Sunday, 24 December 2023

'हम दिवालिया हो जाएंगे'': बच्‍चे के 700 रुपये में थार खरीदने की ख्‍वाहिश पर आनंद महिंद्रा का जवाब 

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्‍सर बेहद अलग पोस्‍ट को शेयर करने के लिए जाने जाते हैं. उन्‍होंने रविवार को एक बच्‍चे का एक वीडियो साझा किया है. बच्‍चे का मानना है कि महिंद्रा की कार थार को सिर्फ 700 रुपये में खरीदा जा सकता है. एक मिनट और 29 सेकेंड का यह वीडियो चीकू यादव (Cheeku Yadav) नाम के बच्‍चे का है, जो नोएडा का रहने वाला है. मासूम अंदाज में उसकी बातें गुदगुदाती हैं तो दिल को भी छू जाती है. 

वीडियो में वह अपने पिता के साथ बातचीत कर रहा है. इसी दौरान वह अपने पिता से महिंद्रा थार खरीदने की इच्छा व्यक्त करता है. बच्‍चे का मानना है कि महिंद्रा की कार थार और एक्सयूवी 700 एक जैसी हैं और दोनों को 700 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

बच्चे की गलतफहमी ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया और इस वीडियो ने आनंद महिंद्रा का भी ध्यान खींचा. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने चुटकी ली कि अगर उनकी कंपनी थार को 700 रुपये में बेचती है तो वे जल्द ही दिवालिया हो जाएंगे. 

आनंद महिंद्रा ने वीडियो के कैप्‍शन में लिखा, ''मेरी दोस्त सोनी तारापोरेवाला ने मुझे यह कहते हुए भेजा, ''मुझे चीकू बहुत पसंद है!'' इसलिए मैंने इंस्टाग्राम (@cheekuthenoidakid) पर उनके कुछ पोस्ट देखे और अब मैं भी उनसे प्यार करता हूं. मेरी समस्या यह है कि अगर हमने उसके दावे को मान्य कर दिया और थार को 700 रुपये में बेचने लगे तो हम बहुत जल्द दिवालिया हो जाएंगे,''

इंटरनेट यूजर्स को पसंद आ रहा है वीडियो 

इंटरनेट यूजर्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. साथ ही लोग इस पर जी भरकर अपना प्‍यार लुटा रहे हैं, कमेंट्स में लोग लव की इमोजी के साथ जमकर अपनी भावनाएं व्‍यक्‍त कर रहे हैं. हालांकि इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्‍होंने उनसे इस बच्‍चे की मासूम इच्छा को पूरा करने का अनुरोध किया है.  

आनंद महिंद्रा से बच्‍चे को गिफ्ट देने की मांग 

एक शख्‍स ने टिप्पणी की, ''700 रुपये कमाने का अच्छा विचार है. थार या XUV 700 टॉय कार और चुनिंदा मॉडल उपहार में दिए जाएंगे. यह बच्चों के बीच हॉट व्हील्स की तरह लोकप्रिय होगा और बच्चों का एक फैन क्लब तैयार करेगा.''

एक अन्य ने कहा, ''बच्चे ने अनजाने में आपके ब्रांड को इतनी लगन और इतनी मासूमियत और ईमानदारी से प्रचारित किया (संभवतः बिना किसी अपेक्षा के भी)! कृपया, उसे गिफ्ट दें.''

ये भी पढ़ें :

* इनमें दिख रही 3 महिलाएं बेहद हैं खास, 1885 की फोटो शेयर कर आनंद महिंद्रा ने कहा- ये हमारी प्रेरणा हैं
* मधुमक्खियों ने फूलों को छोड़कर फैंटा पी लिया, आनंद महिंद्रा बोले- ऐसी टीमवर्क से अचंभित हूं, देखें वीडियो
* बड़े पराठे को देखने के बाद बोले आनंद महिंद्रा, इसके सामने पिज्जा कौन पसंद करेगा? अभिषेक बच्चन ने कह दी बड़ी बात



from NDTV India - Zara hatke https://ift.tt/3IC7Q8p

No comments:

Post a Comment