राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि कृषि में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तकनीक के इस्तेमाल का मुद्दा संसद के आगामी सत्र में उठाया जाएगा. शरद पवार ने अपने भाई प्रतापराव पवार और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए यह बात कही.
उन्होंने कृषि पद्धतियों में क्रांतिकारी बदलाव लाने में एआई प्रौद्योगिकी की क्षमता का भी उल्लेख किया. उन्होंने दावा किया कि देश में पहली बार बारामती में (खेती में) कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) पद्धति को लागू किया गया है.बारामती लोकसभा क्षेत्र से उनकी बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं. पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि एआई तकनीक के जरिए कम लागत पर गन्ना उत्पादन बढ़ाया जा सकता है.
पवार ने कहा, ‘‘हम संसद के आगामी सत्र में किसानों और खेती से जुड़े सवाल उठाएंगे.यहां तक कि खेती में एआई के इस्तेमाल का मुद्दा भी उठाया जाएगा.'' उन्होंने कहा कि जल और वर्षा जल प्रबंधन की योजना बनाने में एआई सहायक हो सकता है.
पवार ने कहा, ‘‘ एआई वैश्विक चर्चा का विषय है, और कृषि में इसका अनुप्रयोग व्यापक हो सकता है.ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और माइक्रोसॉफ्ट ने पहले ही हमारे साथ सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई है.उल्लेखनीय है कि बारामती देश का पहला क्षेत्र है जहां इस एआई पद्धति को पेश किया गया है.''
उन्होंने कहा, ‘‘ बारामती कृषि प्रौद्योगिकी का केंद्र बिंदु बन गया है, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित केंद्र सरकार के प्रतिनिधि आते रहे हैं.''
from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/4jUqYbM
No comments:
Post a Comment