Wednesday, 26 June 2024

Explainer : 22 लोगों की मौत के बाद केन्या ने टैक्स बढ़ोतरी पर यू-टर्न लिया, जानें पूरा मामला

केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने बुधवार को कहा कि विवादास्पद कर वृद्धि वाले विधेयक को "वापस" लिया जाएगा, पुलिस के साथ झड़पों में 20 से अधिक लोगों के मारे जाने और कानून का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों द्वारा संसद में तोड़फोड़ किए जाने के बाद नाटकीय रूप से पाठ्यक्रम पलट जाएगा.

प्रारंभिक शांतिपूर्ण प्रदर्शन पिछले सप्ताह 2024 के वित्त विधेयक द्वारा शुरू किए गए थे - जिसे राजनेताओं ने मंगलवार दोपहर पारित किया - और पूरे देश में रैलियों की गति बढ़ने से रूटो के प्रशासन को आश्चर्य हुआ.

लेकिन जेन-जेड के नेतृत्व वाला विरोध प्रदर्शन मंगलवार को हिंसा में बदल गया जब पुलिस ने संसद के बाहर भीड़ पर गोलियां चलाईं, जिससे परिसर में तोड़फोड़ हुई और आंशिक रूप से आग लग गई. राज्य वित्त पोषित मानवाधिकार निगरानी संस्था ने कहा कि राजधानी नैरोबी में उन्नीस लोग मारे गए.

रुटो ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "मैं मानता हूं और इसलिए मैं 2024 के वित्त विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करूंगा और बाद में इसे वापस ले लिया जाएगा." उन्होंने कहा, ''लोग बोल चुके हैं.''

उन्होंने कहा, ''मैं हमारे देश के युवाओं, हमारे बेटों और बेटियों के साथ एक जुड़ाव का प्रस्ताव रखूंगा, ताकि हम उनकी बात सुन सकें,'' मंगलवार देर रात के अपने संबोधन से एक अलग बदलाव में उन्होंने कहा, जब उन्होंने कुछ प्रदर्शनकारियों की तुलना इसी से की. "अपराधी". 'हम सभी को नहीं मार सकते'

उनके भाषण के तुरंत बाद, प्रमुख प्रदर्शनकारी हनीफा अदन ने रुतो की घोषणा को "पीआर" कहकर खारिज कर दिया.

पिछली रात उनकी टिप्पणियों का जिक्र करते हुए, उन्होंने एक्स पर कहा: "उन्होंने वह भाषण हमें डराने की कोशिश में दिया था और उन्होंने देखा कि यह काम नहीं करेगा इसलिए पीआर."केन्या में जबरदस्त हिंसा के बाद भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

 केन्या में सरकार की प्रस्तावित कर बढ़ोतरी के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहा है. नैरोबी में कम से कम पांच लोगों की इस हिंसा में मौत हो गई है और 150 से अधिक लोग घायल हैं. ऐसे में भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
भारत ने केन्या में अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे सरकार द्वारा प्रस्तावित कर वृद्धि के खिलाफ पूर्वी अफ्रीकी देश में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच अत्यधिक सावधानी बरतें और गैर-जरूरी आवाजाही को प्रतिबंधित करें.

मंगलवार को केन्या की संसद में हजारों लोगों के घुसने और उसके एक हिस्से में आग लगाने के बाद पुलिस ने आंसू गैस और गोलियां चलाईं. केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने मंगलवार को "हिंसा और अराजकता" के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात कही है.

केन्या में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की गई सलाह में कहा, "मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए, केन्या में सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अत्यधिक सावधानी बरतें, गैर-जरूरी आवाजाही को प्रतिबंधित करें और स्थिति साफ होने तक विरोध और हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचें."

इसमें कहा गया, "कृपया अपडेट के लिए स्थानीय समाचार और मिशन की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल को फॉलो करें."

केन्‍या में पुलिस की मदद के लिए सेना को तैनात किया गया है. प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आंसू गैस, पानी की बौछार, रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया गया है. एमनेस्टी केन्या सहित कई गैर सरकारी संगठनों ने एक संयुक्त बयान में बताया कि पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और 31 घायल हो गए.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/d2wLKXn

No comments:

Post a Comment