Sunday, 31 December 2023

बिहार:  नीतीश कुमार ने अपनी संपत्ति का दिया विवरण, इन मंत्रियों ने भी की घोषणा 

बिहार सरकार (Bihar Government) की वेबसाइट पर अपलोड किए गए संपत्ति के ताजा विवरण के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 1.64 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं. बिहार सरकार की वेबसाइट पर 31 दिसंबर को अपलोड किए गए मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट सहयोगियों की संपत्ति के विवरण के अनुसार, नीतीश के पास 22,552 रुपये नकद हैं और विभिन्न बैंकों में लगभग 49,202 रुपये जमा हैं. नीतीश कुमार सरकार द्वारा सभी कैबिनेट मंत्रियों के लिए प्रत्येक कैलेंडर वर्ष के आखिरी दिन अपनी संपत्ति और देनदारियों का खुलासा करना अनिवार्य कर दिया गया है. ताजा खुलासे के मुताबिक कई मंत्री मुख्यमंत्री से भी ज्यादा अमीर हैं.

कैबिनेट सचिवालय विभाग की वेबसाइट पर मुख्यमंत्री द्वारा किए गए खुलासे के अनुसार, नीतीश के पास 16.84 लाख रुपये की चल संपत्ति है जबकि उनके पास 1.48 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.

मुख्यमंत्री के पास नई दिल्ली के द्वारका में एक सहकारी आवास सोसायटी में केवल एक आवासीय फ्लैट है. 

तेजस्वी के पास 50 हजार रुपये की नकदी 

खुलासे के मुताबिक बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के पास 50,000 रुपये नकद हैं, जबकि उनकी पत्नी राजश्री के पास एक लाख रुपये नकद हैं. उपमुख्यमंत्री के बड़े भाई तेजप्रताप यादव के पास 98,562 रुपये नकद हैं. तेजप्रताप के पास करीब 3.58 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति भी है. 

इन मंत्रियों ने भी की संपत्ति की घोषणा 

इसके अलावा जिन अन्य मंत्रियों ने अपनी संपत्ति की घोषणा की है, उनमें सुमित कुमार सिंह (विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग), सुनील कुमार (मद्य निषेध, उत्पाद शुल्क और पंजीकरण विभाग), अनीता देवी (पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग), जितेन्द्र कुमार राय (कला, संस्कृति एवं युवा विभाग), रत्नेश सादा (एससी/एसटी कल्याण विभाग), जयंत राज (लघु जल संसाधन विभाग), जमा खान (अल्पसंख्यक कल्याण विभाग), मुरारी प्रसाद गौतम (पंचायती राज), शमीम अहमद ( विधि विभाग), शाहनवाज (आपदा प्रबंधन), संजय कुमार झा (जल संसाधन विभाग), शीला कुमारी (परिवहन विभाग), कुमार सर्वजीत (कृषि), मदन सहनी (समाज कल्याण) आदि शामिल हैं. 
 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/w1uFedG

पंजाब: पीएचडी और चार मास्टर डिग्री, फिर भी घर चलाने के लिए बेचनी पड़ रही सब्जियां 

पंजाब (Punjab) में एक शख्स को पीएचडी और चार मास्टर डिग्रियों के बावजूद अपना घर चलाने के लिए सब्जियां बेचनी पड़ रही है. 39 साल के डॉ. संदीप सिंह पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी में संविदा प्रोफेसर थे. हालांकि उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी और पैसे कमाने के लिए सब्जियां बेचना शुरू करना पड़ा. डॉ. संदीप सिंह 11 वर्षों तक पंजाबी यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग में संविदा प्रोफेसर थे. उन्होंने लॉ में पीएचडी की है, इसके साथ ही पंजाबी, पत्रकारिता और राजनीति विज्ञान सहित चार मास्टर डिग्री हासिल की है और अभी भी पढ़ाई कर रहे हैं.

डॉ. संदीप सिंह ने वेतन कटौती और अनियमित वेतन जैसी बाधाओं का सामना करने के बाद अपनी नौकरी छोड़ दी. 

उन्होंने कहा, ‘मुझे नौकरी छोड़नी पड़ी क्योंकि मुझे समय पर वेतन नहीं मिलता था और अक्सर वेतन में कटौती होती थी. मेरे लिए उस नौकरी से गुजारा करना मुश्किल हो गया था. इसलिए मैंने अपने और अपने परिवार के जीवनयापन के लिए सब्जियां बेचना शुरू किया.‘ 

सब्जियां बेचकर ज्यादा कमा रहे संदीप सिंह 

अपनी सब्जी की गाड़ी और उस पर लगे बोर्ड ‘पीएचडी सब्जी वाला‘ के साथ डॉ. संदीप सिंह रोजाना घर-घर जाकर सब्जियां बेचते हैं. उनका कहना है कि वह प्रोफेसर की तुलना में सब्जियां बेचकर ज्यादा पैसा कमाते हैं. पूरे दिन काम करने के बाद वह वापस घर आते हैं और अपने एग्जाम के लिए पढ़ाई करते हैं. 

नौकरी छोड़ी, लेकिन अपना जुनून नहीं 

भले ही डॉ. संदीप सिंह ने पढ़ाने से ब्रेक ले लिया है, लेकिन उन्होंने अपना जुनून नहीं छोड़ा है. वह पैसे बचाना चाहते हैं और एक दिन अपना खुद का ट्यूशन सेंटर खोलना चाहते हैं. 

ये भी पढ़ें :

* 2023 में पंजाब में 100 से अधिक ड्रोन गिराए गए, गोला-बारूद, ड्रग्स बरामद किए
* देश में 5.33 करोड़ घरों को अभी भी 'नल से जल' का इंतजार, तीन राज्यों में हालात सबसे खराब : आरटीआई
* पंजाब की "रिजेक्टेड कैटेगरी" की झांकी भारत पर्व पर भी प्रदर्शित नहीं की जाएगी : भगवंत मान



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/btK4qk7

Saturday, 30 December 2023

Salaar Box Office Collection Day 10: दसवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' की दहाड़, दूसरे रविवार को कर ली इतनी कमाई

Salaar Box Office Collection Day 10: बाहुबली के बाद से रिलीज हुईं प्रभास की जो फिल्में उनके लिए अब तक कुछ नहीं कर पाईं, वो सालार ने कर दिखाया. सालार दसवें दिन भी कमाई के मामले में रुकने का नाम नहीं ले रही है. बॉक्स ऑफिस पर प्रभास का जलवा कुछ ऐसा रंग ला रहा है कि रोजाना नोटों की बरसात हो रही है, जिसे देखते हुए लगता है कि यही रफ्तार कायम रही तो ये फिल्म बहुत जल्द 500 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन जाएगी. आपको बताते हैं कि रिलीज के दसवें दिन इस फिल्म ने कुल कितने करोड़ का कलेक्शन किया.

सालार का दसवें दिन का कलेक्शन (Salaar Day 10 Collection)

सालार फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है. हालांकि पहले वीकेंड के गुजरने के बाद सालार की कमाई कुछ कम हुई है, लेकिन थमी नहीं है. कमाई का दौर इस कदर तेजी से बढ़ रहा है कि दसवें दिन भी फिल्म ने 18 से 20 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने पहले ही दिन 90 करोड़ रु. से ज्यादा की ओपनिंग लेकर जोरदार शुरुआत की थी, जिसका खुमार अब तक लोगों के सिर से नहीं उतरा है. उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि अगला वीकेंड भी सालार के नाम ही रहने वाला है.

500 करोड़ वर्ल्डवाइड कमाई (Salaar Worldwide Box Office Colletction)

बता दें कि प्रशांत नील की फिल्म सालार वर्ल्डवाइड 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. गौरतलब है कि प्रभास की सालार ने एडवांस बुकिंग के मामले में शाहरुख खान की डंकी को पीछे छोड़ दिया था. इतना ही नहीं, यूएसए में सालार 2023 में किसी भारतीय फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले प्रभास साहो और आदिपुरुष में नजर आ चुके हैं. सालार में प्रभास ने पहली बार श्रुति हासन के साथ स्क्रीन शेयर किया है.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/AR9JBfC

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में 31 दिसंबर और एक जनवरी को धारा 144 लागू, नए साल का जश्न मनाने से पहले पढ़ लें ये खबर

New Year 2024: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आगामी 31 दिसंबर और एक जनवरी को निषेधाज्ञा लागू करने की शनिवार को घोषणा की. रविवार और सोमवार के लिए अनधिकृत जुलूस, धार्मिक प्रार्थनाएं आयोजित करने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ड्रोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा
पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, निर्देशों के अनुसार, इस अवधि के दौरान सरकारी प्रतिष्ठानों के एक किलोमीटर के दायरे में निजी ड्रोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. आदेश के मुताबिक, अन्य इलाकों में ड्रोन के इस्तेमाल के लिए पुलिस की इजाजत जरूरी होगी.

विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है
आदेश में कहा गया है, "जश्न नए साल की पूर्व संध्या पर शुरू होंगे जो एक जनवरी तक जारी रहेंगे. इन जश्न के साथ-साथ समय-समय पर विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदर्शन आदि जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है."

'उपचारात्मक उपाय किए जाने की जरूरत'
पुलिस ने कहा, "उपरोक्त के मद्देनजर, असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग किये जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता... इसके मद्देनजर उचित व्यवस्था और उपचारात्मक उपाय किए जाने की जरूरत है." पुलिस ने कहा कि इन निषेधात्मक उपायों का उल्लंघन दंडनीय होगा.

ये भी पढ़ें- पवन कल्याण ने PM को लिखी चिट्ठी, आवास योजना में 35141 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाया

ये भी पढ़ें- राहुल ने अग्निपथ योजना पर सरकार की आलोचना की, कहा-"अनगिनत मेहनती युवाओं के सपने बर्बाद हो गए"



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/HoPsGw4

Friday, 29 December 2023

CM सिद्धारमैया ने तीन वरिष्ठ विधायकों को दी बड़ी जिम्मेदारी, प्रमुख पदों पर किया नियुक्त

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने सरकार के कामकाज को लेकर आलोचनात्मक रवैया रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बी. आर. पाटिल (B. R. Patil) और बसवराज रायरेड्डी (Basavaraj Rayareddy) को शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री के दर्जे के साथ क्रमश: अपना सलाहकार और आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया. ऐसा समझा जा रहा है कि सिद्धारमैया का यह कदम सत्तारूढ़ दल के भीतर असंतोष को शांत करना है.

उन्होंने एक अन्य अनुभवी कांग्रेस विधायक आर. वी. देशपांडे (R. V. Deshpande) को भी कैबिनेट मंत्री के दर्जे के साथ प्रशासनिक सुधार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया. पाटिल अलंद निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं, जबकि रायरेड्डी और देशपांडे क्रमशः येलबर्गा और हलियाल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. तीनों नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से की गई हैं. रायरेड्डी और देशपांडे दोनों ही सरकार में पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं.

तीनों विधायकों को है लंबा अनुभव

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, इन नियुक्तियों के जरिये सिद्धारमैया ने निश्चित रूप से विधायकों को शांत करने की कोशिश की है, लेकिन ये तीन नेता अपने विशाल अनुभव की वजह से सरकार के समक्ष आने वाले मुद्दों और स्थितियों के प्रबंधन में निश्चित रूप से मुख्यमंत्री के लिए उपयोगी साबित होंगे. तीनों वरिष्ठ विधायक मंत्री पद के दावेदार थे और मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने को लेकर नाराज बताए जा रहे थे.

ये भी पढ़ें - झारखंड: CM सोरेन का सरकार के 4 साल होने पर बड़ा ऐलान, 50 साल वालों को भी मिलेगी वृद्धावस्‍था पेंशन

ये भी पढ़ें - नीतीश को मिली तीर की 'कमान', JDU ने बताया- INDIA गठबंधन के 'विचारों के प्रधानमंत्री' और संयोजक



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/vhmSR3j

भारत ने पाकिस्तान से 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को प्रत्यर्पित करने को कहा

भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) से 2008 के मुंबई आतंकी हमलों समेत ऐसे अनेक मामलों में वांछित लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद (Hafiz Saeed) को प्रत्यर्पित करने को कहा है. हाफिज सईद कई आतंकी मामलों में भारतीय जांच एजेंसियों द्वारा वांछित है. भारत ने सईद के बेटे तल्हा सईद के पाकिस्तान में चुनाव लड़ने की खबरों पर भी गौर किया और कहा कि उस देश में कट्टरपंथी आतंकवादी संगठनों को 'मुख्यधारा में आना' कोई नई बात नहीं है और यह लंबे समय से उसकी राज्य नीति का हिस्सा है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि आतंकवादी के प्रत्यर्पण के लिए कुछ दस्तावेजों के साथ पिछले दिनों इस्लामाबाद को अनुरोध भेजा गया. बागची ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि हाल में प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध भेजा गया था. 

उन्होंने कहा, ‘‘जिसका जिक्र हो रहा है, वह भारत में कई मामलों में वांछित है. उसे संयुक्त राष्ट्र ने भी आतंकवादी घोषित किया है. इस संबंध में, हमने प्रासंगिक जरूरी दस्तावेजों के साथ पाकिस्तान सरकार को उसे भारत प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया है ताकि एक खास मामले में वह मुकदमा का सामना कर सके.''

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग ने कुछ सप्ताह पहले अनुरोध सौंपा था. 

प्रवक्ता ने कहा कि भारत पाकिस्तान को सईद की गतिविधियों के बारे में बताता रहा है और वह भारत में वांछित है. सईद के बेटे के पाकिस्तान में चुनाव लड़ने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा कि उस देश में 'कट्टरपंथी आतंकवादी संगठनों का मुख्यधारा में आना' कोई नई बात नहीं है. 

बागची ने कहा, 'हमने इस संबंध में कुछ खबरें देखी हैं. यह एक आंतरिक मामला है.' उन्होंने कहा कि वह किसी भी देश के आंतरिक मुद्दों पर आम तौर पर टिप्पणी नहीं करते हैं. 

उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान में चरमपंथी आतंकवादी संगठनों का मुख्यधारा में शामिल होना कोई नई बात नहीं है और लंबे समय से इसकी उसकी राज्य नीति का हिस्सा रहा है.''

उन्होंने कहा, 'इस तरह के घटनाक्रम का क्षेत्रीय सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ता है. हम निश्चित रूप से उन सभी घटनाक्रम पर नजर रखेंगे जिनका हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव पड़ता है.'

ये भी पढ़ें :

* पाकिस्‍तान: आतंकी हाफिज सईद का बेटा लड़ेगा आम चुनाव, लश्‍कर में पिता के बाद माना जाता है 'नंबर-2'
* पाकिस्‍तान को सबसे अधिक संख्या में आतंकियों को पनाह देने की ‘अनूठी विशिष्टता' हासिल है: भारत
* पाकिस्तान के आतंकी हाफिज सईद का बहनोई अब्दुल मक्की ग्लोबल टेररिस्ट घोषित, चीन ने कही ये बात



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/lArPUk2

Thursday, 28 December 2023

विमान सेवा पर कोहरे का असर, पिछले तीन दिनों में दिल्ली एयरपोर्ट पर बदले गए 60 उड़ानों के मार्ग

दिल्ली हवाई अड्डे पर लगातार तीसरे दिन बृहस्पतिवार को भी घने कोहरे के कारण उड़ानें प्रभावित हुईं और लगभग 60 उड़ानों के मार्ग परिवर्तित किए गए तथा कई विमानों ने देर से उड़ान भरी. हवाई अड्डा के सूत्रों ने बताया कि 25 दिसंबर की मध्यरात्रि से 28 दिसंबर को सुबह छह बजे के बीच खराब मौसम के कारण कुल 58 उड़ानों के मार्ग परिवर्तित किए गए. सूत्रों के मुताबिक, इन उड़ानों में ज्यादातर घरेलू उड़ानें थीं. सूत्रों ने दावा किया कि ज्यादातर उड़ानों के मार्ग परिवर्तित करने पड़े क्योंकि पायलटों को कम दृश्यता की स्थिति में विमान उड़ाने के लिए प्रशिक्षित नहीं किया गया था.

सूत्रों ने बताया कि इस अवधि के दौरान इंडिगो की कम से कम 13 उड़ानों के मार्ग परिवर्तित किए गए जबकि एयर इंडिया और स्पाइसजेट की 10-10 उड़ानों के मार्गों को परिवर्तित किया गया. सूत्रों के मुताबिक, अन्य उड़ानों में विस्तार की पांच, अकासा एअर की तीन और एलायंस एअर की दो उड़ानों के मार्ग परिवर्तित किए गए. उड़ानों को जयपुर, लखनऊ और इंदौर सहित अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें-:



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/j65oSe2

Wednesday, 27 December 2023

VIDEO : अनियंत्रित कार ने फुटपाथ पर खड़े शख्स को कुचला, हिलने तक का नहीं मिला मौका

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज के विचलित करने वाले दृश्‍यों में एक तेज रफ्तार वैगन आर कार धूल उड़ाती हुई तेजी से सड़क पर फिसलती नजर आ रही है. इसी दौरान कार फुटपाथ पर खड़े एक शख्‍स को अपनी चपेट में भी ले लेती है, जो बेखबर वहां पर खड़ा होता है. इस दुर्घटना में चोट लगने के कारण उस शख्‍स की मौत हो गई. दुर्घटना के दौरान मृतक को हिलने तक का वक्‍त नहीं मिला. 

यह हादसा तीन दिन पहले उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के टूंडला में हुआ था. अब इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में 34 साल का विष्णु नजर आ रहा है, जो सड़क के किनारे खड़ा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुर्घटना के कुछ क्षणों पहले तक विष्‍णु इधर-उधर चलते और फिर अपने फोन की ओर देखता नजर आ रहा है.  

कुछ सेकेंड के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि घटना के वक्‍त पलक झपकते ही वैगन आर कार फिसलती हुई तेज गति से विष्णु की ओर आती है. विष्‍णु को अपनी चपेट में लेती है और सीसीटीवी कैमरे की पहुंच से दूर ले जाती है और पीछे छोड़ जाती है धूल का गुबार. इस घटना के बाद स्‍थानीय लोग भी दौड़ते नजर आ रहे हैं. 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना नवाब चौराहे पर हुई और विष्णु सिरोलिया का रहने वाला था. 

ये भी पढ़ें :

* सीएम योगी का गुरुवार को अयोध्या दौरा, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक
* घने कोहरे के कारण हुआ सड़क हादसा, मदद की जगह मुर्गे लूटते नजर आए लोग
* "मांग में सिंदूर लगाया, मिठाई खिलाई और पेड़ से लटक गए" इस खौफ के चलते प्रेमी जोड़े ने खत्म कर ली जिंदगी



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/kAfgd0B

सीएम योगी का गुरुवार को अयोध्या दौरा, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) गुरुवार को अयोध्या जाएंगे. सुबह 11.30 बजे रामकथा पार्क में उनका आगमन होगा. जहां से मुख्यमंत्री सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे. वहां से श्रीरामलला के दर्शन कर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के कार्यों का अवलोकन करेंगे.  30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या दौरा प्रस्तावित है. वे अयोध्या को कई बड़ी सौगात भी देंगे. मुख्यमंत्री इन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे.

सीएम आयुक्त सभागार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा व तैयारी बैठक कर आवश्यक निर्देश देंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना होंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी इसके पहले 21 दिसंबर को भी अयोध्या के विकास कार्यों की हकीकत जानने अयोध्या आए थे.

सीएम योगी ने माघ मेला की तैयारियों का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि अगले महीने संगम नगरी में लगने वाला माघ मेला, 2025 के महाकुम्भ के ट्रायल के तौर पर आयोजित किया जाएगा. यहां माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को बताया, “15 जनवरी को मकर संक्रांति से शुरू होने जा रहा माघ मेला, 2025 के महाकुम्भ के ट्रायल के तौर पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें शासन और प्रशासन श्रद्धालुओं और साधु संतों को हर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करेंगे.”

उन्होंने कहा कि पूरे माघ मेले में 100 किलोमीटर के दायरे में ‘चकर्ड प्लेटें' बिछाई जा रही हैं तथा जलापूर्ति के लिए 200 किलोमीटर की पाइपलाइन बिछाई जा रही है एवं 18,000 से अधिक ‘स्ट्रीट लाइटें' लगाई जा रही हैं.

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अगले महीने आयोजित होने वाले माघ मेले में कल्पवासियों की संख्या पिछले मेले की तुलना में बढ़ने की संभावना है. इसी को ध्यान में रखते हुए सारी तैयारियां की जा रही हैं. यह माघ मेला, 2025 में होने वाले महाकुम्भ मेले की तैयारी के दृष्टिकोण से हमारे लिए एक ट्रायल होगा.”

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/BpNcM4d

Tuesday, 26 December 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद से की बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी के भविष्य पर वहां के प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद से बात की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई. पीएमओ के मुताबिक दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया और आतंकवाद, हिंसा और जनहानि के संबंध में चिंताएं साझा कीं.

टेलीफोन पर हुई इस बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी के भविष्य पर मेरे भाई प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद के साथ अच्छी बातचीत हुई.'उन्होंने कहा, 'हमने पश्चिम एशिया की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया और आतंकवाद, हिंसा और जनहानि के संबंध में चिंताओं को साझा किया. क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की.”

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/s7GnVSf

Monday, 25 December 2023

अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर के विकास में अभूतपूर्व प्रगति हुई : राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर के विकास में अभूतपूर्व प्रगति हुई है. जम्मू-कश्मीर के एक युवा प्रतिनिधिमंडल को यहां संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और स्थानीय प्रशासन केंद्र शासित प्रदेश के लोगों की प्रगति के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवा भारत की मुख्यधारा का हिस्सा बनकर अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं.

सरकार जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए निवेश कर रही 
मुर्मू ने कहा, "लेकिन आज भी कुछ तत्व निहित स्वार्थ के कारण नहीं चाहते कि कश्मीर आगे बढ़े." उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी और शिक्षा में निवेश कर रही है, वह दिन दूर नहीं जब जम्मू-कश्मीर भारत में प्रगति का आदर्श पेश करेगा. 'वतन को जानो' कार्यक्रम के तहत देश का दौरा कर रहे प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की. 

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि 'वतन को जानो' कार्यक्रम का उद्देश्य उन्हें देश की कला, संस्कृति, सभ्यता और विकास कार्यों से अवगत कराना है.

"हमें इसे और मजबूत करना होगा"
मुर्मू ने कहा, "उन्हें दौरे के दौरान एहसास हुआ होगा कि हम अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं, अलग-अलग कपड़े पहनते हैं, अलग-अलग जीवनशैली अपनाते हैं, लेकिन हम एक हैं. यही एकता हमारी असली ताकत है. हमें इसे और मजबूत करना होगा." राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति ने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर के विकास में 'अभूतपूर्व' प्रगति हुई है. 

राष्ट्रपति ने युवा प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से सरकार द्वारा किए जा रहे विकासात्मक प्रयासों का लाभ उठाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से उनके जीवन में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे.

नकारात्मक प्रचार से दूर रहने की सलाह दी
मुर्मू ने उन्हें अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए नशीली दवाओं, असामाजिक तत्वों और नकारात्मक प्रचार से दूर रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सभी को उचित अवसर प्रदान करता है, बस उन्हें इसमें विश्वास करना होगा और समर्पण और कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ना होगा. मुर्मू ने कहा, "डिजिटल जम्मू-कश्मीर की ओर बढ़ते हुए प्रशासन ने शासन को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण पहल की है." उन्होंने कहा कि प्रभावी वितरण और पारदर्शिता सुशासन का आधार है. राष्ट्रपति को यह जानकर प्रसन्नता हुई कि इसी विचार के साथ 1,100 से अधिक सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है, जो आम जनता के हित में हैं.

ये भी पढ़ें- "कोई भी जिम्‍मेदारी छोटी या बड़ी नहीं होती": केंद्र से राज्‍य में मंत्री बनाए जाने पर NDTV से बोले प्रह्लाद पटेल

ये भी पढ़ें- VIDEO: हिमाचल में अटल टनल पर भीषण जाम, एक दिन में रिकॉर्ड 28,210 वाहन गुजरे



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/jIe1TmD

बिना पैराशूट प्लेन से 10 हजार फीट की ऊंचाई से कूद गया शख्स, अपनी ही मौत कर ली रिकॉर्ड

कई बार कुछ लोगों के साथ ऐसा कुछ हो जाता है, जिनकी शायद उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है, जिसे जानकर आपका दिल दहल उठेगा. दरअसल, एक 35 साल के शख्स ने अपनी ही मौत को कैमरे पर रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बारे में इंटरनेट पर काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, एक शख्स जमीन से 10,000 फीट की ऊंचाई पर था. इस बीच उसने कैमरे पर सब रिकॉर्ड करने के लिए बिना पैराशूट के ही चलते प्लेन से छलांग लगा दी. ये मौत बेहद दर्दनाक थी.

बता दें कि, शख्स पेशे से स्काइडाइवर था, जिसकी मौत प्लेन से कूदने की वजह से हुई है. शख्स का नाम इवान मैकगायर बताया जा रहा है, जो कि अमेरिका के उत्तरी कैरोलीना के फ्रैंकलिन काउंटी स्पोर्ट्स पैराशूट सेंटर में थे, जो प्लेन से कूदते समय सबसे जरूर चीज पैराशूट ले जाना भूल गया था. यह घटना अप्रैल 1988 की है, जब पैराशूट लैसन को कैमरे पर रिकॉर्ड करने के चक्कर में इवान ने खुद के लिए मुसीबत मोल ले ली. 

Latest and Breaking News on NDTV

FAA इंस्पेक्टर वाल्टर बिग्सबी ने मुताबिक, 'ऐसा नियम है कि जब तक पायलट पैराशूट चेक न करे, कोई छलांग नहीं लगा सकता.' पैराशूट सेंटर के मालिक की पत्नी नैंसी फयार्ड का कहना है कि, 'किसी को इस बारे में पता नहीं था कि वो प्लेन से बिना पैराशूट के कूदे हैं.' हालांकि, जब घटना की जांच हुई तो ये बात सामने आए कि कोई साजिश नहीं रची गई और न ही ये आत्महत्या का मामला है. आखिर में इसे दुर्घटना से हुई मौत करार दिया गया.

बताया जा रहा है कि, 35 साल के इवान पहले 800 बार सफलतापूर्वक स्कायडाइविंग कर चुके थे. कूदने से पहले उन्हें लगा था कि, वो पैराशूट लेकर कूदे हैं, लेकिन असल में वो पैराशूट ले जाना भूल गए थे. 



from NDTV India - Zara hatke https://ift.tt/EuHycU0

Sunday, 24 December 2023

‘इंडिया’ गठबंधन में लाने के लिए बसपा से कोई बातचीत नहीं हो रही : रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी

राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के मुखिया जयंत चौधरी ने रविवार को कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया' में लाने के लिए कोई बातचीत नहीं की जा रही है. रालोद विपक्ष दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) का घटक है. अहैड़ा गांव से रालोद के समरसता अभियान की शुरुआत करने आये चौधरी ने संवाददाताओं से बातचीत में बसपा को ‘इंडिया' गठबंधन में शामिल किए जाने की संभावनाओं के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब पर कहा, 'बसपा से हमारी कोई बात नहीं चल रही है. मीडिया खबरें चला रहा है. इस बारे में फैसला बसपा को करना है.'

जयंत चौधरी ने कहा, 'उनसे (बसपा अध्यक्ष मायावती) कोई पूछे कि वह (गठबंधन में) आना चाहती हैं कि नहीं. वह पहले दिन से कह रही हैं कि वह ‘इंडिया' में नहीं आना चाहती हैं. जबरदस्ती कोई थोड़े ही उन्हें गठबंधन में शामिल कर लेगा.' मायावती ने शुरू से ही ‘इंडिया' गठबंधन समेत किसी भी चुनावी गठजोड़ से दूर रहने का इरादा जाहिर करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी अपने बलबूते पर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

हालांकि हाल ही में उनकी एक टिप्पणी के बाद उनकी पार्टी के ‘इंडिया' गठबंधन में शामिल होने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं. उन्होंने कहा था कि राजनीति में कब, किसको, किसकी जरूरत पड़ जाए, यह नहीं कहा जा सकता. रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, “ ‘इंडिया' गठबंधन में सीटों का बंटवारा जल्द ही होगा. अभी किसी भी दल ने इस सिलसिले में कोई दावा नहीं किया है.”

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने को लेकर हुए विवाद पर पूछे गये सवाल के जवाब में चौधरी ने इसे व्यंग्य बताते हुए कहा कि उसमें जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया गया था. केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित किए जाने के सवाल के जवाब में रालोद अध्यक्ष ने कहा, “ सरकार दबाव में आकर ही फैसले वापस लेती है. खिलाड़ियों ने पद्मश्री वापस किए तो कार्रवाई की गई.”

इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर राजकुमार सांगवान ने बताया कि रालोद ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर 'चलो गांव की ओर अभियान' के तहत किसान सप्ताह शुरू किया है. उन्होंने कहा, “यह कार्यक्रम 31 दिसंबर तक चलेगा. किसान सप्ताह के दौरान पार्टी नेता गांवों में पहुंचकर जनसभा और किसान गोष्ठी करेंगे.”



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/jdn5VW4

'हम दिवालिया हो जाएंगे'': बच्‍चे के 700 रुपये में थार खरीदने की ख्‍वाहिश पर आनंद महिंद्रा का जवाब 

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्‍सर बेहद अलग पोस्‍ट को शेयर करने के लिए जाने जाते हैं. उन्‍होंने रविवार को एक बच्‍चे का एक वीडियो साझा किया है. बच्‍चे का मानना है कि महिंद्रा की कार थार को सिर्फ 700 रुपये में खरीदा जा सकता है. एक मिनट और 29 सेकेंड का यह वीडियो चीकू यादव (Cheeku Yadav) नाम के बच्‍चे का है, जो नोएडा का रहने वाला है. मासूम अंदाज में उसकी बातें गुदगुदाती हैं तो दिल को भी छू जाती है. 

वीडियो में वह अपने पिता के साथ बातचीत कर रहा है. इसी दौरान वह अपने पिता से महिंद्रा थार खरीदने की इच्छा व्यक्त करता है. बच्‍चे का मानना है कि महिंद्रा की कार थार और एक्सयूवी 700 एक जैसी हैं और दोनों को 700 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

बच्चे की गलतफहमी ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया और इस वीडियो ने आनंद महिंद्रा का भी ध्यान खींचा. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने चुटकी ली कि अगर उनकी कंपनी थार को 700 रुपये में बेचती है तो वे जल्द ही दिवालिया हो जाएंगे. 

आनंद महिंद्रा ने वीडियो के कैप्‍शन में लिखा, ''मेरी दोस्त सोनी तारापोरेवाला ने मुझे यह कहते हुए भेजा, ''मुझे चीकू बहुत पसंद है!'' इसलिए मैंने इंस्टाग्राम (@cheekuthenoidakid) पर उनके कुछ पोस्ट देखे और अब मैं भी उनसे प्यार करता हूं. मेरी समस्या यह है कि अगर हमने उसके दावे को मान्य कर दिया और थार को 700 रुपये में बेचने लगे तो हम बहुत जल्द दिवालिया हो जाएंगे,''

इंटरनेट यूजर्स को पसंद आ रहा है वीडियो 

इंटरनेट यूजर्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. साथ ही लोग इस पर जी भरकर अपना प्‍यार लुटा रहे हैं, कमेंट्स में लोग लव की इमोजी के साथ जमकर अपनी भावनाएं व्‍यक्‍त कर रहे हैं. हालांकि इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्‍होंने उनसे इस बच्‍चे की मासूम इच्छा को पूरा करने का अनुरोध किया है.  

आनंद महिंद्रा से बच्‍चे को गिफ्ट देने की मांग 

एक शख्‍स ने टिप्पणी की, ''700 रुपये कमाने का अच्छा विचार है. थार या XUV 700 टॉय कार और चुनिंदा मॉडल उपहार में दिए जाएंगे. यह बच्चों के बीच हॉट व्हील्स की तरह लोकप्रिय होगा और बच्चों का एक फैन क्लब तैयार करेगा.''

एक अन्य ने कहा, ''बच्चे ने अनजाने में आपके ब्रांड को इतनी लगन और इतनी मासूमियत और ईमानदारी से प्रचारित किया (संभवतः बिना किसी अपेक्षा के भी)! कृपया, उसे गिफ्ट दें.''

ये भी पढ़ें :

* इनमें दिख रही 3 महिलाएं बेहद हैं खास, 1885 की फोटो शेयर कर आनंद महिंद्रा ने कहा- ये हमारी प्रेरणा हैं
* मधुमक्खियों ने फूलों को छोड़कर फैंटा पी लिया, आनंद महिंद्रा बोले- ऐसी टीमवर्क से अचंभित हूं, देखें वीडियो
* बड़े पराठे को देखने के बाद बोले आनंद महिंद्रा, इसके सामने पिज्जा कौन पसंद करेगा? अभिषेक बच्चन ने कह दी बड़ी बात



from NDTV India - Zara hatke https://ift.tt/3IC7Q8p

Saturday, 23 December 2023

जगन्‍नाथ मंदिर वीडियो विवाद: कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से माफी की मांग की

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एवं कर्ली टेल्स की संस्थापक कामिया जानी (Kamiya Jani) के श्री जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) में प्रवेश करने को लेकर हुआ विवाद शनिवार को और बढ़ गया. विपक्षी दल कांग्रेस ने भी इसको लेकर निशाना साधा और एक स्थानीय सांस्कृतिक संगठन ने भक्तों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए यहां विरोध प्रदर्शन किया.

मंदिर में जानी के प्रवेश को लेकर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से मुद्दा बनाए जाने के बाद, पिछले तीन दिनों से यह विवाद गरमाया हुआ है और जानी पर "गोमांस को बढ़ावा देने" का आरोप लगाया.

मामला बना राजनीतिक मुद्दा
बीजेपी ने नौकरशाह से नेता बने बीजु जनता दल (बीजद) के वीके पांडियन पर जानी को मंदिर में प्रवेश देने के लिए मदद करने और मंदिर पर एक फिल्म बनाने की अनुमति देने का आरोप लगाया, जिसके बाद यह मामला राजनीतिक मुद्दा बन गया.

बीजद ने पांडियन और जानी का बचाव किया
सत्तारूढ़ बीजद ने पांडियन और जानी का बचाव किया है. बीजद सांसद मानस मंगराज ने शुक्रवार को कहा कि श्रीजगन्नाथ मंदिर को लेकर जानी का काम गलत कैसे हो गया, जबकि अयोध्या मंदिर, महाकाल मंदिर और चार धाम पर उनके वीडियो के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी सराहना की थी.

कांग्रेस ने भी ओडिशा सरकार पर साधा निशाना 
इस बीच, कांग्रेस ने भी ओडिशा सरकार पर निशाना साधा है. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष शरत पटनायक और पार्टी की अभियान समिति के अध्यक्ष विजय पटनायक ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि जानी को मंदिर के अंदर ले जाने के लिए पांडियन को किसने कहा था.

कांग्रेस नेताओं ने कहा, "अगर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं तो उन्हें ओडिशा के लोगों से माफी मांगनी चाहिए."

महात्मा गांधी मार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया
श्री जगन्नाथ संस्कृति सुरक्षा अभिजन के कार्यकर्ताओं ने करोड़ों भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए यहां महात्मा गांधी मार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया.

जानी के वीडियो में श्री जगन्नाथ की संस्कृति पर प्रकाश डाला गया है और नौकरशाह से बीजद नेता बने वी के पांडियन को 'महाप्रसाद' के महत्व, चल रही विरासत गलियारा परियोजना और मंदिर विकास से जुड़े अन्य पहलुओं पर बोलते हुए भी दिखाया गया है.

सवालों को टाल दिया
कोरापुट की अपनी यात्रा के दौरान, पांडियन ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और "जय जगन्नाथ" कहकर सवालों को टाल दिया.

ये भी पढ़ें- Poonch Attack : आतंकवादियों की तलाश जारी, पुंछ और राजौरी में इंटरनेट सेवा सस्पेंड

ये भी पढ़ें- "सिर्फ इसलिए कि मैं बृजभूषण के करीब हूं..." : विवाद के बीच WFI प्रेसिडेंट संजय सिंह



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/IBxUpiX

"सिर्फ इसलिए कि मैं बृजभूषण के करीब हूं..." : विवाद के बीच WFI प्रेसिडेंट संजय सिंह

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सिंह ने शनिवार को विरोध करने वाले पहलवानों की कड़ी आलोचना करते हुए उन पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि वह बृजभूषण शरण सिंह के कठपुतली उम्मीदवार नहीं हैं.

गुरुवार को डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष चुने गए संजय सिंह को बृजभूषण का करीबी माना जाता है जिन पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया जैसे देश के शीर्ष पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

जो राजनीति करना चाहते हैं वह ऐसा कर सकते हैं
चुनाव में संजय सिंह को सर्वाधिक मत मिले और इसे निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण का राष्ट्रीय महासंघ पर अप्रत्यक्ष नियंत्रण माना जा रहा है. संजय सिंह ने पत्रकारों से कहा, "जो खिलाड़ी हैं उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है और जो राजनीति करना चाहते हैं वह ऐसा कर सकते हैं. यह उनका निजी मसला है. मैं इस पर बात नहीं करूंगा."

"अगर मैं उनका करीबी हूं तो क्या यह अपराध है"
साक्षी मलिक ने संजय सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की थी, इस बारे में पूछे जाने पर डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष ने कहा, "मैं 12 वर्ष से महासंघ में हूं. मेरा एक सांसद (बृजभूषण) का करीबी होने का मतलब यह नहीं है कि मैं कठपुतली उम्मीदवार हूं. अगर मैं उनका करीबी हूं तो क्या यह अपराध है."

इस बीच साक्षी ने कहा कि वह उन पहलवानों को लेकर चिंतित है जो जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप को लेकर उनसे फोन पर बात कर रहे हैं. डब्ल्यूएफआई नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सिंह ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि अंडर-15 और अंडर-20 वर्ग की राष्ट्रीय चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश के गोंडा में 28 से 30 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी.

साक्षी ने कहा, "मैंने कुश्ती छोड़ दी है लेकिन मैं कल रात से चिंतित हूं. मुझे उन जूनियर महिला पहलवानों के लिए क्या करना चाहिए जो मुझे फोन करके पूछ रही हैं कि जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप 28 दिसंबर से हो रही है और कुश्ती महासंघ इसका आयोजन गोंडा के नंदनी नगर में कर रहा है."

उन्होंने कहा, "गोंडा बृजभूषण का क्षेत्र है. आप कल्पना कर सकते हैं कि जूनियर महिला पहलवान वहां प्रतिस्पर्धा करने के लिए कैसे जाएंगी. क्या राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन के लिए नंदिनी नगर के अलावा देश में कोई और स्थान नहीं था. मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं."

ये भी पढ़ें- "भारत सीमा पर अपने बुनियादी ढांचे को गंभीरता से मजबूत..." : विदेश मंत्री एस जयशंकर

ये भी पढ़ें- Poonch Attack : आतंकवादियों की तलाश जारी, पुंछ और राजौरी में इंटरनेट सेवा सस्पेंड



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/sf4l7JD

Friday, 22 December 2023

मानव तस्करी के संदेह में फ्रांस में रोके गए विमान में सवार भारतीयों को मिला काउंसलर एक्सेस : भारत

भारत ने कहा कि उसे निकारागुआ जाने वाली फ्लाइट में सवार भारतीयों तक काउंसलर एक्सेस मिल गया है, जिसे संदिग्ध "मानव तस्करी" के कारण फ्रांस में रोक दिया गया था. फ्लाइट संयुक्त अरब अमीरात से शुरू हुई थी और इसे फ्रांस में ईंधन भरना था. फ्रांस में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि दूतावास की एक टीम यात्रियों तक पहुंच गई है.

पोस्ट में कहा गया है,"फ्रांसीसी अधिकारियों ने हमें सूचित किया कि दुबई से 303 लोगों को लेकर निकारागुआ जा रहे एक विमान को फ्रांसीसी हवाईअड्डे पर तकनीकी कारणों से रोका गया है. दूतावास की टीम पहुंच गई है और काउंसलर एक्सेस हासिल कर लिया है. पोस्ट में कहा गया, हम स्थिति की जांच कर रहे हैं और यात्रियों की देखभाल भी सुनिश्चित कर रहे हैं.'' 

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि 300 से अधिक भारतीय यात्रियों के साथ निकारागुआ जा रहे एक विमान को "मानव तस्करी" के संदेह में फ्रांस में रोक दिया गया.

पेरिस के सरकारी अभियोजक के कार्यालय ने एएफपी को बताया कि विमान उन यात्रियों को ले जा रहा था, जिनके "मानव तस्करी के शिकार होने की आशंका है." उन्होंने कहा कि उन्हें एक गुमनाम सूचना के बाद गुरुवार को हिरासत में लिया गया था. अधिकारियों ने कहा कि फ्रांस की संगठित अपराध विरोधी इकाई जुनाल्को (JUNALCO) मामले की जांच कर रही है.
 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/KrJsh7L

Salaar Box Office Collection Day 2: सालार ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान, तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

Salaar Box Office Collection Day 2:  प्रभास स्टारर सालार को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. शुक्रवार को फिल्म ने दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक दी. रिलीज होते ही फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 80 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की. एक दिन पहले रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर डंकी को प्रभास की फिल्म सालार जबरदस्त टक्कर दे रही है. रिलीज के दूसरे दिन सालार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उछाल आया है. फिल्म को वीकेंड का अच्छा फायदा मिल रहा है. साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर सालार एक फुल एक्शन पैक्ड फिल्म है जिसे देश भर के सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

प्रभास की फिल्म सालार का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Salaar 2nd Day Collection)

सालार की धमाकेदार ओपनिंग ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. रिलीज होते ही फिल्म देखने के लिए भारी संख्या में लोग अपने नजदीकी सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. रिलीज के पहले दिन देश के कई सिनेमाघरों में शो हाउसफुल रहा. ओपनिंग डे की तरह दूसरे दिन भी फिल्म ने कमाई का सिलसिला जारी रखा है. दूसरे दिन के कमाई की बात करें तो सालार ने दुनियाभर में लगभग 180-200 करोड़ की जबरदस्त कमाई की है. बाहुबली और बाहुबली 2 के बाद सालार भी प्रभास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है. सालार को प्रशांत नील ने निर्देशित किया है. फिल्म में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और टीनू आनंद जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं.

सालार बनी सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म (Salaar Advance Booking)

एडवांस बुकिंग के मामले में प्रभास की सालार ने शाहरुख की डंकी को भी पीछे छोड़ दिया था. यही नहीं सालार यूएसए में इस साल सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. भारत में एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने लगभग 49 करोड़ का बड़ा कलेक्शन किया है. कमाई का यह आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर एक दिन पहले रिलीज हुई शाहरुख स्टारर डंकी की ओपनिंग कलेक्शन से भी ज्यादा है.

पढ़ें सालार का मूवी रिव्यू 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/DhHQcw6

"अभी भी 2002 के कर्ज लेवल से नीचे...": भारत ने IMF की रिपोर्ट से असहमति जताते हुए दिए सही आंकड़े

भारत पर बढ़ते कर्ज के बोझ को लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund)  यानी IMF ने अलर्ट जारी किया है. IMF ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि इतने कर्ज से भारत को लॉन्गटर्म रिस्क ज्यादा है. दरअसल, देश पर कुल कर्ज 205 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. मार्च 2023 में देश पर कुल कर्ज 200 लाख करोड़ रुपये था. यानी बीते 6 महीने में 5 लाख करोड़ रुपये कर्ज बढ़ा है. IMF ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि भारत सरकार (Indian Government) इसी रफ्तार से उधार लेती रही, तो देश पर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 100% कर्ज हो सकता है. वहीं, IMF की चेतावनी पर असहमति जताते हुए भारत सरकार ने कहा है कि ज्यादातर कर्ज भारतीय रुपये में है. लिहाजा कोई समस्या नहीं है. सरकार ने कहा कि हमने अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन किया है. अभी भी हम 2002 के कर्ज लेवल से नीचे हैं.

भारत सरकार ने IMF की रिपोर्ट पर कुछ आपत्तियां जाहिर करते हुए फैक्ट्स भी सामने रखे हैं. भारत सरकार ने कहा कि IMF के लेटेस्ट आर्टिकल IV कंसल्टेशन में कुछ अनुमान लगाए गए हैं, जो तथ्यात्मक रूप से सही नहीं हैं. भारत ने कुछ पॉइंट्स भी गिनाए हैं:-

1. सामान्य सरकारी कर्ज में केंद्र और राज्य सरकार दोनों की हिस्सेदारी शामिल होती है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि भारत में सामान्य सरकारी कर्ज बड़े पैमाने पर भारतीय करेंसी रुपये में लिया गया है. ऐसे में द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सोर्सेस का योगदान न्यूनतम होता है.

2. IMF की रिपोर्ट को लेकर सरकार ने कहा कि मुख्य रूप से सरकारी बॉन्ड के रूप में घरेलू स्तर पर लिए गए कर्ज ज्यादातर मिडियम या लॉन्ग टर्म वाले होते हैं. इसमें केंद्र सरकार के कर्ज की एवरेज मेच्यौरिटी का वक्त 12 साल होता है. लिहाजा घरेलू कर्ज के लिए रोलओवर जोखिम कम है. इसमें एक्सचेंज रेट में अस्थिरता का जोखिम भी निचले स्तर पर होता है.

3. सरकार ने कहा कि IMF की ओर से दिए गए प्लस और माइनस हालात के बीच बहुत बड़ी संभावना है कि  कोविड-19 महामारी जैसे हालातों में सरकार का सामान्य कर्ज जीडीपी का 100 फीसदी हो सकता है. IMF की रिपोर्ट वित्तीय वर्ष (FY2028) तक सिर्फ सबसे खराब स्थिति की बात करता है, जो सच नहीं है.

4. अन्य देशों के लिए IMF की ऐसी रिपोर्ट उनके लिए बहुत ज्यादा खराब स्थितियों को दिखाती हैं. मसलन अमेरिका, ब्रिटेन और चीन के लिए IMF की रिपोर्ट में 'सबसे खराब स्थिति' के आंकड़े दिए गए. रिपोर्ट के तहत अमेरिका के लिए 'सबसे खराब स्थिति' का प्रतिशत 160, ब्रिटेन के लिए 140 और चीन के लिए 200 प्रतिशत हैं. ये भारत के 100 प्रतिशत की तुलना में कहीं ज्यादा खराब है.

Latest and Breaking News on NDTV

5. सरकार ने कहा कि IMF की रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि वाजिब परिस्थितियों में उसी अवधि में सामान्य सरकारी कर्ज यानी जीडीपी का अनुपात घटकर 70 प्रतिशत से नीचे आ सकता है. रिपोर्ट यह बताती है कि मध्यम अवधि में सामान्य सरकारी ऋण सकल घरेलू उत्पाद के 100% से अधिक हो जाएगा, जिसे गलत समझा गया है.

6. सरकार ने कहा कि इस सदी में भारत को जो झटके महसूस हुए, वो वैश्विक भी थे. उदाहरण के लिए वैश्विक वित्तीय संकट, टेपर टैंट्रम, कोविड-10 महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध... इन झटकों ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को समान रूप से प्रभावित किया. हालांकि कुछ देश इससे अप्रभावित भी रहे. इसलिए, किसी भी प्रतिकूल वैश्विक झटके या  घटना से परस्पर जुड़े विश्व की सभी अर्थव्यवस्थाओं पर अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ने की उम्मीद है.

7. सरकार ने कहा कि इन परिस्थितियों में भारत ने अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन किया है. सामान्य सरकारी कर्ज (राज्य और केंद्र दोनों) वित्त वर्ष 2020-21 में लगभग 88 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में लगभग 81 प्रतिशत हो गया है. केंद्र अपने घोषित राजकोषीय घाटे को कम करने के लक्ष्य को हासिल करने की राह पर है. वित्त वर्ष 2025-26 तक राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 4.5 प्रतिशत से नीचे रखने का लक्ष्य रखा गया है.

8. सरकार ने कहा कि राज्यों ने भी व्यक्तिगत रूप से अपना राजकोषीय उत्तरदायित्व कानून बनाया है. जिसकी निगरानी उनके संबंधित राज्य विधानमंडल करते हैं. इसलिए, यह उम्मीद की जाती है कि मध्यम से लंबी अवधि में सामान्य सरकारी कर्ज में जल्द काफी गिरावट आएगी.

भारत पर कुल कितना कर्ज?
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सितंबर 2023 में देश पर कुल कर्ज 205 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इसमें से भारत सरकार पर 161 लाख करोड़ रुपये, जबकि राज्य सरकारों पर 44 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कर्ज है.


ये भी पढ़ें:-

क्रिप्टो के लिए रूल्स बनाने की जरूरत, टेक्नोलॉजी को अनदेखा नहीं किया जा सकता: PM मोदी

IMF, World Bank जैसे बहुपक्षीय विकास बैंकों को नया आकार देने में मदद करे जी20 : अमेरिका

चीन का आर्थिक विकास धीमा हुआ, भारत का प्रदर्शन कहीं बेहतर : IMF



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/USRaFgp

Thursday, 21 December 2023

महुआ मोइत्रा पर एक्शन, संसद की सुरक्षा में सेंध और 146 सांसदों का सस्पेंशन... शीतकालीन सत्र की खास बातें

  1. तीनों क्रिमिनल लॉ बिल भारतीय न्याय संहिता, भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य बिल गुरुवार को राज्यसभा से भी पास हो गए. बुधवार को ये तीनों बिल लोकसभा से पास हो चुके हैं. अब इन्हें मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. उनकी मंजूरी मिलते ही ये तीनों बिल कानून बन जाएंगे.
  2. राज्यसभा में गुरुवार को टेलीकम्युनिकेशन बिल 2023 भी पास हो गया. इस बिल को लोकसभा में 20 दिसंबर को पास किया गया था. अब इसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेज जाएगा. राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद यह बिल कानून बन जाएगा. इस बिल में फर्जी सिम लेने पर 3 साल जेल और 50 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है.
  3. लोकसभा ने गुरुवार को ही मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) और चुनाव आयुक्तों (ECs) की नियुक्ति, सेवा शर्तों को विनियमित करने वाले बिल को मंजूरी दे दी. राज्यसभा से यह बिल 12 दिसंबर को पास हुआ था. चुनाव आयोग (चुनाव आयुक्तों की सेवा की शर्तें और कामकाज का संचालन) अधिनियम, 1991 की जगह ये बिल लाया गया है.
  4. इस सत्र में जम्मू और कश्मीर के लिए 2 विधेयकों को भी मंजूरी दी गई. जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 जम्मू और कश्मीर आरक्षण अधिनियम 2004 को संशोधित करता है. अधिनियम अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियां और अन्य सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग के सदस्यों को नौकरियों और व्यावसायिक संस्थानों को आरक्षण देता है. वहीं, जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 को संशोधित करके लाया गया है. संशोधित विधेयक जम्मू और कश्मीर राज्य के संघ में पुनर्गठन का प्रावधान करता है.
  5. शीतकालीन सत्र में 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंधमारी का मामला सामने आया. लोकसभा की विजिटर्स गैलरी से दो युवक अचानक सदन में कूद पड़े. वो बेंच पर कूदते-फांदते हंगामा करते रहे. इस दौरान दोनों ने कलर स्मोक भी छोड़ा. इससे सदन में पीला धुआं फैल गया. वहीं, सदन के बाहर भी दो लोगों ने हंगामा किया. पुलिस ने चारों आरोपियों और उनके मास्टरमांइड को गिरफ्तार कर लिया. सभी पुलिस रिमांड पर हैं.
  6. सांसदों के निलंबन के बाद राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने को लेकर भी विवाद हुआ. टीएमसी के लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी ने जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी. जबकि राहुल गांधी इसका वीडियो बनाते देखे गए. इस पूरे मामले पर उपराष्ट्रपति ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने धनखड़ से बात की थी.
  7. शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन लोकसभा से कांग्रेस के तीन सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया. 14 दिसंबर को 14 सांसद सस्पेंड (13 लोकसभा से एक राज्यसभा से) हुए थे. 19 दिसंबर को 78 सांसदों को सस्पेंड किया गया.  20 दिसंबर को लोकसभा से 2 सांसदों को निलंबित किया गया. 21 दिसंबर को तीन और सांसदों को सस्पेंड किया गया. अब तक 146 सांसद निलंबित किए जा चुके हैं. इनमें 112 लोकसभा और 34 राज्यसभा के हैं.
  8.  लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन की कार्यवाही 61 घंटे 50 मिनट चली. वर्क प्रोडक्टिविटी 74% रही. चर्चा के बाद 18 सरकारी विधेयक पास हुए. जीरो आवर के दौरान 182 मामले उठाए गए.
  9. संसद के शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन 8 दिसंबर को 'कैश-फॉर-क्वेरी' मामले में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन पर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव भी देखने को मिला. महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप में पहले एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट और फिर निष्कासन प्रस्ताव पेश हुआ. वोटिंग के बाद महुआ की लोकसभा से सदस्यता रद्द हो गई. हालांकि, महुआ ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. 
  10. 21 दिसंबर को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के सांसदों ने पुरानी संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला. इस दौरान खरगे ने कहा कि सरकार संसद सुरक्षा चूक पर जवाब दे. पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह संसद में आकर इस मामले पर बयान दें.


 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/5mt0jDr

Wednesday, 20 December 2023

"अगर राहुल गांधी ने वीडियो नहीं बनाया होता, तो...": मिमिक्री विवाद पर ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के एक सांसद द्वारा राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारे जाने के मुद्दे को कोई तवज्जो नहीं देते हुए बुधवार को कहा कि इसका मकसद उनका अपमान करना नहीं था.
धनखड़ की नकल को लेकर विवादों में फंसे तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने भी कहा कि उनका इरादा सभापति की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या अनादर करने का नहीं था.

इस विवाद को लेकर सवाल किए जाने पर ममता बनर्जी ने कहा, 'हम सभी का सम्मान करते हैं. यह अपमानजनक नहीं था. यह सिर्फ राजनीतिक रूप से, आकस्मिक था... अगर राहुल जी ने इसे रिकॉर्ड नहीं किया होता तो आपको इसकी जानकारी भी नहीं मिलती.'' ममता राज्य के लिए लंबित केंद्रीय कोष को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए बुधवार को संसद भवन आयी थीं.

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में ममता बनर्जी के साथ जाने वाले नेताओं की सूची से कल्याण बनर्जी का नाम हटा दिया गया था. हालांकि मुलाकात में शामिल होने वाले नेताओं की सूची में पहले उनका नाम था. कल्याण बनर्जी ने कहा कि उनका इरादा किसी को आहत करने का नहीं था. हालांकि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कोई माफी नहीं मांगी. धनखड़ ने उनके कृत्य को उपराष्ट्रपति पद, किसानों और अपनी जाति का अपमान बताया है.

तृणमूल सांसद ने कहा, ''नकल करना कोई अपराध नहीं है, वे (भाजपा) मुख्य मुद्दे को बदलने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या विपक्षी सांसदों का निलंबन सही है.'' उन्होंने दावा किया कि विगत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी ऐसा कर चुके हैं. कल्याण बनर्जी ने बुधवार को कहा, 'उपराष्ट्रपति सहित किसी को भी ठेस पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं था. वह संवैधानिक पदों का सम्मान करते हैं.'

उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दों पर धनखड़ के साथ उनके मतभेद हो सकते हैं लेकिन उनके अनादर का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि धनखड़ उनके गृह राज्य पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं और उनकी तरह एक वकील हैं. उल्लेखनीय है कि संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर हंगामा करने पर दोनों सदनों के 141 विपक्षी सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था. निलंबन के विरोध में विपक्ष के सांसदों ने कल मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सदन की ‘मॉक कार्यवाही' का आयोजन किया था.

निलंबित सांसदों ने संसद भवन के द्वार पर धरना दिया. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति और लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा, सदनों की कार्यवाही का संचालन किए जाने की नकल उतारी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, बनर्जी द्वारा कार्यवाही के संचालन की नकल उतारे जाने का मोबाइल फोन से वीडियो बनाते देखे गए.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/jecbud2

"किसी झगड़े की स्थिति में नहीं पड़ना चाहते..." : भारत-कनाडा विवाद पर बोले जस्टिन ट्रूडो

खालिस्तानी आतंकवादियों (Khalistani Terrorists) को लेकर भारत और कनाडा के बीच विवाद (India-Canada Row) जारी है. कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने इस बीच खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के मामले को लेकर कहा है कि अमेरिकी आरोपों के बाद भारत के रुख में बदलाव आया है. हालांकि, ट्रूडो ने कहा, ''हम ऐसे समय में इस मुद्दे पर भारत के साथ लड़ाई की स्थिति में नहीं पड़ना चाहते. हम व्यापार समझौते पर काम करना चाहते हैं. हम इंडो-पैसिफिक स्ट्रैटजी को आगे बढ़ाना चाहते हैं."

अमेरिका ने पन्नू की हत्या की साजिश रचने में भारतीय नागरिक के शामिल होने का आरोप लगाया है. जबकि कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर संगीन आरोप लगाए थे. हालांकि, भारत ने दोनों ही आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

जस्टिन ट्रूडो ने कहा- गाजा में बच्चों की हत्या बंद होनी चाहिए, नेतन्याहू ने दिया जवाब

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मुझे लगता है कि एक समझ की शुरुआत हुई है. वे (भारत) अपना रास्ता नहीं बदल सकते हैं. सहयोग करने के लिए अब ज्यादा रास्ते खुले हैं, जो कि पहले कम थे.'' 

जस्टिन ट्रूडो ने आगे कहा, ‘‘हम इस समय भारत के साथ किसी झगड़े की स्थिति में नहीं पड़ना चाहते. हम इस पर काम करना चाहते हैं. हम हिंद-प्रशांत रणनीति पर आगे बढ़ना चाहते हें, लेकिन लोगों के अधिकारों, लोगों की सुरक्षा और कानून के शासन के लिए खड़े होना कनाडा के लिए जरूरी है. हम यहीं करने जा रहे हैं."

ट्रूडो ने कहा कि ऐसा लगता है कि अमेरिका की ओर से लगाए गए अभियोग ने भारत सरकार को ज्यादा शांत रुख अपनाने के लिए राजी कर लिया है. ऐसी समझ है कि शायद कनाडा के खिलाफ लगातार हमले करने से यह समस्या दूर नहीं होने वाली है. 

2 महीने की रोक के बाद भारत ने कनाडा के लोगों के लिए ई-वीज़ा सेवाएं शुरू कीं : सूत्र

ट्रूडो ने ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट की ‘संभावित' संलिप्तता के आरोप सितंबर में लगाए थे, जिसके बाद से भारत और कनाडा के संबंध बेहद तनावपूर्ण हो गए थे. भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था. भारत ने ट्रूडो के आरोपों को ‘‘बेतुका'' करार देते हुए खारिज कर दिया था.

अमेरिका में संघीय अभियोजकों ने नवंबर में एक भारतीय नागरिक पर एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या की नाकाम साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था. पिछले महीने अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने निखिल गुप्ता के खिलाफ एक सिख अलगाववादी की हत्या की साजिश के लिए सुपारी देने का आरोप लगाया गया था.

"भारत को कनाडा के आरोपों को गंभीरता से लेना चाहिए": अमेरिका में पन्नू मामले के बाद कनाडा के PM ट्रूडो



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/qcI89uV

Tuesday, 19 December 2023

Bigg Boss 17: मुनव्वर फारूकी की एक्स वाइफ की फोटो वायरल, दोनों गर्लफ्रेंड से खूबसूरत हैं कॉमेडियन की बीवी

मुनव्वर फारूकी इस समय बिग बॉस 17 के घर में खूब नाम कमा रहे हैं. अब तक मुनव्वर का गेम काफी अच्छा जा रहा था और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा था, लेकिन जैसे ही उनकी प्रजेंट गर्लफ्रेंड आयशा खान की एंट्री घर में हुई मानो कॉमेडियन का पूरा गेम ही पलट गया. आयशा ने घर में एंट्री लेते ही मुनव्वर की पोल पट्टी खोल दी. इस बीच मुनव्वर की पहली पत्नी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. फोटो में मुनव्वर अपनी पत्नी और बेटे के साथ दिखाई दे रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर बिग बॉस के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी की एक्स वाइफ और बेटे की पुरानी फोटो सामने आई है. यह फैमिली फोटो इतनी प्यारी है कि लोग इस पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. एक फोटो में जहां मुनव्वर अपनी पत्नी और बेटे के साथ बहुत खुश दिख रहे हैं. तो वहीं दूसरी तस्वीर में मुनव्वर दूल्हे मियां बने नजर आ रहे हैं. मुनव्वर की एक्स वाइफ को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि उनकी पत्नी उनकी दोनों गर्लफ्रेंड से खूबसूरत हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

गौरतलब है कि हाल ही में बिग बॉस में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वालीं आयशा खान ने खुद को मुनव्वर की गर्लफ्रेंड बताया है. वहीं मुनव्वर ने भी माना है कि वे उनकी गर्लफ्रेंड हैं, लेकिन शो में लगातार वे नाजिला सितैशी को अपनी गर्लफ्रेंड बता रहे थे. वहीं नाजिला ने भी इंस्टा लाइव पर आकर कहा कि उन्हें अब तक यही लगता था कि मुनव्वर की लाइफ में बस वे ही एक महिला हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. मुनव्वर के और भी कई महिलाओं से संबंध हैं.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/qvbwC0T

Monday, 18 December 2023

कोविड सहित श्वसन संबंधी बीमारी के मामलों में वृद्धि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री 20 दिसंबर को करेंगे बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कुछ राज्यों में कोविड-19 सहित श्वसन संबंधी बीमारी के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की तैयारियों की 20 दिसंबर को समीक्षा करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मांडविया सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और अतिरिक्त मुख्य प्रमुख सचिवों (स्वास्थ्य) और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ डिजिटल तरीके से समीक्षा बैठक करेंगे.

सरकार ने सोमवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से श्वसन संबंधी बीमारी के मामलों में वृद्धि और देश में कोरोना वायरस के नए जेएन.1 स्वरूप (वैरिएंट) के पहले मामले का पता चलने के बीच निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा.

भारत का जेएन.1 स्वरूप का पहला मामला आठ दिसंबर को केरल में सामने आया. इससे पहले, तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के एक यात्री को सिंगापुर में जेएन.1 स्वरूप से संक्रमित पाया गया.

सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री कुछ राज्यों में हाल में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और कोविड-19 सहित गंभीर श्वसन बीमारी (एसएआरआई) के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

वह चिकित्सकीय ऑक्सीजन, अस्पताल के बिस्तर, वेंटिलेटर, दवाओं, डायग्नोस्टिक्स समेत अन्य इंतजाम और निगरानी उपायों की स्थिति का भी जायजा लेंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में देश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और जेएन.1 स्वरूप का पहला मामला सामने आने के मद्देनजर निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा.

पत्र में राज्यों से कहा गया है कि वे केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड​​-19 के लिए साझा की गई संशोधित निगरानी रणनीति को लेकर विस्तृत दिशानिर्देशों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें-  दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस कॉम्प्लेक्स 'डायमंड बोर्स' से डेढ़ लाख रोजगार होंगे पैदा, जानें खासियत



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/Vhl6JOy

Sunday, 17 December 2023

"चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग वो दिन कभी नहीं भूलेंगे...": 2020 गलवान झड़प पर पूर्व सेना प्रमुख

थलसेना के पूर्व प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि चीन छोटे पड़ोसियों को डराने-धमकाने के लिए आक्रामक कूटनीति और उकसावे वाली रणनीति अपनाता रहा है, और यही वजह थी कि 2020 में पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना ने पलटवार करते हुए उसे दिखा दिया कि 'बस! बहुत हो चुका.'

नरवणे ने अपने संस्मरण 'फोर स्टार्स ऑफ डेस्टिनी' में गलवान घाटी में हुई घातक झड़पों के बारे में कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 16 जून को कभी नहीं भूलेंगे, क्योंकि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को दो दशक से अधिक समय बाद पहली बार 'घातक पटलवार' का सामना करना पड़ा था.

जून 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प में 20 सैनिकों के जान गंवाने को याद करते हुए नरवणे ने कहा, ''यह मेरे पूरे करियर के सबसे दुखद दिनों में से एक था.''

नरवणे 31 दिसंबर, 2019 से 30 अप्रैल, 2022 तक सेना प्रमुख रहे. उनके कार्यकाल का अधिकतर समय विवादित सीमा पर चीन से उत्पन्न चुनौतियों और बल की लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ाने के लिए दीर्घकालिक सुधार उपाय लागू करने पर केंद्रित रहा.

नरवणे ने संस्मरण में लिखा, '16 जून (चीनी राष्ट्रपति) शी चिनफिंग का जन्मदिन है. यह ऐसा दिन नहीं है जिसे वह जल्द ही भूल जाएंगे. दो दशक में पहली बार, चीन और पीएलए को घातक पलटवार का सामना करना पड़ा था.'

उन्होंने लिखा, "वे आक्रामक कूटनीति और उकसाने वाली रणनीति का हर जगह बेधड़क इस्तेमाल करके नेपाल और भूटान जैसे छोटे पड़ोसियों को डराते रहे हैं. इस घटना के दौरान भारत और भारतीय सेना ने दुनिया को दिखाया कि अब बहुत हो चुका." उन्होंने कहा कि भारत ने पलटवार करके यह दिखाया कि वह पड़ोसी की धौंस का जवाब दे सकता है.

'पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया' द्वारा प्रकाशित संस्मरण 'फोर स्टार्स ऑफ डेस्टिनी' अगले महीने बाजार में आएगी.

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) नियुक्त नहीं किये जाने पर उन्होंने कहा, "कभी-कभी मुझसे पूछा जाता है कि मुझे सीडीएस क्यों नहीं बनाया गया. मेरी प्रतिक्रिया हमेशा यही रही है कि जब मुझे सेना प्रमुख बनाया था, तब भी मैंने सरकार की समझ पर सवाल नहीं उठाया था, तो अब क्यों उठाता?"

संस्मरण के अंतिम अध्याय 'ओल्ड सोल्जर्स नेवर डाई' के अंत में वह कहते हैं, ''इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस पद से सेवानिवृत्त हुए, बल्कि यह मायने रखता है कि आप किस सम्मान के साथ सेवानिवृत्त हुए.''



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/9kKJ7my

Saturday, 16 December 2023

मध्‍य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्‍जैन में जबरदस्‍त स्‍वागत, लोगों ने बरसाए फूल

मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) का उज्‍जैन में जबरदस्‍त स्‍वागत किया गया. स्‍वागत यात्रा शहर के दशहरा मैदान से शुरू हुई, जिसका जगह-जगह स्‍वागत किया गया और मुख्‍यमंत्री पर जमकर फूल बरसाए गए. इस दौरान रथ पर सवार सीएम मोहन यादव ने उज्‍जैनवासियों का अभिवादन किया. यात्रा के लिए शहर में करीब 300 स्‍वागत मंच बनाए गए थे. लोगों ने स्‍वागत मंचों और घरों की छतों से मुख्‍यमंत्री पर पुष्‍पवर्षा की. यादव ने बुधवार को मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी. वह उज्‍जैन दक्षिण से विधायक हैं.

मुख्‍यमंत्री के स्‍वागत के लिए उज्‍जैन में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. विभिन्‍न सामाजिक संस्‍थाओं, संगठनों, जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों की ओर से मुख्‍यमंत्री को शहर में जगह-जगह फूल मालाएं पहनाईं गईं. 

रथ पर मुख्‍यमंत्री के साथ सांसद अनिल फिरोजिया, विधाधक अनिल जैन कालूहेड़ा, सतीश मालवीय, आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि और गणमान्‍य सवार थे. 

मोहन यादव ने बुधवार को ली थी शपथ 

बता दें कि मोहन यादव ने बुधवार को भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में सीएम पद की शपथ ली थी. मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था. सीएम मोहन यादव के साथ दो डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी पद की शपथ ली थी. 

तीसरी बार विधायक बने हैं मोहन यादव 

मोहन यादव पहली बार 2013 में उज्जैन दक्षिण से विधायक चुने गए थे. इसके बाद 2018 और फिर 2023 में भी विधानसभा सीट पर जीत हासिल की. वह शिवराज कैबिनेट में उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. 

ये भी पढ़ें :

* मोहन यादव ने ली मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला बने डिप्टी सीएम
* Explainer: हिंदी हार्टलैंड में 'सरप्राइज' की हैट्रिक के पीछे क्या है BJP का गेम प्लान
* "कुछ मांगने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा": दिल्‍ली जाने के सवाल पर शिवराज सिंह चौहान



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/ptTHLdR

Friday, 15 December 2023

"दोनों देशों के संबंधों को 'गंभीर नुकसान' हो सकता है, अगर...": पन्नू मामले पर भारतीय-अमेरिकी सांसद

भारतीय-अमेरिकी सांसदों ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर अमेरिकी-कनाडाई नागरिक खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannun) को मारने की कथित साजिश का आरोप लगाए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की है. भारतीय-अमेरिकी सांसदों के अनुसार यदि इस मुद्दे को उचित तरीके से हल नहीं किया गया, तो इससे अमेरिका-भारत साझेदारी को काफी नुकसान हो सकता है, उन्होंने निखिल गुप्ता के अभियोग के बारे में बाइडेन प्रशासन द्वारा एक वर्गीकृत ब्रीफिंग के बाद चेतावनी दी.

आरोपों पर वर्गीकृत ब्रीफिंग में अमेरिकी प्रतिनिधि अमी बेरा, प्रमिला जयपाल, रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति और श्री थानेदार ने भाग लिया था. उन्होंने एक बयान में कहा "हम मानते हैं कि अमेरिका-भारत साझेदारी ने दोनों लोगों के जीवन पर सार्थक प्रभाव डाला है, लेकिन हमें चिंता है कि यदि अभियोग में उल्लिखित कार्रवाइयों को उचित रूप से संबोधित नहीं किया गया, तो साझेदारी को महत्वपूर्ण नुकसान हो सकता है".

अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों ने कहा कि आरोप बेहद चिंताजनक हैं और उनके मतदाताओं की सुरक्षा उनकी सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है.

उन्होंने जांच समिति बनाने के भारत के कदम का स्वागत किया. लेकिन कहा कि अमेरिका को आश्वस्त करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी.

अमेरिका में संघीय अभियोजकों ने गुप्ता पर एक सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. चेक गणराज्य के अधिकारियों ने अमेरिका और चेक गणराज्य के बीच द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि के तहत गत 30 जून को गुप्ता को गिरफ्तार किया था.

 वहीं भारत के उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता के परिवार के एक सदस्य की ओर से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई चार जनवरी के लिए टाल दी. याचिका में कारावास में गंभीर मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है, जिसमें गोमांस और सूअर का मांस खाने के लिए मजबूर किया जाना भी शामिल है. इसमें यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्हें राजनयिक पहुंच, भारत में अपने परिवार से संपर्क करने का अधिकार और कानूनी मदद लेने की स्वतंत्रता से वंचित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें"अमेरिका ने की थी अपील..." : चेक सरकार ने निखिल गुप्ता को क्यों किया गिरफ्तार?



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/OxCoX6T

सूरत हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित करने की योजना को मिली मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को सूरत हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ''यह रणनीतिक कदम अभूतपूर्व आर्थिक क्षमता को उजागर करने के लिए है, जिससे सूरत अंतरराष्ट्रीय विमानन परिदृश्य में एक प्रमुख केंद्र बन जाएगा और क्षेत्र में समृद्धि के एक नए युग को बढ़ावा मिलेगा.''

यह फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने लिया.

बयान में कहा गया कि सूरत हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने से आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने, विदेशी निवेश आकर्षित करने और राजनयिक संबंधों को मजबूत करने में मदद मिलेगी.

डीजीसीए ने अयोध्या हवाई अड्डे के लिए एयरोड्रम लाइसेंस जारी किया

दूसरी ओर, विमानन नियामक डीजीसीए ने अयोध्या हवाई अड्डे के लिए ‘एयरोड्रम' लाइसेंस जारी किया है. इस हवाई अड्डे को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से विकसित कर रहा है. एएआई के चेयरमैन संजीव कुमार को डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) के प्रमुख विक्रम देव दत्त ने लाइसेंस दिया.

एएआई ने कहा कि अयोध्या हवाई अड्डे को सभी मौसम की स्थिति के लिए सार्वजनिक उपयोग श्रेणी में एयरोड्रम लाइसेंस दिया गया है.

एएआई ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘‘हवाई अड्डे में एयरोनॉटिकल ग्राउंड लाइट (एजीएल) बुनियादी ढांचे के साथ 2,200 मीटर लंबा रनवे है. यह डीवीओआर और इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) से युक्त है, जो हवाई अड्डे को रात में और कम दृश्यता/आरवीआर 550 मीटर के दौरान उड़ानों को संचालित करने की अनुमति देता है.''

डीवीओआर डॉपलर अत्यधिक उच्च फ्रीक्वेंसी ओमनी रेंज से संबंधित है, जो विमान के नेविगेशन में मदद करता है. आरवीआर रनवे की दृश्यता से संबंधित है.

एएआई ने बयान में कहा, ‘‘बहुप्रतीक्षित अयोध्या हवाई अड्डे में 6,500 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाला एक टर्मिनल भवन होगाय यह व्यस्त अवधि के दौरान 600 यात्रियों और सालाना 10 लाख यात्रियों को संभाल सकता है.''

अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विस्तारित रनवे ए-321/ बी-737 प्रकार के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है.

ये भी पढ़ें-  "दलित सिर्फ वोटबैंक..": वित्त मंत्री ने कर्नाटक में महिला को निर्वस्त्र घुमाने को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/twai9RF

"पैसे मेरे नहीं, लेकिन...": 350 करोड़ नकद बरामदगी को लेकर कांग्रेस सांसद धीरज साहू की पहली प्रतिक्रिया

कांग्रेस सांसद धीरज साहू (Congress MP Dheeraj Sahu) के परिवार के स्वामित्व वाली शराब उत्पादन कंपनी और उससे जुड़ी कुछ कंपनियों के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी शुक्रवार तड़के खत्म हो गई. वहीं इस मामले पर अब कांग्रेस सांसद धीरज साहू की पहली प्रतिक्रिया आई है. परिसरों से 350 करोड़ रुपये बरामदगी पर साहू ने कहा कि ''मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह पैसा मेरे परिवार की व्यावसायिक कंपनियों का है...आयकर विभाग का पक्ष आने दीजिए चाहे वह 'काला धन' हो या 'सफेद धन'. मैं बिजनेस लाइन में नहीं हूं. इसका जवाब मेरे परिवार के सदस्य देंगे...

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे देख रहे हैं. लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है.

दस दिन तक चली छापेमारी में 350 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं, जिसे देश में अब तक किसी छापेमारी में जब्त “सबसे अधिक नकदी” बताया जा रहा है. बौद्ध डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) और इससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ छह दिसंबर को छापेमारी शुरू हुई थी.

अधिकारियों ने इस दौरान वितरकों, कुछ हवाला संचालकों, कई कंपनियों के अलावा रांची में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के पारिवारिक आवास पर भी छापेमारी की.

सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि 15 दिसंबर तड़के छापेमारी खत्म हो गई. विभाग ने ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 30-34 परिसरों पर छापेमारी की और इस अभियान के दौरान लगभग तीन किलोग्राम सोने के आभूषण भी जब्त किए गए.

ये भी पढ़ें- "दलित सिर्फ वोटबैंक..": वित्त मंत्री ने कर्नाटक में महिला को निर्वस्त्र घुमाने को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/atLeBhj

Thursday, 14 December 2023

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने 3 बार किया रिजेक्ट, आज इस सुपरस्टार के सामने शाहरुख-सलमान झुकाते हैं सिर...पहचाना क्या?

सफलता सिर्फ कहने से नहीं बल्कि मेहनत करने से आती है. कुछ लोग होते हैं जो अपनी असफलता का श्रेय अपनी किस्मत को देते हैं. लेकिन जिन लोगों को अपने ऊपर विश्वास होता है और कुछ करने की चाह होती है, वे अपने जीवन में कुछ ना कुछ बड़ा जरूर कर लेते हैं. एक ऐसा ही एक्टर है, जो पिछले 29 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इतना ही नहीं, इनका नाम बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में भी शामिल होता है. फोटो में दिख रहे इस लड़के को पहचाना आपने? 

फोटो में नजर आ रहा ये लड़का और कोई नहीं बल्कि तीन बार नेशनल अवार्ड जीत चुके अभिनेता मनोज बाजपाई हैं. मनोज बाजपाई ने शूल, पिंजर, अक्स, गैंग्स ऑफ वासेपुर, सत्यमेव जयते और हालिया रिलीज सिर्फ एक बंदा काफी है जैसी फिल्मों में काम किया है. आपको जानकर हैरानी होगी एक्टिंग के इस महारथी को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने तीन बार रिजेक्ट कर दिया था. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.

ह्युमंस ऑफ बॉम्बे से बातचीत में मनोज बाजपाई ने कहा था, 'तब मुझे लोग कहते थे कि ये किसी काम का नहीं है. लेकिन मैंने किसी की नहीं सुनी. मैं एक आउटसाइडर था. मैंने अपनी हिंदी और अंग्रेजी पर काम किया. क्योंकि मैं भोजपुरी बैकग्राउंड से आता हूं. मैंने एनएसडी में तीन बार अप्लाई किया लेकिन रिजेक्ट हो गया. मैं सुसाइड करने की सोच रहा था. इसलिए मेरे दोस्त मेरे बगल में सोते थे और मुझे अकेला नहीं छोड़ते थे'. इतना ही नहीं, मनोज बाजपाई ने बताया कि अपने स्ट्रगल के दिनों में एक्टर चॉल में अपने पांच दोस्तों के साथ रहा करते थे.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/OFYdzhN

"PM लापता के पर्चे, लखनऊ के जूते..." : संसद में हंगामा करने वाले आरोपियों के बारे में पुलिस ने कोर्ट को बताया

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने (Parliament Security Breach) के मामले में पुलिस और कमिटी की जांच तेज हो गई है. चारों आरोपियों को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. वहीं, इस मामले के मास्टरमाइंड ललित झा ने सरेंडर कर दिया है. गुरुवार को पुलिस ने चारों आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. दिल्ली पुलिस ने 15 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट से 7 दिन की रिमांड मिली. पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि इन आरोपियों के पास से पीएम नरेंद्र मोदी के नाम के पैंपलेट मिले थे. एक पैंपलेट में इन लोगों ने पीएम को लापता बताया था. 

आरोपियों की पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दो लोगों के पास पर्चे थे, जो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहते थे. इनके पास से लखनऊ के जूते भी मिले हैं. पुलिस ने दावा कि इन्होंने पर्चे में पीएम को लापता बताया था. पुलिस का यह भी दावा है कि आरोपियों ने पीएम की प्रासंगिक जानकारी के लिए स्विस बैंक से कैश प्राइज की पेशकश की थी.

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में 6 आरोपी सामने आए थे. आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन डी लोकसभा के अंदर गए थे. दोनों ने हंगामा करते हुए कलर स्मोक छोड़ा. इनके पास से पुलिस को बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के ऑफिस का विजिटर्स पास मिला है. वहीं, संसद के बाहर आरोपी नीलम आजाद और अमोल शिंदे ने प्रदर्शन किया. संसद की सुरक्षा में सेंध की साजिश में दो और लोग शामिल थे. इनमें से एक विक्की शर्मा ने सभी को अपने घर में ठहराया था. उसे पुलिस ने पत्नी समेत हिरासत में ले लिया. हालांकि, पूछताछ के बाद दोनों को गुरुवार देर शाम छोड़ दिया गया. 

मास्टरमाइंड ललित झा का सरेंडर
गुरुवार देर रात इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड ललित झा ने कर्तव्य पथ पुलिस थाने जाकर सरेंडर किया. यहां से उसे स्पेशल सेल के हवाले कर दिया गया है. 

विक्की शर्मा के घर पर रुके थे सभी आरोपी
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी सागर शर्मा, मनोरंजन डी, नीलम आजाद और अमोल शिंदे दिल्ली जाने से पहले गुरुग्राम में विक्की शर्मा के घर सेक्टर 7 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रुके थे. इनके साथ ललित झा भी था. दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन सभी की एक-दूसरे से मुलाकात ऑनलाइन साइट पर हुई थी. सभी ने मिलकर संसद में हंगामे की योजना बनाई.


आरोपियों पर लगाया गया UAPA
पुलिस ने अदालत को यह भी बताया कि आरोपियों के इरादे अब तक स्पष्ट नहीं हैं. वहीं, स्मोक कनिस्तर खोलने वाले चारों आरोपियों ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि वे बेरोजगारी और मणिपुर में जातीय हिंसा जैसे मुद्दों पर संसद और लोगों का ध्यान लाना चाह रहे थे. वो चाहते थे कि संसद में इन मुद्दों पर बहस हो. इस मामले में सभी आरोपी कड़े आतंकवाद विरोधी कानून UAPA और भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं के तहत मुकदमों का सामना कर रहे हैं.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/qQlSNeU

Wednesday, 13 December 2023

एनिमल में था रणबीर कपूर और बॉबी देओल का किसिंग सीन, पहले किया डिलीट अब OTT वर्जन में आएगा नजर !

एनिमल की रिलीज के बाद से हर तरफ रणबीर कपूर और बॉबी देओल की चर्चा है. खासतौर पर रणबीर कपूर और बॉबी देओल का वो इंटेंस फेस ऑफ. इस एक सीन में आपको एक्शन, इमोशन, ड्रामा सब देखने को मिलता है. एक तरफ दोनों को पता है कि हम भाई हैं लेकिन दिल में रंजिश है. एक दूसरे पर वार करते हुए कई बार रणबीर और बॉबी की आंखों में आंसू भी दिखाए गए लेकिन इस पर दुश्मनी इतनी भारी थी कि इनमें से एक भी रुकना नहीं चाहता था.

एक सीन आता है जब बॉबी देओल रणबीर को घसीटते हुए नीचे पटकते हैं और फिर उनके ऊपर लेटकर अपनी सिगरेट सुलगाते हैं. ये सीन भी ऑडियंस को खूब पसंद आया. अब इस फेस ऑफ के बारे में एक ऐसी डिटेल सामने आई है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे कि दुश्मनी की आग से सुलग रहे दो भाइयों के बीच ऐसा सीन कैसे हो सकता है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. इसी पोस्ट में इस सीन की एक और डिटेल के बारे में खुलासा किया गया है. 

इसमें बताया गया है कि फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के बीच एक किसिंग सीन भी था लेकिन इसे फिल्म से डिलीट कर दिया गया. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म के ओटीटी वर्जन में ये किसिंग सीन देखने को मिल सकता है. इस खबर पर सोशल मीडिया वाले खासे एक्साइटेड हैं. वहीं कुछ इस पर सवाल उठाते भी नजर आए. एक ने लिखा, ऐसा लग रहा है कि एनिमल ने पॉर्न की हर कैटेगरी को कवर किया है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, अच्छा हुआ एनिमल से इन दोनों का किसिंग सीन हटा दिया नहीं तो वो भी ट्रेंड में होता.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/Uw3420M

नागालैंड में पूर्वोत्तर के राज्यों और पंजाब से जुड़े ड्रग्‍स तस्‍करी नेटवर्क का भंडाफोड़ 

नागालैंड में पूर्वोत्तर के राज्यों और पंजाब से जुड़े ड्रग्‍स तस्‍करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने कहा कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर 400 करोड़ रुपये मूल्य की करीब 60 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी करने का संदेह है. मणिपुर के दो ड्रग तस्करों को बुधवार को कोहिमा जिले के सेचु जुब्‍जा से गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से कुछ मात्रा में हेरोइन बरामद की गई. 

नागालैंड के पुलिस महानिदेशक रूपिन शर्मा ने कहा कि उन्होंने पूर्वोत्तर के राज्यों और पंजाब के बीच नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. 

डीजीपी ने कहा, "पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों आरोपियों पर साल भर में करीब 400 करोड़ रुपये मूल्य की 60 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी करने का संदेह है. पुलिस ने अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है जो इस अंतरराज्‍यीय ड्रग नेटवर्क का हिस्सा हैं." 

उन्होंने कहा कि नेटवर्क मुख्य रूप से नागालैंड, मणिपुर, असम, अरुणाचल प्रदेश, पंजाब और संभवतः देश के अन्य राज्यों में सक्रिय है. 

इस साल जनवरी में शर्मा के डीजीपी बनने के बाद से नागालैंड पुलिस ने ड्रग्‍स की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है. 

पुलिस ने कहा कि नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के संबंध में अब तक 318 मामले दर्ज किए गए हैं और 456 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें :

* मणिपुर के मुख्यमंत्री ने लोगों से हर किसी को दुश्मन की तरह नहीं देखने की अपील की
* शादी के बाद अब रणदीप हुडा और लिन लैशराम का हुआ वेडिंग रिसेप्शन, एक बार फिर दुल्हनिया की सिंपल अंदाज पर दिल दे बैठे फैंस
* VIDEO: "जीवाश्म ईंधन ख़त्म करो..."COP28 स्टेज पर पहुंची 12-वर्षीय भारतीय लड़की की गुहार



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/BpD09HM

Tuesday, 12 December 2023

दुनिया की दूसरी सबसे बुजुर्ग महिला का 116 साल की उम्र में निधन, पसंदीदा खाना खाने के बाद ली आखिरी सांस

दुनिया की दूसरी सबसे बुजुर्ग महिला (World's Second Oldest Woman) का 116 साल की उम्र में काशीवारा के एक नर्सिंग होम में निधन हो गया. वह जापान में सर्वाधिक समय तक जीवित रहने वाली शख्‍स थीं. मेट्रो ने यह खबर दी है. फुसा तात्सुमी (Fusa Tatsumi) ने मंगलवार को बीन-पेस्ट जेली खाने के बाद आखिरी सांस ली. यह उनका पसंदीदा भोजन था. ओसाका के काशीवारा शहर में एक अधिकारी ने कहा, ''ओसाका में मंगलवार को 116 साल की उम्र में एक हेल्‍थकेयर सुविधा में तात्सुमी का निधन हो गया.''

दो विश्व युद्धों और कई महामारियों से की गवाह तात्सुमी को पिछले साल केन तनाका के 119 वर्ष की आयु में निधन के बाद जापान के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में मान्यता दी गई थी. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अप्रैल 2022 में आधिकारिक तौर पर तनाका को दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में मान्यता दी थी. 

तात्सुमी इतिहास में 116 वर्ष की आयु तक पहुंचने वाली केवल 27वीं और ऐसा करने वाली जापान की सातवीं शख्‍स थीं. 

स्थानीय ब्रॉडकास्‍टर एमबीएस की रिपोर्ट के अनुसार, 1907 में जन्मी तात्सुमी ने ओसाका में अपने किसान पति के साथ तीन बच्चों का पालन-पोषण किया. उल्‍लेखनीय है कि उन्‍होंने अपने अधिकांश हालिया दिन नर्सिंग होम के बिस्तर पर बिताए और इस दौरान वह नियमित रूप से वहां काम करने वाले कर्मचारियों का अभिवादन करती थीं. रिपोर्टों के अनुसार, फुसा तात्सुमी को पहले कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी और वह कभी भी गंभीर रूप से बीमार या घायल नहीं हुई थीं, सिवाय इसके कि जब 70 के दशक में गिरने के दौरान उनकी जांघ की हड्डी टूट गई थी. 

स्नातक होने के बाद उन्होंने बागवानी का भी आनंद लिया और जापानी चाय समारोह और फूलों की सजावट की कला का अभ्यास किया. 116 वर्षीय महिला का बागवानी के प्रति प्रेम तब तक जारी रहा जब तक कि वह 106 वर्ष की उम्र में एक नर्सिंग होम में नहीं पहुंच गईं. 

ओसाका के गवर्नर हिरोफुमी योशिमुरा ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्स पर शोक व्यक्त किया और उस पार्टी को याद किया जिसमें उन्होंने सितंबर में तात्सुमी की लंबी उम्र का जश्न मनाने के लिए भाग लिया था. 

योशिमुरा ने कहा, "मुझे अभी भी याद है कि फुसा तात्सुमी कितनी स्वस्थ थीं. मैं ईमानदारी से उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं."

जापान ऐसे कई लोगों का घर रहा है, जिन्हें अब तक जीवित रहने वाले सबसे बुजुर्ग इंसानों में से एक माना जाता है. 

ये भी पढ़ें :

* व्हिस्की की बोतल के अंदर है असली सांप, जापान की Snake Whiskey का Video देख उड़ जाएंगे होश
* रोड पर बैठे कबूतरों को टैक्सी ड्राइवर ने रौंदा, कहा- सड़क इंसानों के लिए है
* भारत इतना बदल गया कि दोबारा आपातकाल जैसा दौर नहीं देखेगा : उपराष्ट्रपति धनखड़



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/vWLtGYn

US राष्ट्रपति जो बाइडन गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने के लिए नहीं आएंगे भारत

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अगले महीने गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए भारत यात्रा पर नहीं आएंगे और नयी दिल्ली क्वाड सम्मेलन को अगले साल बाद में आयोजित कराने पर विचार कर रही है. इस मामले से जुड़े अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. भारत की क्वाड सम्मेलन को पहले जनवरी में कराने की योजना थी. भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने सितंबर में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडन को अगले साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है.

माना जाता है कि वाशिंगटन ने नई दिल्ली को बता दिया है कि राष्ट्रपति बाइडन गणतंत्र दिवस समारोह के लिए भारत की यात्रा नहीं कर पाएंगे.

माना जाता है कि इस निर्णय के कारणों में जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में ‘स्टेट ऑफ द यूनियन' संबोधन, बाइडन का फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर ध्यान देना और हमास-इज़राइल संघर्ष पर वाशिंगटन की बढ़ती तवज्जो शामिल है.

सूत्रों ने बताया कि क्वाड का शिखर सम्मेलन जनवरी में भारत में नहीं होगा और इसे 2024 में बाद में भारत में कराने का प्रस्ताव दिया गया है.

उम्मीद की जा रही थी कि अगर बाइडन भारत का निमंत्रण स्वीकार कर लेते तो शिखर सम्मेलन 27 जनवरी को होता.

एक सूत्र ने कहा, “ भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन 2024 में बाद में आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है. हम संशोधित तिथियों पर गौर कर रहे हैं, क्योंकि वर्तमान में जिन तारीखों पर विचार किया जा रहा है, वो सभी क्वाड साझेदारों के लिये सुविधाजनक नहीं हैं.”

‘चतुष्पक्षीय' गठबंधन (क्वाड) में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.

पिछले कुछ महीनों में अमेरिक के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भारत यात्रा की है.

पिछले महीने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने 'टू प्लस टू' मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए भारत का दौरा किया था.

अमेरिकी प्रधान उप एनएसए जोनाथन फाइनर ने पिछले सप्ताह भारत का दौरा किया और वर्तमान में, एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर रे दिल्ली की यात्रा पर हैं.

क्वाड शिखर सम्मेलन पर सूत्रों ने कहा कि भारत नई तारीखों पर विचार कर रहा है.

पिछला क्वाड शिखर सम्मेलन 20 मई को जी7 शिखर सम्मेलन के इतर हिरोशिमा में हुआ था.

क्वाड शिखर सम्मेलन मूल रूप से 24 मई को सिडनी में होने वाला था.

ये भी पढें- "चौतरफा विकास करेंगे..." : राजस्थान के नए CM भजनलाल शर्मा ने जनता से किया वादा



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/Ub7GyTv

Monday, 11 December 2023

आबकारी घोटाला : कोर्ट ने संजय सिंह को राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति के समक्ष पेश होने की अनुमति दी

दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को विशेषाधिकार हनन के मामले में अपनी दलीलें देने के लिए संसदीय समिति के समक्ष पेश होने की अनुमति दे दी. विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने सिंह के वकील द्वारा दायर एक आवेदन पर यह अनुमति दी गई, जिन्होंने दावा किया था कि सांसद होने के नाते आरोपी को कार्यवाही में शामिल होने की आवश्यकता है.

न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि वह आरोपी को सत्र के किसी भी कार्य दिवस पर संसद ले जाएं ताकि वह राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति के समक्ष अपनी दलीलें पेश कर सकें.

हालांकि, न्यायाधीश ने कहा कि सिंह को अपने सहयोगियों, समर्थकों और मीडियाकर्मियों से मिलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

इस बीच, गवाह की सुरक्षा की मांग करने वाला ईडी का आवेदन एक अन्य अदालत में लंबित होने के मद्देनजर न्यायाधीश ने मौजूदा मामले में सिंह के खिलाफ आरोपपत्र पर संज्ञान लेने या नहीं लेने पर आदेश स्थगित कर दिया.

अदालत मंगलवार को सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकती है, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने सिंह को चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ेंMP के नए 'कप्तान' मोहन यादव : हिंदुत्व समर्थक और उज्जैन से BJP के प्रमुख OBC नेता



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/yRl9OsK

Sunday, 10 December 2023

कांग्रेस MP के काले धन पर मैराथन रेड, 5 दिन में 351 करोड़ रुपए कैश बरामद, गिनते-गिनते 'थक' गई थीं मशीनें

कांग्रेस सांसद (Congress MP) के परिवार के स्वामित्व वाली ओडिशा (Odisha) स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (Boudh Distillery Private Limited) और अन्य के खिलाफ आयकर विभाग (Income Tax Department) ने छापेमारी की है. पांच दिनों की मैराथन छापेमारी के बाद नकदी बरामदगी का आंकड़ा 351 करोड़ रुपये तक पहुंचा है. यह देश में किसी भी जांच एजेंसी द्वारा की गई एकल कार्रवाई में 'अब तक की सबसे अधिक' जब्ती बन गई है. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. 

बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड, उसके प्रमोटर और अन्य के खिलाफ रविवार को पांचवें दिन भी छापेमारी की गई. कर चोरी और 'ऑफ़-द-बुक (जिसका लेखा-जोखा कंपनी के वित्तीय रिकॉर्ड में नहीं हो)' लेनदेन के आरोप में कर अधिकारियों द्वारा 6 दिसंबर को छापेमारी शुरू की थी. 

गिनती में कर विभाग और विभिन्न बैंकों के लगभग 80 लोगों की नौ टीमें शामिल थीं, जो 24x7 काम कर रही थीं. सुरक्षा कर्मियों, ड्राइवरों और अन्य कर्मचारियों सहित 200 अधिकारियों की एक और टीम तब शामिल हुई जब कर अधिकारियों को कुछ अन्य स्थानों के अलावा नकदी से भरी 10 अलमारियां मिलीं. सूत्रों ने बताया कि नकदी को ओडिशा की विभिन्न बैंक शाखाओं में जमा करने के लिए ले जाने के लिए लगभग 200 बैग और ट्रंक का इस्तेमाल किया गया. ऐसी रिपोर्ट भी आई थीं कि नोट गिनते-गिनते मशीनें भी खराब हो गईं. 

आयकर विभाग का मानना है कि यह ‘बेहिसाबी' नकदी है और व्यापारिक समूह, विक्रेताओं और अन्य द्वारा देशी शराब की नकद बिक्री से अर्जित की गई है. 

सूत्रों ने कहा कि किसी एक समूह और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई के तहत देश में किसी एजेंसी द्वारा की गई यह अब तक की सबसे अधिक नकदी जब्ती है. इससे पहले इतनी भारी मात्रा में नकदी 2019 में बरामद की गई थी, जब जीएसटी इंटेलिजेंस ने कानपुर के एक व्यवसायी से जुड़े परिसरों पर छापा मारा था और 257 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे. वहीं, जुलाई 2018 में तमिलनाडु में एक सड़क निर्माण फर्म के खिलाफ तलाशी के दौरान आयकर विभाग द्वारा 163 करोड़ रुपये की नकदी का खुलासा किया गया था. 

सूत्रों ने कहा कि बोलांगीर जिले में कंपनी के परिसर से सबसे अधिक 500 रुपये मूल्य की मुद्रा बरामद की गई. 

कंपनी प्रमोटर को जारी किया जाएगा समन 

विभाग उन अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों के बयान भी दर्ज कर रहा है, जो छापों वाले स्थानों पर मौजूद थे. साथ ही विभाग कंपनी के मुख्य प्रमोटर को अपने बयान दर्ज कराने के लिए भी समन जारी करेगा. 

कार्रवाई पर कंपनी और सांसद ने नहीं दिया जवाब 

विभाग ने झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के रांची और अन्य स्थानों पर स्थित परिसरों की भी तलाशी ली है. यह स्पष्ट नहीं है कि साहू के घर से कितनी नकदी और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए. कंपनी और सांसद ने उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई के संबंध में ‘पीटीआई-भाषा' के सवालों का जवाब नहीं दिया है. 

राहुल गांधी खामोश क्‍यों? : रेड्डी 

वहीं, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनकी पार्टी के सांसद से कथित तौर पर जुड़े परिसरों से करोड़ों रुपये की बरामदगी पर खामोश क्यों हैं. 

कांग्रेस को निशाना बनाने का आरोप 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस मामले में केंद्र पर केवल कांग्रेस को निशाना बनाने का आरोप लगाया. 

ये भी पढ़ें :

* "तुम भागते-भागते थक जाओगे...": नकदी बरामदगी के बीच जेपी नड्डा ने कांग्रेस सांसद को दी चेतावनी
* J&K : "बेहिसाब" नकदी बरामदगी को लेकर BJP का विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग
* VIDEO: साइक्लोन 'मिगजॉम' के कहर से चेन्नई में आई बाढ़, IAF के हेलिकॉप्टर से पहुंचाया जा रहा खाना



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/i5t91NH