Friday, 28 February 2025

आपके समर्थन के लिए धन्‍यवाद : अमेरिकी राष्‍ट्रपति से तीखी बहस के बाद जेलेंस्‍की ने कहा 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ तीखी नोकझोंक के बाद कहा कि वह समर्थन और अपनी यात्रा के लिए अमेरिका के आभारी हैं. जेलेंस्‍की की अमेरिकी किसी सदमे से कम नहीं है, जब उनकी अमेरिकी राष्‍ट्रपति से न सिर्फ नोंकझोंक हुई बल्कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने अपने बयान में जेलेंस्‍की आलोचना करते हुए कहा कि जेलेंस्‍की शांति के लिए तैयार नहीं है. 

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने एक्‍स पर लिखा, "धन्यवाद अमेरिका, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद... यूक्रेन को न्यायसंगत और स्थायी शांति की जरूरत है और हम ठीक उसी के लिए काम कर रहे हैं."

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ जेलेंस्‍की के बीच विवाद के बाद यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शिमगल ने शुक्रवार को कहा कि बिना किसी सुरक्षा गारंटी के रूस के साथ शांति संभव नहीं है. 

उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा, "जेलेंस्की सही हैं. गारंटी के बिना शांति संभव नहीं है. गारंटी के बिना संघर्ष विराम (पूरे) यूरोपीय महाद्वीप पर रूसी कब्जे का रास्ता है." 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/XYMPEl1

MahaKumbh 2025: कल तक रौनक से गुलजार था संगम तट, अब सब सूना-सूना-सा... कुंभ के बाद क्या हैं प्रयागराज के हालात?

MahaKumbh 2025: प्रयागराज में लगा महाकुम्भ का मेला अब उजड़ने लगा हैं. सवा महीने के मेले में दुनिया भर के श्रद्धालु करोड़ों की संख्या में पहुंचे. लेकिन मेला समाप्त होने के बाद अब इसकी चमक फीकी पड़ती नजर आ रही है. जो रास्ते कल तक श्रद्धालुओं से खचाखच भरे नजर आ रहे थे, वो अब सामान्य और सुनी नजर आ रही हैं. विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुम्भ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी को समाप्त हो गया. 45 दिन के महाकुंभ में 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया. लेकिन महाकुंभ में श्रद्धालुओं का रेला था, तबूओं की कतार थी, संतों का जमावड़ा था, धर्म की बात थी.. अब वो सब गायब सा हो गया है.

45 दिन तक जहां पैदल चलने की जगह नहीं थी, वह अब खाली

जिस संगम द्वार पर महाकुंभ के दौरान 45 दिन तक पैदल चलने तक की जगह नहीं थी, जहां देखों वहां श्रद्धालुओं का सैलाब,  केसरिया रंग के वस्त्र पहने साधु-संत और भीड़ को नियंत्रित करते हुए पुलिसकर्मी नजर आते थे. आज उसी संगम द्वार कुछ गाड़ियां चल रही हैं, लोग आ रहे हैं लेकिन वो चमक गायब है.

त्रिवेणी तट पर लगा था आस्था का मेला

महाकुम्भ में त्रिवेणी तट पर आस्था का मेला लगा रहा. प्रतिदिन नया उल्लास, उमंग देखने को मिला था. ऐसा प्रतीत होता मानों समूची सृष्टि त्रिवेणी की ओर चल पड़ी थी और देवरूपी अतिथि के स्वागत में प्रयागराज शहर सबरी हो गया था. लेकिन अब ये रौनक कहीं नजर आ रही.

महाकुम्भ के दौरान सबसे अधिक भीड़ संगम पर थी, लेकिन अब वैसी भीड़ नजर नहीं आ रही. प्रयागराज का महत्व है तो लोग आ रहे हैं, स्नान कर रहे हैं, लेकिन अब वो चमक नहीं है.

संगन स्नान कर रहे श्रद्धालुओं ने क्या कुछ कहा

शुक्रवार को संगम पर स्नान करने पहुंचे एक श्रद्धालु विनय मिश्रा ने कहा- हमारे लिए ये मेला ही है. उस वक्त भीड़ की वजह से नहीं आए थे, 29 तारीख की घटना के बाद हमने प्लान बनाया कि बाद में आएंगे. एक दूसरे श्रद्धालु संतोष पांडे ने कहा- अभी भी बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन अब भीड़ कम हो गई है.

Latest and Breaking News on NDTV

घाटों से भीड़ गायब, पुल पर इक्का-दुक्का लोग

मेला खत्म होने से कई जगहों पर सन्नाटा है. घाटों से भीड़ गायब है, पांटून पुल पर इक्का-दुक्का लोग नजर आ रहे तो वहीं अखाड़ा मार्ग खाली है. महाकुंभ के मेले के दौरान पांटून पुल पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आती थी, 30 से अधिक पुल बनाये गए थे, जो घाट बनाए गए हैं उस पर लोग दिख नहीं रहे, 30 से अधिक घाट बनाये गए थे, जिसमें स्थाई और अस्थाई दोनों शामिल है. लेकिन सब खाली पड़े हैं.

अखाड़ा मार्ग की चमक फीकी नजर आ रही 

जो अखाड़ा मार्ग लोगों का आकर्षण का केंद्र था, वहां से साधु-संत जा चुके हैं, जहां पूजा पाठ होती थी, वो खत्म हो चुका है. जिन साधु संतों के शिविर में भीड़ थी वहां सन्नाटा है, दुकान भी अब हटा दी गई हैं. टेंट भी उखड़ेने लगे हैं. कुल मिलाकर इस अखाड़ा मार्ग की चमक फीकी हो चुकी है.

मेला समाप्ति के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम

वहीं मेला खत्म होने से कुछ लोग खुश हैं तो कई लोगों के चेहरे पर मायूसी है. सफाई कर्मियों के चेहरे पर बोनस की खुशी है तो दुकानदार दुकानदारी कम होने से मायूस हैं. संगम नोज पर सफाई करने वाले सागर बंसल बोनस मिलने से खुश हैं तो विमला देवी और उन्नाव के मोहम्मद सलीम दुकानदारी कम होने से दुखी हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

बोनस मिलने पर सफाईकर्मियों ने जताई खुशी

सफाईकर्मी सागर बंसल ने कहा- बहुत अच्छा लगा मेला. मुख्यमंत्री ने जो बोनस का ऐलान किया उससे बहुत खुशी है. दूसरी ओर संगम क्षेत्र में दुकान लगाने वाली विमला देवी ने कहा, दुकानदारी अब ढीली हो गई. अब रुपया में आठ आना दुकानदारी हो गई. मेले के दौरान अच्छी कमाई होती थी. पहले एक दिन में 8 से 10000 की कमाई होती थी. अब दुकानदारी डाउन हो जाएगी हजार डेढ़ हजार मिलेगा. भीड़ कब होने से अब अच्छा भी नहीं लग रहा है रुखड़ा रुखड़ा सा हो जाएगा.

सुकून कि सरकार ने हमारे काम को सराहा

मेला भले ही 13 जनवरी से शुरू हुआ था लेकिन पुलिस जवानों की ड्यूटी पहले से ही लगा दी गई थीं. ऐसे में थकान भारी ड्यूटी से आराम मिलने से वह खुश तो है लेकिन मेले की रौनक गायब होने से उनके चेहरे भी उदास हैं . हालांकि उनके चेहरे पर इस बात का सुकून है कि सरकार ने उनके काम को सराहा है.

पुलिस कर्मी बोले- अब सब निरस टाइप लग रहा

संगम क्षेत्र में कुंभ के दौरान ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मी गिरीश यादव ने कहा- मेले की भीड़भाड़ को देखकर अच्छा लग रहा था. अब बहुत निरस टाइप का लग रहा है. अब रौनक खत्म हो गई. मेले में थोड़ी परेशानी तो रहती है लेकिन सब अच्छा लग रहा था. मुख्यमंत्री ने हम लोगों के लिए सब कुछ दिया बहुत खुशी मिलती है.

Latest and Breaking News on NDTV

'मानो बारात विदा हो गई, खाली जनवासा बचा है'

महाकुंभ के समापन से ना सिर्फ शिव संगम क्षेत्र में चमक फीकी हो गई है बल्कि इसका असर शहर में भी देखने को मिल रहा है. प्रयागराज शहर के लोग भी महाकुंभ समाप्त होने से निराश हैं. उनका कहना है कि महाकुम्भ के समापन के बाद मेला क्षेत्र को देखकर ऐसा लग रहा है मानों बारात विदा हो गई और खाली जनवासा बचा है.

प्रयागराज निवासी वशिष्ठ नारायण दुबे ने कहा, "अगर एक शब्द में पूछेंगे तो जैसे घर में कोई शादी का उल्लास हो. लेकिन शादी के उल्लास के बाद जब बारात विदा हो जाती है. उसके बाद जैसे लगता है 2 दिन तक आप क्या काम बचा है. वही स्थिति हम लोगों को लग रही है. 

उन्होंने आगे कहा, "प्रयागराज में बहुत हर्षोल्लास का माहौल था और यहां पर आध्यात्मिक और धार्मिक गतिविधियां थी उसे हम लोगों को बहुत आनंद आ रहा था. कुछ दिक्कत है तो थी, लेकिन उन समस्याओं से जब तुलना करेंगे तो जो संस्कृत अध्यात्म की अनुभूति हुई वो बहुत ऊपर है.

कुल मिलाकर प्रयागराज अब सामान्य होता नजर आ रहा है. शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा है तो चौराहे ट्रैफिक जाम से मुक्त दिख रहे हैं. रंग और रौनक गायब होने से सब कुछ थका सा दिख रहा.

यह भी पढ़ें - Mahakumbh: आस्था से अर्थव्यस्था तक... कुंभ में 66.30 करोड़ लोगों ने किया स्नान, अब CM योगी के इस काम ने जीता दिल



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/i3IwOvr

भारत में नजर नहीं आया रमजान का चांद, 2 मार्च को पहला रोजा, जानिए बाकी मुस्लिम मुल्कों में कब से माह-ए-रमजान

दिल्ली समेत देश के किसी भी हिस्से में शुक्रवार को इस्लाम के मुकद्दस महीने रमजान का चांद नज़र नहीं आया है और पहला रोज़ा दो मार्च (रविवार) को होगा. चांदनी चौक स्थित फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही बादल छाए हुए थे जिस वजह से यहां तो चांद नजर नहीं आया. उन्होंने कहा कि गुजरात, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व हरियाणा समेत कई स्थानों पर संपर्क साधा गया, लेकिन चांद दिखने की कहीं से भी पुष्टि नहीं हुई. अहमद ने कहा कि आम तौर पर गुजरात के कच्छ के इलाके में चांद नजर आ जाता है, लेकिन वहां से भी रमज़ान का चांद दिखने की कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि लिहाज़ा यह तय किया गया है कि पहला रोज़ा दो मार्च यानी रविवार को होगा. इस्लाम में एक महीना 29 या 30 दिन का होता है. महीने के दिनों की संख्या चांद दिखने पर निर्भर करती है. अहमद ने कहा कि शनिवार को इस्लामी कलेंडर के आठवें महीने ‘शाबान' की 30 तारीख है.

वहीं सऊदी अरब की बात करें तो वहां रमजान का पहला रोजा शनिवार यानी 1 मार्च से रखा जाएगा. वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी रमजान का चांद नजर नहीं आया इसलिए वहां भी पहला रोजा 2 मार्च से रखा जाएगा. वहीं यूएई, ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी 1 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

जामा मस्जिद के शाही इमाम ने किया 2 मार्च को पहले रोज़ा का ऐलान

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद शाबान बुखारी ने कहा, ‘‘आज रमज़ान-उल-मुबारक का चांद नज़र नहीं आया है. लिहाज़ा ऐलान किया जाता है कि दो मार्च 2025 को पहला रोज़ा होगा.''

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली में बादल होने की वजह से नहीं दिखा चांद, दूसरे राज्यों से भी नहीं मिली चांद दिखने की सूचना

मुस्लिम संगठन इमारत-ए-शरिया हिंद ने एक बयान में बताया कि दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में चांद नहीं दिखा जिसके बाद देश के विभिन्न स्थानों से भी संपर्क किया गया, लेकिन कहीं से भी चांद दिखने की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई. रमज़ान का चांद दिखने के बाद अगले दिन से पवित्र महीने का आगाज़ हो जाता है और अगले 30 दिन तक मुसलमान सूरज निकलने से लेकर सूर्यास्त तक न कुछ खाते हैं और न पीते हैं और ज्यादा से ज्यादा वक्त अल्लाह की इबादत में लगाते हैं. साथ में शाम में मस्जिदों में विशेष नमाज़ अदा की जाती है जिसे ‘तराहवी' कहा जाता है. इस नमाज़ में पूरे कुरान का पाठ किया जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

रमज़ान की समयसारणी के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को पहले रोज़े की सेहरी (सूरज निकलने से पहले खाना-पीना) का वक्त सुबह 5.28 बजे खत्म होगा तथा इफ्तार (रोजा खोलना) का वक्त शाम छह बजकर 21 मिनट पर है. मुफ्ती मुकर्रम ने मुस्लिम समुदाय से रमज़ान के महीने में इबादत करने और ‘‘देश की 140 करोड़ आवाम की भलाई के लिए ज्यादा से ज्यादा दुआ'' करने की अपील की है.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/juLMRCx

Himachal Weather: हिमाचल में कुदरत का ऐसा कहर! देखिए कुल्लू में कार-ऑटो सब कैसे हो गए दफन

Himachal Rain: शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अजब रंग दिखाया. यहां कुछ इलाकों में बर्फबारी से मौसम सुहाना हो गया है, वहीं कुल्लू जिले में कुदरत ने ऐसा रूप दिखाया है कि लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कुल्लू जिले के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के बाद कुल्लू जिले के सरवरी नाले में उफान आ गया और देखते ही देखते कई गाड़ियां बह गई. 

इसके अलावा गांधी नगर क्षेत्र में मलबे में गाड़ियां दब गई, जिससे नुकसान और बढ़ गया. भारी बारिश के चलते कुल्लू के आसपास की झुग्गियों में भी पानी घुस गया है और ढालपुर क्षेत्र में होटल के पीछे दीवार टूटने से सारा पानी घरों में घुस गया.

अखाड़ा बाजार में घरों में घुसा पानी

अखाड़ा बाजार में भी बारिश का पानी घरों में घुसने से लोगों का सामान खराब हो गया है. लगातार हो रही बारिश से कुल्लू जिला में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बारिश के चलते कई सड़कों पर भूस्खलन हुआ है और पेड़ टूटने से बिजली की तारें भी गिर गई, जिससे बंजार, मणिकर्ण, गड़सा और मनाली के कई गांव अंधेरे में डूब गए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

सड़क मरम्मत और बिजली बहाली के दिए निर्देश

डीसी कुल्लू, तोरुल एस रवीश ने कहा कि घाटी में खराब मौसम को देखते हुए शुक्रवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. जैसे ही मौसम साफ होगा, सभी सड़कों की बहाली का काम शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं.

स्थानीय नागरिकों के मुताबिक, पिछले दो दिनों से भारी बारिश की वजह से कुल्लू के कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है. सरवरी नाले का पानी पार्किंग एरिया में घुसने से कई गाड़ियां भी बाढ़ की चपेट में आ गईं, और बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है.

मौसम का यह मिजाज अभी भी जारी रहने की संभावना है, जिससे जिला प्रशासन और नागरिकों को अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

राज्य में तीन दिन से हिमपात और बारिश

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में लगातार तीसरे दिन रुक-रुक कर हो रहे हिमपात और बारिश से राजमार्ग बाधित हो गया है. राज्य भर में करीब 200 सड़कें बंद हो गई हैं जिससे कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और शिमला जिलों के कई इलाके बाकी राज्य से कट गए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

खराब मौसम के कारण चंबा और मनाली में सभी शिक्षण संस्थान बंद

अधिकारियों ने बताया कि चंबा और मनाली में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है. हालांकि, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार ही होंगी. उन्होंने बताया कि 2,300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले जनजातीय क्षेत्रों और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा है. लोगों को बाहर जाने से बचने और आवश्यक ऐहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

राष्ट्रीय राजमार्ग पांच (हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग) नरकंडा में हिमपात के कारण बंद हो गया है जबकि देहा-चौपाल और दोदरा-क्वार क्षेत्र से जुड़ने वाली सड़कें भी अवरुद्ध हो गई हैं. खड़ापथर गांव (8,770 फीट) पर थेओग-हाटकोटी राजमार्ग भी बंद है.

सड़क किनारे खड़े कई वाहनों को हुआ नुकसान

इस बीच, कुल्लू में भारी बारिश के कारण अखाड़ा बाजार और गांधी नगर में पानी भर गया है. बहते पानी से सड़कों के किनारे खड़े कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है. प्रशासन ने नेहरू कुंड से आगे वाहनों का आवागमन रोक दिया है क्योंकि सोलंग नाला, गुलाबा, अटल टनल और रोहतांग में बर्फबारी हुई है.

Latest and Breaking News on NDTV

मनाली-कीतरपुर राजमार्ग पर यातायात बाधित

भूस्खलन के कारण बनाला में मनाली-कीरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया है. पुलिस ने बताया कि पहाड़ियों से लगातार गिर रहे पत्थरों के कारण यातायात बहाली का काम शुरू नहीं हो सका है. जनजातीय घाटियों में कई सड़कें बर्फबारी और बारिश के कारण बंद हो गई हैं.

हिमाचल में कहां कितनी हुई बारिश और हिमपात

मौसम विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे तक कोठी में सबसे अधिक 120 सेमी हिमपात हआ. इसके बाद खदराला में 115 सेमी, केलांग में 75 सेमी, काल्पा में 46 सेमी, कुकुमसेरी में 38.8 सेमी, सांगला में 23.5 सेमी और निचार व मूरंग में 15 सेमी बर्फबारी हुई.

Latest and Breaking News on NDTV

निचले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी भारी बारिश हुई है. सियोबाग में सबसे अधिक 113.2 मिमी बारिश हुई. भुंटर में 113.2 मिमी, बंजार में 112.4 मिमी, जोगिंदरनगर में 112 मिमी, सलूणी में 109.3 मिमी, पालमपुर में 99 मिमी, चंबा में 97 मिमी, बैजनाथ में 75 मिमी, कांगड़ा में 74 मिमी, रोहड़ू में 70 मिमी, कुफरी में 59 मिमी और शिमला में 54.5 मिमी बारिश हुई.

हिमाचल में भारी बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में आसमान घने बादलों से ढका रहा और मौसम विज्ञान केंद्र ने लाहौल-स्पीति व किन्नौर जिलों और चंबा, कुल्लू, शिमला, मंडी, सिरमौर व कांगड़ा जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने चंबा, कुल्लू, शिमला, मंडी, सिरमौर और कांगड़ा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में भारी बर्फबारी, माणा एवलांच के रेस्क्यू में आ रहीं दिक्कतें; IMD का रेड अलर्ट जारी



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/kiKtC9Q

Thursday, 27 February 2025

गुजरात के मंदिर से चोरी हुआ 'शिवलिंग' बरामद, चार रिश्तेदार गिरफ्तार

पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के एक मंदिर से चुराया गया शिवलिंग बरामद कर लिया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आरोपियों ने 25 फरवरी को शिवलिंग चुराया था और साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे के पास अपने घर में इस विश्वास के साथ स्थापित कर दिया था कि इससे समृद्धि आएगी.

इसने कहा कि आरोपियों की पहचान जगतसिंह मकवाना, मनोज मकवाना, महेंद्र मकवाना और वनराजसिंह मकवाना के रूप में हुई है. पुलिस ने खुफिया जानकारी और तकनीकी जानकारी की मदद से उनका पता लगाने में कामयाबी हासिल की.

विज्ञप्ति के मुताबिक, मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों और श्वान दस्ते के साथ स्थानीय अपराध शाखा, विशेष अभियान समूह और स्थानीय पुलिस की अलग-अलग टीम गठित की गईं. इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/scQ38CP

Wednesday, 26 February 2025

ऐतिहासिक महाशिवरात्रि: पहली बार, गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर ने 1000 वर्षों बाद प्रकट किए मूल सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के अवशेष

विशालाक्षी मंटप की भव्य पृष्ठभूमि में 'आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल' सेंटर में महाशिवरात्रि का उत्सव एक दिव्य आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ संपन्न हुआ, जहां भारत के गौरवशाली इतिहास का एक महत्वपूर्ण अंश—जो समय की धारा में विलुप्त माना जा रहा था—प्रकट हुआ. इस ऐतिहासिक क्षण ने 180 देशों के लाखों साधकों को गहरी श्रद्धा में डुबो दिया. इस पावन अवसर पर केंद्रीय विधि एवं न्याय तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री माननीय अर्जुन राम मेघवाल भी उपस्थित रहे.

Latest and Breaking News on NDTV

इस अवसर पर गुरुदेव ने कहा, "शिव वही हैं जो हैं, जो थे, और जो होंगे. इस शिवरात्रि पर समर्पित होकर सम्पूर्ण अस्तित्व के साथ एक हो जाएं. आप जैसे हैं, भगवान शिव आपको वैसे ही अपनाते हैं. स्वयं को ऐसे अनुभव करें जैसे आप स्वयं शिव के भीतर स्थित हैं."

उन्होंने शिव के पांच गुणों—सृजन, पालन, रूपांतरण, आशीर्वाद और लय—का उल्लेख करते हुए कहा, "शिवरात्रि वह समय है जब हम इन आशीर्वादों को अनुभव करते हैं और दिव्य ऊर्जा में सराबोर हो जाते हैं. हमें बस इन स्पंदनों में डूब जाना है और भीतर गहराई से उतरना है."

Latest and Breaking News on NDTV

मूल सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के अवशेषों का दुर्लभ दर्शन 

बारह ज्योतिर्लिंगों में प्रथम, सोमनाथ ने सदैव श्रद्धा और भक्ति का संचार किया है, जिसकी कथा दिव्य रहस्यों में समाई हुई है. प्राचीन शास्त्रों में इसका उल्लेख मिलता है कि यह ज्योतिर्लिंग गुरुत्वाकर्षण को चुनौती देते हुए भूमि से दो फीट ऊपर स्थित रहता था. जब महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर और उसमें स्थित ज्योतिर्लिंग को नष्ट कर दिया, तब कुछ ब्राह्मण इसके खंडित अवशेषों को तमिलनाडु ले गए और उन्हें छोटे शिवलिंगों के रूप में स्थापित किया. ये पवित्र अवशेष पूरे एक सहस्राब्दी तक पीढ़ी दर पीढ़ी गुप्त रूप से पूजे जाते रहे.  लगभग सौ वर्ष पूर्व, संत प्रणवेन्द्र सरस्वती इन्हें कांची शंकराचार्य स्वामी चंद्रशेखरेन्द्र सरस्वती के पास ले गए. शंकराचार्य ने निर्देश दिया कि इन्हें अगले सौ वर्षों तक और गुप्त रखा जाए.

Latest and Breaking News on NDTV

वह पावन क्षण इस वर्ष आया, जब वर्तमान संरक्षक, पंडित सीताराम शास्त्री ने वर्तमान कांची शंकराचार्य से दिव्य मार्गदर्शन प्राप्त किया, जहां शंकराचार्य जी ने कहा, "बेंगलुरु में एक संत हैं, गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर. इन्हें उनके पास ले जाइए."

इस प्रकार, जनवरी 2025 में, ये पवित्र अवशेष गुरुदेव के करकमलों में पहुंचे. उनकी दिव्य महत्ता को पहचानते हुए, गुरुदेव ने इन्हें जनमानस को दर्शन के लिए उपलब्ध कराया  जिससे लाखों साधकों को सनातन धर्म की इस कालातीत विरासत से पुनः जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ.

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर ने कहा कि इन पवित्र अवशेषों की पुनर्खोज केवल इतिहास को पुनः प्राप्त करने के विषय में नहीं है. यह हमारी सभ्यता की आत्मा को पुनर्जीवित करने का क्षण है. यह सिद्ध करता है कि सनातन धर्म केवल अतीत की विरासत नहीं, बल्कि एक जीवंत परंपरा है जो काल के साथ विकसित होती रही है और सतत् फलती-फूलती है.

Latest and Breaking News on NDTV

जैसे ही अर्धरात्रि निकट आई, बेंगलुरु आश्रम दिव्य ऊर्जा का केंद्र बन गया. " ॐ नमः शिवाय" के गूंजते मंत्रों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा, जब गुरुदेव ने साधकों को गहन ध्यान में ले गए. रुद्रपाठ, प्राचीन वैदिक अनुष्ठान, और आत्मा को छू लेने वाले भजन एक दिव्य लय में समाहित हो गए, जिससे विश्वभर से आए श्रद्धालु भक्ति और आनंद में एक हो गए.

संगीत ने भी इस अद्भुत शिवरात्रि को विशेष स्वरूप प्रदान किया. ग्रैमी-नामांकित कलाकार राजा कुमारी ने अपनी भक्ति रचनाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. साधो–द बैंड, अभंग रेपोस्ट, और निर्वाण स्टेशन जैसे इंडी बैंड्स ने भी प्रस्तुति दी, जो भारतीय भक्ति संगीत की कालजयी विरासत को नए युग के अनुरूप पुनः परिभाषित कर रहे हैं.

इस शुभ दिन का प्रारंभ लाखों श्रद्धालुओं द्वारा आश्रम के पावन शिव मंदिर में जलाभिषेक से हुआ. पूरे उत्सव के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के  स्वयंसेवकों ने सभी भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया. रात्रि जब परम निस्तब्धता में विलीन हुई, तब साधक शिव तत्त्व की अनुकंपा में डूबे और  भक्ति और कृतज्ञता से परिपूर्ण हो गए.

यह महाशिवरात्रि केवल एक उत्सव नहीं था—यह एक ऐतिहासिक क्षण था. पवित्र ज्योतिर्लिंग अवशेषों के भव्य पुनर्प्रतिष्ठापन से पहले उनके प्रथम दर्शन के साथ, यह रात्रि श्रद्धा, भक्ति और सनातन धर्म की अनंत शक्ति का दिव्य प्रमाण बन गई.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/nHmR57G

इजरायल के लिए PM मोदी की दोस्ती खास, हमास हमले के बाद सबसे पहले किया था फोन- नेतन्याहू के राजदूत

Israel India Relationship: भारत में इजरायल के राजदूत रियुवेन अजार का मानना ​​है कि इजरायल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की उपलब्धियों की प्रशंसा करता है और उनकी दोस्ती देश के लिए बहुत खास है. अजार ने बुधवार को एक न्यूज एजेंसी को दिए एक विशेष इंटरव्यू में कहा, "हम वास्तव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हैं. उनकी दोस्ती हमारे लिए बहुत खास है. हमने देखा कि 7 अक्टूबर (हमास हमले) के बाद उन्होंने सबसे पहले हमें फोन किया था और डेढ़ साल में वे किस तरह हमारे साथ खड़े रहे. हम जानते हैं कि हम कई चीजों पर एक जैसा सोचते हैं. हमारे सामने समान चुनौतियां हैं. इसलिए, मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हम एक साथ कई और चीजें कर पाएंगे."

भारत दुनिया में एक उभरती हुई शक्तिः इजरायली राजदूत

इजरायली राजदूत ने भारत को 'दुनिया में एक उभरती हुई शक्ति' भी कहा, जो इजरायल के लिए न केवल एक व्यापारिक भागीदार के रूप में, बल्कि इसकी आपूर्ति श्रृंखलाओं में एक तत्व के रूप में भी महत्वपूर्ण होता जा रहा है. अनुभवी राजनयिक का मानना ​​है कि 'भारत-इजरायल के बीच बढ़ती महान साझेदारी' का श्रेय दोनों देशों के नेताओं - प्रधानमंत्री मोदी और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को जाता है, क्योंकि वे समान दृष्टिकोण रखते हैं और दोनों का एजेंडा विकास है.

अजार ने कहा, "वे स्वतंत्रता में विश्वास करते हैं. वे मुक्त बाजार और सुधार में विश्वास करते हैं. ये बातें उन्हें एक साथ लाई हैं. हम रक्षा, रक्षा उद्योग, सिंचाई और जल-संबंधी कई मुद्दों पर भारत के साथ काम कर रहे हैं. अब, हमारे सामने उच्च तकनीक और इनोवेशन जैसे मुद्दों पर काम करने की चुनौती है, जो अर्थव्यवस्था पर बड़ा प्रभाव डालते हैं."

इजरायल के उद्योग मंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पहुंचा भारत

दोनों देशों के बीच बढ़ती साझेदारी को रेखांकित करते हुए, इजरायली राजदूत ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के निमंत्रण पर इस महीने की शुरुआत में इजरायल के अर्थव्यवस्था एवं उद्योग मंत्री नीर बरकत के नेतृत्व में सीईओ प्रतिनिधिमंडल की ऐतिहासिक उच्च स्तरीय यात्रा पर प्रकाश डाला. स्वास्थ्य सेवा, साइबर और एचएलएस, ऊर्जा, ऑटोमोटिव, खुदरा, लॉजिस्टिक्स और हाई-टेक क्षेत्रों के 100 से अधिक शीर्ष इजरायली सीईओ वाले प्रतिनिधिमंडल ने भारत का दौरा किया था.

हम भारत सरकार के साथ बहुत गंभीरता से काम कर रहेः राजदूत

अजार ने कहा, "करीब 80 से 100 कंपनियां यहां कारोबार करने आईं. उन्होंने भारतीय कंपनियों से मुलाकात की. हम बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में भी साथ मिलकर काम करना चाहते हैं क्योंकि भारत के पास इस क्षेत्र में देने के लिए बहुत कुछ है. हम व्यापार को आसान बनाने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर करना चाहते हैं. हमने उन सभी चीजों की रूपरेखा तैयार कर ली है जिन्हें हम साथ मिलकर करना चाहते हैं. हम भारत सरकार के साथ मिलकर बहुत गंभीरता से काम कर रहे हैं...मुझे उम्मीद है कि इस साल, जब हम इस युद्ध से बाहर आ रहे हैं और अधिक काम करने के लिए उत्साहित हैं और हम इसे हासिल कर लेंगे.

यह भी पढ़ें - "भारत में अब तक का सबसे बड़ा ट्रेड मिशन लेकर आएंगे": दावोस में NDTV से बोले इजरायल के मंत्री



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/g64UYpa

किताबों के बीच विदेशी करेंसी, पुणे एयरपोर्ट पर हवाला के 4 लाख अमेरिकी डॉलर के साथ 3 छात्र गिरफ्तार

भारत में किताब-कॉपी के पन्नों के बीच में नोट रखने का चलन पुराना है. अपनी पढ़ाई के दौर में शायद आपने भी ऐसा किया होगा. अक्सर पढ़ाई के दौरान किसी से मिले नोट को छात्र कॉपी-कितान के पन्नों के बीच रख लेते हैं. लेकिन पैसे रखने का ये सालों पुराना चलन अब हवाला के काले कारोबार में भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इसका खुलासा बीते दिनों पुणे एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) अधिकारियों की जांच के बाद हुआ. दरअसल पुणे एयरपोर्ट पर एआईयू के अधिकारियों ने दुबई से लौट रहे तीन छात्रों के किताब के पन्नों के बीच से चार लाख से अधिक अमेरिकी करेंसी को जब्त किया है. जब्त राशि भारतीय मुद्रा में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए है. 

ट्रैवल एजेंट ने यात्रा शुरू करते समय दिए थे दस्तावेज

इस मामले में एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ में यह पता चला कि ट्रॉली बैग पुणे की ट्रैवल एजेंट खुशबू अग्रवाल के थे. गिरफ्तार छात्रों ने बताया कि उनमें उनके कार्यालय के दस्तावेज थे. छात्रों ने खुशबू अग्रवाल के जरिए अपनी दुबई यात्रा के लिए टूर पैकेज बुक किया था.

AIU के सूत्रों ने कहा, "पुणे से रवाना होने से पहले ट्रैवल एजेंट ने आखिरी मिनट में छात्रों को यह कहकर दो बैग सौंपे कि उनमें उसके दुबई कार्यालय के कुछ आवश्यक दस्तावेज हैं. ट्रैवल एजेंट के कहने पर छात्रों ने इन बैगों को ले लिया और पुणे से चले गए."

छात्रों को नहीं पता कि उनके बैग में विदेशी मुद्रा है

उन्होंने बताया, "जब छात्रों से पूछताछ की गई तो पता चला कि उन्हें दुबई के एक कार्यालय में पहुंचाने के लिए कुछ दस्तावेज दिए गए थे. छात्रों को नहीं पता था कि उनके बैग में विदेशी मुद्रा छिपाई गई है." अमेरिकी मुद्रा से जुड़े इस हवाला रैकेट का भंडाफोड़ तब हुआ जब 3 यात्रियों के ट्रॉली बैग के अंदर भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा रखे जाने की सूचना मिली. इस जानकारी के बाद अधिकारियों ने अपने दुबई समकक्षों को सतर्क कर दिया था, जिससे तीनों छात्रों पर नजर रखी थी.

जब वे 17 फरवरी को स्पाइसजेट की उड़ान से पुणे लौटे, तो AIU अधिकारियों ने उनके बैग की तलाशी ली, जिसमें से 400, 100 डॉलर बरामद हुए. इसके तुरंत बाद खुशबू अग्रवाल को हिरासत में ले लिया गया और सीमा शुल्क अधिनियम के तहत उनका बयान दर्ज किया गया.

पुणे, अहमदाबाद और मुंबई में 10 ठिकानों पर तलाशी

जिसके बाद जांच अधिकारी मुंबई के फोर्ट इलाके में स्थित एक विदेशी मुद्रा फर्म तक पहुंचे. जहां से 45 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की गई, अमेरिकी मुद्रा की आपूर्ति करने वाले मोहम्मद आमिर को भी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया.  एआईयू और सीमा शुल्क अधिकारियों ने पुणे, अहमदाबाद और मुंबई में 10 स्थानों पर एक साथ तलाशी भी ली.

यह भी पढ़ें - पुणे: स्टैंड में खड़ी सरकारी बस में 26 साल की युवती से रेप, 23 सुरक्षा रक्षकों को सरकार ने किया सस्पेंड



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/FGmJtBY

Tuesday, 25 February 2025

कनाडा के वीजा नियम में आ गए हैं बदलाव, जाने से पहले पढ़ लें ये ख़बर

प्रवासियों को रोकने के लिए कनाडा के नवीनतम कदम भारत सहित हजारों विदेशी छात्रों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं.इसका उन लोगों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा जो वर्क और रेजिडेंट परमिट के लिए आवेदन करते हैं. यह नए नियम फरवरी की शुरुआत से प्रभावी हो गए हैं और इनके तहत कनाडाई बॉर्डर अधिकारियों को [यदि वे ऐसा करना जरूरी समझें] - छात्रों, कामगारों और प्रवासियों के वीजा स्टेट्स में किसी भी समय बदलाव करने की शक्तियां मिल गई हैं.

क्या हैं नए नियम?

नए इमिग्रेशन और शरणार्थी संरक्षण विनियमों के तहत, कनाडाई बॉर्डर कर्मियों को अब अस्थायी निवासी दस्तावेजों जैसे इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरण या ईटीए और अस्थायी रेजिडेंट वीजा या टीआरवी को अस्वीकार करने की शक्तियां प्रदान की गई हैं. इसका मतलब यह है कि सीमा अधिकारी अब ऐसे डॉक्यूमेंट्स को रद्द कर सकते हैं, जिनमें वर्क परमिट और स्टूडेंट वीज़ा शामिल हैं. हालांकि परमिट और वीजा को अस्वीकार करने के लिए कुछ दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी है.

Latest and Breaking News on NDTV

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसमें एक दिशा-निर्देश यह भी है कि अगर कोई अधिकारी इस बात से आश्वस्त नहीं है कि व्यक्ति अपने अधिकृत प्रवास की अवधि समाप्त होने के बाद कनाडा छोड़ देगा, तो वे कनाडा में रहने के दौरान भी उसके प्रवेश को अस्वीकार कर सकता है या उसका परमिट रद्द कर सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV

इस तरह का निर्णय लेने की विवेकाधीन शक्तियां पूरी तरह से अधिकारी के पास निहित हैं.इन नए नियमों और विनियमों में अनिश्चितता की गुंजाइश है, और यह संभावित रूप से बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय छात्रों और श्रमिकों को प्रभावित कर सकते हैं.

कनाडा, भारतीय छात्रों, श्रमिकों और कानूनी प्रवासियों के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्यों में से एक है.सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में कनाडा में अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या 4.2 लाख से अधिक है.
यदि किसी छात्र, कर्मचारी या प्रवासी को प्रवेश से वंचित कर दिया जाता है, तो उन्हें प्रवेश के समय बंदरगाह पर रोक दिया जाएगा और उनके देश वापस भेज दिया जाएगा.यदि किसी व्यक्ति का परमिट रद्द कर दिया जाता है, [जबकि वह पहले से ही कनाडा में अध्ययन, काम या निवास कर रहा है], तो उसे तय तिथि तक देश छोड़ने का नोटिस दिया जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

इन श्रेणियों के अलावा, बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक भी कनाडा जाते हैं.इनमें से सभी के पास अलग-अलग अवधि के लिए अस्थायी परमिट भी हैं.2024 के पहले छह महीनों में, कनाडा ने 3.6 लाख से ज्यादा भारतीयों को ट्रैवल वीजा जारी किया.कनाडाई अधिकारियों द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2023 में भी, साल के पहले छह महीनों में भारतीयों की संख्या 3.4 लाख थी.

नए नियमों का असर जिन लोगों पर पड़ेगा, उन्हें इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप कनाडा की तरफ से ईमेल के साथ-साथ उनके आईआरसीसी अकाउंट के जरिए सूचना दी जाएगी.इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि ऐसे व्यक्तियों द्वारा निवेश किए गए या पहले से भुगतान किए गए पैसे का क्या होगा?

सिर्फ़ तीन महीने पहले - नवंबर 2024 में, कनाडा ने स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम या एसडीएस वीजा प्रोग्राम को बंद कर दिया था.यह उन भारतीय छात्रों के लिए एक पसंदीदा रूट था, जो उत्तरी अमेरिकी देश में अपनी शिक्षा के लिए आश्वस्त होने के लिए पहले से पैसे की गारंटी देने के लिए तैयार थे.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/Mb0JlIW

Monday, 24 February 2025

राजस्थान : विधानसभा में मंत्री की टिप्पणी को लेकर गतिरोध जारी, सदन की कार्यवाही 4 बार स्थगित

राजस्थान विधानसभा में सोमवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ टिप्पणी एवं छह विपक्षी कांग्रेस विधायकों को निलंबित करने के मुद्दे पर बार-बार कार्यवाही बाधित हुई और बैठक चार बार स्थगित की गई. विधानसभा में जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस विधायकों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया.

विधानसभा भवन के पास कांग्रेस ने मंत्री से माफी मांगने और विधायकों का निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन किया.

विधानसभा में गतिरोध समाप्त करने के लिए अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के कक्ष में कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन सदन में मुद्दा हल नहीं हो सका क्योंकि अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री निलंबित कांग्रेस विधायक और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान से संतुष्ट नहीं थे.

  1. बाद में विपक्षी कांग्रेस ने दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया. सदन में सोमवार को चार बार कार्यवाही स्थगित हुई.
  2. सदन के तीन बार स्थगन के बाद संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और अन्य ने मुद्दे को सुलझाने के लिए कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की और गतिरोध समाप्त करने के लिए आम सहमति बनाई.
  3. हालांकि जब सदन की कार्यवाही सहमति के बाद फिर से शुरू हुई तो गतिरोध जारी रहा क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और मंत्री पटेल कांग्रेस विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जवाब से संतुष्ट नहीं थे.

पटेल ने कहा कि डोटासरा को सदन में अपने आचरण के लिए माफी मांगनी चाहिए, लेकिन प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने जोर देकर कहा कि मंत्री पहले माफी मांगें. डोटासरा के जवाब से असंतुष्ट होकर विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को चौथी बार 30 मिनट के लिए स्थगित कर दिया.

जब सदन की कार्यवाही स्थगन के बाद फिर से शुरू हुई तो विधानसभा अध्यक्ष ने बजट पर चर्चा शुरू कर दी. इस दौरान कांग्रेस विधायक आसन के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. विधानसभा अध्यक्ष ने सदन के अंदर मार्शल भी बुलाए, जिन्होंने एहतियात के तौर पर अध्यक्ष के मंच को घेर लिया.

विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने मांग की कि सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित की जाए, ताकि चर्चा हो सके. लेकिन संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष को पर्याप्त अवसर दिए जाने के बावजूद एक सदस्य (डोटासरा) अड़े रहे और उनकी वजह से गतिरोध खत्म नहीं हो सका. विरोध के बाद कांग्रेस विधायकों ने दिनभर के लिए सदन से बहिर्गमन कर गये  इससे पहले, तीसरे स्थगन के बाद जब सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई तो निलंबित छह विधायकों को छोड़कर कांग्रेस के सभी विधायक अपनी सीटों पर लौट आए. डोटासरा समेत निलंबित विधायक सदन में नहीं आए.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सदन में जो कुछ भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को कोई व्यवस्था देनी चाहिए, ताकि गतिरोध समाप्त हो सके. कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक ने भी कहा कि गतिरोध होने पर संवाद की परंपरा रही है.

  1. संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने भी कहा कि गतिरोध ठीक नहीं है. उनके बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गोविंद सिंह डोटासरा को सदन के अंदर बुलाया और उनसे इस मामले पर बोलने को कहा.
  2. डोटासरा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी पर कैबिनेट मंत्री की टिप्पणी के बाद शुक्रवार को सदन में जो कुछ भी हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए.
  3. उन्होंने स्वीकार किया कि शुक्रवार को वह और अन्य विधायक विधानसभा अध्यक्ष के आसन के सामने पहुंच गए थे. उन्होंने कहा कि पूरा प्रकरण खेदजनक है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष को संरक्षण दे रहे हैं और उम्मीद है कि यह सिलसिला जारी रहेगा.

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि उन्होंने (डोटासरा) अपने आचरण के लिए माफी नहीं मांगी है.संसदीय कार्य मंत्री ने भी कहा कि डोटासरा को सदन में वही कहना चाहिए जो बैठक में तय हुआ था. उन्होंने कहा कि डोटासरा को अपने आचरण के लिए खेद व्यक्त करना चाहिए.

इस पर कांग्रेस विधायक डोटासरा ने कहा कि मामला कैबिनेट मंत्री की टिप्पणी से शुरू हुआ और उन्हें पहले अपनी टिप्पणी के लिए खेद जताना चाहिए और उसके बाद ही वह बोलेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं पहले मंत्री की बात सुनूंगा, इसके बाद ही (माफी के लिए) सदन में कहूंगा.'

पटेल ने कहा कि बैठक में डोटासरा ने खेद व्यक्त करने पर स्पष्ट रूप से सहमति जताई थी, लेकिन अब वह ऐसा नहीं कर रहे हैं, जो उनके अनुसार सदन का अपमान है. उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए चौथी बार स्थगित कर दी.

  1. इससे पहले कांग्रेस सदस्यों की नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित हुई. इस दौरान सदन में प्रश्नकाल शुरू होने पर डोटासरा समेत सभी छह निलंबित विधायक मौजूद थे.
  2. विधानसभा अध्यक्ष ने निलंबित सदस्यों को सदन से बाहर जाने को कहा, लेकिन उन्होंने अपना विरोध जारी रखा, जिसके बाद अध्यक्ष ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

जब बैठक दोपहर 12 बजे फिर से शुरू हुई तो कांग्रेस विधायकों ने विरोध जारी रखा. विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही फिर दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी और निलंबित विधायकों को सदन से बाहर निकालने के लिए मार्शल बुलाए. हालांकि, निलंबित कांग्रेस विधायकों ने सदन छोड़ने से इनकार कर दिया.

  1. जब सदन की कार्यवाही दोपहर एक बजे फिर से शुरू हुई तब भी हंगामा जारी था जिसके बाद पीठासीन सभापति फूल सिंह ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
  2. विधानसभा के बाहर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. विधानसभा भवन के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया. कांग्रेस विधायक शुक्रवार से ही सदन में धरना दे रहे थे.

उल्लेखनीय है कि मंत्री अविनाश गहलोत ने शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास संबंधी प्रश्न का उत्तर देते समय विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा था, ‘‘2023-24 के बजट में भी आपने हर बार की तरह अपनी ‘दादी' इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था.''

इस टिप्पणी को लेकर सदन में भारी हंगामा हुआ था, जिसके कारण तीन बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन, हाकम अली और संजय कुमार सहित छह कांग्रेस विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया.

सदन की बैठक स्थगित होने के बाद कांग्रेस विधायकों ने मंत्री से माफी मांगने और निलंबन रद्द करने की मांग करते हुए विधानसभा में धरना शुरू कर दिया. विधानसभा से कांग्रेस के छह विधायकों के निलंबन के विरोध में विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/KiVSey3

Sunday, 23 February 2025

ध्यान मत दो... एलन मस्क के वर्क रिपोर्ट वाले आदेश पर काश पटेल का आया रिएक्शन

अमेरिका के संघीय कर्मचारियों में हलचल मचाने वाले एलन मस्क (Elon Musk) के एक अल्टीमेटम के बाद अब उनके आदेश का विरोध भी हो रहा है. एफबीआई के निदेशक काश पटेल ने मस्क के वर्क रिपोर्ट को नजरअंदाज करने का ऐलान किया है. ऐसे में अब काश और मस्क के बीच बढ़ता टकराव आने वाले समय में और अधिक देखने को मिल सकता है.

एलन मस्क के अमेरिकी संघीय कर्मचारियों को दिए गए 'अपनी नौकरी को उचित ठहराओ' के आदेश को रविवार को अब ट्रंप प्रशासन के भीतर से संघर्ष के शुरुआती संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार काश पटेल ने अपने कर्मचारियों को एक ईमेल लिखा है. उन्होंने मेल के जरिए कहा कि कर्मियों को ओपीएम सूचना मांगने वाला ईमेल मिला होगा. एफबीआई प्रक्रियाओं के अनुसार इस मामले की समीक्षा करेगी. आगे की जानकारी की अवश्यकता होगी, तो हम समन्वय करेंगे. फिलहाल कोई भी प्रतिक्रिया न दें.

मस्क के अल्टीमेटम से कर्मचारियों में खलबली
अमेरिका के सरकारी कर्मियों को हर हफ्ते इस बात का जवाब देना कि उन्होंने बीते सप्ताह में क्या काम किया? इस काम का जवाब नहीं देने पर उनकी नौकरी खत्म की जा सकती है. एलन मस्क के इस अल्टीमेटम ने अमेरिका के संघीय कर्मचारियों में खलबली मचा दी है. मस्क ने शनिवार को एक एक्स पोस्ट लिख कर कहा, "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देशों के अनुसार, सभी संघीय कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल प्राप्त होगा. जिसमें यह समझने का अनुरोध किया जाएगा कि उन्होंने पिछले सप्ताह क्या किया था. जवाब न देने पर इस्तीफा मान लिया जाएगा."

रिपोर्ट यह भी है कि अमेरिका की कुछ संघीय विभागों ने मस्क के आदेश के आधार कर्मचारियों से पूछना शुरू कर दिया है.  विभागों का तर्क है कि विभागों को अधिक कार्यकुशल बनाने के लिए ये कदम ज़रूरी है. वहीं, अमेरिका के फेडरल वर्कर्स यूनियन ने नौकरी से निकाले जाने की धमकी को कानूनी चुनौती देना का ऐलान किया है.


 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/9u7zbA3

न्‍यूयॉर्क से दिल्‍ली आ रहे विमान में बम की खबर, रोम किया गया डायवर्ट

न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रहे अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान को बम की कथित धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. विमान को डायवर्ट कर रोम भेज दिया गया. ‘फ्लाइटरडार24डॉटकॉम' वेबसाइट ने यह जानकारी दी है. इटली की समाचार एजेंसी एएनएसए की खबर के अनुसार, (विमान में) बम रखे होने की कथित धमकी मिलने के बाद उड़ान का मार्ग परिवर्तित किया गया. विमान को सुरक्षित रोम के एक एयरपोर्ट पर उतार लिया गया है. 

अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या एए292 न्यूयॉर्क के जेएफके अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट से रवाना हुई थी और इसे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरना था. हालांकिे इसका मार्ग परिवर्तित कर रोम भेज दिया गया. 

रोम पहुंचने के बाद की जाएगी विमान की जांच 

जानकारी के मुताबिक, यह विमान रोम पहुंच चुका है और अब विमान की रोम में पड़ताल की जाएगी. अधिकारियों ने एबीसी न्यूज को बताया कि विमान लियोनार्डो दा विंची रोम फिमिसिनो एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतर गया है. 

फेडरल एविएशन एडिमिनिस्‍ट्रेशन ने कहा, “अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 292 चालक दल द्वारा सुरक्षा को लेकर सूचना दिए जाने के बाद स्‍थानीय समायानुसार 23 फरवरी की शाम करीब 5:30 बजे रोम के लियोनार्डो दा विंची अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतरी. 

अमेरिकन एयरलाइंस की वेबसाइट पर उड़ान की स्थिति के अनुसार, विमान संख्‍या एए 292 ने 22 फरवरी को रात 8:14 बजे न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. 

सुरक्षा सर्वोच्‍च प्राथमिकता: अमेरिकन एयरलाइंस 

अमेरिकन एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा कि सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं और हम अपने ग्राहकों को उनकी समझदारी के लिए धन्यवाद देते हैं. उधर, सोशल मीडिया पर सामने आए दृश्‍यों में बोइंग 787-9 विमान को रोम में उतरने से पहले इटली की वायुसेना के विमानों द्वारा घेरे दिखाया गया है. 

लियोनार्डो दा विंची अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रवक्‍ता फ्रांसेस्को गैरीबाल्डी ने कहा कि जैसे ही विमान में सवार 199 यात्रियों और चालक दल के सदस्य विमान से बाहर निकलेंगे, सुरक्षा जांच की जाएगी. 
 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/830GkXO

Saturday, 22 February 2025

हमास ने 6 इजरायली बंधकों को किया रिहा, घरवालों से मिलते ही नम हुईं आखें; सामने आया VIDEO

लंबे समय से हमास की कैद 6 इजरायली बंधकों को शनिवार को रिहा किया गया. रिहाई के बाद ये सभी बंधक इजरायल में अपने-अपने घर पहुंचे. जहां घरवालों से मिलते ही उनकी आखों से आसूओं की धार फूट पड़ी. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने इन बंधकों की रिहाई के बाद वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर किया है. जिसमें अपनों से मिलने की उम्मीद खो चुके बंधक परिजनों को सामने देख अपनी भावनाएं रोक नहीं सके. दरअसल गाजा युद्ध विराम समझौते के तहत शनिवार को हमास ने 6 इजरायली बंधकों को रिहा किया. अब इजरायल इन 6 बंधकों के बदले 602 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.

IDF के अनुसार रिहा किए गए बंधकों में एक हिशाम अल-सईद भी है. हिशाम अल-सईद हमास की कैद से आजाद हुए पहले इजरायली मुस्लिम हैं. हिसाम अल सईद को गाजा में रेड क्रॉस को सौंपा गया और इसके बाद उन्होंने इजरायली सीमा में प्रवेश किया. 

2015 से हमास के कैद में थे हिशाम अल-सईद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में इजरायली बंधकों की रिहाई पहली बार एक ही दिन में तीन अलग-अलग स्थानों पर की गई. अंतिम हस्तांतरण हिशाम अल-सईद का हुआ है, जो अरब इजरायली बेडौइन समुदाय से आते हैं. 2015 में फिलिस्तीनी क्षेत्र में घुसने के बाद से ही वह हमास की कैद में थे.

हिशाम रेड क्रॉस को सौंपे गए, अन्य 5 बंधकों की रिहाई धूम-धाम से

हमास की ओर से अब तक सभी बंधकों को बड़े समारोह में रिहा किया लेकिन, हिशाम अल-सईद को गाजा शहर में सार्वजनिक कार्यक्रम के बिना रेड क्रॉस को सौंप दिया गया. शनिवार सुबह बाकी पांच बंधकों की रिहाई भी पूरे धूम-धाम से हुई. एलिया कोहेन, ओमर शेम तोव, ओमर वेंकर्ट को नुसेरात, मध्य गाजा से रिहा किया गया, जबकि अवेरा मेंगिस्टू और ताल शोहम को राफा, दक्षिणी गाजा से रिहा किया गया. हमास ने हिशाम अल-सईद को बिना किसी बड़े कार्यक्रम के रिहा करने का कोई कारण नहीं बताया.

अब इजरायल 602 फिलिस्तीनी कैदियों को करेगा रिहा

फिलिस्तीनी अधिकारियों के अनुसार, रिहा किए जाने वाले 602 कैदियों में से 50 आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं और 60 को लंबी सजा सुनाई गई है. 7 अक्टूबर 2023 के बाद गाजा में हिरासत में लिए गए 445 लोगों को भी रिहा किया जाएगा. बंधकों और कैदियों की शनिवार की रिहाई इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते के पहले चरण का हिस्सा है, जो 19 जनवरी को शुरू हुआ था, जबकि दूसरे चरण की बातचीत अभी शुरू होनी है.
 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/5g7UQVF

Friday, 21 February 2025

ममता कुलकर्णी का स्टारडम हुआ खत्म पर ये लड़की बन गई सुपरस्टार, कभी बैकग्राउंड में करती थी डांस, नेट वर्थ 111 करोड़...पहचाना क्या?

कोई भी फिल्म बनाने के लिए सिर्फ लीड कास्ट ही काफी नहीं होती. साइड आर्टिस्ट और कैरेक्टर आर्टिस्ट भी अहमियत रखते हैं और बैकग्राउंड में नजर आने वाला हर छोटा बड़ा चेहरा जरूरी होता है. कई बार ऐसा भी होता है कि वक्त के साथ लीड कास्ट में दिखने वाले चेहरे फिल्मों से गायब हो जाते हैं और पीछे नजर आने वाले चेहरे शौहरत की बुलंदियों पर पहुंच जाते हैं. ममता कुलकर्णी की एक फिल्म से जुड़ी तस्वीर भी कुछ ऐसी ही है, जिसमें नजरें तो लीड स्टार कास्ट पर टिक जाती है. गुजरते वक्त के साथ ममता कुलकर्णी फिल्मी दुनिया की चकाचौंध में खो गईं. लेकिन पीछे दिख रही ये लड़की जो बैकग्राउंड में डांस कर रही है वो फिल्मी दुनिया का बड़ा नाम बन चुकी है.

कौन है ये बच्ची?

इस तस्वीर को देखकर इस लड़की को पहचान पाना मुश्किल है, जो आज की सुपरस्टार बन चुकी हैं. ये क्यूट सी बच्ची हैं नीरू बाजवा, जो आज एक बहुत सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं. नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) हिंदी फिल्मों में तो काम कर ही चुकी हैं पंजाबी सिनेमा (Panjabi Cinema Top Actress) का वो जाना माना नाम है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

पंजाबी फिल्मों में फर्राटेदार पंजाबी बोलने वालीं नीरू बाजवा (Neeeru Bajwa Background Dancer) को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वो कनाडा की रहने वाली हैं. कनाडा में ही नीरू बाजवा ने अपनी पढ़ाई भी पूरी की. लेकिन उन्हें किसी और करियर से ज्यादा एक्टिंग की दुनिया में नाम बनाने का शौक था. इसलिए वो कनाडा से मुंबई आ गईं. यहां 1998 में उन्हें पहली बार फिल्म में काम करने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने टीवी, म्यूजिक एल्बम सहित फिल्मी दुनिया में भी खासी पहचान बनाई. 2015 में नीरू बाजवा ने हैरी जवंधा से शादी रचाई. 


 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/wFq0lZt

बेंगलुरु में होटल की छत पर महिला से गैंगरेप, सभी 4 आरोपी गिरफ्तार

कर्नाटक के बेंगलुरु से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु के कोरमंगला में एक होटल में 33 वर्षीय महिला से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को यह घटना हुई थी. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में शामिल सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता होटल के खानपान विभाग में काम करती है और कार्यक्रमों में भोजन परोसती है. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह ज्योति निवास कॉलेज जंक्शन पर इंतजार कर रही थी तभी 20 साल की उम्र के चार लोग उसके पास आए और उससे बातचीत करने लगे.

होटल में खाने पर बुलाया और फिर छत पर किया गैंगरेप

इसके बाद उनके बीच दोस्ती हो गई और आरोपियों ने महिला को रात के भोजन के लिए एक होटल में बुलाया. पुलिस के अनुसार, एक निजी होटल में रात के भोजन के बाद आरोपियों ने कथित तौर पर शादीशुदा महिला (पीड़िता) से यौन संबंध बनाने की कोशिश की और होटल की छत पर उससे सामूहिक बलात्कार किया.

पीड़िता ने पति को सुनाई आपबीती, फिर दर्ज हुआ केस

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने उसे घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी दी और शुक्रवार सुबह करीब छह बजे उसे छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि घर पहुंचने पर पीड़िता ने अपने पति को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

दरिंदगी करने वाले होटल में करते हैं काम

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला से दरिंदगी करने वाले होटल में काम करते हैं. इसमें दो उत्तराखंड तो दो पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. संयुक्त आयुक्त (पूर्व) रमेश बनोठ ने कहा, ‘‘शिकायत के आधार पर हमने कोरमंगला पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 70 (सामूहिक बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.''



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/KSjeByu

Thursday, 20 February 2025

‘बदलापुर’ के 10 साल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया किरदार के लिए कैसे किया खुद को तैयार

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘बदलापुर' को रिलीज हुए 10 साल हो चुके हैं. इस मौके पर अभिनेता ने अपनी भूमिका को लेकर बताया कि उन्होंने खुद को किरदार के लिए कैसे तैयार किया. गैंग्स ऑफ वासेपुर', ‘द लंचबॉक्स', ‘बजरंगी भाईजान' समेत अन्य फिल्मों में काम कर चुके नवाजुद्दीन अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ‘बदलापुर' में ‘लियाक' का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.

नवाजुद्दीन ने बताया कि फिल्म में उनका किरदार एक साधारण अपराधी से एक सख्त इंसान में बदलता है. वह अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त नहीं करता, इसलिए इस भूमिका को निभाना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ मिलकर इस किरदार में गहराई जोड़ने का काम किया. श्रीराम राघवन उन्हें बार-बार याद दिलाते थे कि उनका किरदार केवल कुयोग से हत्यारा बना था, इसके बावजूद उसमें बदलाव दिखाना जरूरी था.

इस फिल्म में नवाजुद्दीन का अभिनय शानदार रहा और उन्होंने अपने किरदार को काफी अलग अंदाज में पेश किया. लियाक एक ऐसा किरदार था जो चालाक था, लेकिन उसकी हरकतों में एक अजीब तरह की मासूमियत भी झलकती थी. फिल्म में उनके संवाद में उन्होंने कई सुधार किए, जिससे उनका किरदार और भी प्रभावशाली बन गया. इस रचनात्मक स्वतंत्रता के कारण फिल्म के कई यादगार सीन सामने आए, जिन्हें दर्शक आज भी पसंद करते हैं.

नवाजुद्दीन अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आई एम नॉट एन एक्टर' के लिए तैयार हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. यह फिल्म मार्च, 2025 में कैलिफोर्निया के सिनेक्वेस्ट फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए तैयार है. इसके अलावा नवाजुद्दीन के पास कई और फिल्में हैं, जिनकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/0AN8sPq

Wednesday, 19 February 2025

भाजपा के CM सरप्राइज का छक्का, दिल्ली में फेल हुए सभी दावे, पढ़ें सियासी सस्पेंस की 6 कहानियां

BJP CM Surprise: दिल्ली में भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान पर फिर से चौंका दिया है. भाजपा ने सीएम रेस में चल रहे सभी नामों को पीछे छोड़ते हुए एक नये चेहरे को दिल्ली की कमान दी है. दिल्ली में भाजपा की प्रचंड बहुमत के बाद कई लोगों का नाम सीएम की रेस में आया था. लेकिन बुधवार शाम भाजपा विधायक दल की बैठक में भाजपा ने पहली बार की विधायक रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला करते ही लोगों को चौंका दिया. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब भाजपा ने सीएम के चयन में लोगों को चौंकाया है. इससे पहले भी भाजपा ने कई राज्यों में ऐसे में नए चेहरे को मौका दिया था. आइए जानते हैं भाजपा ने सीएम सरप्राइज की सस्पेंस से भरी 6 कहानियां.

भाजपा के सीएम सरप्राइज का ताजा मामला दिल्ली का

सीएम के नाम के चयन में भाजपा द्वारा हैरान करने का सबसे ताजा मामला दिल्ली का है. जहां भाजपा ने प्रवेश वर्मा, विजेंदर गुप्ता, आशीष सूद, सतीश उपाध्याय, मनोज तिवारी सहित कई नेताओं का नाम चल रहा था. लेकिन भाजपा ने सभी दावों को फेल करते हुए सरप्राइज सीएम के रूप में पहली बार की विधायक रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा की.  

दिल्ली से पहले भाजपा ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी सीएम के नाम की घोषणा पर चौंकाया था. 

राजस्थान में वसुंधरा, किरोड़ी के बीच से भजनलाल शर्मा बने सीएम

राजस्थान में बड़ी जीत के बाद भाजपा से मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, किरोड़ी लाल मीणा सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नाम की चर्चा थी. लेकिन भाजपा पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने सबसे बड़ी दावेदार वसुंधरा राजे के हाथों से ही पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

मध्य प्रदेश में मामा के बदले मोहन यादव को जिम्मेदारी

राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज करने के बाद सीएम के नाम पर चौंकाया था. मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान लगातार सीएम बन रहे थे. लेकिन भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान को केंद्र में बुलाते हुए मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया था. एमपी में भाजपा की जीत के बाद मोहन यादव के नाम की चर्चा दूर-दूर तक नहीं थी.  

शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में मोहन यादव को एमपी का नया मुख्यमंत्री घोषित किया गया है.

शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में मोहन यादव को एमपी का नया मुख्यमंत्री घोषित किया गया है.

हरियाणा में भी दोनों बार भाजपा ने किया हैरान

हरियाणा में भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर के साथ-साथ नायब सिंह सैनी को सीएम बनाते समय भी सभी को चौंकाया था. भाजपा ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मनोहर लाल खट्टर को सीएम बनाया था. जब खट्टर के दूसरे टर्म में लोगों की उनसे नाराजगी बढ़ने लगी तो भाजपा ने बीच टर्म में नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया, जिसका फायदा पार्टी को जीत की हैट्रिक के रूप में हुआ. 

उत्तराखंड में धामी के नाम का ऐलान चौंकाने वाला था

उत्तराखंड में भी पहली बार जब भाजपा ने पुष्कर सिंह धामी के नाम की घोषणा की, तब यह ऐलान चौंकाने वाला ही था, क्योंकि उस समय भाजपा के कई अन्य बड़े नेता सीएम की रेस में शामिल थे, लेकिन पार्टी ने धामी पर भरोसा जताते हुए उन्हें सीएम बनाया था.  

ओडिशा में मोहन चरण माझी के नाम का ऐलान

ओडिशा वो गढ़ था, जो भाजपा से लंबे समय से दूर था. लेकिन पिछली बार यहां हुआ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने नवीन पटनायक की पार्टी को हराते हुए ओडिशा में भगवा लहराया था. ओडिशा में भाजपा को मिली जीत के बाद वहां धर्मेंद्र प्रधान, सांबित पात्रा सहित कई अन्य नामों की सीएम रेस में चर्चा थी, लेकिन आखिरी बाजी मोहन चरण माझी ने जीता था. 

ओडिशा में मोहन चरण माझी के मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद गर्वनर से मिलते भाजपा नेता.

ओडिशा में मोहन चरण माझी के मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद गर्वनर से मिलते भाजपा नेता.

छत्तीसगढ़ में बघेल को हराने के बाद भाजपा ने दिया था सरप्राइज

विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद सीएम के रूप में सरप्राइज देने वाली भाजपा ने छत्तीसगढ़ में भी इसी परिपाटी को बरकरार रखा था. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा ने विष्णु देव साय को सीएम पद की कमान सौंपी थी. हालांकि जीत के बाद सीएम के नाम के चयन तक कई और दूसरे नाम चर्चा में थे.

यह भी पढे़ं - कितनी संपत्ति की मालिक हैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, पति की आय भी जानिए



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/KQcDvxV

Tuesday, 18 February 2025

योगी के उर्दू वाले वार पर जब डिफेंसिव हो गईं डिंपल... यूपी में भाषा पर तीखी बहस

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो गया. पहले दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर गतिरोध देखने को मिला. सदन में भाषा को लेकर भी दोनों पक्ष आमने-सामने भिड़ गए. बाद में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने विधानसभा के अंदर हुए भाषा को लेकर घमासान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कभी भी किसी भाषा का विरोध नहीं किया. नेताजी ने तो हमेशा हिंदी भाषा को बढ़ाने की बात की.

सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भोजपुरी और अवधी भाषा को लेकर सपा पर निशाना साधने पर डिंपल यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हिंदी भाषा को बढ़ाने के लिए सदन में कई व्यक्तित्व दिए हैं, विचार पेश किए है.

डिंपल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग किस-किस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं, उनकी तो न भाषा अच्छी है न ही भावनाएं अच्छी हैं. उन्होंने कहा कि सदन का पहला दिन था, यहां कुंभ पर बात होनी चाहिए थी, कितनी बड़ी-बड़ी घटनाएं कुंभ में घाटी हैं उस पर बात होनी चाहिए. 

Latest and Breaking News on NDTV

सपा सांसद ने कहा कि सरकार ने मौत के आंकड़े छुपा दिए और न जाने कितने हजार करोड़ व्यवस्था में लगा दिए. पहले दिन विधानसभा में सही मायने में जिन लोगों ने अपनी जान गवाई है, उनको श्रद्धांजलि देने का दिन था. लेकिन बीजेपी सरकार जिस तरह की भाषा बोल रही है, ये साफ दर्शाता है कि कहीं ना कहीं अपनी कमियों को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है.

दरअसल विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन को क्षेत्रीय बोलियों में भी विधानसभा की कार्यवाही के प्रसारण की सूचना दी. उन्होंने घोषणा की कि सदन की कार्यवाही का अनुवाद अंग्रेजी के साथ-साथ चार क्षेत्रीय भाषाओं अवधी, भोजपुरी, ब्रज और बुंदेलखंडी में भी उपलब्ध होगा. इस घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी ने उर्दू को भी इसमें शामिल करने की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई.

Latest and Breaking News on NDTV

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने विधानसभा में अंग्रेजी के प्रयोग पर आपत्ति जताते हुए कहा, "इस विधानसभा में अंग्रेजी का उपयोग न्यायोचित नहीं है." उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि अंग्रेजी को आगे करके वह हिंदी को कमजोर कर रही है. पांडेय ने कहा कि अगर विधानसभा में अंग्रेजी भाषा का उपयोग किया जा रहा है तो उर्दू का भी होना चाहिए.

माता प्रसाद पांडेय के इस बयान पर पलटवार करते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि "समाजवादियों का दोहरा आचरण है, वे अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूलों में भेजेंगे और यहां अंग्रेजी का विरोध करेंगे. इस प्रकार के विरोध की निंदा होनी चाहिए." योगी ने यह आरोप भी लगाया कि, "ये लोग उर्दू पढ़ाकर (दूसरे के बच्चों को) मौलवी बनाना चाहते हैं. यह कतई स्वीकार नहीं होगा."

बजट सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा और दोनों पारियों को मिलाकर एक घंटे तक भी कार्यवाही नहीं चली.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/V3WLgxR

Monday, 17 February 2025

गोद में बच्चा, हाथ में डंडा... नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी निभा रही महिला कांस्टेबल की तस्वीरें छू लेगा दिल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, लेकिन इस भयावह स्थिति में एक आरपीएफ अधिकारी ने अपने बच्चे को संभालते हुए ड्यूटी निभाई. यह एक अद्भुत उदाहरण है नारी शक्ति का, जो अपने कर्म और ड्यूटी की जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है.

यह एक अद्भुत उदाहरण है नारी शक्ति का, जो अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदार होने के साथ-साथ एक मां की जिम्मेदारी की.

Latest and Breaking News on NDTV

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक आरपीएफ जवान ने डबल ड्यूटी निभाई. वह न केवल अपने नौकरी की जिम्मेदारी को संभाल रही थीं, बल्कि एक मां की जिम्मेदारी भी निभा रही थीं. उन्होंने अपने बच्चे को अपने साथ रखा और यात्रियों की भीड़ का प्रबंधन करती रहीं.

Latest and Breaking News on NDTV

रीना, आरपीएफ में कार्यरत एक सिपाही हैं, जिन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान एक अद्भुत उदाहरण पेश किया है. वह अपने नवजात बच्चे को अपने सीने से लगाई हुई हैं और रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ न मचने के लिए यात्रियों को सतर्क कर रही हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

बच्चे को गोद में लेकर और अपनी ड्यूटी निभाकर, रीना नारी शक्ति का एक अद्भुत परिचय दे रही हैं. उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग उनकी बहादुरी और समर्पण की प्रशंसा कर रहे हैं.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/OmakeKo

तीन विशाल मंच, PM-CM के साथ संतों की मौजूदगी, फिल्मी सितारों का जमघट... रामलीला मैदान में ऐसा होगा BJP सरकार का शपथ ग्रहण

दिल्‍ली का रामलीला मैदान एक बार फिर ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बनने जा रहा है. दिल्‍ली में भाजपा के वनवास समाप्ति का उत्‍सव ऐतिहासिक रामलीला मैदान पर होगा. 20 फरवरी को दोपहर साढ़े चार बजे होने वाला दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह भव्‍य होने जा रहा है. इसे लेकर जबरदस्‍त तैयारियां की जा रही हैं. इस आयोजन में नवनियुक्‍त मुख्‍यमंत्री, मंत्रिपरिषद के सदस्‍यों और उपराज्‍यपाल के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. भाजपा के महासचिवों विनोद तावड़े और तरुण चुग को शपथ ग्रहण समारोह का जिम्मा दिया गया है. 

दिल्‍ली में भाजपा 27 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही है. इस मौके को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. पार्टी सत्ता में वापसी के बाद शक्ति प्रदर्शन कर जनता को धन्यवाद देगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान तीन मंच

शपथ ग्रहण के लिए तीन अलग-अलग मंच बनाए जा रहे हैं. जिसमें एक मंच 40 गुणा 24 और दो मंच 34 गुणा 40 के होंगे. मंच पर करीब 150 कुर्सियां लगाई जाएंगी. शपथ ग्रहण समारोह के लिए एक विशाल पंडाल तैयार किया जाएगा. एक बड़े मंच पर प्रधानमंत्री, उपराज्यपाल, नवनियुक्त मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य रहेंगे. साथ ही अन्‍य मंचों पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री होंगे. साथ ही समारोह में बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता और मंत्री उपस्थिति रहेंगे. इस दौरान एक मंच पर सम्मानित अतिथि और साधु-संतों को जगह दी जाएगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

युद्धस्‍तर पर जारी है शपथ ग्रहण की तैयारियां

रामलीला मैदान पर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. मैदान साफ किया जा रहा है, पानी का छिड़काव हो रहा है और कुर्सियां आनी भी शुरू हो गई हैं. पार्टी की योजना इस मैदान में बीस हजार से भी अधिक कुर्सियां लगाने की है. सोफा सेट और मंच के लिए जरूरी सामान भी रामलीला मैदान पहुंचना शुरू हो चुका है. मैदान को साफ किया जा रहा है और पूरे मैदान पर लाल कार्पेट बिछाया जाएगा. 

अरविंद केजरीवाल ने भी यहीं ली थी शपथ

रामलीला मैदान दिल्ली का ऐतिहासिक मैदान है, जो कई बड़ी राजनीतिक घटनाओं का साक्षी रहा है. अरविंद केजरीवाल ने भी मुख्यमंत्री पद की शपथ इसी मैदान पर ली थी. 

इस आयोजन के जरिए एनडीए की एकता का संदेश भी दिया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पहुंचेंगे. 

कार्यक्रम के दौरान गीत-संगीत का भी कार्यक्रम

रामलीला मैदान के मंच पर शपथ ग्रहण समारोह से पहले होगा गीत संगीत का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें गायक कैलाश खैर की प्रस्तुति भी होगी. साथ ही इस भव्‍य आयोजन में 50 से ज्यादा फिल्‍मी सितारे भी मौजूद रहेंगे. साथ ही प्रसिद्ध उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया. 

इस समारोह में साधु-संतों को भी आमंत्रित किया जाएगा. बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद, बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री को भी  शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है. प्रमुख देशों के राजनयिकों को भी आमंत्रण दिया गया है.

लाडली बहनें और किसान भी होंगे शामिल 

इस आयोजन के लिए लाडली बहनों  को भी शपथ ग्रहण समारोह में  बुलाया जाएगा. साथ ही दिल्‍ली के किसान भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. 

इसके साथ ही दिल्ली से आम लोगों और केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रण दिया गया है तो पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को भी नहीं भूली है. दिल्ली चुनाव में प्रचार करने वाले अन्य राज्यों के बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जबरदस्‍त जीत दर्ज की है. भाजपा ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की और आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटें जीतने में कामयाब रही. वहीं इस चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी है. 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/yYRxsLp

Sunday, 16 February 2025

19 फरवरी को होगी भाजपा विधायक दल की बैठक, शपथ ग्रहण 20 को

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को होने वाली विधायक दल की बैठक दो दिन के लिए टाल दी है. अब यह बैठक 19 फरवरी को होगी और अगले दिन 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होगा. पहले सोमवार 17 फरवरी को दोपहर 3 बजे विधायक दल की बैठक होने की खबर आई थी, जिसमें दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगनी थी. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि अब बैठक 19 फरवरी को होगी.

पहले खबर थी कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 19 फरवरी को हो सकता है, लेकिन अब यह कार्यक्रम भी एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है.

सूत्रों का कहना है कि 20 फरवरी को शपथ ग्रहण कार्यक्रम की जिम्मेदारी भाजपा के दो राष्ट्रीय महासचिव देखेंगे. भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुग को शपथ ग्रहण कार्यक्रम सह रैली का इंचार्ज बनाया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सभी 48 नवनिर्वाचित भाजपा विधायक केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल के नेता का चयन करेंगे, जो दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेगा.

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा जल्द ही केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करेगी, जो विधायकों से रायशुमारी करके सीएम के चेहरे का ऐलान करेंगे. फिलहाल सीएम की रेस में नई दिल्ली सीट से विधायक प्रवेश वर्मा, दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता और सतीश उपाध्याय के नाम सबसे आगे बताए जा रहेहैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है.

दिल्ली में 10 साल से अधिक समय तक शासन करने वाली 'आप' को विधानसभा चुनाव में केवल 22 सीटें ही मिल सकीं. वहीं पिछले बार की तरह इस बार भी कांग्रेस पार्टी का खाता नहीं खुला. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत 'आप' के कई बड़े नेता चुनाव हार गए, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी अपनी सीट बचाने में सफल रहीं.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/krnOFCu

असम कैबिनेट का बड़ा फैसला, गौरव गोगोई की पत्नी के पूर्व 'बॉस' के खिलाफ FIR का आदेश

असम सरकार ने पाकिस्तानी नागरिक अली शेख के खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला किया है. अली शेख के साथ लोकसभा सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई का 'बॉस' रह चुका है. इसे लेकर भाजपा कांग्रेस सांसद पर पाकिस्तान के साथ संबंधों के आरोप लगा रही है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में रविवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

मुख्यमंत्री सरमा ने मीडिया से कहा, "अली शेख ने पाकिस्तान सरकार द्वारा गठित समितियों में विभिन्न पदों पर काम किया है. ऐसा प्रतीत होता है कि शेख एलिजाबेथ गोगोई के संपर्क में था, जो एक ब्रिटिश नागरिक और असम के सांसद गौरव गोगोई की पत्नी हैं. ब्रिटिश नागरिक एलिजाबेथ ने शेख के साथ काम किया था."

सीएम सरमा ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए मंत्रिमंडल ने पुलिस महानिदेशक को अली तौकीर शेख के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया है.

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने यह भी कहा कि जब एलिजाबेथ की शादी असम के तत्कालीन मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई से होने वाली थी, तो शेख को मुख्यमंत्री आवास में आने-जाने की पूरी आजादी थी. जांच दल इस पहलू की भी जांच करेगा.

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि एलिजाबेथ ब्रिटिश नागरिक होने के बावजूद भारत में चुनाव प्रक्रिया में भाग ले चुकी हैं और राज्य सरकार इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएगी.

मुख्यमंत्री सरमा ने यह भी कहा, "ऐतिहासिक रूप से असम आईएसआई और अन्य आतंकवादी संगठनों का गढ़ रहा है, जो बांग्लादेश और पाकिस्तान में सक्रिय थे."

पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गौरव गोगोई के खिलाफ हमले तेज कर दिए थे और उन पर ऐसे संगठनों से जुड़े होने का आरोप लगाया था जो राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर कर सकते हैं.

ये आरोप ब्रिटिश नागरिक एलिजाबेथ कोलबर्न तथा कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़ी संस्थाओं के साथ काम करने के उनके व्यापक अनुभव से जुड़े हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

मुख्यमंत्री सरमा का दावा है कि गोगोई से विवाह के बावजूद एलिजाबेथ ने 12 वर्षों तक अपनी ब्रिटिश नागरिकता बरकरार रखी तथा आईएसआई से जुड़े व्यक्तियों के साथ काम किया.

मुख्यमंत्री सरमा ने इस बात पर गंभीर सवाल उठाए कि एक भारतीय नागरिक से शादी के 12 साल बाद भी एलिजाबेथ ने अभी तक भारतीय नागरिकता क्यों नहीं अपनाई.

इस बीच, गौरव गोगोई ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें 2026 के असम चुनावों से पहले बदनाम करने के अभियान का हिस्सा बताया है.

उन्होंने अपनी पत्नी के आईएसआई से संबंध होने के आरोप को "हास्यास्पद" बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि ये दावे राजनीति से प्रेरित हैं.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/ArsfpuV

Saturday, 15 February 2025

दुनिया आज भारत को लेकर जिस विश्वास से भरी हुई है, ये पहले कभी नहीं था: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिकी की यात्रा कर शुक्रवार को स्वदेश लौट आए हैं. उनकी इस यात्रा पर भारत समेत पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई थीं. उन्होंने फ्रांस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की, साथ ही अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. शनिवार को एक टीवी चैनल पर पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया आज भारत को लेकर जिस विश्वास से भरी हुई है, ये पहले कभी नहीं था.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कल रात ही मैं फ्रांस और अमेरिका की अपनी यात्रा से लौटा हूं. आज दुनिया के बड़े देश हों या फिर दुनिया के बड़े मंच हों, भारत को लेकर जिस विश्वास से भरे हुए हैं, यह पहले कभी नहीं था.

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने कहा कि ये पेरिस में एसआई समिट के दौरान भी दिखा है. आज भारत ग्लोबल फ्यूचर से जुड़े विमर्श के सेंटर में है और कुछ चीजों में उसे लीड भी कर रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं कभी-कभी सोचता हूं अगर 2014 में देशवासियों ने हमें आशीर्वाद नहीं दिया होता, तो ये कैसे होता. भारत में रिफॉर्म्स की एक नई क्रांति शुरू हुई है. मुझे नहीं लगता कि ये हो सकता था. ये कतई नहीं होता, क्या इतने सारे बदलाव होते?

उन्होंने कहा कि देश तो पहले भी चल रहा था, कांग्रेस स्पीड ऑफ डेवलेपमेंट और कांग्रेस स्पीड ऑफ करप्शन ये दोनों चीजें देश देख रहा था. अगर वही जारी रहता तो क्या होता? देश का एक अहम समय बर्बाद हो जाता.

ये भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिलकर डबल करेंगे व्यापार, क्या है 'मिशन 500'



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/fXhrmzS

सुशांत सिंह राजपूत मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, पिता बोले- न्याय की उम्मीद फिर से जगी

बॉम्बे हाई कोर्ट 19 फरवरी को सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक जनहित याचिका पर सुनवाई करेगी. यह खबर सुशांत के परिवार और प्रशंसकों के लिए नई उम्मीदें जगाती है, खासकर तब जब पिछले पांच वर्षों से चल रही जांच में अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है. सुशांत के परिवार और प्रशंसकों को अदालत पर भरोसा है और वे न्याय की उम्मीद कर रहे हैं.

'मौत के रहस्य का खुलासा हो सकता'

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि अदालत की सुनवाई से उनके बेटे की मौत के रहस्य का खुलासा हो सकता है. उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि किसी ने अदालत में अपील की है और कुछ लोगों के नाम गिरफ्तारी के लिए बताए हैं. कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें विस्तृत जानकारी नहीं है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि अदालत की सुनवाई से कुछ निष्कर्ष निकलेंगे. उन्होंने कहा कि कम से कम इतने लंबे समय के बाद, उन्हें अपने बेटे की मौत के बारे में कुछ जवाब मिल सकते हैं.

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह के पिता ने कहा कि देर ही सही, लेकिन अब यह जानने का मौका मिल सकता है कि उनके बेटे का कातिल कौन है. उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से उन्हें यह जानकारी मिली है कि बॉम्बे हाई कोर्ट में इस मामले में सुनवाई होगी.

14 जून 2020 को बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरे देश को हिला दिया था. वह अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. उनकी मौत की खबर सुनते ही सिनेमा जगत में हंगामा मच गया था. सुशांत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर भी शक की सुई घूमी थी. रिया को उनके भाई के साथ कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इसके अलावा सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और पांच अन्य के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे आरोप लगाए थे.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/I3b8Txd

Friday, 14 February 2025

क्यों अमिताभ और जया बच्चन के नाम से चिढ़ जाती थी यह एक्ट्रेस, शाहरुख से गोविंदा तक कई एक्टर् के साथ दे चुकी है हिट फिल्में

अगर किसी का नाम एक फिल्म स्टार से जोड़कर उसे उसका रिश्तेदार बता दें, तो वह शख्स रातों-रात फेमस हो जाता है. साथ ही उसे कमाने के भी कई मौके मिल जाते हैं. सोचो अगर यह फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन हो तो, क्या होगा, लेकिन बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस है, जिसे लोग उसे उसके नाम से कम और काम से ज्यादा जानते हैं. यह फिल्मों में पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही तरह के किरदार कर चुकी हैं. यहां तक कि कई टीवी सीरियल में भी इन्हें देखा गया है. इस एक्ट्रेस का नाम है रीता भादुड़ी. आपको जानकर हैरानी होगी कि जब इस एक्ट्रेस का नाम अमिताभ बच्चन से जोड़ा जाता था तो इन्हें बहुत चिढ़ होती है. आइए जानते हैं क्यों.

अमिताभ बच्चन के नाम से क्यों चिढ़ती थी ये एक्ट्रेस?

दरअसल, रीता भादुड़ी को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी जया भादुड़ी की बहन माना जाता रहा था. ऐसे में रीता इस बात से बहुत खफा थीं. लोग रीता को जया की बहन मानने लगते थे और यह बात चारों ओर फैलने लगी थी. हालांकि रीता का जया से कोई लेना देना नहीं हैं, ऐसा एक्ट्रेस कई बार क्लियर कर चुकी थी. बता दें, रीता भादुड़ी ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्में की हैं, जिसमें कभी वह बहन तो कभी मां बनती नजर आई हैं. रीता ने साल 1968 में फिल्म तेरी तलाश से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में नजर आईं.
 

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
रीता ने जूली, सावन को आने दो, राधा और सीता, नास्तिक, माया बाजार, घर हो तो ऐसा, आई मिलन की रात, बेटा, घर जमाई, आशिक आवारा, कभी हां कभी ना, राजा, हीरो नंबर 1, क्या कहना , मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं और दिल विल प्यार व्यार में साइड रोल किए हैं. रीता का निधन 62 साल की उम्र में मुंबई के अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था. रीता पुरानी एक्ट्रेस चंद्रिमा भादुड़ी की बेटी थीं. चंद्रिमा ने बंदिनी, खुशबू, चोर मचाए शोर और आश्रम जैसी फिल्मों में काम किया था.


 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/8GWXl4i

Thursday, 13 February 2025

मणिपुर विधानसभा भंग नहीं हुई, इसे निलंबित किया गया है : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मणिपुर इकाई की अध्यक्ष ए शारदा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य विधानसभा को संवैधानिक प्रक्रिया के अनुसार निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सदन अभी भंग नहीं हुआ है. एन बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ दिन बाद बृहस्पतिवार को हिंसा प्रभावित मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया. राज्य विधानसभा को भी निलंबित कर दिया गया.

गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, मणिपुर विधानसभा को निलंबित कर दिया गया है, जिसका कार्यकाल 2027 तक है. मणिपुर में भाजपा सरकार का नेतृत्व करने वाले सिंह ने करीब 21 महीने की जातीय हिंसा के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इस हिंसा में अब तक 250 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

पत्रकारों से बातचीत में शारदा ने कहा, ‘‘नौ फरवरी को सिंह के इस्तीफे के बाद संवैधानिक प्रक्रिया के अनुसार विधानसभा को निलंबित कर दिया गया है। विधानसभा को अभी भंग नहीं किया गया है.'' उन्होंने कहा कि राज्य की स्थिति में सुधार होने पर सदन को बहाल किया जा सकता है.

इस बीच, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की मणिपुर इकाई ने कहा कि राष्ट्रपति शासन तत्काल हटाया जाना चाहिए और जल्द से जल्द नये चुनाव कराए जाने चाहिए. माकपा की राज्य समिति के सचिव के शांता ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी समान विचारधारा वाले अन्य दलों के साथ राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्य की क्षेत्रीय अखंडता के लिए खड़ी रहेगी.

राष्ट्रपति शासन की घोषणा के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता संबित पात्रा मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे और 40 मिनट तक वहां रहे. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने सिंह से मुलाकात की या नहीं.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/dGNwlLQ

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के बाद बीएनपी ने शेख हसीना को वापस भेजे जाने की उम्मीद जताई

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि भारत उनकी प्रतिद्वंद्वी शेख हसीना को वापस उनके देश भेजेगा, ताकि उन पर मुकदमा चलाया जा सके. बीएनपी का यह बयान संयुक्त राष्ट्र की एक तथ्यान्वेषण रिपोर्ट में किए गए उस दावे के एक दिन बाद आया है, जिसमें कहा गया है कि पिछले साल प्रदर्शनकारियों पर ‘‘सुनियोजित तरीके से हमलों और हत्याओं के जरिये सत्ता में बने रहने की कोशिश की गई थी.''

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भारत को पिछले साल हसीना के प्रत्यर्पण के लिए किए गए गए अनुरोध का एक अनुस्मारक भेजा जाएगा.

हसीना की अवामी लीग पार्टी के लगभग 16 साल लंबे शासन का पांच अगस्त 2024 को छात्रों के आंदोलन के बाद पतन हो गया था, जिसके चलते वह बांग्लादेश छोड़ भारत चली गई थीं.

बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि सामूहिक हत्याएं, मानवाधिकारों का उल्लंघन और लोकतंत्र तथा संस्थाओं का विनाश हसीना के आदेश पर किया गया था, और रिपोर्ट से यह साबित हुआ है कि ‘‘हसीना एक फासीवादी हैं, जिन्होंने इस देश के लोगों को प्रताड़ित किया.''

आलमगीर ने कहा, ‘‘हम आज भारत सरकार से हसीना और उनके साथियों को तुरंत बांग्लादेश भेजने और उन्हें मुकदमे का सामना करने के लिए सरकार को सौंपने का आह्वान करते हैं.''



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/lpOD3c9

LIVE UPDATE: अमेरिका के दौरे पर पीएम मोदी, एलन मस्क और NSA माइक वॉल्ट्ज से की मुलाकात

पूरी दुनिया की नजर इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कुछ घंटों बाद होने वाली मीटिंग पर टिकी है. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब भारत-अमेरिका संबंधों में व्यापार, रक्षा सहयोग और ऊर्जा जैसे मुद्दे चर्चा में हैं और ट्रंप ने कई देशों को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है. दोनों के बीच कारोबार बढ़ाने को लेकर बातचीत हो सकती है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेस्ला और स्पेस एक्स के प्रमुख एलन मस्क ने मुलाकात की. इसमें AI और भारत में स्टारलिंक को लेकर हुई अहम बातचीत हुई है. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज के साथ मुलाकात की. माइक वॉल्ट्ज ट्रंप के नए प्रशासन में शामिल उन प्रभावशाली हस्तियों में से हैं जो भारत के साथ संबंधों को काफी अहमियत देते हैं और भारत के हितों को लेकर संवेदनशील रहे हैं. 

LIVE UPDATES:



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/S4k1OLb

Wednesday, 12 February 2025

काव्याजंलि शो छोड़कर अचानक चले गए थे काव्य, 19 साल से विदेश में रह, कर रहे ये काम, तस्वीर देख पहचानना होगा मुश्किल

साल 2005 में एक चैनल पर आने वाला शो काव्यांजलि आपको याद है. अगर ये शो याद है तो आपको इसमें दिखा हैंडसम हंक काव्य भी जरूर याद होगा. काव्यजंलि शो के जरिए काव्य बना ये एक्टर घर घर में फेमस हो गया था. अपनी एक्टिंग और अपने डैशिंग लुक्स से काव्य ने सब का दिल जीत लिया था. ये एक्टर थे रक्षक साहनी. रक्षक साहनी हालांकि बहुत लंबे समय तक शो में नजर नहीं आए. वो अचानक ही शो छोड़ कर चले गए थे. उनकी जगह शो में इस किरदार को निभाया था एजाज खान ने. उसके बाद से रक्षक साहनी को पसंद करने वाले ये जानना चाहते हैं कि आखिर वो अचानक कहां गए और अब कहां है. चलिए आपको बताते हैं कि अब इतने साल बीतने के बाद काव्य यानी कि रक्षक साहनी कैसे नजर आते हैं.

अब ऐसे दिखते हैं काव्य

ये तो उस समय काव्य के फैन रहे दर्शक भी मानेंगे कि साल 2005 में रक्षक साहनी बेहद स्टाइलिश और हैंडसम एक्टर लगा करते थे. तब से अब तक बीस साल का वक्त बीत चुका है. खास बात ये है कि इन बीस सालों में भी एक्टर रक्षक साहनी के लुक्स ज्यादा नहीं बदले हैं. बल्कि ये कहें कि वो पहले से कहीं ज्यादा फिट और हैंडसम दिखते हैं तो भी कुछ गलत नहीं होगा. इतना ही नहीं वो अपनी सिक्स पेक एब्स, गठी हुई बॉडी, बाईसेप और ट्राईसेप फ्लॉंन्ट करना भी काफी पसंद करते हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आप उनकी कई ऐसी पिक्स देख भी सकते हैं.

अब क्या कर रहे हैं रक्षक साहनी

काव्यांजलि शो छोड़ने के बाद रक्षक साहनी अमेरिका में जाकर बस गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें अमेरिका की सिटिजनशिप भी मिल चुकी है. अपने इंस्टा बायो में उन्होंने जानकारी दी है कि वो अमेरिकन कॉमेडी क्लब का हिस्सा बन चुके हैं. यहां वो एक्टर, डायरेक्टर और राइटर की तरह अपनी जिम्मेदारी अदा करते हैं. हालांकि उनकी मंजिल हॉलीवुड है. जहां वो जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/veOnbNF