Friday, 30 June 2023

पकष क शकर करन ज रह थ घडयल तभ पन स नकल मगरमचछ जनवर क मह म दबच और फर ज कय....

एक शिकारी कैसे शिकार बन गया, इसका एक वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक पक्षी का शिकार करने की कोशिश कर रहा एक घड़ियाल (Alligator) खुद एक मगरमच्छ (crocodile) का भोजन बन जाता है. यह ऐसे वीडियो में से एक है जो देखने में बेहद डरावना है. वीडियो मूल रूप से कुछ साल पहले पोस्ट किया गया था. हाल ही में इंस्टाग्राम पर दोबारा शेयर किए जाने के बाद इसने फिर से लोगों का ध्यान खींचा है.

वीडियो के साथ पोस्ट किए गए कैप्शन में लिखा है, "गेटर्स, क्रॉक्स और स्टॉर्क...ओह माय." क्लिप खुलती है और दिखाती है कि एक मगरमच्छ सावधानी से कुछ फीट की दूरी पर बैठे एक पक्षी की ओर आ रहा है. जब यह लगभग पक्षी तक पहुँच जाता है, तो दृश्य बदल जाता है और कुछ अप्रत्याशित घटित होता है. झाड़ियों के पीछे से एक विशाल घड़ियाल निकलता है और मगरमच्छ को खाना शुरू कर देता है.

देखें Video:

क्या वीडियो ने आपको चौंका दिया? इसने निश्चित रूप से कुछ लोगों के लिए यह प्रतिक्रिया उत्पन्न की, जिन्होंने इसे व्यक्त करने के लिए पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन दिए. कुछ लोगों ने मजाक में बताया कि कैसे पक्षी और घड़ियाल मगरमच्छ को सबक सिखाने के लिए एकसाथ मिले थे.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने मजाक में लिखा, "सारस और मगरमच्छ वर्षों से एक साथ काम कर रहे हैं. लामाओ मगरमच्छ सारस को सुरक्षा प्रदान करता है, सारस लामाओ को आसानी से नीचे ले जाने के लिए अपना भोजन तैयार करता है,'' दूसरे ने लिखा, "सारस बस ऐसे ही देख रहा है," तीसरे ने लिखा, "वह सारस बहुत देर तक वहीं खड़ा होकर देखता रहा," चौथे ने लिखा, "वह डायनासोर जैसा था."

Video: मार्मिक क्षण, जब पिंजरे में बंद चिंपांजी ने पहली बार आकाश देखा

वीडियो 22 मई को पोस्ट किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से, क्लिप को लगभग 73 हजार बार लाइक किया जा चुका है और लगातार बढ़ रहा है. साथ ही इसे कई लाइक्स भी मिले हैं. वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है?



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/ZlgDYIn

6 सल क बचच न खद बनय अपन पर दन क टइम टबल लख कछ ऐस हसत-हसत ह जएग बर हल

बचपन का समय एकमात्र ऐसा समय था जब हम बेलगाम मौज-मस्ती करते थे. कोई चिंता या समय सीमा या ज़िम्मेदारियां आप पर दबाव नहीं डाल रही थीं. और हममें से कई लोगों को अपनी इच्छानुसार जीवन जीने की आज़ादी दी गई. बेशक, उस समय होमवर्क का दबाव और मम्मी की चप्पल भी थी, लेकिन वह सबसे अच्छा समय था.

@Laiiiibaaaa द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया एक पोस्ट वास्तव में आपको उन बीते दिनों की दोबारा याद दिला देगा. यह एक 6 वर्षीय लड़के की दैनिक दिनचर्या को एक टाइम टेबल (Time Table) में बड़े कायदे से वर्गीकृत दिखाता है. हालांकि समय प्रबंधन का प्रयास सराहनीय है, आप सेक्शन और उनके लिए दिए गए समय को देख अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

जिसमें पढ़ाई का समय केवल 15 मिनट बताया गया है, एक घंटा खेलने, दादा-दादी के साथ आम खाने और अन्य सभी मज़ेदार चीज़ों के लिए समर्पित हैं.

यह पोस्ट 1.2 मिलियन से अधिक बार देखा गया और ढेर सारी प्रतिक्रियाओं के साथ वायरल हो गया है. लोग इस प्यारे बच्चे की 'गंभीर' दिनचर्या को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. जहां कुछ ने कमेंट सेक्शन में अपने बचपन के दिनों को याद किया, वहीं अन्य ने लिखा कि कैसे वे भी ऐसी दिनचर्या बनाते थे जहां पढ़ाई सिर्फ एक औपचारिकता थी.

22 तरह के स्वादिष्ट समोसे मिलते हैं इस दुकान में, मलाई पनीर समोसा बहुत ख़ास है #NDTVZaika



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/5FvfR4C

ओडश टरन दरघटन क सआरएस रपरट सरवजनक नह क जएग : रलव

भारतीय रेल बालासोर ट्रेन हादसे पर सीआरएस की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करेगी, ताकि यह सुनश्चित हो सके कि उससे दुर्घटना की सीबीआई जांच प्रभावित ना हो. वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कुछ सूत्रों का कहना है कि रेलवे सुरक्षा आयोग (सीआरएस) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दुर्घटना ‘सिग्नलिंग और टेलीकॉम विभाग' तथा यातायात विभाग के ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों की मानवीय गलती के कारण हुई है.

सूत्रों के अनुसार, अधिकारी ट्रेनों के संचालन के लिए तय मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने में असफल रहे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हम सीआरएस रिपोर्ट पर कोई खुलासा नहीं करेंगे क्योंकि सीबीआई की स्वतंत्र जांच चल रही है. ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि रिपोर्ट दूसरी जांच को किसी भी रूप में प्रभावित ना कर सके. हम दोनों रिपोर्टों पर संज्ञान लेंगे और दुर्घटना का सम्पूर्ण आकलन करेंगे तथा हरसंभव कदम उठाएंगे.''

घटना की जांच कर रहे दक्षिण पूर्वी सर्किल के सीआरएस एएम चौधरी ने बृहस्पतिवार को रेलवे बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंपी. बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने शुक्रवार को रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कई लोगों ने दावा किया कि उन्होंने अभी तक रिपोर्ट पढ़ी ही नहीं है.

सामान्य तौर पर ऐसे रिपोर्ट शीर्ष अधिकारियों के लिए उपलब्ध होती है. सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह की लीक ना हो.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/Kw5D37E

वपकष एकत क मटग क बद NDA क शकत परदरशन पर वचर कर रह बजप

विपक्षी दलों की ओर से 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर एकजुटता को लेकर जारी प्रयासों के बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बड़ा स्वरूप देने में जुटी हुई है और साथ ही उसकी कोशिश है कि वह इसका शक्ति प्रदर्शन भी करे. भाजपा सूत्रों ने कहा कि राजग की बढ़ती ताकत को रेखांकित करने के लिए जल्द ही एक बैठक होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इसके जरिये इस धारणा को दूर किया जाएगा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना, शिरोमणि अकाली दल और जनता दल (यूनाइटेड) जैसे इसके कुछ सबसे पुराने सहयोगियों के जाने से भगवा पार्टी के पास कोई बड़ा साझेदार नहीं है.

केंद्रीय मंत्रिपरिषद में किसी भी तरह के संभावित फेरबदल में भाजपा की कोशिश उन सभी सहयोगियों को भी शामिल करने की है, जिन्हें हाल के दिनों में भाजपा का साथ मिला है. अभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंत्रिपरिषद में सहयोगी दलों के तीन सदस्य ही हैं. आरएलजेपी के पशुपति कुमार पारस एकमात्र कैबिनेट सदस्य हैं, जबकि अपना दल की अनुप्रिया पटेल और आरपीआई के रामदास अठावले राज्य मंत्री हैं.

भाजपा ने हाल ही में एक बयान में 13 दलों के नेताओं के हस्ताक्षर प्राप्त किए थे, जिसमें संसद के नए भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के लिए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की आलोचना की गई थी. बयान पर हस्ताक्षर करने वालों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अन्नाद्रमुक नेता ई के पलनीस्वामी के अलावा पूर्वोत्तर राज्यों में सत्तारूढ़ दलों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता शामिल थे.

सूत्रों ने बताया कि शिंदे ने राष्ट्रीय राजधानी के संक्षिप्त दौरे के दौरान बृहस्पतिवार देर रात भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. एजेंडे में क्या था, इस पर कोई स्पष्टता नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद में संभावित फेरबदल और महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के बहुप्रतीक्षित विस्तार पर चर्चा हुई. भाजपा बिहार में राजद-जद (यू) खेमे के छोटे दलों को जोड़ने के लिए मेहनत कर रही है ताकि राज्य में अपनी ताकत को मजबूत कर सके. बिहार के सत्ताधारी गठबंधन के पक्ष में एक मजबूत सामाजिक समीकरण भी है.

जद(यू) छोड़कर एक बार फिर अपनी पार्टी बनाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, जिनके बेटे ने हाल ही में राज्य सरकार से मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, ने गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से मुलाकात की है.

भाजपा लोजपा (राम विलास) नेता चिराग पासवान की भी गठबंधन में वापसी की कोशिश कर रही है, जिन्हें उनके पिता और दिग्गज दलित नेता रामविलास पासवान के राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है. सत्तारूढ़ दल अगले महीने कुछ महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठकें कर रहा है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उसका ध्यान अपने सहयोगियों को एक साथ लाने पर होगा. 

विपक्षी दलों ने 23 जून को पटना में एक बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा का एकजुट होकर मुकाबला करने का संकल्प लिया था.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/pu24PcZ

इदर क अनठ मदर जह 108 बर शर रम लखन क बद ह मलत ह एटर

इंदौर शहर एक अनोखा मंदिर है जिसका नाम है 'अपने राम का निराला धाम'. इस मंदिर में भक्तों को तब तक प्रवेश नहीं मिलता है, जब कि वह 108 बार राम नाम नहीं लिख लेते हैं. मंदिर में साफ लिखा है कि यहां पर 108 बार श्री राम लिखने की शर्त पर ही प्रवेश मिलेगा. यह मंदिर इंदौर के कनाडिया रोड स्थित वैभव नगर में मौजूद है. बजरंगबली का यह मंदिर अपने आप में अनोखा है. जिसकी ख्याति दूर-दूर तक है, जिसे इसी बात से जाना जा सकता है कि यहां विदेशी भक्त भी दर्शन करने पहुंचते हैं.

इस मंदिर के पुजारी प्रकाश बागरेचा बताते हैं कि उन्हें बजरंगबली सपने में आए थे और कहा कि खुद की जमीन पर मंदिर का निर्माण करवाओ. बस फिर क्या था 1990 में मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करवाया, जो आज तक निरंतर जारी है. इस मंदिर की अनोखी बात यह भी है कि बालाजी के मंदिर के ठीक ऊपर रावण को भी स्थान दिया गया है. साथ ही शिव के सामने भी रावण की प्रतिमा भक्ति करते हुए दर्शाई गई है.

मंदिर के संरक्षक हैं श्री रामचंद्र जी
एक खास बात और इस मंदिर की है कि इस मंदिर में संरक्षक श्री रामचंद्र जी, अध्यक्ष हनुमान जी, कोषाध्यक्ष कुबेर, सेक्रेटरी भोलेनाथ, सुरक्षा अधिकारी यमराज, लेखा-जोखा अधिकारी चित्रगुप्त और वास्तुविद् विश्वकर्मा बनाए गए हैं. 

रामायण के सभी पात्रों के दर्शन मौजूद
इस मंदिर में रामायण के सभी पात्र मौजूद हैं और मंदिर में श्री राम दरबार, गणपति जी, महाकाल और पूरी रामायण के चरित्र यहां देखने को मिलते हैं. 

महाभारत का भी होगा उल्‍लेख 
प्रकाश वागरेचा कहते हैं कि यहां श्री कृष्ण का विराट स्वरूप विराजित है. श्री राम की रामायण यहां मौजूद है और आने वाले समय में यहां महाभारत का उल्लेख भी किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें :

* "मंदिरों में अशोभनीय कपड़े पहनकर न आएं" : हिंदू संगठन ने मंदिरों के बाहर लगाए बैनर-पोस्‍टर
* सतना में अकाउंटेंट के किडनैपिंग की गुत्‍थी सुलझी, पुलिस ने पीड़ित को आरोपियों के कब्‍जे से कराया मुक्‍त, दो गिरफ्तार
* बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत, पुलिस ने आक्रोशित लोगों को कराया शांत



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/vE3maU1

शद स ठक एक दन पहल यवक न क आतमहतय पलस न छह लग क खलफ दरज कय ममल

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में बुधवार को एक युवक ने होटल में आत्‍महत्‍या कर ली. युवक एक व्‍यवसायी था और उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. यह मामला करोड़ों रुपये की रकम की सट्टेबाजी से भी जुड़ा बताया जा रहा है. ऐसे में पुलिस घटनास्थल पर मिले मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर जांच में जुटी हुई है. 

दरअसल, शहर के व्यवसायी और लंकापारा में रहने वाले मृतक हंसराज अग्रवाल की गुरुवार को शादी होने वाली थी. शादी से ठीक एक दिन पहले हंसराज अग्रवाल ने बुधवार की रात को होटल आदित्य के कमरा नम्बर 205 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 

पुलिस को मौके से एक देशी रिवॉल्वर, मोबाइल फोन और सुसाइड नोट बरामद हुआ था.

पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट में करोड़ों रुपये के सट्टे और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की जानकारी सामने आई है. जिसके आधार पर पुलिस छह लोगो के खिलाफ धारा 306 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.  

हालांकि इस मामले में पुलिस पूरी एहतियात बरत रही है. जिन छह लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ है, फिलहाल उनके नाम उजागर करने से पुलिस कतरा रही है.

यह भी पढ़ें :

* "मंदिरों में अशोभनीय कपड़े पहनकर न आएं" : हिंदू संगठन ने मंदिरों के बाहर लगाए बैनर-पोस्‍टर
* सतना में अकाउंटेंट के किडनैपिंग की गुत्‍थी सुलझी, पुलिस ने पीड़ित को आरोपियों के कब्‍जे से कराया मुक्‍त, दो गिरफ्तार
* बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत, पुलिस ने आक्रोशित लोगों को कराया शांत



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/ftD6viM

Thursday, 29 June 2023

कबनट म फरबदल क लकर LG-कजरवल म तनतन आतश क मल सकत ह अतरकत परभर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल में फेर-बदल के लिए उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना को प्रस्ताव भेजा है. आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल के बाद कैबिनेट मंत्री आतिशी को वित्त, योजना और राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिल सकता है. सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

इस बीच, मंत्रिमंडल में फेर-बदल की फाइल को लेकर विवाद पैदा हो गया है. सरकार के अधिकारियों का दावा है कि यह फाइल उपराज्यपाल के पास रूकी हुई है, जबकि उपराज्यपाल कार्यालय ने इस आरोप का खंडन किया है.

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन के इस्तीफे के बाद मार्च में आतिशी और सौरभ भारद्वाज को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. आतिशी के पास बिजली, शिक्षा, कला संस्कृति और भाषा, पर्याटन, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण, तकनीकी शिक्षा और जनसंपर्क विभागों का प्रभार है.

मंत्रिमंडल में इस संभावित फेरबदल के बाद आतिशी को कुल 12 विभागों का प्रभार मिलने की संभावना है. फिलहाल वित्त, योजना और राजस्व विभाग कैलाश गहलोत के पास हैं. आबकारी घोटाले से जुड़े मामले में सिसोदिया की गिरफ्तारी और उनके इस्तीफे के बाद योजना और वित्त विभाग का प्रभार कैलाश गहलोत को सौंपा गया था. सिसोदिया फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.

सरकार के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मंत्रिमंडल के फेर-बदल में आतिशी को वित्त, योजना और राजस्व, तीन विभागों का प्रभार मिल सकता है. उन्हें हाल ही में एक जून को जनसंपर्क विभाग का प्रभार सौंपा गया था, जो पहले कैलाश गहलोत के पास था.'' इस बीच आप सरकार ने दावा किया है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल की फाइल पिछले चार दिनों से उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के पास हस्ताक्षर के लिए अटकी है. हालांकि, उपराज्यपाल कार्यालय ने इस आरोप से इनकार किया है.

सरकार के एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि इन बदलावों को मंजूरी देने संबंधी फाइल पिछले चार दिन से उपराज्यपाल के हस्ताक्षर के लिए अटकी है. सूत्र ने मंत्रिमंडल में इस बदलाव को ‘व्यापक' करार देते हुए कहा, ‘‘इन बदलावों को मंजूरी देने संबंधी फाइल पिछले चार दिन से उपराज्यपाल के पास है. उनके पूर्ववर्ती अनिल बैजल ऐसी फाइल को आधे घंटे में मंजूरी दे दिया करते थे.''

हालांकि, उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने आरोपों को खारिज कर दिया और बताया कि फाइल पर बुधवार को हस्ताक्षर किये जाने के बाद उसे सरकार को भेजा जा चुका है. हालांकि, उपराज्यपाल कार्यालय के दावे को खारिज करते हुए आप के एक सूत्र ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट कर दूं कि उपराज्यपाल ने मंत्रिमंडल में फेर-बदल के लिए प्रस्ताव को कोई मंजूरी नहीं दी है. विनम्र निवेदन है कि मीडिया अफवाहों पर भरोसा ना करे.''

उसने कहा, ‘‘अगर उपराज्यपाल कार्यालय अभी भी इस आधारहीन दावे पर अड़ा हुआ है तो वह आदेश की प्रति या अन्य कोई संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करे.''
 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/BKQTtOP

Monsoon Update: जन म दकषण रजय बहर म समनय स कम बरश हई

दक्षिण पश्चिम मॉनसून जून महीने में ज्यादातर दक्षिणी राज्यों और बिहार से रुठा रहा, जबकि इसने राजस्थान और देश के अन्न भंडार कहे जाने वाले राज्यों, पंजाब एवं हरियाणा में वर्षा ऋतु के पहले महीने में अच्छी-खासी बारिश की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, मॉनसून के मौसम के पहले महीने में 29 जून तक देश में 136.5 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई, जो सामान्य रूप से होने वाली बारिश 157 मिमी से 13 प्रतिशत कम है.

बिहार और केरल, ऐसे दो राज्य हैं जहां जून में बहुत कम बारिश हुई, जो इस अवधि के लिए सामान्य से क्रमश: 69 प्रतिशत और 60 प्रतिशत कम है. बिहार में जून में 47.5 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य रूप से 151.1 मिमी बारिश होती है। वहीं, केरल में मौसम की सामान्य बारिश 621.9 मिमी की तुलना में महज 251.1 मिमी बारिश हुई. तमिलनाडु में आमतौर पर उत्तर-पूर्वी मॉनसून से बारिश होती है, लेकिन जून महीने में 51.5 मिमी सामान्य बारिश की तुलना में 49.3 मिमी बारिश हुई है.

दक्षिण पश्चिम मॉनसून के केरल पहुंचने में देर हुई और आठ जून को राज्य में इसका आगमन हुआ. उसी समय अरब सागर में बने चक्रवात बिपारजॉय का भी इस पर प्रभाव पड़ा. चक्रवात के 15 जून को गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों के बीच तट से टकराने के बाद मॉनसून तेजी से आगे बढ़ा. बृहस्पतिवार शाम मौसम विभाग द्वारा जारी विस्तारित क्षेत्र पूर्वानुमान (ईआरएफ) में कहा गया है कि अगले दो दिन में देश के शेष हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थिति है.

प्रायद्वीपीय भारत में अगले हफ्ते मॉनसून के जोर पकड़ने, लेकिन उत्तर-पश्चिम भारत तथा गुजरात के हिस्सों में बारिश में कमी आने की संभावना है. क्षेत्र में जून में, राजस्थान और दिल्ली में सामान्य से दोगुनी बारिश हुई. एक जून से 29 जून के बीच, राजस्थान में 50.7 मिमी सामान्य बारिश की तुलना में 145.9 मिमी बारिश हुई। वहीं, दिल्ली में 60.4 मिमी की तुलना में 126 मिमी बारिश हुई.
 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/mElYBCM

यनफरम सवल कड पर हलचल तज ससदय समत न वध आयग क 3 जलई क मटग क लए बलय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल में दिए गए बयान के बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता (UCC) पर नई बहस छिड़ गई है. लॉ कमिशन ने इस पर लोगों से 15 जुलाई तक राय मांगी है. दूसरी ओर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, कांग्रेस, डीएमके समेत कई दल इसका विरोध कर रहे हैं. इस बीच कानून और न्याय की संसदीय समिति ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर 3 जुलाई को बैठक बुलाई है. संसदीय समिति बैठक की अध्यक्षता सुशील मोदी करेंगे. मीटिंग में विधि आयोग और कमेटी के अन्य मेंबर्स को बुलाया गया है.

इस मीटिंग के लिए संसदीय समिति ने विधि आयोग, कानूनी मामलों के विभाग और विधायी विभाग के प्रतिनिधियों को बुलाया है. 14 जून को विधि आयोग द्वारा समान नागरिक संहिता पर आम लोगों से सुझाव मांगने के मुद्दे पर इन तीनों विभागों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. सोमवार 3 जुलाई को दोपहर 3 बजे होगी संसदीय समिति की बैठक होनी है.

UCC पर पीएम मोदी ने क्या कहा था?
पीएम मोदी ने भोपाल में 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कैंपेने के तहत यूसीसी पर बयान दिया था. उन्होंने कहा कि वर्तमान में यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर भड़काने का काम हो रहा है. एक घर में परिवार के एक सदस्य के लिए एक कानून हो, दूसरे सदस्य के लिए दूसरा कानून हो, तो वो घर नहीं चल पाएगा. ऐसे में दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा? संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है. सुप्रीम कोर्ट भी कह रही है कि कॉमन सिविल कोड लाओ.

UCC क्या है?
समान नागरिक संहिता यानी Uniform Civil Code का मतलब देश के सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून बनाना है. यह बिना किसी धर्म, जाति या लैंगिक भेदभाव के लागू होगा. अभी हिंदू, ईसाई, पारसी, मुस्लिम जैसे अलग-अलग धार्मिक समुदाय विवाह, तलाक, उत्तराधिकार और गोद लेने के मामलों में अपने-अपने पर्सनल लॉ का पालन करते हैं. हालांकि आपराधिक कानून एक समान हैं.

UCC से क्या बदल जाएगा?
UCC लागू होने से मुसलमानों, ईसाइयों, पारसियों और हिंदुओं (बौद्धों, सिखों और जैनियों समेत) के संदर्भ में सभी वर्तमान कानून निरस्त हो जाएंगे. इससे देश में एकरूपता आने की बात कही जा रही है. समान नागरिक संहिता लागू होने से शादी, तलाक, जमीन-संपत्ति आदि के मामलों में सभी धर्मों के लोगों के लिए एक ही कानून लागू होगा.

UCC के समर्थन और विरोध में कौन हैं?
UCC मुख्य रूप से बीजेपी के चुनाव घोषणा-पत्रों में शामिल रहा है. उत्तराखंड जैसे राज्य अपनी समान नागरिक संहिता तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. गोवा में पहले से यह लागू है. आम आदमी पार्टी ने इसका समर्थन किया है. उद्धव ठाकरे के शिवसेना गुट ने कहा कि हम UCC का समर्थन करते हैं, लेकिन हम सरकार से स्पष्टीकरण भी चाहते हैं. एनसीपी ने कहा कि हम ना तो UCC का समर्थन करते हैं और न ही उसका विरोध. जनता और इससे जुड़े वर्गों के बीच इस पर चर्चा की जरूरत है.

वहीं, कांग्रेस, डीएमके, टीएमसी समेत AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, सपा सांसद डॉ. शफीक उर रहमान बर्क जैसे कई मुस्लिम नेता समान नागरिक संहिता का विरोध कर रहे हैं. इनका कहना है कि सेक्युलर देश है इसलिए पर्सनल लॉ में दखल नहीं देना चाहिए.

UCC पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा है?
40 साल पहले से ही समान नागरिक संहिता की बात सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हो रही है. 1985 में शाह बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि संसद को सामान नागरिक संहिता पर आगे बढ़ना चाहिए. 2015 में भी सुप्रीम कोर्ट ने इसकी जरूरत को रेखांकित किया था.

अगर प्रदेश में यूसीसी लागू होता है, तो 30 प्रतिशत आबादी पर इसका असर होगा. बीजेपी शासित राज्य उत्तराखंड, गुजरात और असम में इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:-

AAP का यूनिफॉर्म सिविल कोड को "समर्थन" 2024 के लिए विपक्षी एकता को झटका?

Explainer: राज्यसभा में बिना बहुमत के भी कैसे सरकार पास करा सकती है UCC बिल, समझें- पूरा गणित

AAP ने किया यूनिफार्म सिविल कोड का सपोर्ट तो पंजाब में छिड़ी नई बहस



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/q27cajl

US सपरम करट न यनवरसट म एडमशन क लए नसल-जतयत क इसतमल पर लगय बन बइडन न जतई आपतत

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट (US Supreme Court) ने वहां के विश्वविद्यालयों में दाखिले के दौरान नस्ल और जतीयता का इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया है. कोर्ट के इस फैसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कड़ी आपत्ति जताई है. राष्ट्रपति बाइडेन ने गुरुवार (29 जून) को कहा कि वह विश्वविद्यालय प्रवेश निर्णयों में नस्ल और जातीयता के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने वाले अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले से असहमत हैं. 

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला दशकों पुरानी प्रथा के लिए एक बड़ा झटका है. इस प्रथा ने अफ्रीकी-अमेरिकियों के लिए शैक्षिक अवसरों को बढ़ावा दिया है. अन्य अल्पसंख्यकों के लिए भी रास्ते खोले हैं. यह फैसला दशकों की मिसाल से दूर चला गया है." उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों को विविध छात्र निकाय बनाने की अपनी प्रतिबद्धता नहीं छोड़नी चाहिए.

अमेरिका में भेदभाव अभी भी मौजूद- बाइडेन
बाइडेन ने कहा, ''अमेरिका में भेदभाव अभी भी मौजूद है. अदालत का आज का फैसला इसमें कोई बदलाव नहीं करता है. यह एक साधारण तथ्य है कि अगर किसी छात्र को शिक्षा के रास्ते में विपरीत परिस्थितियों से उबरना पड़ा है, तो कॉलेजों को इसे पहचानना और महत्व देना चाहिए." उन्होंने कहा, "मेरा मानना ​​है कि हमारे कॉलेज तब मजबूत होते हैं, जब वे नस्लीय रूप से विविध होते हैं. हम इस निर्णय को अंतिम निर्णय नहीं मान सकते."

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने क्या कहा?
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने बहुमत की राय में लिखा कि हालांकि एक्शन अच्छे इरादे से लिया गया और अच्छे विश्वास में लागू किया गया, लेकिन यह हमेशा के लिए नहीं रह सकता है. उन्होंने यह भी लिखा कि यह दूसरों के प्रति असंवैधानिक भेदभाव है. इसी के साथ चीफ जस्टिस ने लिखा, ''छात्र के साथ एक व्यक्ति के रूप में उसके अनुभवों के आधार पर व्यवहार किया जाना चाहिए, नस्ल के आधार पर नहीं.''

एफपी की रिपोर्ट में कहा गया कि महिला के गर्भपात के अधिकार की गारंटी को पलटने के एक साल बाद कोर्ट ने रूढ़िवादी बहुमत ने 1960 से चली आ रहीं उदार नीतियों को समाप्त करने के लिए फिर से अपनी तत्परता दिखाई है. 

कोर्ट ने और क्या कहा?
अदालत ने कहा कि विश्वविद्यालय किसी आवेदक के बैकग्राउंड विचार करने के लिए स्वतंत्र हैं, चाहे, उदाहरण के लिए वे नस्लवाद का अनुभव करते हुए बड़े हुए हों लेकिन मुख्य रूप से इस आधार पर फैसला लेना कि आवेदक श्वेत है, काला है या अन्य है, अपने आप में नस्लीय भेदभाव है. चीफ जस्टिस ने कहा कि संवैधानिक इतिहास उस विकल्प को बर्दाश्त नहीं करता है.

ये भी पढ़ें:-

"अमेरिका और भारत (AI) भविष्य " : जो बाइडेन ने पीएम मोदी को गिफ्ट की खास मैसेज वाली टी-शर्ट

"प्रॉमिसिंग, ब्रिलियंट और शार्प...", पीएम मोदी अमेरिका के साथ तकनीकी सहयोग को लेकर हैं खासे उत्साहित



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/KExAcrP

हरयण कगरस म गटबज स परशन आलकमन रणदप सरजवल क कर सकत ह सइडलइन

हरियाणा कांग्रेस में गुटबाज़ी और अंदरूनी खींचतान से निपटना कांग्रेस लीडरशिप के लिए सिरदर्द बना हुआ है. कांग्रेस के नए हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया के सामने पिछले हफ्ते हरियाणा कांग्रेस की पहली ही बैठक में गुटबाज़ी खुलकर सामने आ गई. ख़बरों के मुताबिक पिछले हफ्ते हरियाणा कांग्रेस की बैठक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी के समर्थक लामबंद हुए और इनके बीच खुलकर तीखी नोकझोंक और नारेबाजी हुई.

जाहिर है इस गुटबाजी को लेकर आलाकमान चिंतित है. हुड्डा हरियाणा में कांग्रेस के जमीन से जुड़े नेता हैं. ठीक उसी तरह जैसे राजस्थान में गहलोत हैं. जैसे राजस्थान में कांग्रेस आलाकमान ने सचिन-गहलोत के झगड़े में गहलोत का साथ दिया. वैसे ही संभव है कि हरियाणा में रणदीप सुरजेवाला को किनारे किया जा सकता है.

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने एनडीटीवी से बातचीत में माना कि हरियाणा में मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हैं. जब चुनाव होंगे तो लीडर का फैसला विधायक और हाईकमान करेंगे.

हरियाणा कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं- प्रदेश अध्यक्ष
उदय भान ने एनडीटीवी से कहा, "हरियाणा कांग्रेस के जो वरिष्ठ नेता हैं, उनमें कई मुख्यमंत्री के भी दावेदार हैं. यह स्वाभाविक है कि उनके जो समर्थक हैं वह उनके समर्थन में नारे भी लगाएंगे, ताली भी बजाएंगे और उनके लिए लॉबिंग भी करेंगे. लेकिन यह एक संकेत भी है कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी हरियाणा में सरकार बनाने वाली है. हरियाणा प्रदेश में कोई गुटबाजी नहीं है, पूरी पार्टी एकजुट है. फैसले लेने के समय सभी एकजुट रहते हैं."

हुड्डा ने कांग्रेस प्रभारी को हार के कारणों से अवगत कराया
सूत्रों के मुताबिक भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस प्रभारी को 2019 के चुनावों में हार की वजहों से अवगत कराया है और टिकट बंटवारे में खामियों का सवाल भी उनके सामने रखा है. हुड्डा 2019 के नतीजों के बाद से लगातार कह रहे हैं कि अगर उनके विरोधी खेमे की बात नहीं मानते और उनके सुझाए 22 उम्मीदवारों को टिकट देते तो बहुमत आसानी से मिलता.

2019 में कांग्रेस हरियाणा में 31 सीटें जीती थी
बता दें कि पिछले चुनाव में कांग्रेस हरियाणा में 31 सीटें जीत पाई थी, जो बहुत के आंकड़े से महज 15 सीट दूर था. उधर 40 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली. हुड्डा के करीबी सूत्रों के मुताबिक कुछ नेता हरियाणा में पार्टी को कमज़ोर करने की कोशिश कर रहे हैं. चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस की दो दिन की बैठक में जो हंगामा और नारेबाजी हुई, हुड्डा का साफ़ इशारा रणदीप सुरजेवाला के खेमे की तरफ था.

उधर पार्टी दावा कर रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की लीडरशिप में अड़चनों को दूर कर लिया जाएगा.

कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है, भले ही आज चुनाव हों : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एनडीटीवी से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी की लीडरशिप में पार्टी संगठन को मज़बूत किया जा रहा है और पार्टी एकजुट होकर हरियाणा में चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.

हरियाणा में तीन साल में कांग्रेस के तीन प्रभारी
पिछले तीन साल में कांग्रेस हाईकमान हरियाणा के लिए तीन अलग-अलग प्रभारी नियुक्त कर चुका है. गुटबाज़ी की वजह से पार्टी लीडरशिप हरियाणा में स्थानीय स्तर पर office-bearers भी नियुक्त नहीं कर पायी है. नए कांग्रेस प्रभारी के सामने सबसे बड़ी चुनौती फिलहाल नए जिला और ब्लॉक प्रमुखों को नियुक्त करने की है.

साथ ही, राजस्थान में जिस तरह से कांग्रेस ने सचिन पायलट के विरोध के बावजूद अशोक गेहलोत के साथ खड़े रहने का फैसला किया है. उसे हरियाणा में भी उसी तर्ज़ पर चुनावी रणनीति बनानी होगी.  

हरियाणा में अंदरूनी गुटबाज़ी और खींचतान की वजह से पार्टी दो बार विधानसभा चुनाव हार चुकी है. ज़ाहिर है, समय रहते केंद्रीय नेतृत्व ने अगर हस्तक्षेप नहीं किया तो पार्टी को अगले साल होने वाले चुनावों में इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है.
 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/SGtjxzm

दलल :नरस क अशलल वडय बनकर द सल स दषकरम कर रह थ डकटर गरफतर

दिल्‍ली के नंदनगरी इलाके में एक डॉक्‍टर के नर्स का अश्‍लील वीडियो बनाकर उसे ब्‍लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी डॉक्‍टर ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से सात लाख रुपए की राशि वसूल की और उसके सा‍थ कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. डॉक्टर से परेशान होकर महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद नंदनगरी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी डॉक्‍टर को गिरफ्तार कर लिया है.  

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता अपने परिवार के साथ रहती है. परिवार में पति के अलावा दो बच्चे हैं, लेकिन पीड़िता पिछले दो साल से पति से अलग रह रही है और सुंदर नगरी स्थित एक नर्सिंग होम में काम करती है. 

पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि अगस्त 2021 में वह देर रात तक अस्पताल में थी, तभी डॉक्‍टर ने उसे पीने का पानी दिया, जिसे पीने के बाद वो बेहोश हो गई. इस दौरान डॉक्‍टर ने उसका अश्‍लील वीडियो बना लिया. 

शिकायत के मुताबिक, डॉक्टर ने नर्स को वीडियो दिखाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. आरोपी ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. यही नहीं वीडियो डिलीट करने की बात कहकर उसे ब्लैकमेल कर सात लाख रुपए भी वसूल लिए. एक जून को भी उसने महिला नर्स के साथ दुष्कर्म किया. हालांकि आरोपी ने वीडियो डिलीट नहीं किया. इसके बाद महिला ने पुलिस को शिकायत दी. 

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी डॉक्‍टर नुरुल हसन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें :

* दिल्‍ली में 2 पुलिसवालों पर सर्जिकल ब्लेड से हमला, पकड़े गए बदमाश
* पंजाब पुलिस को अमृतपाल और अमरीक सिंह की ट्रांजिट रिमांड देने से दिल्‍ली की अदालत का इनकार
* दिल्‍ली धर्मांतरण मामला : पुलिस ने खंगाला कलीम का मोबाइल, संदिग्‍ध धार्मिक कंटेंट भेजे जाने का खुलासा



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/bioFt03

Wednesday, 28 June 2023

MP: शवरज सह चहन सरकर न दनदयल रसई यजन क तहत खन क थल क दर घटकर 5 रपय क

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को दीनदयाल रसोई योजना के तहत उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन की दर दस रुपये से घटाकर पांच रुपये प्रति प्लेट करने का फैसला किया. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, 'दीनदयाल रसोई योजना के तहत स्थापित रसोई में जरूरतमंदों को दस रुपये प्रति व्यक्ति की दर से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. अब तक (अप्रैल 2017 से) 1.62 करोड़ थालियां वितरित की जा चुकी हैं.'

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य मंत्रिमंडल ने इन रसोई घरों में पांच रुपये प्रति व्यक्ति की दर से भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय किया है. अधिकारी ने कहा, ''पहले से स्थापित 100 रसोई केंद्रों के अलावा, 16 नगर निगमों और पीथमपुर तथा मंडीदीप के औद्योगिक शहरों में 20 नए स्थायी रसोई केंद्र तथा 25 नए चलित रसोई केंद्र शुरू किए जाएंगे.''

प्रदेश मंत्रिमंडल ने खरगोन, धार, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़ और सीधी जिलों में 100 एमबीबीएस सीटों की क्षमता वाले छह मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए 'सैद्धांतिक' मंजूरी भी दी है. मंत्रिपरिषद ने 17,00 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा योजनाओं सहित कई प्रस्तावों को भी मंजूरी दी. मध्यप्रदेश में इस साल की अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/v3Ke9sW

सम पर सथत भरत और चन क बच सबध क सथत तय करग : वदश मतर एस जयशकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तीन साल से अधिक समय से सैन्य गतिरोध के बीच बुधवार को कहा कि सीमा पर स्थिति भारत और चीन के बीच संबंधों की स्थिति तय करेगी. जयशंकर ने यहां एक परिचर्चा सत्र में कहा, ‘‘आज सीमा पर स्थिति अब भी असामान्य है.'' अमेरिका के साथ संबंधों पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाशिंगटन की हालिया यात्रा को किसी प्रधानमंत्री की ‘‘सबसे सार्थक'' यात्रा बताया और कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते ‘‘असाधारण रूप से अच्छे'' हो गए हैं.

चीन के साथ भारत के संबंधों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सीमा के प्रबंधन से जुड़ी व्यवस्था के उल्लंघन के कारण संबंध ‘‘मुश्किल दौर'' से गुजर रहे हैं. भारत और चीन की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख में गतिरोध बना हुआ है. हालांकि, दोनों पक्षों ने व्यापक कूटनीतिक और सैन्य वार्ता के बाद, टकराव वाले कई स्थानों से अपने-अपने सैनिकों को पीछे हटाया है. जयशंकर ने कहा, ‘‘हम मानते हैं कि वह (चीन) एक पड़ोसी है, एक बड़ा पड़ोसी देश है. आज वह बहुत प्रमुख अर्थव्यवस्था और बड़ी शक्ति बन गया है.''

विदेश मंत्री ने कहा कि कोई भी रिश्ता दोनों तरफ से निभाया जाता है और एक-दूसरे के हितों का सम्मान करना होता है. उन्होंने कहा, ‘‘और हमारे बीच हुए समझौतों का पालन किया जाना होता है और हमारे बीच बनी सहमति से मुकरना ही आज मुश्किल दौर की वजह है.'' जयशंकर ने कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सीमा पर स्थिति ही संबंधों की स्थिति तय करेगी और सीमा पर स्थिति आज भी असामान्य है.''

उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों में अमेरिका के साथ संबंध मजबूत हुए हैं और उन्होंने भारत के लिए वाशिंगटन के असाधारण कदमों का हवाला दिया, जिसमें परमाणु कानूनों, निर्यात नियंत्रण से छूट और अहम प्रौद्योगिकियों का हस्तांतरण शामिल है. उन्होंने कहा, ‘‘आप देख सकते हैं कि अमेरिका के साथ हमारे संबंध असाधारण रूप से अच्छे हो गए हैं. मुझे लगता है कि किसी प्रधानमंत्री की सबसे सार्थक यात्रा हाल में हुई है.''

रूस के साथ भारत के संबंधों पर जयशंकर ने कहा कि संबंध बहुत विशिष्ट और स्थायी बने हुए हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि रूस के साथ संबंधों को लेकर भारत पर दबाव के बावजूद नयी दिल्ली ने इस रिश्ते की महत्ता पर अपना खुद का मूल्यांकन किया. उन्होंने कहा कि कई बार रक्षा आपूर्ति पर भारत की निर्भरता जैसी चीजों के कारण यह रिश्ता बौद्धिक रूप से चुनौतीपूर्ण हो जाता है. जयशंकर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह इससे कहीं ज्यादा जटिल है. हम रूस के साथ जो भी कर रहे हैं, उसका भू-राजनीतिक महत्व है.'' उन्होंने कहा कि आज रूस और भारत के बीच रिश्तों के आर्थिक पक्ष पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/zZFTVpG

लपत हई पनडबब टइटन म वसफट क बद मलब कनड क पस समदर क सतह पर आय

टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए समुद्र में उतरने के बाद लापता हुई पनडुब्बी ‘टाइटन' में विस्फोट के बाद उसका मलबा सतह पर आ गया है. कैनेडियन ब्रॉडकास्ट कॉरपोरेशन की तरफ से जारी एक वीडियो में बताया गया है कि बुधवार की सुबह न्यूफाउंडलैंड के सेंट जॉन बंदरगाह पर होराइजन आर्कटिक जहाज से क्रेन द्वारा मलबे को लेकर लाया गया. 

गौरतलब है कि टाइटैनिक का मलबा केप कोड से करीब 1,450 किलोमीटर पूर्व और सेंट जॉन्स, न्यूफाउंडलैंड से 644 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. एंग्रो कोर्प ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘एंग्रो में हम उनकी शीघ्र और सुरक्षित वापसी की दुआएं कर रहे हैं.'' इस पनडुब्बी पर सवार  लोगों में ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, फ्रांसीसी पर्यटक पॉल-हेनरी नार्गियोलेट और ओशियनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश सहित एक पाकिस्तानी नागरिक शामिल थे.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/KqgMSVu

Video: मधयपरदश म वयसन क हलकपटर न बढ वल नद म पड पर फस शखस क कय रसकय

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से बाढ़ ग्रस्त बेनगंगा नदी में पेड़ पर फंसे 40 वर्षीय व्यक्ति को बुधवार को बचाया गया. बाढ़ में फंसे शख्स की पहचान शम्भू कहार के तौर पर हुई है.  अधिकारी ने बताया कि चार अन्य व्यक्ति भी पास के एक टापू पर फंसे हुए हैं लेकिन वे सुरक्षित हैं और उन्हें बचाने की कोशिशें जारी हैं लेकिन इस काम में परेशानी आ रही है. अधिकारी ने बताया कि जलस्तर अचानक बढ़ने के बाद पांच लोग खरपड़ियां गांव के पास नदी में फंस गए थे.

केवलारी के अनुविभागीय दंडाधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि इस घटना के बारे में सतर्क होने के बाद इन फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए नागपुर (महाराष्ट्र) से वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को बुलाया गया. दोपहर करीब 2.45 बजे हेलीकॉप्टर ने नदी के बीच में एक पेड़ पर फंसे एक व्यक्ति को बचाया.'' उन्होंने कहा कि टापू पर फंसे बाकी चार लोग सुरक्षित हैं.

अधिकारी ने बताया कि ईंधन की कमी के कारण हेलीकॉप्टर द्वारा बचाव कार्य रोकना पड़ा. उगली पुलिस थाने के प्रभारी सीएल सिंगमारे ने कहा कि वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा बचाए गए व्यक्ति की पहचान शंभू कहार के रुप में की गई है. उन्होंने कहा, ‘‘ राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) चार अन्य व्यक्तियों को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन नदी के पानी के तेज प्रवाह के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.''

केवलारी के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) बी एफ गोठिया ने बताया कि एक महिला सहित चार लोग बुधवार सुबह सतधारा के पास अपने जानवरों को चराने गए थे, लेकिन ऊपरी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नदी का पानी बढ़ गया और ये लोग फंस गए.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/94fvwIl

रजसथन क चरवह रज सह न कय 1 करड रपय क कमत लगन क बवजद अपन भड क बचन स कय इनकर?

राजस्थान के चुरू जिले में एक चरवाहे ने 1 करोड़ रुपये की पेशकश मिलने के बावजूद अपने भेड़ को बेचने से इनकार कर दिया है. बताया जा रहा है कि मेमने के पेट पर उर्दू में इस्लाम की पवित्र संख्या 786 लिखा हुआ है. गौरतलब है कि 786 की संख्या को भारतीय उपमहाद्वीप में मुसलमानों द्वारा पवित्र माना जाता है.

चरवाहे राजू सिंह को पहले समझ में नहीं आया कि इस संख्या का क्या मतलब है, लेकिन अपने गांव में मुस्लिम समुदाय के लोगों से बात करने के बाद, उन्हें पता चला कि यह '786' के लिए उर्दू अंक है. इस संख्या को इस्लाम में पवित्र माना जाता है, और इसका उपयोग अक्सर ईश्वर के आशीर्वाद के तौर पर देखा जाता है. 

सिंह ने कहा कि भेड़ का जन्म पिछले साल हुआ था और उन्हें इसके लिए अब तक 70 लाख और  1 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन उन्होंने जानवर को नहीं बेचने का फैसला लिया है. क्योंकि वो उनका बहुत प्रिय है. जब से भेड़ की कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है, तब से अब इसे झुंड के अन्य भेड़ों से अलग रखा जा रहा है और अनार, पपीता, बाजरा और हरी सब्जियों का विशेष आहार दिया जा रहा है. इसकी उच्च कीमत के कारण सिंह ने भेड़ की सुरक्षा के लिए विशेष उपाय किए हैं और इसे अपने परिवार के साथ अपने घर के अंदर रखते हैं.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/GKgfVlN

कगरस क खलफ एकशन? वपकष एकत क मटग म कह अपन ह बत क खलफ गई AAP

दिल्ली के ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले (Transfer-Posting Case) में केंद्र के अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस (Congress) के समर्थन पर अड़े रहने के कारण अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी विपक्ष में अलग-थलग पड़ गई है. इस बीच आप ने ऐसा कदम उठाया, जिससे विपक्ष में दरार बढ़ने की संभावना है. अन्य राज्यों में अलग-अलग पार्टियों के विस्तार को रोकने के संयुक्त विपक्ष के संकल्प को तोड़ते हुए आप ने हरियाणा के लिए 20 पदाधिकारियों की एक लिस्ट जारी की है. हरियाणा में कांग्रेस सबसे प्रमुख विपक्षी पार्टी है. 

23 जून को पटना में विपक्ष की महाबैठक में आप ने ही कहा था कि पार्टियों को व्यापक विपक्षी एकता के हित में विस्तार मोड में नहीं जाना चाहिए. अब आप अपने ही इस बात के खिलाफ जाकर हरियाणा में पदाधिकारियों और सांगठनिक नियुक्तियां की हैं. यह विचार बीजेपी के खिलाफ आमने-सामने की लड़ाई की विपक्ष की प्रस्तावित रणनीति के साथ मेल खाता था. इसका मतलब है कि सिर्फ एक विपक्षी उम्मीदवार बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ेगा, जिससे विपक्षी वोटों को एकजुट करने में मदद मिलेगी. 

आप ने दिल्ली में 7 राज्य संगठन सचिव और 14 जिला अध्यक्ष बनाए हैं. हरियाणा में आप ने कुल 304 ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनज़र आप ने ये सांगठनिक नियुक्तियां की हैं.

आप के संगठन महासचिव संदीप पाठक ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में दिल्ली और हरियाणा के नेताओं के साथ बैठक की थी. बैठक के बाद संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली और हरियाणा की सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

हालांकि, पटना में हुई बैठक वहां तैयार की गई रणनीतियों के अलावा अन्य कारणों से सुर्खियों में रही. लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता और पीएम चेहरे से इतर जाकर आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल केंद्र के अध्यादेश पर कांग्रेस का रुख साफ करने की मांग करते रहे. इसके लिए विपक्ष के कई नेताओं ने आपत्ति भी दर्ज कराई.

आम आदमी पार्टी ने कहा कि जब तक मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सार्वजनिक रूप से अध्यादेश के मुद्दे पर अपना रुख साफ नहीं करता, तब तक आप के लिए किसी भी गठबंधन का हिस्सा बनना बहुत मुश्किल होगा, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है. इसके बाद से आम आदमी पार्टी मिश्रित संकेत दे रही है. बुधवार को आप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित समान नागरिक संहिता को सैद्धांतिक समर्थन दिया. जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने समान नागरिक संहिता की कड़ी आलोचना की है.

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में होने के कारण आप ने पिछले कुछ महीनों में खुद को मुश्किल स्थिति में पाया है. अब तक कांग्रेस की कीमत पर विस्तार कर रही आप कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पूरी ताकत लगाने की व्यापक योजना बना रही है. पार्टी तेलंगाना और मध्य प्रदेश में भी अपनी पैठ बनाने की उम्मीद कर रही है, जहां उसकी एंट्री से उसके राष्ट्रीय पार्टी की साख भी बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें:-

आखिर BJP लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड पर क्यों दे रही है जोर?

Explainer: राज्यसभा में बिना बहुमत के भी कैसे सरकार पास करा सकती है UCC बिल, समझें- पूरा गणित



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/qPBicgX

Tuesday, 27 June 2023

कभ दख ह एकवरयम वल टयलट मछलय स घर इस बथरम क दख चकरय लग क सर



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/pNDtRSu

कय बढ रह ह टमटर क दम और कब तक कम हग कमत? सरकर न दय जवब

देश के ज्यादातर बाजारों में टमाटर की कीमत (Tomato Price) 100 रुपये प्रति किलो के पार हो गई है. एक महीने में टमाटर की कीमतों में 20 गुना बढ़ोतरी हुई है. रिटेल मार्केट में इसकी कीमत करीब 40-50 रुपये किलो थी. यानी दाम करीब-करीब दोगुने हो गए हैं. कई राज्यों में बारिश और गर्मी के कारण टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है. कई जगहों पर इस साल टमाटर की बुआई पिछले साल के मुकाबले कम है. सवाल ये है कि टमाटर की कीमत आखिर कब तक कम होंगी? सरकार ने इस सवाल का जवाब दिया है.

उपभोक्ता मामलों के विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने NDTV से खास बातचीत में कहा कि टमाटर की कीमतों में तीव्र वृद्धि एक अस्थायी समस्या है. टमाटर की कीमतों में आए तेज उछाल मौसम-जनित परिस्थिति है. अगले 10-15 दिनों में टमाटर के दाम में नीचे आ जाएंगे. उन्होंने कहा, ''हर साल इस समय ऐसा होता है. टमाटर बहुत जल्द खराब होने वाला खाद्य उत्पाद है और अचानक बारिश होने से इसकी ढुलाई पर असर पड़ता है.''

रोहित कुमार सिंह ने कहा, "मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगले कुछ दिनों में टमाटर की कीमतें कम होने वाली हैं... दिल्ली में सोलन और हिमाचल प्रदेश के अन्य केंद्रों से ताजा आपूर्ति की उम्मीद है. इससे कीमतों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. मुझे लगता है कि 10 से 15 दिनों के भीतर टमाटर की कीमत कम होनी शुरू हो जाएगी."

किस जगह कितनी टमाटर की कीमत है?
उपभोक्ता मामले विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली में टमाटर 70 से 100 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है. मध्य प्रदेश में 80 से 100 रुपये, उत्तर प्रदेश में 80 से 100 रुपये किलो, मुंबई में 42 रुपये प्रति किलो और राजस्थान में टमाटर 90 से 110 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है. एक हफ्ते पहले होलसेल मार्केट में टमाटर 30-35 प्रति किलो में बिक रहे थे. आंकड़ों से पता चलता है कि यूपी के गोरखपुर और कर्नाटक के बेल्लारी में टमाटर की अधिकतम कीमत 122 प्रति किलोग्राम तक पहुंची है.

रोहित कुमार सिंह ने NDTV को बताया, "हर साल इस समय टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी होती है. यह उन बुरे समय में से एक है." उन्होंने कहा कि मौजूदा संकट खराब मौसम और आपूर्ति बाधाओं के दोहरे प्रभाव के कारण है. मॉनसून के कारण हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है, जिससे फसल प्रभावित हुई है. इससे आपूर्ति भी सीमित हो गई है.

टमाटर की कीमत बढ़ने के कारण
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दूध और फल-सब्जियों की बिक्री करने वाली मदर डेयरी के स्टोर पर भी टमाटर का भाव एक हफ्ते में ही दोगुना होकर करीब 80 रुपये प्रति किलो हो चुका है. प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में बारिश होने से टमाटर की आपूर्ति बाधित होने से इसके दाम में उछाल आया है. इसके पीछे कई कारण हैं. कई राज्यों में बारिश के कारण टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है. कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे उत्पादन में गिरावट आई है. पड़ोसी राज्यों से पर्याप्त मात्रा में टमाटर की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. कई जगहों पर इस साल टमाटर की बुआई पिछले साल के मुकाबले कम हुई है. आसान शब्दों में इस साल टमाटर की सप्लाई डिमांड से कम हो रही है. इसलिए दाम बढ़ गए हैं.

चीन के बाद भारत सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक देश
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक देश भारत है. ये करीब 7.89 लाख हेक्टेयर क्षेत्र से लगभग 25.05 टन प्रति हेक्टेयर की औसत उपज के साथ करीब 2 करोड़ टन टमाटर का उत्पादन करता है. चीन 5.6 करोड़ टन उत्पादन के साथ टॉप पर है. भारत में मुख्य तौर पर दो तरह के टमाटर उगाए जाते हैं. हाइब्रिड और लोकल.

मध्य प्रदेश सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य
मध्य प्रदेश देश में सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य है. इसके बाद सर्वाधिक टमाटर उगाने वाले राज्यों में आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा और गुजरात का नंबर है.

ग्रैंड टोमेटो चैलेंज आयोजित करेगी सरकार
रोहित कुमार सिंह ने कहा, "सरकार ने ग्रैंड टोमेटो चैलेंज आयोजित करने का फैसला किया है. इससे लोगों से फलों के बेहतर संरक्षण के लिए विचारों पर विचार-मंथन करने की अपील की जाएगी. उन्होंने कहा, "टमाटर एक अत्यधिक खराब होने वाली वस्तु है... हम इस बारे में विचार प्राप्त करना चाहते हैं कि नई टेक्नोलॉजी टमाटर के स्टोरेज को बेहतर बनाने में कैसे मदद कर सकती हैं. ताकि इसके खराब होने की समस्या पर ध्यान दिया जा सके."

ये भी पढ़ें:-

टमाटर के बीज खाने चाहिए या नहीं, जानिए क्या होते हैं फायदे और नुकसान

पेट्रोल के दाम पर मिल रहा है टमाटर, बढ़ती कीमतों ने मारी सेंचुरी, लोग बोले- इमली ही ले लेंगे



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/r1E9Z7U

Monday, 26 June 2023

हम शरम कय करग...अपन कम स कम रख...दलल मटर म कपल क इस हरकत स छढ गई आट जमकर हई बहस Video वयरल

सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो के तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी कपल का किस करते हुए वीडियो वायरल होता है, तो कभी किसी का रील्स बनाते हुए वीडियो वायरल होता है. दिल्ली मेट्रो द्वारा दी जाने वाली चेतावनियों के बावजूद आए दिन मेट्रो से नई नई घटनाएं सामने आती रहती हैं. अब इसी लिस्ट में एक नया वीडियो शामिल हो गया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो भी दिल्ली मेट्रो का ही है और इसमें एक कपल और दो आंटियों के बीच जमकर बहस होते हुए देखा जा सकता है. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेट्रो की सीट पर बैठी दो आंटियों और एक कपल के बीच जमकर बहस हो रही है. आंटी बोल रही हैं, कि तुम लोगों को थोड़ी शर्म होनी चाहिए, ऐसा नहीं करना चाहिए. इस पर लड़का कहता है हम शर्म क्यों करेंगे...आप अपने काम से काम रखो... बाकी आप इस वीडियो में खुद देख लीजिए...

देखें Video:

इस वीडियो को ट्विटर पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से 26 जून को शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- दिल्ली मेट्रो के अंदर दो आंटियों और कपल के बीच झगड़ा हो गया, आंटी को मेट्रो के अंदर कपल के खड़े होने का तरीका पसंद नहीं आया था. इस वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. जहां कुछ का कहना था कि जब हम मेट्रो में सफर करते हैं तो ऐसा क्यों नहीं होता, तो वहीं कुछ लोगों ने कपल को सपोर्ट करते हुए कहा, जब प्यार किया तो डरना क्या? इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए.
 

दिल्ली आर्ट गैलरी में प्रदर्शनी, गुमनाम कलाकारों के इतिहास की झलक



from NDTV India - Zara hatke https://ift.tt/P0USlR1

कय आपक पड पर बठ जनवर नजर आ रह ह? अगर दख त समझए बज स भ तज ह आपक नजर

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन, ब्रेन टीज़र, और गणित की पहेलियों में बिजी रहना हमारे दिमाग को तेज़ करता है. इतना ही नहीं, इन्हें सफलतापूर्वक हल करने पर हमें संतुष्टि की अनुभूति होती है. इसलिए, अगर आप एक ऐसी ही किसी पहेली को सुलझाना चाहते हैं, तो हमारे पास एक दिलचस्प ऑप्टिकल भ्रम है जो निश्चित रूप से आपको हैरान कर देगा. ट्विटर पर शेयर किया गया, यह ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) एक सरल प्रश्न है: "क्या आपने देखा? फिर से देखिए" अपने अवलोकन कौशल का परीक्षण करने के लिए तैयार हो जाइए और ऑप्टिकल भ्रम की मनोरम दुनिया में खो जाइए.

तस्वीर को ट्विटर पर @nehaa_sinha नाम की यूजर ने शेयर किया था. इस ऑप्टिकल इल्यूजन के साथ कैप्शन में लिखा है, "क्या आपने देखा? फिर से देखिए". अबतक इस तस्वीर को 2 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और लोग लाइक भी कर रहे हैं. जहां कुछ लोगों को पेड़ पर बैठे जानवर को ढूंढने में काफी समय लग गया, वहीं कुछ यूजर्स ने तुंरत ही जानवर को ढूंढ लिया. अगर आपकी नज़रें भी बाज सी तेज़ हैं तो झट से बताइए पेड़ पर कौन सा जानवर बैठा है?

वैसे अगर आपको अबतक पेड़ पर बैठा नज़र नहीं आया तो आपको बता दें कि ज़रा आप ध्यान से पेड़ की डांल पर देखिए क्योंकि उसपर एक लंगूर बैठा है, जो कुछ लोगों को तुरंत ही नज़र आ गया. कमेंट सेक्शन में बहुत से लोगों ने सही जवाब देते हुए बताया भी है कि पेड़ पर लंगूर बैठा है.

देखें वीडियो- राजस्थान के लाला जी दिल्ली में बेच रहे हैं 64 मसालों का 'Aam Panna', 2 मिनट में डकार आने की गारंटी



from NDTV India - Zara hatke https://ift.tt/dBcfSWX

ईपएफओ न अधक पशन क लए आवदन क समयसम 11 जलई तक बढई

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने ऊंची पेंशन का विकल्प चुनने के लिये आवेदन जमा करने की समयसीमा को बढ़ाकर 11 जुलाई कर दिया है. यह दूसरा मौका है जब अधिक पेंशन का विकल्प चुनने के लिये आवेदन करने की समयसीमा बढ़ायी गयी है. इससे पहले इसे तीन मई, 2023 से बढ़ाकर 26 जून, 2023 किया गया था.

ईपीएफओ ने सोमवार शाम को जारी एक बयान में कहा कि पात्र पेंशनभोगियों/ अंशधारकों को इससे जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या से छुटकरा देने के इरादे से 15 दिन के लिये अंतिम अवसर दिया गया है. बयान के अनुसार, ‘‘इसके अनुसार कर्मचारियों को विकल्प/ संयुक्त विकल्प के सत्यापन के लिये आवेदन जमा करने को लेकर समयसीमा बढ़ाकर 11 जुलाई, 2023 कर दी गयी है.''

इसके पहले, ईपीएफओ ने उच्चतम न्यायालय के चार नवंबर, 2022 के पेंशन संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय पर अमल करते हुए मौजूदा अंशधारकों एवं सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को भी तीन मई, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करने को कहा था. विभिन्न पक्षों की मांग के बाद इसकी समयसीमा बढ़ाकर 26 जून कर दी गयी थी.

बयान के अनुसार किसी भी पात्र पेंशनभोगी/सदस्य जिसे केवाईसी अद्यतन करने में समस्या होने से विकल्प/संयुक्त विकल्प के सत्यापन के लिये ऑनलाइन आवेदन जमा करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, वह तुरंत समाधान के लिए 'ईपीएफआई जीएमएस' पर इसकी शिकायत दर्ज करा सकता है.

बयान के अनुसार, ‘‘उच्च वेतन पर उच्च पेंशन लाभ का चयन कर शिकायत की जा सकती है. इससे आगे की कार्रवाई के लिये रिकॉर्ड सुनिश्चित हो सकेगा.''

ये भी पढ़ें:-

J&K : पाकिस्तान के कहने पर डॉक्टरों ने सुरक्षाबलों के खिलाफ बनाया झूठा रेप केस, बर्खास्त

जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 4 आतंकी ढेर



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/ZqCYdby

मबई म नगर नगम क सफई करमचर क कर स कचल ठकदर और डरइवर गरफतर

मैनहोल की सफाई कर रहे एक नगर निगम कर्मचारी की कार से कुचलकर मौत हो गई. यह घटना हाल ही में कांदिवली इलाके में घटी. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की कड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. कर्मचारी 10 दिनों से अधिक समय तक अस्पताल में अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष करता रहा लेकिन चोटों के कारण उसने दम तोड़ दिया. मैला ढोने के लिए किसी व्यक्ति को नियोजित करना एक दंडनीय अपराध है, लेकिन देश भर से अभी भी कई मामले सामने आते हैं.

इलाके में लगे सीसीटीवी द्वारा रिकॉर्ड की गई क्लिप में, दो कर्मचारी मैनहोल को मैन्युअल रूप से साफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनमें से एक सीवर के अंदर है, जबकि दूसरा कर्मचारी अपशिष्ट पदार्थ उठाकर फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है.
जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, मैनहोल के अंदर का कर्मचारी, जिसकी पहचान 37 वर्षीय जगवीर यादव के रूप में होती है, कचरा उठाने के लिए नीचे झुकता है, लेकिन इससे पहले कि वह बाहर आ पाता, एक नीली हुंडई i20 उसके ऊपर से गुजरती हुई दिखाई देती है.

अन्य कर्मचारी और आस-पास के लोग यादव की मदद करने और उसे बाहर निकालने के लिए दौड़े. ऐसा प्रतीत होता है कि कर्मचारी बेहोश हो गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (जोन XI) अजय बंसल के हवाले से कहा है कि यह घटना 11 जून को सुख शांति हाउसिंग सोसाइटी के पास हुई थी. 22 जून को, घायल सफाई कर्मचारी की मृत्यु हो गई. उसके बाद कार चालक और स्वच्छता कार्य ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने धारा 304 (ए) (लापरवाही से मौत का कारण), 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और 279 (तेज गाड़ी चलाना) के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने यह भी कहा कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों - कार चालक विनोद उधवानी और ठेकेदार अजय शुक्ला को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:-

J&K : पाकिस्तान के कहने पर डॉक्टरों ने सुरक्षाबलों के खिलाफ बनाया झूठा रेप केस, बर्खास्त

जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 4 आतंकी ढेर



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/8yNLdWj

एयर इडय क फलइट म एक यतर न एयरकरफट म पशब कय और फर थक

एयर इंडिया की फ्लाइट में राम सिंह नाम के यात्री ने एयरक्राफ्ट में पेशाब किया और फिर थूका. मुंबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट नंबर AIC866 की यह घटना है.  24 जून की यह घटना बताई जा रही है. इसके बाद यात्री की केबिन क्रू मेंबर और दूसरे यात्रियों से कहासुनी हुई. क्रू मेंबर ने तुरंत इसकी जानकारी एयरक्राफ्ट के पायलट और एयर इंडिया की सिक्योरिटी को दी. दिल्ली उतरते ही यात्री राम सिंह को आईजीआई एयरपोर्ट थाने की पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अभी 24 अप्रैल 2023 को भी न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में एक यात्री पर पेशाब करने की घटना सामने आई थी. सूत्रों के अनुसार एक भारतीय व्यक्ति ने विमान में एक सह-यात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया.  जानकारी के अनुसार दिल्ली हवाईअड्डे पर विमान के उतरने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. एयरलाइन की तरफ से रिपोर्ट मिलने के बाद DGCA की तरफ से उचित कार्रवाई की जा रही है. साथ ही नागर विमानन महानिदेशालय अपनी आंतरिक प्रक्रिया के तहत मामले की आगे जांच करेगा.

पिछले साल 26 नवंबर को नशे में धुत एक व्यक्ति ने एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान के बिजनेस क्लास में अपनी महिला सह-यात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था. उक्त मामला जनवरी में सामने आया और दिल्ली पुलिस ने कुछ दिनों बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। एयर इंडिया ने उस पर 30 दिन का यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था.

इस तरह की दूसरी घटना 6 दिसंबर, 2022 को एयर इंडिया पेरिस-नयी दिल्ली की उड़ान में दर्ज की गई थी, जब एक यात्री ने खाली सीट पर और एक साथी महिला सहयात्री के कंबल पर कथित तौर पर तब पेशाब कर दिया था, जब वह शौचालय गई थी. 

ये भी पढ़ें:-

J&K : पाकिस्तान के कहने पर डॉक्टरों ने सुरक्षाबलों के खिलाफ बनाया झूठा रेप केस, बर्खास्त

जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 4 आतंकी ढेर



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/GwsTjxC

हमर सभ रकरड पबलक US नवशक क भज गए कस समन क जनकर नह : Adani Group

अदाणी ग्रुप (Adani Group)ने सोमवार को साफ किया कि उसे अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (US Securities and Exchange Commission scrutiny) की किसी भी जांच के बारे में कोई जानकारी नहीं है. यह बयान एक रिपोर्ट की प्रतिक्रिया के रूप में आया है, जिसमें कहा गया है कि न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप की ओर से किए गए कम्यूनिकेशन के बारे में जानकारी मांगने के लिए अदाणी ग्रुप में अहम हिस्सेदारी रखने वाले निवेशकों को पूछताछ के लिए समन भेजा है. 

अदाणी ग्रुप ने कहा, “हमें अमेरिकी निवेशकों को किसी समन के बारे में जानकारी नहीं है. हमारे सभी खुलासे सार्वजनिक रिकॉर्ड का विषय हैं." अदाणी ग्रुप ने कहा, "विभिन्न नियामक आसान और योग्य तरीके से सार्वजनिक सामग्री तक पहुंच की तलाश करेंगे."

अदाणी ग्रुप ने अपने बयान में कहा है कि अदाणी पोर्टफोलियो कंपनियों और उसके बिजनेस ने नियमों और अकाउंटिंग पैरामीटर्स के मुताबिक काम किया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अदाणी ग्रुप ने लोन कम करने जैसे उपाय किए हैं. ताजा निवेश से निवेशकों का विश्वास अदाणी ग्रुप पर बढ़ा है.

ग्रुप की तरह से यह भी कहा गयाय कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) कुछ पहलुओं की जांच कर रहा है. उनके सवालों का जवाब अदाणी संस्थाओं द्वारा दिया जा रहा है. अदाणी ग्रुप ने कहा, "हम गुजारिश करते हैं कि इस समय गैरजरूरी अटकलों से बचें और सेबी और सुप्रीम कोर्ट द्वारा अपना काम पूरा करने और नतीजे आने का इंतजार करें.."

इसमें कहा गया है, ''अदाणी ग्रुप एक मजबूत कॉर्पोरेट प्रशासन ढांचे का संचालन करता है. ये सभी लागू कानूनों और विनियमों का पालन करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है.''

अदाणी ग्रुप की कुछ लिस्टेड कंपनियों और सहयोगी कंपनियों ने ग्लोबल कैपिटल मार्केट में बॉन्ड जारी किए हैं. ये सिंगापुर एक्सचेंज में लिस्टेड हैं. ग्रुप की छह कंपनियां- अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड, एसीसी लिमिटेड, अदाणी विल्मर लिमिटेड, नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV), अदाणी पावर लिमिटेड और अदाणी टोटल गैस लिमिटेड पूरी तरह से घरेलू जारीकर्ता हैं. ये कंपनियां भारतीय एक्सचेंजों में लिस्टेड हैं.

अदाणी ग्रुप ने आगे कहा, 'चार कंपनियां अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड और अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड शामिल हैं; ये कंपनियां ग्लोबल कैपिटल मार्केट पेपर जारी करती हैं. सिर्फ अदाणी पोर्ट्स एक कॉर्पोरेट इश्यूअर्स है.

अदाणी कंपनियों के ज्यादातर बॉन्ड जारी करने वाले विनियमन एस और 144ए और विनियमन डी के तहत हैं. लगभग सभी बॉन्ड (गैर-विनियमन डी) एसजीएक्स और/या भारत पर लिस्टेड हैं. ये बॉन्ड नॉन-चेंजिंग डिबेंचर के रूप में आरबीआई के दिशा-निर्देशों के तहत उठाए गए हैं. ये मौजूदा सख्त ईसीबी नियमों और विनियमों के अधीन आते हैं.

अदाणी ग्रुप ने कहा कि इन बॉन्डों के लिए पेशकश सर्कुलर में पूरी जानकारी दी गई है. इसके अलावा इनकी फाइलिंग प्रासंगिक नियमों के अनुसार समयबद्ध तरीके से कॉन्ट्रैक्ट पैकेज के तहत किए जाते हैं."



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/BcAuwmI

"वद भरत टरन लकन कई सवधए नह": करट लगन स बट क मत पर पत न रलव पर लगए आरप

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर करंट लगने से एक महिला की रविवार को मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि रेलवे स्टेशन के बाहर जलभराव हो गया था, महिला ने पानी में जाने से बचने के लिए बिजली का पोल पकड़ लिया था. इसका तार निकला था और इससे वह करंट की चपेट में आ गई. महिला को करंट लगने के बाद कोई शुरुआती इलाज नहीं मिला, क्योंकि मौके पर कोई एंबुलेंस नहीं थी. डॉक्टर या पुलिस भी नहीं थे. मृतका की पहचान ईस्ट दिल्ली में प्रीत विहार की रहने वाली साक्षी आहूजा के तौर पर हुई है. साक्षी के पिता लोकेश कुमार ने NDTV से खास बातचीत में बताया कि परिवार 40 मिनट के बाद ही स्टेशन छोड़ सका. अस्पताल ले जाते समय उनकी बेटी की मौत हो गई थी.

साक्षी आहूजा के पिता लोकेश कुमार चोपड़ा ने घटना के बारे में बताया. लोकेश कुमार ने कहा कि हम रेलवे की नवीनतम अत्याधुनिक ट्रेन वंदे भारत से चंडीगढ़ जा रहे थे. जब मुझे सूचना मिली कि मेरी बेटी साक्षी आहूजा की करंट लगने से मौत हो गई है, तब मैं पार्किंग एरिया में था. ये संबंधित अधिकारी की लापरवाही के कारण हुआ है.

उन्होंने कहा, "रेलवे अधिकारियों ने हमें सूचित किया कि कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है... हमारे सिस्टम में कोई सुधार नहीं हो रहा है... हम वंदे भारत जैसी हाई क्वालिटी वाली ट्रेनें चला रहे हैं, लेकिन स्टेशनों पर उचित बुनियादी ढांचा बनाने में हम नाकाम रहे हैं. भारी भीड़ के बावजूद कोई सुविधाएं नहीं हैं''. 

चोपड़ा ने कहा, "स्थानीय मजदूरों ने आरोप लगाया था कि इसी तरह की घटना पहले भी हुई थी. हमारे सिस्टम में सुधार क्यों नहीं हो रहा है? उचित जांच क्यों नहीं हो रही है? चारों ओर खुले तार क्यों पड़े हैं? केवल तभी काम क्यों करते हैं जब यह मीडिया में दिखाया जाता है?"  चोपड़ा ने कहा, "हमें पैसा नहीं चाहिए. जो लोग जिम्मेदार हैं उन्हें दंडित करें." उन्होंने कहा, "परिवार कानूनी लड़ाई के लिए तैयार है".

पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में रहने वाली शिक्षिका साक्षी आहूजा शनिवार रात अपने पति के साथ कहीं जाने के लिए ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन आई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, भारी बारिश के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भरे हुए ट्रैक में करंट प्रवाहित होने से उसकी मौत हो गई. बिजली की लाइनें पानी में डूबी हुई थीं और उनमें बिजली का करंट दौड़ रहा था. महिला इसके संपर्क में आई और उसकी जान चली गई. रेलवे अधिकारी और पुलिस घटना की जांच कर रहे हैं.

साक्षी आहूजा के दो बच्चे हैं. एक 9 साल का बेटा और एक 7 साल की बेटी. दोनों इस हादसे में बाल-बाल बच गए. लोकेश चोपड़ा ने कहा, "मैं कार पार्क कर रहा था और अपनी बेटी से बैग और बच्चों को लेकर ट्रेन की ओर जाने के लिए कहा. लेकिन वहां कोई उचित व्यवस्था नहीं थी. वह एक पोखर में चली गई और करंट की चपेट में आ गई... वहां 440 वोल्ट का हाईटेंशन तार था."



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/zZraO0h

Sunday, 25 June 2023

Devshayani Ekadashi: इस सल दवशयन एकदश पर कर तलस क कछ खस उपय मलग शरहर क कप

Devshayani Ekadashi 2023: मान्यतानुसार सालभर में 24 एकादशी पड़ती हैं जिनमें निर्जला एकादशी, जया एकादशी, मोक्षदा एकादशी, पापमोचनी एकादशी, आमलकी एकादशी, मोहिनी एकादशी और अपरा एकादशी आदि शामिल हैं. इन्हीं में से एक है देवशयनी एकादशी. यह वह एकादशी है जिसमें भगवान विष्णु (Lord Vishnu) शयनकक्ष में चले जाते हैं और चार महीनों तक निद्रा में रहते हैं. इसी के साथ चातुर्मास की शुरूआत भी हो जाती है. चातुर्मास के दिनों में सभी तरह के मांगलिक कार्यों को करने से मनाही होती है. यह वह समय है जब शादी-ब्याह जैसे कार्यक्रम करने से परहेज की सलाह दी जाती है. 

Masik Durgashtami: जून में इस दिन पड़ रही है मासिक दुर्गाष्टमी, जानिए किस तरह की जा सकती है माता की पूजा 

कब है देवशयनी एकादशी 

पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. देवशयनी एकादशी को हरिशयनी एकादशी (Harishayani Ekadashi) भी कहते हैं. इस साल देवशयनी एकादशी 29 जून के दिन पड़ रही है. वहीं, इस साल चातुर्मास (Chaturmaas) चार के बजाय पांच महीनों के बताए जा रहे हैं. इस एकादशी का व्रत 29 जून के दिन ही रखा जाएगा. 

कब है देवशयनी एकादशी 

देवशयनी एकादशी पर तुलसी उपाय करना बेहद शुभ और लाभकारी माना जाता है. तुलसी के पौधे की विशेष धार्मिक मान्यता होती है और तुलसी को तुलसी माता कहकर संबोधित किया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के आधार पर तुलसी (Tulsi) भगवान विष्णु की प्रिय होती हैं और एकादशी पर तुलसी पूजा करने पर स्वयं भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. 

  • माना जाता है कि एकादशी की पूजा में तुलसी के समक्ष घी या दीपक जलाना शुभ होता है. 
  • इस दिन 11 बार तुलसी की परिक्रमा करने पर जीवन में खुशहाली के योग बनते हैं. 
  • पूजा के भोग में तुलसी का इस्तेमाल किया जा सकता है. पंजीरी में तुलसी दल तोड़कर डाले जा सकते हैं. 
  • तुलसी माता (Tulsi Mata) पर लाल चुनरी डालना शुभ होता है. इससे दांपत्य जीवन बेहतर होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन


from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/qkY8coK

करल क शखस न खद क वद भरत एकसपरस क शचलय म कय बद जबरन नकल गय बहर

वंदे भारत एक्सप्रेस में रविवार को एक अजीबोगरीब घटनाक्रम में एक व्यक्ति केरल के कासरगोड जिले में ट्रेन में सवार हुआ और शौचालय के भीतर खुद को बंद कर लिया. यह व्यक्ति शौचालय से बाहर निकलने को ही राजी नहीं था. हालांकि, उसे बाद में जबरन बाहर निकाला गया. रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के यहां शोरनूर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद शौचालय का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया. टीवी चैनल पर दिखाए गए घटना के फुटेज के अनुसार, लाल धारीदार टी-शर्ट पहने उस व्यक्ति को जब शौचालय से बाहर निकाला गया तो वह डरा हुआ लग रहा था. बाद के फुटेज में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी स्टेशन पर उससे पूछताछ करते हुए दिखे.

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि शुरू में उस व्यक्ति ने दावा किया कि वह महाराष्ट्र से है और हिंदी में बात कर रहा था, लेकिन बाद में उसने कहा कि वह कासरगोड से है. व्यक्ति की पहचान अभी तक सुनिश्चित नहीं की जा सकी है. अधिकारियों ने बताया कि उस व्यक्ति के पास टिकट भी नहीं था.

अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति ने आरपीएफ को यह भी बताया कि कोई उसका पीछा कर रहा था और उनसे बचने की कोशिश करते हुए वह शौचालय में घुस गया और खुद को उसमें बंद कर लिया.

उन्होंने बताया कि जब ट्रेन कन्नूर और कोझिकोड स्टेशन पर रुकी तो आरपीएफ और अन्य अधिकारियों के कहने के बावजूद वह शौचालय से बाहर नहीं निकला.

यह भी पढ़ें -
-- भारत-अमेरिका के बीच मित्रता दुनिया के भले के लिए : PM मोदी ने दिया बाइडेन के Tweet का जवाब
-- हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण दो की मौत, दिल्ली में एक की जान गई, MP में क्या हैं हालात?



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/3oStBkO

भरत-अमरक क बच मतरत दनय क भल क लए : PM मद न दय बइडन क Tweet क जवब

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती दुनिया की भलाई के लिए एक शक्ति है तथा यह धरती को बेहतर बनाएगी. मोदी का यह बयान अमेरिका के राष्ट्रपति जो. बाइडन के उस ट्वीट के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका और भारत के बीच मित्रता दुनिया में सबसे अधिक अहम है.

बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी की हाल में संपन्न अमेरिका यात्रा का एक वीडियो मेंटाज साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण है और यह पहले से कहीं अधिक प्रगाढ़, करीबी और अधिक गतिशील है.'' उनके ट्वीट के जवाब में मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आपसे पूरी तरह से सहमत हूं. हमारे देशों के बीच मित्रता वैश्विक अच्छाई के लिए एक शक्ति है. यह धरती को बेहतर बनाएगी. मेरी हाल की अमेरिका यात्रा से हमारा बंधन और भी मजबूत होगा."

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका और मिस्र की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत वापस लौट आए हैं. पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के कई सांसद मौजूद थे. PM मोदी ने 20 जून को अपनी पांच दिवसीय यात्रा शुरू की थी. उन्होंने 21-24 जून तक अमेरिका का दौरा किया. उनकी अमेरिका यात्रा न्यूयॉर्क से शुरू हुई, जहां उन्होंने 21 जून को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का नेतृत्व किया.

ये भी पढ़ें- 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/3uDsP1U

हमचल परदश म बरश क करण द क मत दलल म एक क जन गई MP म कय ह हलत?

हिमाचल प्रदेश के सोलन और हमीरपुर जिलों में रविवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जबकि शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में भारी बारिश के कारण हुईं घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. बाढ़ और भारी बारिश के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा तथा मकान और वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके अलावा बाढ़ के पानी में कई मवेशी बह गए. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार रविवार को हमीरपुर और शिमला जिले में एक-एक व्यक्ति डूब गए. बारिश ने 11 मकानों और वाहनों के साथ-साथ चार गौशालाओं को भी नुकसान पहुंचाया. पिछले 24 घंटों में राज्य को अनुमानित 78 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर, चंबा और कुल्लू जिलों में अचानक बाढ़ आने की संभावना के कारण फसलों, फलों के पेड़ों और अन्य पौधों को नुकसान पहुंचने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने 26 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने जबकि 27-29 जून तक गरज के साथ बौछारें पड़ने के साथ आंधी चलने संबंधी 'येलो' अलर्ट भी जारी किया है.

दिल्ली में दो दिन पहले आया मानसून
मानसून अपने निर्धारित समय से दो दिन पहले रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में पहुंचा, जिससे दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. लगातार हुई बारिश के बीच नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि तड़के शुरू हुई बारिश के कारण अधिकतम तापमान गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस रह गया, जो सामान्य से आठ डिग्री कम है. दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटे में 48.3 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई. बारिश के कारण शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव और यातायात जाम भी हो गया.

ऐसा 1961 के बाद पहली बार हुआ
आईएमडी ने कहा कि 21 जून, 1961 के बाद से यह पहली बार है, जब दक्षिण-पश्चिमी मानसून दिल्ली और मुंबई दोनों जगह रविवार को एक साथ पहुंचा. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में मानसून अपने तय समय से दो दिन पहले पहुंच गया, जबकि मुंबई में यह दो हफ्ते की देरी से पहुंचा. मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. इसने सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 और 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान व्यक्त किया.

एहतियात बरतने की सलाह
दिल्ली में रविवार को मानसून की पहली बारिश के बीच बिजली आपूर्ति कंपनी बीएसईएस ने परामर्श जारी कर लोगों को बिजली के खंभों, तारों और अन्य ढांचों से दूर रहने सहित तमाम एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी. यहां जारी परामर्श में डिस्कॉम ने लोगों से बिजली के खंभों, उप क्रेंदों, ट्रांसफॉर्मर और स्ट्रीट लाइट से दूर रहने की अपील की. बीएसईएस ने परामर्श में कहा है कि बच्चे जल जमाव वाले उद्यानों और विद्युत ढांचों के पास खेलने से बचें, भले ही उनके चारों ओर अवरोधक लगाए गए हों. डिस्कॉम ने परामर्श में कहा, ‘‘अपने परिसर में संपूर्ण वायरिंग की लाइसेंस प्राप्त विद्युत ठेकेदार से जांच कराएं. यदि मीटर केबिन में पानी का रिसाव हो रहा है तो मुख्य स्विच को बंद कर दें. यह सुनिश्चित करने के बाद ही मुख्य स्विच चालू करें कि सभी त्रुटियां ठीक हो गईं हैं. बिजली के झटके और दुर्घटनाओं से बचने के लिए अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर (ईएलसीबी) लगाएं.''

मध्य प्रदेश में मानसून ने दी दस्तक
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मध्य प्रदेश में दस्तक दे दी है. अगले 24 घंटों में राज्य के दो जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना के चलते ‘ऑरेंज अलर्ट' और नौ जिलों में भारी बारिश होने के आसार के कारण ‘यलो अलर्ट' जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. आईएमडी भोपाल के निदेशक आर बालासुब्रमण्यम ने बताया, “दक्षिण-पश्चिम मानसून ने शनिवार को पूर्वी मध्य प्रदेश में दस्तक दे दी. 28 या 29 जून तक यह पूरे प्रदेश में पहुंच जाएगा.” उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. बालासुब्रमण्यम ने बताया कि पिछले तीन दिनों से मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुककर मानसून-पूर्व बारिश भी हो रही है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में मानसून अपनी सामान्य अवधि से एक दिन पहले 16 जून को राज्य में पहुंचा था और 21 जून तक यह राज्य के 80 प्रतिशत हिस्से में छा गया था.

ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया
आईएमडी ने मध्य प्रदेश के दो जिलों छिंदवाड़ा एवं सिवनी में अगले 24 घंटों में (रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक) कहीं-कहीं पर अतिभारी बारिश (115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक) के साथ गरज-चमक की संभावना के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, आईएमडी ने इस दौरान राज्य के नौ जिलों बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया एवं सिवनी में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा (64.5 मिलीमीटर सं 115.6 मिलीमीटर तक) एवं गरज चमक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/C4hRW7U

अमरक और मसर क ऐतहसक यतर क बद भरत लट पएम मद एयरपरट पर भवय सवगत

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका और मिस्र की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत वापस लौट गए हैं. पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री के स्वागत में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के कई सांसद मौजूद थे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की राजकीय यात्रा के समापन के बाद शनिवार को मोदी मिस्र पहुंचे थे. मोदी ने ट्वीट किया, 'मिस्र की मेरी यात्रा ऐतिहासिक रही. इससे भारत-मिस्र संबंधों में नयी ऊर्जा आएगी और हमारे देशों के लोगों को फायदा होगा. मैं राष्ट्रपति अल-सीसी, सरकार और मिस्र के लोगों को उनके स्नेह के लिए धन्यवाद देता हूं.' 

मोदी ने 20 जून को अपनी पांच दिवसीय यात्रा शुरू की थी. उन्होंने 21-24 जून तक अमेरिका का दौरा किया. उनकी अमेरिका यात्रा न्यूयॉर्क से शुरू हुई, जहां उन्होंने 21 जून को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का नेतृत्व किया.

इससे पहले दिन में, मोदी ने मिस्र की 11वीं सदी की ऐतिहासिक अल-हाकिम मस्जिद का दौरा किया, जिसका दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से जीर्णोद्धार किया गया था. उन्होंने काहिरा में हेलियोपोलिस राष्ट्रमंडल युद्ध कब्रिस्तान का भी दौरा किया और प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान मिस्र तथा अदन में बलिदान देने वाले 4,300 से अधिक वीर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वह गीज़ा के पिरामिड को भी देखने गए.

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडन ने सैन्य विमानों और अमेरिकी ड्रोन सौदे को शक्ति देने के लिए भारत में संयुक्त रूप से जेट इंजन का उत्पादन करने के लिए 'ऐतिहासिक' समझौते की सराहना की. मोदी बृहस्पतिवार को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दो बार संबोधित करने वाले पहले भारतीय नेता बन गए. अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक में उनका पहला संबोधन 2016 में हुआ था.

ये भी पढ़ें- 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/rcgkJbP

11व सद क मसजद क दर गज क परमड क झलक : PHOTOS म दख PM मद क मसर यतर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र की ऐतिहासिक यात्रा के बाद देर रात भारत लौट जाएंगे. पीएम मोदी को रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने मिस्र (Egypt) का सर्वोच्च राजकीय सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' (Order Of The Nile) से सम्मानित किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इस दौरे में कई ऐतिहासिक स्थलों का भी दौरा किया. पीएम मोदी अल-हकीम मस्जिद, गीजा के पिरामिड,हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक सहित कई जगहों पर पहुंचे.

iongbud

मिस्र में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भरपूर प्रशंसा की और उन्हें “भारत का नायक” बताया. वह 26 वर्षों में रणनीतिक रूप से स्थित पश्चिम एशियाई देश की द्विपक्षीय यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. 

t09npek

पीएम मोदी ने मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली के साथ बैठक की.मैडबौली की अगुवाई में मिस्र मंत्रिमंडल के सात सदस्य मोदी के साथ हुई बैठक में मौजूद रहे. पीएम मोदी ने समर्पित उच्चस्तरीय इंडिया यूनिट के गठन के लिए मिस्र का आभार व्यक्त किया और साथ ही सरकार के रुख की प्रशंसा की.

labog1lg

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को तय कार्यक्रम से हटकर दुनिया के सात अजूबों में शामिल गीजा के पिरामिड देखने पहुंचे जिसका निर्माण 4000 साल से भी पहले हुआ था.

voj1gjgo

मिस्र के पिरामिड, ताजमहल या पेरिस में एफिल टावर जैसे दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में शामिल है. तीन पिरामिड में से सबसे बड़ा काहिरा के ठीक बाहर एक चट्टान पर बना ‘ग्रेट पिरामिड' है, जिसकी ऊंचाई 146.5 मीटर है. इसका निर्माण उस समय मिस्र के फराओ खुफू ने करवाया था. नयी दिल्ली में 13वीं सदी की शुरुआत में बनी कुतुब मीनार 72.5 मीटर ऊंची है.

gfu8edo

तीनों पिरामिड का निर्माण 2600 ईसा पूर्व और 2500 ईसा पूर्व के बीच प्राचीन साम्राज्य के चौथे राजवंश के शासन के दौरान किया गया था. प्राचीन मिस्र के इतिहास को तीन मुख्य काल प्राचीन साम्राज्य (लगभग 2700 से 2200 ईसा पूर्व), मध्य साम्राज्य (2050 से 1800 ईसा पूर्व) और नया साम्राज्य (1550 से 1100 ईसा पूर्व) में विभाजित किया गया है.

odlpfbe

प्राचीन मिस्र के साम्राज्यों पर सर्वशक्तिमान फराओ या राजाओं का शासन था, जिन्हें दैवीय शख्सियतों के रूप में देखा जाता था. वे अपने शासन और विरासत को अमर बनाने के लिए, मंदिरों सहित शानदार निर्माण परियोजनाओं में शामिल रहे.

6ns6b3i

खुफू के पूर्ववर्तियों ने भी छोटे पिरामिड बनवाए लेकिन वे अपूर्ण संरचनाएं थीं, जो अब खंडहर हो चुकी हैं. खुफू का ‘ग्रेट पिरामिड' अपनी कलात्मकता, आकार और रूपरेखा के लिए उल्लेखनीय है.

cum6eimo

फराओ द्वारा पिरामिड का निर्माण अपने मकबरे के रूप में किया जाता था, जिसमें उन्हें सोने के आभूषणों और सजावट की अनगिनत संपत्ति के साथ इस विश्वास के साथ दफनाया जाता था कि उन्हें बाद के जीवन में उनकी आवश्यकता होगी.

8ruj1e7

आधुनिक इमारतों के बनने से पहले ‘ग्रेट पिरामिड' 4,000 से अधिक वर्षों तक दुनिया की सबसे ऊंची संरचना थी. अन्य दो पिरामिड 136.4 मीटर ऊंचे और 65 मीटर ऊंचे हैं जो क्रमश: फराओ खफरे और फराओ मेक्योर के हैं.

s7kk4v5

लगभग तीन टन वजन वाले विशाल पत्थर के खंड से बने पिरामिड, एकमात्र प्राचीन आश्चर्य हैं जो काफी हद तक मूल स्वरूप में बरकरार हैं. काहिरा शहर के ठीक बाहर, गीजा नेक्रोपोलिस या कब्रिस्तान में स्थित, पिरामिड मानव सभ्यता में एक गौरवशाली समय का प्रतीक हैं.

6co4rkj

गीजा के पिरामिड और आधे मानव-आधे शेर की आकृति वाले स्फिंक्स समेत मेम्फिस क्षेत्र के प्राचीन खंडहर को सामूहिक रूप से 1979 में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था. हर साल दुनिया भर से लाखों पर्यटक पिरामिड देखने आते हैं.

sn1mukpg

रविवार को पीएम मोदी ने मिस्र की ऐतिहासिक 11वीं सदी की अल-हकीम मस्जिद और काहिरा में हेलियोपोलिस कॉमनवेल्थ वॉर कब्रिस्तान का दौरा किया. 

8lrht93

13,560 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली इस मस्जिद का पुनर्निर्माण भारत के दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से किया गया है.  उन्होंने 1970 के बाद इस मस्जिद का जीर्णोद्धार किया और तब से इसका रखरखाव कर रहे हैं. 

q0r8dpo4

अपने दौरे के दौरान प्रधान मंत्री ने मस्जिद की दीवारों और दरवाजों पर जटिल नक्काशीदार शिलालेखों की सराहना भी की. 

8lrht93


from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/fuGQtUB

Saturday, 24 June 2023

इस फलम क एक टजर न ह फनस क कर दय बकब अब मकरस क मजबरन एक महन पहल रलज करन पड रह ह मव

बीते कुछ वक्त से साउथ सिनेमा अपनी फिल्मों के लेकर लगातार सुर्खियों में है. बीते कुछ सालों में साउथ की फिल्में अपने जबरदस्त कंटेंट के लिए जानी जाने लगी हैं. अब उत्तर भारत के लोग भी इन फिल्मों की बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. ऐसे में साउथ की एक फिल्म को लेकर फैंस की बीच इतनी एक्साइटमेंट देखने को मिलती है कि मेकर्स ने फिल्म को एक महीने पहले रिलीज करने का फैसला किया है. इस फिल्म का एक्शन और स्टाइल देख फैंस बेकाबू हो रहे हैं.

इस फिल्म का नाम बोयापति रैपो है. इस फिल्म का निर्माण ब्लॉकबस्टर निर्माता बोयापति श्रीनू और उस्ताद राम पोथिनेनी ने किया है. फिल्म में एक्टर राम पोथिनेनी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म बोयापति रैपो के मेकर्स ने पहले इस साल दशहरा के मौके पर 20 अक्टूबर को रिलीज करने का फैसला किया था, लेकिन लगातार फिल्म को लेकर फैंस की बढ़ती एक्साइटमेंट को देखते हुए अब इसे एक महीने पहले रिलीज किया जाएगा. बोयापति रैपो अब 15 सितंबर को रिलीज किया जाएगा.

फिल्म बोयापति रैपो को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा. बोयापति श्रीनू और उस्ताद राम पोथिनेनी की बहुप्रतीक्षित फिल्म बोयापति रैपो की पहली झलक ने भी सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचाई थी. फिल्म के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग चल रही है और इसमें जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा. बोयापति रैपो में एसएस थमन का म्यूजिक है. फिल्म में एक्ट्रेस श्रीलीला भी लीड रोल में है. फिल्म बोयापति रैपो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है.

"और मेरा ?" पति रणबीर के लुक की तारीफ सुनकर आलिया ने प्यारे अंदाज में पैपराजी से पूछा



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/CLTXAfI

नई दलल: दमग रप स मत वयकत क अगदन स कई लग क मल नय जदग

नई दिल्ली: दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सिर में चोट लगने के कारण दिमागी रूप से मृत घोषित किए गए 43 वर्षीय एक व्यक्ति के परिवार ने उसके अंगों को दान करके कई लोगों की जान बचाने में मदद की है. दिल्ली एम्स में साल 2023 का यह छठा अंगदान है.

राजेश प्रसाद द्वारा दान किए गए अंगों को राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रतिरोपण संगठन (एनओटीटीओ) के माध्यम से प्राप्तकर्ताओं को आवंटित किया गया. उनके यकृत को दिल्ली स्थित एम्स और किडनी को दो अस्पतालों- दिल्ली स्थित एम्स और सफदरजंग अस्पताल को दिया गया.

एम्स के राष्ट्रीय नेत्र बैंक में उनके कॉर्निया को संरक्षित किया गया है, जबकि उनके हृदय के वाल्व को एम्स के हृदय केंद्र में संरक्षित किया गया है. यह जानकारी एम्स की ओर से जारी बयान में दी गई. अस्पताल ने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान 10 फुट की उंचाई से फिसलकर गिरने के कारण 21 जून को प्रसाद चोटिल हो गए थे और उन्हें पहले नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इसके बाद उन्हें सिर में गंभीर चोट के चलते एम्स के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया था, जहां उन्हें 22 जून को दिमागी रूप से मृत घोषित कर दिया गया. 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/9dTLjbq

हय रबब ऑपरशन क दरन डकटर न महल क पट म छड कच 1 सल तक दरद स तडपत रह महल

डॉक्टरों का काम इतना पेचीदा होता है कि, इसमें जरा सी भी गलती मरीज की जिंदगी मुसीबत में डाल देती है और ऐसे कई सारे मामले हमारे सामने आ भी चुके हैं, जिसमें डॉक्टर की एक छोटी सी गलती से मरीज की जान पर बन आई. कुछ ऐसा ही मामला 2001 में भी हुआ था, जहां पर 69 साल की एक महिला के पेट में सर्जरी के बाद डॉक्टर ने कैंची चीज छोड़ दी थी. उसके बाद उसका क्या हाल हुआ होगा, ये सोच कर भी रूह कांप जाती है. महिला के एक्स-रे की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि, उसके पेट में बहुत बड़ी कैंची पड़ी हुई है.

यहां देखें पोस्ट

ऑपरेशन के बाद पेट में डॉक्टर ने छोड़ी कैंची

ट्विटर पर Morbid Knowledge नाम के हैंडल पर एक एक्स-रे की एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें आप देख सकते हैं कि इस एक्स-रे में एक लंबी सी कैंची पेट के अंदर नजर आ रही है. दरअसल, 2001 में 69 वर्षीय पैट स्किनर का सिडनी के सेंट जॉर्ज अस्पताल में ऑपरेशन किया गया था और उनके कोलन का हिस्सा हटा दिया गया था, ये ऑपरेशन सफल भी रहा, लेकिन ऑपरेशन के कुछ महीने बाद ही स्किनर के पेट में बहुत दर्द होने लगा और जब उन्होंने डॉक्टर से अपने पेट का एक्स-रे करने को कहा, तो उसके बाद डॉक्टर ने जो देखा वो भयानक था. दरअसल, महिला के पेट में 6.7 इंच की कैंची पड़ी हुई थी.

1 साल बाद हुआ महिला का ऑपरेशन

लगभग 1 साल तक पैट स्किनर पेट दर्द से परेशान रहीं और जब उसके पेट में कैंची होने की बात पता चली, तो अक्टूबर 2002 में ऑपरेशन करके इसे बाहर निकाल दिया गया. गनीमत रही कि कैंची की वजह से पेट में किसी तरह का कोई इंफेक्शन नहीं हुआ, नहीं तो महिला की जान भी जा सकती थी. हाल ही में इस महिला के स्कैन की जो तस्वीर शेयर की गई है, वो भी कई यूजर्स को हैरान कर रही है, जिसे देखकर लोग कई सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की जान भी जा सकती थी.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'गनीमत रही कि इस महिला की जान बच गई.'

ये भी देखें- करण देओल-दृशा आचार्य की शादी के रिसेप्शन की गेस्ट लिस्ट



from NDTV India - Zara hatke https://ift.tt/DBIApmV

Friday, 23 June 2023

टकस डरइवर क कय कम हटल म बन वटर...बड़ हकर य बचच बन सपरसटर और मस यनवरस बन गरलफरड पहचन कय?

रणदीप हुड्डा बॉलीवुड की भले ही कम फिल्मों में नजर आए हों, लेकिन हर फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. रणदीप हुड्डा का नाम बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में भी शामिल होता है. 20 अगस्त को जन्मे रणदीप हुड्डा ने 'मानसून वेडिंग' से अपने करियर की शुरिआत की थी. रणदीप हुड्डा ने जिस्म 2, किक, वन्स अपॉन ए टाइम, सरबजीत, कॉकटेल जैसी फिल्मों में जबरदस्त अभिनय किया है. हम रणदीप हुड्डा की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उनकी एक बचपन की फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो को देखने के बाद लोग एक्टर को पहचान नहीं पा रहे.

14 की उम्र में माता-पिता को खोया, 10वीं के बाद छूटा स्कूल, घर-घर जाकर बेची लिपस्टिक-नेल पॉलिश आज है बॉलीवुड का मशहूर स्टार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रणदीप हुड्डा की ये ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है. इस फोटो में रणदीप बहुत छोटे हैं और उनके चेहरे की मासूमियत देखते ही बन रही है. शुरुआती पढ़ाई सोनीपत से करने के बाद हायर स्टडीज के लिए रणदीप हुड्डा ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न गए. जब वे मेलबर्न में पढ़ाई कर रहे थे तो वहां गुजारा करना आसान नहीं था. गुजर बसर करने के लिए रणदीप हुड्डा ने टैक्सी ड्राइवर से लेकर वेटर तक का काम किया. जिसका खुलासा खुद एक्टर भी कई बार कर चुके हैं.

81fiuev8

बता दें, रणदीप हुड्डा का बचपन बहुत खास नहीं गुजरा. जब वे छोटे थे तभी उनके माता-पिता अलग हो गए थे. रणदीप का बचपन अपनी दादी के साथ बीता. रणदीप एक इंटरव्यू में बोल चुके हैं कि एक वक्त उन्हें ऐसा भी लगा था कि उनके पेरेंट्स ने उन्हें धोखा दिया है. बता दें, रणदीप अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे. वे एक टाइम में मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को भी डेट कर चुके हैं.

ये भी देखें: शादी के बंधन में बंधे धर्मेंद्र के पोते करण देओल



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/sNZfdc4