साल 2008 में आए कलर्स टीवी के शो ‘उतरन' को बेहद पसंद किया गया. शो के दोनों मुख्य किरदार इच्छा और तपस्या दर्शकों के बीच बेहद पॉपलुर थीं. इसी शो से एक्ट्रेस टीना दत्ता और रश्मि देसाई ने अपनी पहचान बनाई. वहीं शो में नन्ही इच्छा का किरदार निभाने वाली स्पर्श खानचंदानी की मासूमियत पर लोग फिदा हो गए थे. दो चोटी बांधे उस प्यारी सी बच्ची की तस्वीर आज भी दर्शकों के आंखों में छपी हुई है, लेकिन रियल लाइफ में वो बच्ची अब काफी बदल गई है. क्यूट सी इच्छा यानी स्पर्श खानचंदानी अब 22 साल की हो गई हैं, वो बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आती हैं.
टीवी पर सीरियल उतरन के साथ डेब्यू कर स्पर्श घर-घर में मशहूर हो गईं. इसके बाद वह सीरियल परवरिश, सीआईडी, दिल मिल गए और रियलिटी शो जरा नच के दिखा में नजर आईं.
स्पर्श ने 'मीना: हाफ द स्काई' नाम की एक हॉलीवुड फिल्म में भी काम किया. इसके अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी वह नजर आईं. फिल्म हिचकी में ओरु और शिवालिका में टिया के किरदार में वह नजर आईं थी.
स्पर्श को अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए जीआर8 यंग अचीवर्स अवॉर्ड्स और आईटीए जैसे कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं.
आखिरी बार स्पर्श को सीरियल विक्रम बेताल की रहस्य गाथा में देखा गया था. स्पर्श खानचंदानी इन दिनों टीवी की दुनिया से दूर हैं, हालांकि वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.
from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/tr1eT0v
No comments:
Post a Comment