Monday, 26 June 2023

हम शरम कय करग...अपन कम स कम रख...दलल मटर म कपल क इस हरकत स छढ गई आट जमकर हई बहस Video वयरल

सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो के तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी कपल का किस करते हुए वीडियो वायरल होता है, तो कभी किसी का रील्स बनाते हुए वीडियो वायरल होता है. दिल्ली मेट्रो द्वारा दी जाने वाली चेतावनियों के बावजूद आए दिन मेट्रो से नई नई घटनाएं सामने आती रहती हैं. अब इसी लिस्ट में एक नया वीडियो शामिल हो गया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो भी दिल्ली मेट्रो का ही है और इसमें एक कपल और दो आंटियों के बीच जमकर बहस होते हुए देखा जा सकता है. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेट्रो की सीट पर बैठी दो आंटियों और एक कपल के बीच जमकर बहस हो रही है. आंटी बोल रही हैं, कि तुम लोगों को थोड़ी शर्म होनी चाहिए, ऐसा नहीं करना चाहिए. इस पर लड़का कहता है हम शर्म क्यों करेंगे...आप अपने काम से काम रखो... बाकी आप इस वीडियो में खुद देख लीजिए...

देखें Video:

इस वीडियो को ट्विटर पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से 26 जून को शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- दिल्ली मेट्रो के अंदर दो आंटियों और कपल के बीच झगड़ा हो गया, आंटी को मेट्रो के अंदर कपल के खड़े होने का तरीका पसंद नहीं आया था. इस वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. जहां कुछ का कहना था कि जब हम मेट्रो में सफर करते हैं तो ऐसा क्यों नहीं होता, तो वहीं कुछ लोगों ने कपल को सपोर्ट करते हुए कहा, जब प्यार किया तो डरना क्या? इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए.
 

दिल्ली आर्ट गैलरी में प्रदर्शनी, गुमनाम कलाकारों के इतिहास की झलक



from NDTV India - Zara hatke https://ift.tt/P0USlR1

No comments:

Post a Comment