मिलिए देशभक्त रोमी से, अपनी स्कूटी पर तिरंगा लगाकर इंदौर से दिल्ली तक की यात्रा की. इनका मक़सद था 26 जनवरी को परेड में शामिल होना. शामिल होने के बाद ये दिल्ली-यूपी से होते हुए इंदौर की वापसी कर रहे हैं. इनका मक़सद देश के बारे में लोगों को जागरुक करना. रोमी अपनी स्कूटी के ज़रिए तिरंगा यात्रा कर रहे हैं. स्कूटी में बैटरी, स्पीकर, खाने-पीने का सामान, कुछ कपड़े हैं. सबसे अच्छी बात है कि रोमी एक सिंगर भी हैं. जहां इन्हें मौका मिलता है, ये देशभक्ति गीत गाते हैं.
रोमी बताते हैं कि वो अपने देश से बहुत ही ज़्यादा प्रेम करते हैं. इसलिए वो इंदौर से दिल्ली तक की यात्रा कर चुके हैं. गीत के ज़रिए लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना ला रहे हैं, लोगों को जागरुक कर रहे हैं. वो बताते हैं कि इस यात्रा में घरवाले भी सपोर्ट कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के रहने वाले रोमी के घर में माता-पिता, बीवी और बच्चे हैं. पहले वे काम करते थे, मगर संगीत में रुचि होने के कारण वो अब गाना गाते हैं. देश के प्रति लगाव होने के कारण उन्होंने दिल्ली की यात्रा स्कूटी से की. स्कूटी को अपना घर बना लिया. स्कूटी में चार्जिंग की सुविधा है. 2 बैट्रियां हैं, जिन्हें वो बारी-बारी से चार्ज करते हैं. एक स्पीकर लगा रखा है, जहां वो रुकते हैं, वहां वो देशभक्ति गीत भी गाते हैं. दिल्ली आने के बाद रोमी अब वापस इंदौर जा रहे हैं, लेकिन 1-2 दिन वो दिल्ली से यूपी की यात्रा करेंगे.
from NDTV India - Zara hatke https://ift.tt/OqtJ2r8
No comments:
Post a Comment