Friday, 6 September 2024

9 जाट, 9 SC, 7 OBC और 3 मुस्लिम : जानिए कांग्रेस ने हरियाणा की पहली लिस्ट से कैसे साधा जातीय समीकरण

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) के लिए कांग्रेस ने 32 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट (Congress Candidates First list) में पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को परंपरागत सीट गढ़ी सांपला किलोई से चुनाव मैदान में उतारा गया है. वहीं विनेश फोगाट को जुलाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव  लड़ने जा रही हैं. इसके साथ ही पार्टी ने राज्य इकाई के प्रमुख उदयभान को होडल सीट से उम्मीदवार बनाया है. इन 32 सीटों पर कांग्रेस ने जातिगत समीकरणों का खासा ध्‍यान रखा है. पार्टी ने इस लिस्‍ट में सर्वाधिक प्रतिनिधित्‍व जाटों और अनुसूचित जाति को दिया है. 

हरियाणा में जाट और गैर जाट का मुद्दा पिछले कुछ चुनावों से छाया रहा है. हरियाणा में जाटों की बड़ी आबादी है और जाटों की नाराजगी किसी भी पार्टी पर भारी पड़ सकती है. यही कारण है कि कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्‍ट में जाटों को काफी प्रतिनिधित्‍व दिया है. 

कांग्रेस की पहली लिस्‍ट में 7 ओबीसी उम्‍मीदवार भी 

कांग्रेस की पहली लिस्‍ट में 9 जाट उम्‍मीदवारों पर भरोसा जताया गया है. इसके साथ ही अनुसूचित जाति के भी 9 उम्‍मीदवार हैं. इसके साथ ही पहली सूची में 7 ओबीसी, 3 मुस्लिम, 2 ब्राह्मण, एक सिख और एक पंजाबी को भी टिकट दिया गया है. 

यहां देखें कांग्रेस उम्‍मीदवारों की पूरी लिस्‍ट 

विधानसभा का नाम कांग्रेस प्रत्याशी संक्षिप्त परिचय भाजपा प्रत्याशी
कालका प्रदीप चौधरी सीटिंग विधायक शक्ति रानी शर्मा
नारायणगढ़ शैली चौधरी सीटिंग विधायक अभी घोषित नहीं
सढ़ोरा (एससी) रेणु बाला सीटिंग विधायक बलवंत सिंह
रादौर बिशन लाल सैनी सीटिंग विधायक श्याम सिंह राणा
लाडवा मेवा सिंह सीटिंग विधायक नायब सिंह सैनी
शाहबाद (एससी) राम करण सीटिंग विधायक मगर जजपा से कांग्रेस में आए हैं. सुभाष कलसाना
निलोखरी (एससी) धर्मपाल गोंडर सीटिंग विधायक अभी घोषित नहीं
असांध शमशेर सिंह गोगी सीटिंग विधायक अभी घोषित नहीं
समालखा धरम सिंह छोक्कर सीटिंग विधायक मनमोहन भडाना
खरखौदा (एससी) जयवीर सिंह सीटिंग विधायक पवन खरखौदा
सोनीपत सुरेंद्र पंवार सीटिंग विधायक निखिल मदान
गोहाना जगवीर सिंह मलिक सीटिंग विधायक अरविंद शर्मा
बरोदा इंदूराज सिंह नरवाल सीटिंग विधायक अभी घोषित नहीं
जुलाना विनेश फोगाट महिला पहलवान अभी घोषित नहीं
सफीदों सुभाष गंगोली सीटिंग विधायक राम कुमार गौतम
कालांवाली (एससी) शिशपाल सिंह सीटिंग विधायक राजिंदर देशुजोधा
डबवाली अमित सिहाग सीटिंग विधायक अभी घोषित नहीं
गढ़ी सांपला-किलोई भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीटिंग विधायक अभी घोषित नहीं
रोहतक भारत भूषण बत्रा सीटिंग विधायक अभी घोषित नहीं
कालानूर (एससी शकुंतला खटक सीटिंग विधायक अभी घोषित नहीं
बहादुरगढ़ राजिंद्र सिंह जून सीटिंग विधायक अभी घोषित नहीं
बादली कुलदीप वत्स सीटिंग विधायक अभी घोषित नहीं
झज्जर (एससी) गीता भुक्कल सीटिंग विधायक अभी घोषित नहीं
बेरी डॉ. रघुवीर सिंह कादियान सीटिंग विधायक अभी घोषित नहीं
महेंद्रगढ़ राव दान सिंह सीटिंग विधायक अभी घोषित नहीं
रेवाड़ी चिरंजीव राव सीटिंग विधायक अभी घोषित नहीं
नूंह आफताब अहमद सीटिंग विधायक अभी घोषित नहीं
फिरोजपुर झिरका मम्मन खान सीटिंग विधायक अभी घोषित नहीं
पुन्हाना मोहम्मद इलियास सीटिंग विधायक अभी घोषित नहीं
होडल (एससी) उदयभान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभी घोषित नहीं
फरीदाबाद (एनआईटी) नीरज शर्मा सीटिंग विधायक अभी घोषित नहीं

विनेश फोगाट को शामिल होते ही टिकट  

कांग्रेस के वर‍िष्‍ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात के कुछ दिनों बाद व‍िनेश फोगाट, पहलवान बजरंग पुनिया के साथ शुक्रवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गईं. साथ ही फोगाट को विधानसभा चुनाव का टिकट भी मिल गया है. वहीं पुनिया को पार्टी ने किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. 

हरियाणा की 90 विधानसभा सीट पर एक चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी. 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/071fpyH

No comments:

Post a Comment