Saturday, 3 June 2023

"जब आप देश से बाहर जाते हैं, तो कुछ चीजें राजनीति से परे होती हैं" : जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि जब कोई व्यक्ति देश से बाहर जाता है, तो कुछ चीजें "राजनीति से परे" होती हैं. हाल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार पर कई बार निशाना साधा था, जिसके बाद जयशंकर की यह टिप्पणी आई है. ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के बाद केपटाउन में प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि वह अपने बारे में बात कर सकते हैं और विदेश यात्रा के दौरान राजनीति नहीं करते हैं. 

एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा, "देखिये, मैंने कहा कि मैं केवल अपने बारे में बात कर सकता हूं, मैं कोशिश करता हूं कि जब मैं विदेश जाऊं तो राजनीति न करूं." 

उन्होंने कहा, "मैं अपने देश में जोरदार तरीके से बहस करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं." 

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में प्रवासी भारतीयों की एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. अपने संबोधन में गांधी ने भारत में सत्तारूढ़ भाजपा पर लोगों को "धमकाने" तथा देश की एजेंसियों का "दुरुपयोग" करने का आरोप भी लगाया. साथ ही कहा कि भारत वह नहीं है जो मीडिया में दिखाया जा रहा है, जो एक ऐसे राजनीतिक विमर्श को बढ़ावा देना पसंद करता है जो वास्तविकता से बहुत दूर है.

ये भी पढ़ें :

* जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका और सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की
* अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए प्रमुख खतरों में से एक है आतंकवाद: एस जयशंकर
* चीन को लेकर टिप्पणी पर राहुल गांधी को निर्मला सीतारमण की फटकार



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/mg4L8lO

No comments:

Post a Comment