समाज की रूढ़िवादी सोच को दिखाने के लिए 2008 में बालिका वधू सीरियल आया था, जिसमें अविका गौर ने छोटी आनंदी का रोल प्ले किया था, इसके बाद बड़ी आनंदी के रोल में प्रत्यूषा बनर्जी नजर आई थीं, लेकिन इसके बाद आनंदी के रोल को तोरल रासपुत्रा ने भी बड़ी खूबसूरती से निभाया था. क्या आप जानते हैं बड़ी आनंदी का किरदार निभाने वाली तोरल अब कैसी दिखने लगी हैं? अगर नहीं, तो हम आपको दिखाते हैं तोरल की पहले की और अब की कुछ तस्वीरें.
इस तस्वीर को जरा ध्यान से देखिए, स्काई ब्लू कलर का सूट पहने नो मेकअप लुक में नजर आ रही ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बालिका वधू की बड़ी आनंदी ही हैं, जो इस तस्वीर में बहुत ही सिंपल और सोबर दिख रही हैं.
अब जरा तोरल रासपुत्रा की बालिका वधू टीवी सीरियल के दौरान की तस्वीर देखिए जिसमें आनंदी के किरदार में वो बिल्कुल राजस्थानी बींदणी की तरह दिख रही हैं और सोलह श्रृंगार की हुई बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
बता दें कि आनंदी उर्फ तोरल रासपुत्रा का जन्म 26 दिसंबर 1987 को कच्छ, गुजरात में हुआ. कुछ ही समय में उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया और तोरल ने मुंबई के जय हिंद स्कूल से पढ़ाई की और उसके बाद आरए पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.
तोरल को बचपन से ही एक्टिंग का बड़ा शौक था, जिसके बाद उन्होंने 2006 में रिश्तों की डोर नाम के टीवी सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. लेकिन उनके करियर को सबसे बड़ा ब्रेक बालिका वधू सीरियल से मिला, जिसमें उन्होंने 2013 से 2016 तक आनंदी का रोल प्ले किया था.
तोरल रासपुत्रा की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने 2012 में बिजनेसमैन धवल के साथ शादी की थी, लेकिन 2018 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद से तोरल अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत खुश हैं. तोरल सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख 48 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है, जिनके लिए वो अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा
from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/r23maOx
No comments:
Post a Comment