Monday, 30 September 2024

लेबनान में जमीनी ऑपरेशन की तैयारी में इजरायल, मिडिल ईस्ट में सैनिक और जेट भेजेगा अमेरिका

इजरायल ने लेबनान में एक बड़े जमीनी अभियान की तैयारी करते हुए हिजबुल्लाह के खिलाफ छोटे जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि इजराइल ने अमेरिका को चल रहे इन हमलों के बारे में सूचित कर दिया है. हालांकि इजरायल ने बड़े ऑपरेशन की योजना के बारे में समय नहीं बताया है.

अधिकारी के अनुसार, अमेरिका ने इज़रायल को लेबनान में अपने अभियानों को रोकने के लिए नहीं कहा है, क्योंकि वाशिंगटन इज़रायल के अपनी रक्षा के अधिकार का समर्थन करता है.

एक पश्चिमी अधिकारी, जिनका देश सीधे तौर पर तनाव कम करने के प्रयासों में शामिल है, उन्होंने कहा कि लेबनान में इजरायल का जमीनी अभियान हैरान करने वाला है. राजनयिक ने कहा कि इज़रायल ने संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य पश्चिमी सहयोगियों के साथ अपनी योजनाएं साझा की हैं कि उनका ऑपरेशन सीमित होगा.

अधिकारी ने स्थिति की संवेदनशीलता के कारण नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि ये स्पष्ट नहीं है कि इज़रायल ने व्यापक ऑपरेशन पर अंतिम निर्णय लिया है या नहीं. इजरायली सेना ने इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया है.

Add image caption here

वहीं हिज्बुल्लाह ने सोमवार को कहा है कि वो लंबे समय से नेता रहे हसन नसरल्लाह सहित उसके शीर्ष कमान के अधिकांश लोगों की हाल ही में की गई हत्या के बाद भी लड़ाई जारी रखने के लिए तैयार है.
 
इधर पेंटागन ने सोमवार को कहा कि अमेरिका सुरक्षा बढ़ाने और जरूरत पड़ने पर इजरायल की रक्षा के लिए मध्य पूर्व में 'कुछ हजार' सैनिकों को भेज रहा है. ये घोषणा इस खबर के सामने आने के बाद हुई है कि इज़रायल ने पहले ही सीमा पार लेबनान में सीमित अभियान शुरू कर दिए हैं.

अतिरिक्त बलों से क्षेत्र में सैनिकों की कुल संख्या 43,000 तक बढ़ जाएगी.

पेंटागन की प्रवक्ता सबरीना सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि बढ़ी हुई इन मौजूदगियों में कई लड़ाकू जेट और हमलावर विमान स्क्वाड्रन शामिल होंगे. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि इन कुल संख्या में अन्य सैनिक भी शामिल हैं.
Latest and Breaking News on NDTV

अतिरिक्त कर्मियों में F-15E, F-16, और F-22 लड़ाकू जेट और A-10 हमले वाले विमानों के स्क्वाड्रन और उनका साथ देने के लिए जरूरी कर्मी भी शामिल हैं. मौजूदा और नए दोनों स्क्वाड्रन ताकत को दोगुना करने के लिए बने रहेंगे.

रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने रविवार को घोषणा की कि वो क्षेत्र में यूएसएस अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप और उसके हवाई विंग का अस्थायी रूप से विस्तार कर रहे हैं. अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि ये विस्तार लगभग एक महीने के लिए होगा.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/041jLPr

CM सिद्दारमैया पर केस के बाद उनकी पत्नी प्लॉट छोड़ने को तैयार, MUDA को लिखा खत

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया की प्लॉट मामले में मुश्किलें बढ़ती जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. अब उनकी पत्नी ने प्लॉट छोड़ने की पेशकश की है. प्लॉट छोड़ने को लेकर उनकी पत्नी ने एक पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है कि प्राधिकरण द्वारा सर्वे क्रमांक 464 में 3.16 एकड़ भूमि के उपयोग हेतु मुआवजे के एवज में विजयनगर फेस 3 एवं 4 में मुझे आवंटित 14 भूखण्डों की वापसी के संबंध में मैं यह पत्र लिख रही हूं. 

उन्होंने लिखा है कि मैं मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा मेरे पक्ष में निष्पादित 14 भूखंडों के विलेखों को रद्द करके क्षतिपूर्ति भूखंडों को वापस करना चाहती हूं. मैं भूखंडों का कब्जा भी मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण को वापस सौंप रही हूं. कृपया इस संबंध में यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठाया जाए. 

ED ने दर्ज किया है केस
जानकारी के अनुसार ED ने सिद्धरामैया के खिलाफ MUDA केस में मामला दर्ज कर लिया है. पिछले हफ्ते कर्नाटक लोकायुक्त ने कर्नाटक के सीएम और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था.  विशेष अदालत ने भी मामला दर्ज करने का आदेश दिया था. आरोप है कि कर्नाटक के सीएम की पत्नी को 2011 में कथित तौर पर मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ़ से तमाम नियमों को ताक पर रखकर 14 हाउसिंग साईट दी गयी थी.

मैं दोषी नहीं हूं, इस्तीफा नहीं दूंगा : सीएम सिद्दारमैया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को कहा था कि वह दोषी नहीं हैं और अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जेडीएस (जनता दल-धर्मनिरपेक्ष) ने कहा था कि मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) घोटाला मामले में विशेष अदालत के आदेश के मद्देनजर सिद्धारमैया को पद छोड़ देना चाहिए. उनकी इस मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम सिद्दारमैया ने कहा कि मैं दोषी नहीं हूं और अपने पद से इस्तीफा नहीं दूंगा. 

ये भी पढ़ें-:

कर्नाटक CM की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने MUDA केस में दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का मामला



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/MjHqdvU

Sunday, 29 September 2024

26 राफेल मरीन जेट डील : NSA डोभाल की यात्रा से पहले फ्रांस ने भारत को दिया फाइनल प्राइस 

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) की यात्रा से पहले फ्रांस ने भारत को 26 राफेल मरीन जेट डील (Rafale Marine Jet Deal) के लिए फाइनल प्राइस का प्रस्‍ताव दिया है. रक्षा सूत्रों ने एएनआई को बताया कि प्रोजेक्‍ट के लिए फ्रांसीसी पक्ष ने भारतीय अधिकारियों को बेस्‍ट और फाइनल प्राइस ऑफर किया है. बातचीत के बाद इस प्रस्तावित कॉन्‍ट्रैक्‍ट में कीमतों में भी काफी कमी की गई है. 

भारत और फ्रांस 26 राफेल मरीन जेट खरीदने की डील पर बातचीत कर रहे हैं, जिन्हें आईएनएस विक्रांत एयरक्राफ्ट करियर और विभिन्न बेसों पर तैनात किया जाएगा. दोनों पक्षों ने पिछले सप्ताह भी बातचीत की थी. फ्रांस की टीम भारत के साथ चर्चा को अंतिम रूप देने के लिए नई दिल्‍ली आई थी. 

इस डील को लेकर भारत-फ्रांस रणनीतिक वार्ता के दौरान चर्चा होनी है, जहां भारतीय राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सोमवार को पेरिस में अपने फ्रांसीसी समकक्ष से मिलने वाले हैं. 

भारतीय नौसेना के लिए महत्वपूर्ण डील 

यह डील भारतीय नौसेना के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्‍योंकि वह अपनी समुद्री हमले की क्षमता को मजबूत करने में जुटी है. 

सूत्रों के मुताबिक, भारत ने विमानों में कुछ बदलाव करने के लिए कहा है, जिसके बाद विमानों के इंटीग्रेशन में करीब आठ साल का लंबा वक्‍त लगेगा और ऐसा करने के लिए फ्रांसीसी पक्ष को ऊंची कीमत चुकानी होगी. भारत ने फ्रांस से विमान में स्वदेशी हथियारों को लगाने के लिए कहा है. इसमें अस्‍त्र मिसाइलों के साथ रुद्रम एंटी-रेडिएशन मिसाइलें भी शामिल हैं. 

पिछली डील को माना जाएगा आधार 

साथ ही सूत्रों ने बताया कि इंफ्लेशन को ध्‍यान में रखकर रखकर डील की गई है. इसके साथ ही भारतीय वायु सेना के लिए 36 राफेल लड़ाकू विमानों की पिछली डील को आधार के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. 

नौसेना के लिए इस सौदे में भारतीय वायु सेना की कुछ आवश्यकताओं को भी शामिल किया गया है, जिसमें करीब 40 ड्रॉप टैंक और विमानों के लिए कुछ वर्क स्टेशन शामिल होंगे. 

भारतीय पक्ष को अधिक संख्या में लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली उल्का मिसाइलें और एंटी-शिप हथियार भी मिलने जा रहे हैं, इस प्रोजेक्‍ट के इस वित्तीय वर्ष के अंत से पहले पूरा करने की योजना है. 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/OeExPUb

इजरायल ने महज 10 दिनों में हिज्बुल्लाह की तोड़ दी कमर, जानिए कब क्या हुआ?

Israel Hezbollah War: मध्य पूर्व में पिछले कुछ दिनों में हालात बेहद गंभीर हो गए हैं. हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के इजरायली हमले में मारे जाने के बाद इस आशंका को बल मिला है कि यह पूरा क्षेत्र एक बड़े संघर्ष में उलझ सकता है. पिछले 12 दिनों ने मध्य पूर्व के शक्ति संतुलन को बदल कर रख दिया है. 

  1. 17-18 सितंबर: लेबनान में हिजबुल्लाह मेंबर्स के पेजर और वॉकी-टॉकी में दो दिन तक ब्लास्ट हुए. इसमें कम से कम 37 लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हो गए. इन हमलों के लिए हिज्बुल्लाह ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन इजरायल ने इसकी सीधी जिम्मेदारी नहीं ली.
  2. 20 सितंबर: इजरायल ने दक्षिणी बेरूत में हिज्बुल्लाह के गढ़ पर हमला किया. मीडिया रिपोर्ट्स  के मुताबिक हमले में हिज्बुल्लाह के एक शीर्ष कमांडर सहित 55 लोग मारे गए.
  3. 23 सितंबर: इजरायल ने लेबनान पर भारी बमबारी की, जिसमें 1,300 ठिकानों को निशाना बनाया गया. एक ही दिन में सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई. यह इजरायल की सबसे बड़ी मिलिट्री कार्रवाइयों में से एक थी.
  4. 25-26 सितंबर: लेबनान में इजरायल के लगातार हमलों के बीच, हिजबुल्लाह की ओर से भी जवाबी हमले हुए. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं ने तनाव कम करने की अपील की. अमेरिका और उसके सहियोगियों ने 21 दिन के युद्ध विराम की अपील की. हालांकि इजरायल ने इसे खारिज कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिज्बुल्लाह ने भी इसे स्वीकार नहीं किया.
  5. 27 सितंबर: इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करते हुए 'हिज्बुल्लाह को हराने' की बात कही. इसके बाद उसी दिन उन्होंने बेरूत में हिज्बुल्लाह के हेडक्वारटर पर हमला करने का आदेश दिया. इस हमले का असली टारगेट हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरलल्लाह था. इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने शुक्रवार देर रात बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाके दहिह में हिज्बुल्लाह हेडक्वार्टर पर बड़ा हमला किया, जिसमें नसरल्लाह की मौत हो गई.
  6. 28 सितंबर: शनिवार को, आईडीएफ ने नसरल्लाह के मारे जाने का ऐलान किया. इसके कुछ घंटों बाद हिज्बुल्लाह ने भी अपने नेता की मौत की पुष्टि की. नसरल्लाह, 30 साल की उम्र में 1992 में हिज्बुल्लाह का महासचिव बना था. पिछले 32 वर्षों में उसने हिज्बुल्लाह को न सिर्फ लेबनान बल्कि मध्य पूर्व की एक बड़ी ताकत बना दिया. वह इजरायल का दुश्मन नंबर एक बन गया. आखिरकार शुक्रवार को यहूदी राष्ट्र, अपने सबसे बड़े दुश्मन को खत्म करने में कामयाब रहा.
  7. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल ने लेबनान में हिजुबल्ला ठिकानों पर बमबारी जारी रखी है. संघर्ष का बड़े पैमाने पर फैलने का खतरा है. ईरान की प्रतिक्रिया इस मुद्दे पर अहम होगी, जो हमास और हिज्बुल्लाह दोनों का समर्थन करता है.


from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/MmsnEtu

बिहार में कई नदियों के तटबंध टूटे, सड़कों पर छाती तक भरा पानी, जानिए सरकार क्या कर रही?

Bihar Flood: बिहार इस समय बाढ़ से जूझ रहा है. कई इलाकों में पानी घरों में घुस चुका है. छाती तक पानी में लोगों को आना-जाना पड़ रहा है. कई स्थानों पर नदियों के तटबंध टूट गए हैं और वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाढ़ का पानी घुस गया है. इसका असर भारत-नेपाल सीमा से लगते जिलों पर सबसे अधिक पड़ा है.सीतामढ़ी जिले के मधकौल गांव में बागमती नदी के तटबंध में रविवार को जहां दरार की खबर आई, वहीं पश्चिमी चंपारण में गंडक नदी पर पानी के अत्यधिक दबाव के कारण बगहा-1 प्रखंड में नदी के बाएं किनारे पर स्थित तटबंध शाम 4.50 बजे क्षतिग्रस्त हो गया. इससे बाढ़ का पानी पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) में भी प्रवेश कर गया. इससे वहां के वन्यजीवों को खतरा उत्पन्न हो गया है.

राज्य जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) के अनुसार बागमती नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि और पानी के बढ़ते दबाव से सीतामढ़ी जिले के बेलसंड, परसौनी, बरगैनिया और रसलपुर प्रखंडों तथा शिवहर जिले के पिपराही, पुरनहिया और शिवहर प्रखंडों में बागमती नदी के बाएं और दाएं तटबंध पर कई जगह रिसाव की सूचना मिली और उन्हें तत्काल दुरूस्त किया गया.बयान में कहा गया है कि डब्ल्यूआरडी ने रविवार को तटबंध क्षतिग्रस्त होने, कार्य में लापरवाही बरतने एवं जिला प्रशासन से उचित समन्वय न रखने के आरोप में बगहा के कार्यपालक अभियंता (बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल) निशिकांत कुमार को निलंबित कर दिया.

खतरनाक हुईं नदियां

Latest and Breaking News on NDTV

बयान के अनुसार बिहार की अन्य नदियों में भी इस साल का अधिकतम जलस्तर दर्ज किया गया. कमला बलान नदी के झंझारपुर मापक स्थल पर जलस्तर 52.10 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान से 2.10 मीटर अधिक है. ललबेकिया नदी के गोवाबाड़ी मापक स्थल पर जलस्तर 72.70 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान से 1.55 मीटर अधिक है. महानंदा नदी के तैयबपुर एवं ढ़ेगराघाट मापक स्थलों पर क्रमशः 66.81 मीटर एवं 37.22 मीटर जलस्तर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान से क्रमश: 0.81 मीटर एवं 1.57 मीटर अधिक है. कमला बलान, ललबेकिया एवं महानंदा नदी के तटबंध एवं संरचनाएं सुरक्षित हैं.

डब्ल्यूआरडी के मुताबिक रविवार को छोटी नदियों में जलस्तर में कमी आई है, लेकिन कई जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और करीब 16 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है.कोसी नदी पर बने वीरपुर बैराज से सुबह पांच बजे तक कुल 6.61 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो 56 साल में सबसे अधिक है.

राज्य जल संसाधन विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार, पिछली बार इस बैराज से सबसे ज्यादा पानी 1968 में 7.88 लाख क्यूसेक छोड़ा गया था.इसी तरह गंडक नदी पर बने वाल्मीकिनगर बैराज से शनिवार रात 10 बजे तक 5.62 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. यह 2003 में छोड़े गए 6.39 लाख क्यूसेक के बाद सबसे ज्यादा पानी है.एहतियात के तौर पर कोसी बैराज के पास यातायात रोक दिया गया है. वीरपुर और वाल्मीकिनगर बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश के उत्तरी, दक्षिणी और मध्य भागों में बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की है.

इन जिलों पर खतरा

अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ का पानी पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, अररिया, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया और कई अन्य जिलों के निचले इलाकों में घुस गया है.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, पटना, जहानाबाद, मधुबनी और भोजपुर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है.इन जिलों में हल्की से मध्यम बाढ़ का खतरा है.राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों के प्रशासन को अलर्ट रहने और पूर्वानुमान के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाने को कहा है.

13 जिले पहले से प्रभावित

Latest and Breaking News on NDTV

अधिकारियों ने बताया कि बक्सर, भोजपुर, सारण, पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर समेत गंगा के किनारे बसे करीब 13 जिलों में पहले से ही बाढ़ जैसी स्थिति है और मूसलाधार बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में रहने वाले करीब 13.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.प्रभावित जिलों से बड़ी संख्या में लोगों को निकालकर राहत शिविरों में पहुंचाया गया है.बढ़ते जल स्तर के कारण गोपालगंज जिले के निचले हिस्से में मौजूद करीब 32 गावों में पानी तेजी से प्रवेश कर रहा है. गोपालगंज प्रखंड के मंझरिया,रजवाही, सेमराही,जागिरी टोला,खाप मकसूदपुर और मांझा प्रखंड के निमुईयां और मुंगराहां पंचायत में पानी भर जाने के कारण लगभग 1000 घरों की आबादी प्रभावित हुई है.

नेपाल पर भड़के गिरिराज

Latest and Breaking News on NDTV

केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने बिहार में बाढ़ की स्थिति पर चिंता जाहिर की है. रविवार को उन्होंने कहा कि नेपाल की ओर से बिहार में इतना पानी छोड़ा गया है कि कृत्रिम बाढ़ की स्थिति पैदा हो चुकी है जो बिहार को बर्बाद और तबाह कर देगी. इस भयावह स्थिति में लोग सावधान और सतर्क रहे, बिहार सरकार इस पर नजर बनाए हुई है. ह बिहार की खुद की बाढ़ नहीं है. यह एक कृत्रिम बाढ़ है, जो नेपाल की ओर से आई है. मुझे इस बार बिहार में बर्बादी दिखाई दे रही है.गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "नेपाल द्वारा कोसी बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से बिहार कृत्रिम बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. सरकारी तंत्र पूरी तन्मयता से इस चुनौती से निपटने हेतु तैयार है, किन्तु ऐसी प्रतिकूल परिस्थिति में महादेव से प्रार्थना है कि वे स्वयं बिहार की रक्षा करें."

शत्रुघ्न सिन्हा चिंतित 

बॉलीवुड अभिनेता व आसनसोल से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार की बाढ़ग्रस्त स्थिति पर चिंता जताई है.उन्होंने कहा, “हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि क‍िसी भी तरह बिहार में स्थिति सामान्य हो जाए. सरकार अपनी तरफ से स्थिति को सामान्य बनाने की दिशा में भरसक प्रयास कर रही है. वाल्मिकीनगर बैराज से पानी छोड़े जाने से गंडक नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी है.

मंत्री ने क्या कहा?

बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रविवार को बताया कि जल संसाधन विभाग की टीमें तटबंधों की चौबीसों घंटे निगरानी कर रही हैं.इसका मकसद है कि कटाव या खतरे का पता चलते ही तुरंत कार्रवाई की जा सके. विभाग के तीन अधीक्षण अभियंता, 17 कार्यपालक अभियंता, 25 सहायक अभियंता और 45 कनिष्ठ अभियंता चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं और उन्हें हमेशा सतर्क रहने को कहा गया है. घबराने की कोई बात नहीं है.पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद राज्य भर में गंडक, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, कमला बलान, महानंदा, बागमती और गंगा नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण सीमावर्ती जिलों में कई स्थानों पर नदियां खतरे के निशान को छू रही हैं या उससे ऊपर बह रही हैं.

केंद्र सरकार भी एक्टिव

Latest and Breaking News on NDTV

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार में आई बाढ़ के मद्देनजर बैठक की. बैठक में बाढ़ प्रभावित लोगों तक कैसे राहत सामाग्री पहुंचाई जाए, इस दिशा में प्लान तैयार किया. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में एनडीआरएफ टीम की अहम भूमिका होती है. अभी तक 8 टीमें रिजर्व हैं और 11टीमों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेज दिया गया है. पूर्वी बिहार के कई इलाकों में एनडीआरएफ की टीम मुस्तैदी से तैनात है. कोसी और गंडक प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ मुस्तैद है. जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते हैं, तब तक हम आप लोगों के साथ हाथ से हाथ मिलाकर रहेंगे. बाढ़ प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 11,500 करोड़ रुपये देने का ऐलान भी किया गया है.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/XbgzqMR

Saturday, 28 September 2024

कोल्‍डप्‍ले टिकट विवाद को लेकर BookMyShow का आया बयान, जानिए क्‍या कहा?

BookMyShow के सीईओ और कंपनी के टेक्निकल चीफ को जनवरी में नवी मुंबई में होने वाले कोल्‍डप्‍ले के शो (Coldplay Concert) के टिकटों की कथित कालाबाजारी के लिए मुंबई पुलिस द्वारा तलब किए जाने के एक दिन बाद कंपनी ने कहा है कि उसका किसी भी अनधिकृत टिकट-बिक्री या पुनर्विक्रय प्लेटफॉर्म से संबंध नहीं है और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. 

इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि उसने यह सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं कि सभी प्रशंसकों को ब्रिटिश पॉप-रॉक बैंड के शो के लिए टिकट हासिल करने का उचित मौका मिले. साथ ही अनधिकृत स्रोतों से पास खरीदने को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि वे अमान्य या नकली हो सकते हैं. 

BookMyShow के सीईओ और सह-संस्थापक आशीष हेमराजानी और इसके टेक्निकल हैड को एक वकील की शिकायत क बाद मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को समन जारी किया था. उन्‍होंने आरोप लगाया था कि प्लेटफॉर्म ने कोल्डप्ले के शो के टिकटों की कालाबाजारी में मदद की थी. म्यूजिक ऑफ द स्‍फेयर्ड वर्ल्‍ड टूर के एक हिस्‍से के रूप में कोल्‍डप्‍ले का शो 
19 से 21 जनवरी के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. 

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हेमराजानी और तकनीकी प्रमुख ने समन का सम्मान नहीं किया और शनिवार को उनके सामने पेश हुए, उन्होंने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अब नया समन जारी किया जाएगा. 

2500 के टिकट 3 लाख में बेचे जाने का आरोप 

अपनी शिकायत में वकील अमित व्यास ने कहा कि 2,500 रुपये की कीमत वाले टिकट कुछ वेबसाइटों पर और कुछ व्यक्तियों द्वारा 3 लाख रुपये तक में बेचे जा रहे थे और उन्होंने BookMyShow के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की मांग की. 

22 सितंबर को टिकटों की बिक्री शुरू होने से पहले प्लेटफॉर्म की वेबसाइट क्रैश हो गई थी और कुछ लोगों ने कहा कि जब साइट वापस ऑनलाइन आई और टिकट खरीदे जा सके तो टिकट खरीदने की कतार में उनकी संख्या 5 लाख से अधिक थी. 

कंपनी के प्रवक्‍ता ने इस मामले में क्‍या कहा?

BookMyShow के एक प्रवक्ता ने कहा, "13 मिलियन (1.3 करोड़) प्रशंसक टिकट पाने और लॉग इन करने के लिए उत्सुक हैं, 22 सितंबर को भारत में कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025 के लिए BookMyShow पर भावनाएं अपने चरम पर थीं. BookMyShow में हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कि कड़ी मेहनत की है कि 
प्रत्येक प्रशंसक को टिकट हासिल करने का उचित मौका मिले, सभी शो में प्रति यूजर 4 टिकटों की सीमा तय की गई है, स्पष्ट रूप से कदम-दर-कदम बुकिंग गाइड प्रदान की गईं और हमारे सभी  आधिकारिक चैनलों के माध्यम से पारदर्शी कम्‍युनिकेशन बनाए रखा गया है."

उन्‍होंने कहा, "हमने न केवल पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज की है, बल्कि इस मामले की जांच में किसी भी तरह की आवश्यकता होने पर पूरी सहायता प्रदान करने के लिए उनके साथ सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. अपने उपभोक्ताओं के लिए हम दोहराना चाहेंगे कि अनधिकृत स्रोतों से प्राप्त कोई भी टिकटें उनके स्वयं के जोखिम पर होंगी और संभवतः अमान्य या नकली टिकट हो सकते हैं."



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/2DezvUg

NASA SpaceX Crew-9 Mission : सुनिता विलियम्‍स सहित दो अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए सफलतापूर्वक लॉन्‍च किया मिशन

सुनिता विलियम्‍स (Sunita Williams) सहित दो अंतरिक्ष यात्रियों की धरती पर वापसी के लिए नासा स्‍पेसएक्‍स क्रू-9 मिशन (NASA SpaceX Crew-9 Mission)को सफलतापूर्वक लॉन्‍च कर दिया गया है. नेशनल एयरोनॉटिक्स स्पेस एजेंसी (NASA) ने एक बयान में कहा है कि अरबपति एलन मस्‍क द्वारा स्‍थापित निजी अंतरिक्ष एजेंसी स्‍पेसएक्‍स ने दो यात्रियों के साथ एक बचाव अभियान शुरू किया है. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर महीनों से फंसे अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए दो सीटें खाली छोड़ी गई हैं. अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हैं. 

फाल्कन 9 रॉकेट ने फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से उड़ान भरी. इसने एक नए लॉन्च पैड का उपयोग किया गया. इसमें नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी सवार हैं. 

नासा प्रमुख बिल नेल्सन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "सफल लॉन्च पर @NASA और @SpaceX को बधाई." साथ ही उन्‍होंने कहा, "हम सितारों के अन्वेषण और नवाचार के एक रोमांचक दौर में हैं."

जब वे फरवरी में अंतरिक्ष स्टेशन से लौटेंगे तो अपने साथ दो अंतरिक्ष दिग्गजों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाएंगे. जिनका आईएसएस पर प्रवास उनके बोइंग द्वारा डिजाइन स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की समस्याओं के कारण महीनों लंबा हो गया. 

हाल ही में विकसित स्टारलाइनर की यह पहली चालक दल वाली उड़ान थी, जब उसने जून में विल्मोर और विलियम्स को आईएसएस पहुंचाया था. 

अंतरिक्ष यात्रियों को वहां पर महज आठ दिनों के लिए रुकना था, लेकिन उड़ान के दौरान स्टारलाइनर के प्रोपल्‍शन सिस्‍टम में समस्याएं आने के बाद नासा को अपनी योजना में आमूलचूल परिवर्तन के लिए मजबूर होना पड़ा था. 

आम तौर पर स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल चार अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस तक ले जाते हैं. हालांकि इस बार बैरी विल्मोर और सुनीता विलियम्स को वापस लाना है, इसके लिए दो सीटों को खाली रखा गया है. 
 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/SK96FiG

नेपाल से लाखों क्यूसेक पानी पहुंचा बिहार, वॉर रूम तैयार; जानिए बाढ़ का कितना व कब तक खतरा?

Bihar Flood: बिहार में वाल्मीकि नगर एवं बीरपुर बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ का संकट और अधिक गहरा हो गया है. गंडक, कोसी, बागमती, महानंदा एवं अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है.अगले 72 घंटों के लिए 20 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने बताया है कि 20 जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, मधुबनी, दरभंगा, खगड़िया, भागलपुर के प्रशासन को खास तौर पर निर्देश दिए गए हैं. इन्हें कहा गया है कि बाढ़ से बचाव के लिए सभी ऐहतियाती कार्रवाई कर लें. साथ ही लगातार गश्त करने को भी कहा गया है. 

इतना पानी पहुंचा

Latest and Breaking News on NDTV

बिहार सरकार ने भी 72 घंटों के लिए बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने के लिए वॉर रूम स्थापित किया है. यह वॉर रूम प्रधान सचिव के नेतृत्व में काम करेगा और बाढ़ नियंत्रण से लेकर प्रबंधन देखेगा. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थलों की निगरानी के लिए 42 कनीय अभियंता, 25 सहायक अभियंता, 17 कार्यपालक अभियंता और 03 अधीक्षण अभियंताओं को डेपुटेशन पर लाया गया है.संतोष कुमार मल्ल ने बताया है कि बीरपुर कोशी बराज पर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है. शनिवार तक बाल्मिकीनगर गंडक बराज से 5.38 लाख क्यूसेक, बीरपुर कोसी बराज से 5.79 लाख क्यूसेक पानी प्रवाहित हुआ है. इसके और अधिक बढ़ने की आशंका है.

56 सालों में सबसे अधिक

Latest and Breaking News on NDTV

संतोष कुमार मल्ल ने बताया है कि शनिवार अपराह्न दो बजे तक कोसी नदी पर बने बीरपुर बैराज से कुल 5.31 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो पिछले 56 वर्षों में सबसे अधिक है. उन्होंने कहा कि तटबंधों की सुरक्षा के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं. पिछली बार इस बैराज से अधिकतम पानी 1968 में 7.88 लाख क्यूसेक छोड़ा गया था.इसी तरह, अपराह्न दो बजे तक गंडक नदी पर बने वाल्मीकि नगर बैराज से 4.49 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। पिछली बार इस बैराज से सबसे अधिक पानी वर्ष 2003 में 6.39 लाख क्यूसेक छोड़ा गया था.

निचले इलाकों में भरा पानी

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, 'पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद राज्य भर में कई नदियों-गंडक, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, कमला बलान और महानंदा तथा गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण सीमावर्ती जिलों में कई स्थानों पर नदियां खतरे के निशान को छू रही हैं या उससे ऊपर बह रही हैं.'अधिकारियों ने बताया कि इन दो बैराजों से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद नदी का अतिरिक्त पानी पश्चिमी चंपारण के जोगापट्टी, नौतन, गौनाहा, बगहा-1, बगहा-2, रामनगर, मझौलिया और नरकटियागंज ब्लॉक तथा पूर्वी चंपारण के कई इलाकों के निचले इलाकों में प्रवेश कर गया.

यहां हो रही निगरानी

Latest and Breaking News on NDTV

बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) ने कई जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया है क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भारी बारिश की आशंका जताई है और राज्य के कुछ हिस्सों में कम से मध्यम स्तर की बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है. डीएमडी द्वारा शनिवार की शाम जारी एक बयान के अनुसार गंडक, कोसी, बागमती, महानंदा एवं अन्य नदियों के जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण प्रभावित सभी 13 जिलों (यथा पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, शिवहर सीतामढ़ी, सुपौल, सिवान, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया एवं मधुबनी) के 20 प्रखण्डों में 140 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत लगभग 1.41 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.गंडक, कोसी, बागमती, महानंदा एवं अन्य नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है जिसको ध्यान में रखते हुए अगले कुछ दिनों तक जलस्तर पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.

गंगा किनारे पहले ही बाढ़

Latest and Breaking News on NDTV

बिहार में जारी लगातार बारिश के कारण बक्सर, भोजपुर, सारण, पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर समेत गंगा के किनारे बसे करीब 12 जिलों में पहले से ही बाढ़ जैसी स्थिति है और मूसलाधार बारिश के बाद प्रदेश की विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में रहने वाले करीब 13.50 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों में लोगों के लिए बाढ़ मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप राहत शिविर एवं सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है. आईएमडी के अनुसार 29 सितंबर की सुबह तक बिहार की सभी नदियों के जल ग्रहण क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना है. शनिवार को सुबह 8.30 बजे तक राज्य के विभिन्न इलाकों में 780.30 मिलीमीटर बारिश हुई. डीएमडी ने बाढ़ प्रभावित जिलों के प्रशासन को अलर्ट रहने और पूर्वानुमान के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाने को कहा है.

फसल बर्बाद, डॉक्टर तैनात

Latest and Breaking News on NDTV

अप्रत्याशित बाढ़ से जूझ रहे उत्तर बिहार के किसानों की हजारों एकड़ में खड़ी खरीफ की फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिसमें धान, मखाना और सब्जियां शामिल हैं. सबौर (भागलपुर) कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डीआर सिंह ने कहा, 'किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि बाढ़ ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 1.05 एकड़ क्षेत्र में तैयार किए जा रहे बीजों को नुकसान पहुंचाया है. वैज्ञानिकों द्वारा किसानों के लिए अगले सीजन के लिए विभिन्न फसलों के उच्च गुणवत्ता वाले बीज तैयार किए जा रहे थे। यह पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं.'इस बीच, राजधानी में जयप्रकाश नारायण सेतु के पास बाढ़ प्रभावित लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एम्स-पटना के कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी के प्रमुख डॉ. संजीव कुमार की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के अनुभवी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की टीम मौजूद है.

गिरिराज और तेजस्वी ने की अपील 

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट पर लिखा, "नेपाल द्वारा कोसी बराज से पानी छोड़े जाने की वजह से बिहार कृत्रिम बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. सरकारी तंत्र पूर्ण तन्मयता से इस चुनौती से निपटने हेतु तैयार है. किन्तु ऐसी प्रतिकूल परिस्थिति में महादेव से प्रार्थना है कि वे स्वयं बिहार की रक्षा करें. आपसबों से आग्रह है कि सतर्क व संयमित रहें. महादेव इस जलप्रलय से हमारी रक्षा करें." वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. 


महिला ने नांव में बच्चे को जन्म दिया

किशनगंज में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और कई हिस्सों में बाढ़ आ चुकी है. बूढ़ी कनकई, रतवा और मैची नदियों के उफान से बाढ़ का पानी कई इलाकों में घुस चुका है. प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और लोगों की जान बचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस दौरान, दिघलबैंक से एक दिल छूने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला ने बाढ़ के दौरान बच्चे को जन्म दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि किशनगंज पुलिस ने देवदूत की तरह मौके पर पहुंचकर मां और नवजात बच्चे का रेस्क्यू किया. एसडीआरएफ की पूरी टीम भी मौके पर मौजूद थी और महिला तथा नवजात को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. महिला शीशाबाड़ी आदिवासी टोला की रहने वाली है.किशनगंज और अररिया के सीमा क्षेत्र में कनकई नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में बाढ़ आई है. कोचाधामन के मजकुरी और जोकीहाट के डकैता गांव में फंसे लोगों को एसडीआरएफ की टीम द्वारा सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में तेजी से जुटा हुआ है, ताकि बाढ़ से प्रभावित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/WuYksbd

Friday, 27 September 2024

SSC MTS Admit Card 2024: एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड नार्दर्न, सदर्न, कर्नाटक केरल रीजन के लिए जारी 

SSC MTS Admit Card 2024 For All Region: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीए एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. यह एडमिट कार्ड सभी क्षेत्रों के लिए जारी किया गया है- उत्तर पूर्वी, दक्षिणी, कर्नाटक-केरल, मध्य प्रदेश, मध्य, पश्चिमी, उत्तर पश्चिमी और पूर्वोत्तर.  एसएससी मल्टी-टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक क्षेत्रीय एसएससी वेबसाइटों से डाउनलोड किए जा सकते हैं. आयोग इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 9,583 रिक्तियों के लिए कर रहा है, जिसमें एमटीएस के लिए 6,144 और हवलदार के लिए 3,439 पद शामिल हैं.

UP Police Constable Result 2024: जारी होने वाला है यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, यूपीपीआरपीबी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट 

SSC MTS admit card, Northern region: डायरेक्ट लिंक 

SSC MTS admit card, Eastern region: डायरेक्ट लिंक 

SSC MTS admit card, Southern region: डायरेक्ट लिंक 

SSC MTS admit card, Karnataka-Kerala region: डायरेक्ट लिंक 

SSC MTS admit card, Madhya Pradesh region: डायरेक्ट लिंक 

SSC MTS admit card, Central region: डायरेक्ट लिंक 

SSC MTS admit card, Western region: डायरेक्ट लिंक 

SSC MTS admit card, Northwestern region: डायरेक्ट लिंक 

SSC MTS admit card, Northeastern region: डायरेक्ट लिंक 

कब होगी परीक्षा

एसएससी एमटीएस परीक्षा 30 सितंबर से शुरू होगी और 14 नवंबर को समाप्त होगी. यह परीक्षा सीबीई यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा मोड में होगी. इस परीक्षा दो सत्रों में होगी, दोनों सत्र की परीक्षा एक ही दिन आयोजित की जाएगी. प्रत्येक सत्र की अवधि 45 मिनट होगी, इस परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. केवल दूसरे सत्र में गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग (-1) होगी. 

Railway Recruitment 2024: वेस्टर्न रेलवे में निकली भर्ती, 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 5066 पदों के लिए आवेदन शुरू

एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें (How to download SSC MTS Admit Card 2024)

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक क्षेत्रीय एसएससी वेबसाइट पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • एडमिट कार्ड की जांच करें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/I1jO4lE

Thursday, 26 September 2024

हिज्बुल्लाह नहीं चाहेगा आप इसे देखें... इजरायली सेना ने शेयर किया 'लॉन्चपैड' का इनसाइड VIDEO

मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ता जा रहा है. एक तरफ इजरायल फिलीस्तीनी संगठन हमास (Hamas) के साथ गाजा पट्टी (Gaza Strip) में करीब एक साल से जंग लड़ रहा है. दूसरी ओर, इजरायल ने लेबनान (Lebanon) के मिलिशिया ग्रुप हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के खिलाफ भी मोर्चा खोल रखा है. इजरायल ने हमास के साथ-साथ हिज्बुल्लाह के साथ भी जंग जारी रखने की बात कही है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस की ओर से बताया कि सीजफायर की रिपोर्ट्स गलत हैं. अमेरिका-फ्रांस की तरफ से जंग रोकने की मांग की थी, लेकिन इजरायली सेना पूरी ताकत से लेबनान में लड़ाई जारी रखेगी. इस बीच इजरायल डिफेंस फोर्स (Israel Defence Forces) ने हिज्बुल्लाह का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें इजरायल की तरफ से दावा किया गया है कि हिज्बुल्लाह 20 साल से लेबनान के एक हिस्से को हमले के लॉन्चपैड के रूप में बदल रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो शेयर करते हुए IDF ने कहा, "हिज्बुल्लाह नहीं चाहता कि आप इस वीडियो को देखें. वह नहीं चाहेगा कि आप इस वीडियो को शेयर करें. क्योंकि हिज्बुल्लाह ने लेबनान के नागरिकों के घरों के नीचे सुरंगों में हथियार छिपा रखे हैं."

Explainer: क्या है एक्सिस ऑफ रेजिस्टेंस? इसका ईरान से कौन सा कनेक्शन? इजरायल के लिए ये कितनी बड़ी चुनौती

IDF ने कहा, "हिज्बुल्लाह पिछले 20 साल से दक्षिणी लेबनान में घनी आबादी वाले इलाकों में अपना नेटवर्क बना रहा है. इस इलाके को हिज्बुल्लाह इजरायल पर हमले के लिए लॉन्चपैड में तब्दील कर रहा है."

IDF ने कहा, "हमने हिज्बुल्लाह के सैकड़ों ठिकानों पर एयर स्ट्राइक और टारगेटेड अटैक करके इस आतंकवादी संगठन के खिलाफ एक डिफेंसिव ऑपरेशन शुरू किया है. हमारा मकसद हिज्बुल्लाह के हमलों को नाकाम करना है. लिहाजा हमने उसके हथियार ही बर्बाद कर दिए हैं. हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि इजरायली परिवार सुरक्षित रूप से अपने घरों में लौट सकें."

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने लेबनान के यूनीन इलाके में गुरुवार को हमला किया. इसमें 23 सीरियाई लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग लेबनान की राजधानी बेरूत में काम के लिए गए थे.

इजरायली इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के हमलों में हिज्बुल्लाह की ड्रोन यूनिट के कमांडर मोहम्मद सरूर समेत 2 लोगों की मौत हुई है.

लाइव इंटरव्यू ले रहे थे पत्रकार, तभी घर पर आ गिरी इजरायल की मिसाइल, VIDEO में देखिए फिर क्या हुआ



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/pazOSyX

पैरासिटामोल-BP समेत 50 से ज्यादा मेडिसिन क्वालिटी टेस्ट में फेल, क्या आप भी ले रहे नकली दवाइयां? ऐसे करें पहचान

आज के ज़माने में सांस लेने के लिए हवा में प्रदूषण है. पानी खराब है. खाने-पीने की अधिकतर चीज़ों में कैमिकल मिले रहते हैं.   हमारी लाइफस्टाइल भी बिगड़ती जा रही है. ऐसे में बीमार होना आम बात है. बीमार होने पर कोई सेल्फ मेडिकेशन करता है, तो कोई डॉक्टर की सलाह से दवाइयां खाता है. हमें भरोसा होता है कि दवाइयां खाने से हम ठीक हो जाएंगे. लेकिन अगर दवाइयों को लेकर ही शक पैदा हो जाए या दवा जांच में फेल हो जाए तो चिंता होनी लाज़िमी है.

देश की सबसे बड़ी ड्रग रेगुलेटरी बॉडी सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने दो दिन पहले एक लिस्ट जारी की. CDSCO ने 53 दवाओं का क्वालिटी टेस्ट किया था. इनमें से 48 दवाओं की ही लिस्ट जारी की गई है. 53 में से 5 दवाइयां बनाने वाली कंपनियों ने कहा कि ये उनकी मेडिसिन नहीं हैं, बल्कि मार्केट में उनके नाम से नकली दवाइयां बेची जा रही हैं. इसके बाद उन्हें लिस्ट से हटा दिया गया. CDSCO की इस रिपोर्ट में इन दवाओं के हर बैच को नहीं, बल्कि कुछ खास बैच को ही नॉट फॉर स्टैंडर्ड क्वालिटी का बताया गया है. फिर भी ये चिंता की बात तो है.

आइए जानते हैं कौन-कौन सी दवाएं क्वालिटी टेस्ट में हुईं फेल? सेल्फ मेडिकेशन में ऐसे कौन-कौन सी दवाओं को होता है इस्तेमाल? कैसे करेंगे दवा के नकली होने की पहचान:-

कौन-कौन सी दवाएं क्वालिटी टेस्ट में हुई फेल?
पैरासिटामॉल, विटामिन, शुगर और ब्लड प्रेशर की दवाओं के अलावा एंटीबायोटिक्स भी क्वालिटी टेस्ट में फेल पाई गई हैं. कैल्शियम और विटामिन D3 सप्लीमेंट्स, एंटी डायबिटीज की गोलियां और हाई ब्लड प्रेशर की दवाएं भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

CDSCO ने इन दवाओं को किया बैन
बैन की गई दवाओं की लिस्ट में दौरे और एंग्जाइटी में इस्तेमाल की जाने वाली क्लोनाजेपाम टैबलेट, दर्द निवारक डिक्लोफेनेक, सांस की बीमारी के लिए इस्तेमाल होने वाली एंब्रॉक्सोल, एंटी फंगल फ्लुकोनाजोल और कुछ मल्टी विटामिन और कैल्शियम की गोलियां हैं. ये दवाएं हेटेरो ड्रग्स, अल्केम लेबोरेट्रीज, हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड (HAL), कर्नाटक एंटीबायोटिक्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनियां बनाती हैं.

एक्सपायर्ड दवाइयां फेंकने की बजाय इस तरह करें इस्तेमाल, बच जाएंगे हजारों रुपए, घर हो जाएगा साफ

कौन-कौन सी कंपनियां तैयार करती हैं ये दवाइयां?
-एंटी बैक्टीरियल दवा Clavam 625 को Alkem Health Science's नाम की कंपनी बनाती है. दक्षिण सिक्किम के नामथांग में इसका प्रोडक्शन होता है. इसके बैच नंबर 23443940 को नकली पाया गया है.
- कैल्शियम और विटामिन डी सप्लीमेंट Shelcal को Pure & Cure Healthcare कंपनी बनाती है. इस दवा के भी एक ख़ास बैच को गुणवत्ता से परे बताया गया है. ये दवा हरिद्वार यूनिट में तैयार होती है. 
-बहुत ज़्यादा इस्तेमाल में आने वाली एक और दवा है Pan D. ये एख एंटैसिड है. इसके भी एक ख़ास बैच को नकली बताया गया है. इसे भी Alkem Health Science's बनाती है.
-Karnataka Antibiotics & Pharmaceuticals Ltd's की paracetamol tablet का एक बैच भी इस रिपोर्ट में शामिल है. कई और कंपनियों की भी पैरासिटेमॉल टैबलेट इस लिस्ट में हैं.
-हैदराबाद स्थित Hetero लैब्स की Cepodem XP 50 Dry Suspension का भी एक ख़ास बैच इस लिस्ट में शामिल है. ये दवा गले, फेफड़े और यूरिनरी ट्रैक्ट यानी पेशाब नली के गंभीर बैक्टीरियल इंफेक्शन से बच्चों के इलाज के लिए दिया जाता है. 
-हाई ब्लड प्रेशर के लिए इस्तेमाल होनी वाली Telmisartan tablets के कई बैच क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए हैं. इस दवा को Life Max Cancer Laboratories हरिद्वार में बनाया जाता है. 
-पेट के इंफेक्शन के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली एंटीबायोटिक Metronidazole के एक ख़ास बैच को क्वालिटी टेस्ट में फेल बताया गया है. इसे सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड बनाती है.

कहां हुई इन दवाओं की जांच?
सिक्किम, पुणे, बद्दी, हरिद्वार  जैसी तमाम जगहों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में बनाई गईं इन सभी दवाओं की जांच कोलकाता, मुंबई, चंडीगढ़, गुवाहाटी की लैब्स में की गई है. 

दिल्ली में कैंसर की नकली दवा बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार

कंपनियों का स्पष्टीकरण भी किया जारी
CDSCO ने एक और लिस्ट जारी की है, जिसमें कुछ बड़ी फार्मा कंपनियों की दवाओं के खास बैचेज़ के टेस्ट में फेल होने की बात है.  CDSCO ने लिस्ट में कंपनियों का स्पष्टीकरण भी जारी किया है:-

-Sun Pharma जैसी बड़ी फार्मा कंपनी की तीन दवाओं का ज़िक्र है. इनमें इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (Erectile Dysfunction) से जुड़ी दवा Pulmosil, एसिडिटी के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा Pantocid और गॉलस्टोन को dissolve करने का दावा करने वाली दवा Ursocol 300 शामिल हैं.
-इसके अलावा हाइपरटेंशन के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा Glenmark's Telma H भी इसमें शामिल है.
-Macleods Pharma's की arthritis के इलाज से जुड़ी दवा Defcort 6 का इस लिस्ट में जिक्र है.
-अपने जवाब में Sun Pharma, Glenmark and Macleods ने कहा है कि लेबल के दावे के हिसाब से वास्तविक निर्माता ने जानकारी दी है कि प्रोडक्ट का संबंधित बैच उनके द्वारा बनाया गया नहीं है और वो नकली दवा है. लेकिन, इसकी जांच की रिपोर्ट आनी बाकी है. 

हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में नहीं खानी पड़ेगी दवाइयां, ये 5 घरेलू उपाय High Blood Pressure को कंट्रोल करने में कर सकते हैं मदद

सेल्फ मेडिकेशन क्या है?
सेल्फ-मेडिकेशन डॉक्टर या हेल्थ वर्कर को बिना दिखाए, बिना सलाह लिए खुद से केमिस्ट से दवा खरीदकर खाने को कहते हैं. इसका कई बार बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है, क्योंकि दुकानदार की दी गई दवाइयों का आपकी हेल्थ पर लॉन्गटर्म इफेक्ट पड़ सका है.

सेल्फ मेडिकेशन कितना खतरनाक?
एक स्टडी के मुताबिक, भारत में 66.4% लोगों में ख़ुद दवा लेने की आदत है. यानी वो बिना डॉक्टर की सलाह से दवा ले लेते हैं. इनमें से अधिकतर यानी 45% बुखार, 40.1% लोग खांसी और 31.8% लोग ज़ुकाम के लिए खुद ही दवा ले लेते हैं. सेल्फ मेडिकेशन में एलोपैथी की दवाओं को 83.2% लोग ख़ुद ही ले लेते हैं. पैरासिटेमॉल तो सबसे आम है. बुखार होने पर 52% लोग इसे खुद ले लेते हैं. जबकि 21% लोग कफ़ का सिरप खुद से खरीदकर पीने लगते हैं.

भारत में दवाएं बिना डॉक्टर की पर्ची के भी बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं. लेकिन, ऐसा करना अपनी सेहत से खेलने से कम नहीं है. डॉक्टर से बेहतर कोई नहीं बता सकता कि किसी को दवा लेनी चाहिए या नहीं. अगर दवा लेनी चाहिए तो कौन सी.

डेंगू हो गया है तो अपनी डाइट में शामिल कीजिए ये 4 फल, बढ़ जाएंगी प्लेटलेट्स और हो जाएंगे स्वस्थ

कैसे करें नकली दवा की पहचान?
-ध्यान से देखने पर ये नकली दवाएं बिल्कुल असली जैसी ही लगती हैं, लेकिन अधिकतर मामलों में लेबलिंग में कुछ न कुछ कमियां होती हैं. इससे आप इन दवाओं की पहचान कर सकते हैं.

-अगर आपने पहले यह दवा इस्तेमाल की है, तो पुरानी और नई पैकेजिंग की तुलना कर फर्क समझ जाएंगे.

-कई मामलों में नकली दवाओं के लेबलिंग में स्पेलिंग या ग्रामर के एरर होते हैं, तो बहुत बारीकी से देखने पर पकड़ में आते हैं.

-केंद्र सरकार ने शीर्ष 300 ब्रांडेड नाम से बिकने वाली दवाओं को नोटिफाई किया है. अगस्त 2023 के बाद बनी इन सभी दवाओं की पैकेजिंग पर बारकोड या QR कोड होता है. उसे स्कैन करते ही उसकी पूरी जानकारी सामने आ जाती है. 

-केमिस्ट से दवाइयां खरीदते समय उनकी सीलिंग और पैकेजिंग को अच्छे से जांच लें. कभी-कभी नकली दवाएं साइज, शेप और कलर में कुछ अलग दिखती हैं. 

- अगर आपने ऑनलाइन दवाएं खरीदी हैं, तो दवाएं खरीदने के बाद अपने उन्हें अपने डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
केरल स्टेट यूनिट की रिसर्च सेल के चेयरमैन और नेशनल IMA कोविड टास्क फोर्स के को-चेयरमैन डॉ. राजीव जयदेवन ने कहा, "CDSCO की जांच में कुछ दवाई नॉन स्टैंडर्ड पाई गई हैं. इसका मतलब है कि दवा में करेक्ट अमाउंट का कंपाउंड  नहीं होगा. या कुछ एडल्टरेंट होगा या नकली दवा होगी. CDSCO की लिस्ट में कई ऐसी दवाइयां हैं, जो बड़ी कंपनियां बनाती हालांकि, इसका मतलब यह कतई नहीं है कि सारी दवाइयां नकली हैं."

क्या कहते हैं केमिस्ट?
भुटानी मेडिकल्स के रमेश भुटानी कहते हैं, "फेक दवाइयां बनती हैं और बिकती भी हैं. जब हम कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से खरीदने की वजह इधर-उधर से दवाइयां खरीदते हैं, तभी इस प्रकार की दिक्कतें आती हैं."

कालका डिस्काउंट फार्मेसी के अमित शर्मा कहते हैं, "सरकार ने जो किया है बहुत अच्छा कदम है. मेरी अपील है कि जो दवाइयां चेक नहीं की गई, उन्हें भी चेक किया जाना चाहिए. ताकि नकली दवाओं का बाजार बंद हो. क्योंकि ये सीधे तौर पर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ है."

क्या कहते हैं ग्राहक?
पुरानी दिल्ली के रहने वाले मनीष शर्मा कहते हैं, "ये बहुत गंभीर मामला है. जो भी कंपनियां इस तरह की दवाइयां बना रही हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. जिससे आने वाले समय में सभी को सबक मिल सके."

मोहम्मद शानू कहते हैं, "जो भी खराब क्वालिटी की दवाइयां हैं, उसे बंद करना चाहिए. मार्केट में आने से पहले सरकार को इन दवाओं की जांच करानी चाहिए."

भारत कैंसर की 90 में से 42 दवाइयां सस्ती दरों पर दे रहा है: मांडविया



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/HovyF5X

Wednesday, 25 September 2024

बिहार के छपरा में प्राइवेट स्कूल के अंदर साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ रेप

बिहार के छपरा में एक साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ रेप हुआ है. यह बच्ची भगवान बाजार थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कूल में 10 दिन पहले इस बच्ची के साथ किसी ने दुष्कर्म किया है. दुष्कर्मी की पहचान भी स्कूल के शिक्षकों ने बच्ची को फोटो दिखाकर कर लिया था, लेकिन इसकी जानकारी अभिभावकों को नहीं दी गई थी.

मामला तब खुला, जब बच्ची लंगड़ा कर चलने लगी और ब्लीडिंग होने लगी तो परिवार वालों को कुछ शक हुआ. उन्होंने इसकी पूछताछ की और निजी अस्पताल में उसका इलाज कराया. जब मामले की असलियत की जानकारी हो गई तो पूरा परिवार आक्रोशित हो गया.

बुधवार की शाम नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए परिवार ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे एएसपी राज किशोर सिंह ने लोगों को समझाया और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. पत्रकारों को उन्होंने घटना के जानकारी देते हुए बताया कि 10 दिन पहले की यह घटना है और पुलिस को बुधवार की शाम जानकारी दी जा रही है. मामले की पड़ताल की जा रही है. बच्ची भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार स्थित जेडी पब्लिक स्कूल में पढ़ती है.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/6JKTzyW

Tuesday, 24 September 2024

मोदी ने विदेश में मजबूत की भारत की स्थिति : PM के US दौरे से लौटने पर CM चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के कई प्रमुख नेताओं ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा को ‘सफल' करार दिया और कहा कि वह निर्विवाद रूप से विश्व के एक कद्दावर नेता के रूप में उभरे हैं. प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की यात्रा के बाद सोमवार को स्वदेश लौट आए. अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने ‘क्वाड' के सदस्य देशों के शासन प्रमुखों की बैठक और भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन' को संबोधित किया.

मोदी ने अपनी इस यात्रा के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी कीं. उन्होंने रविवार को ‘क्वाड' शिखर सम्मेलन के इतर अपने जापानी और ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं और आपसी लाभ एवं हिंद-प्रशांत क्षेत्र की ‘शांति, स्थिरता और समृद्धि' के लिए द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री मोदी जैसे राजनेता के नेतृत्व में उन्हें काम करने का अवसर मिला है.

नायडू ने कहा, "उन्होंने विभिन्न राष्ट्रों के बीच भारत की स्थिति को मजबूत किया है तथा समुदायों और देशों को एक साथ लाते हुए विश्व के एक कद्दावर नेता के रूप में उभरे हैं. संयुक्त राष्ट्र में उनका संबोधन इस बात का प्रमाण है कि विश्व के नेता भारत को कितना महत्व देते हैं. आने वाले वर्षों में वैश्विक मंच पर भारत जिस भूमिका निभाने के लिए तैयार है, यह उसके महत्व को भी दर्शाता है."

नीतीश कुमार ने क्या कहा?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय स्वागत योग्य हैं. उन्होंने कहा, ‘दोनों देशों के बीच लिए गए निर्णयों से अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे.'' कुमार ने कहा कि बिहार के लोग प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं और उनसे उत्पन्न होने वाले नये अवसरों से उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा कि विश्व के नेताओं और भारतीय प्रवासियों द्वारा प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से किया गया स्वागत उनके नेतृत्व को मजबूती प्रदान करता है. उन्होंने कहा, ‘‘इस यात्रा के दूरगामी एवं सकारात्मक प्रभाव होंगे. इस सफल यात्रा के लिए प्रधानमंत्री को बधाई.''

उनकी मेहनत प्रेरणादायक : एचडी कुमारस्वामी 

केंद्रीय मंत्री और जनता दल (सेक्यूलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि इतने कम समय में प्रधानमंत्री ने जिन व्यापक मुद्दों को उठाया वह वास्तव में आश्चर्यजनक है. उन्होंने कहा कि तीन दिन में मोदी ने परमाणु ऊर्जा, सर्वाइकल कैंसर के टीके, सेमीकंडक्टर्स, एआई, जैव प्रौद्योगिकी, क्वांटम प्रौद्योगिकी, हिंद-प्रशांत आर्थिक ढांचा, भारतीय सांस्कृतिक धरोहरों की वापसी और कई अन्य विषयों पर चर्चा की.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सबके अलावा उन्होंने भू-राजनीतिक मामलों पर रणनीतिक विचार-विमर्श भी किया. उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारतीय प्रवासियों के साथ उनके आत्मीय संबंधों की तस्वीरें भी दिल को छू लेने वाली थीं. धन्यवाद सर, विकसित भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आपकी निरंतर मेहनत अत्यंत प्रेरणादायक है.''

भारत की प्रगति की यात्रा को मिलेगी मजबूती : एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने कहा कि मोदी की अमेरिका यात्रा ने एक बार फिर दिखाया है कि वह एक वैश्विक राजनेता और ‘ट्रेंडसेटर' क्यों हैं. उन्होंने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘एक छोटी यात्रा में, वह कई क्षेत्रों को कवर करने में सक्षम रहे हैं, जो भारत की प्रगति की यात्रा को मजबूत करेगा.''

शिंदे ने कहा कि भारतीय के रूप में यह देखकर बहुत गर्व महसूस होता है जब भारत के प्रधानमंत्री का स्वागत विशेष रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा उनके निजी निवास किया जाता है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रौद्योगिकी और उद्योग क्षेत्र के नेताओं के साथ हुए संवाद का स्वागत करता हूं. महाराष्ट्र का इनमें से कई लोगों के साथ मजबूत संपर्क है और निवेश आकर्षित करने के प्रधानमंत्री के प्रयासों से स्वाभाविक रूप से हमारे राज्य को लाभ होगा.''

शिंदे ने कहा कि उन्हें इस बात की विशेष प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री ने अमेरिका से लगभग 300 प्राचीन कलाकृतियों की वापसी सुनिश्चित की. उन्होंने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि एक नेता अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ा रहे और यही प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं.

मोदी का US दौरा ‘अद्वितीय' : जीतन राम मांझी

केंद्रीय मंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने मोदी की अमेरिका यात्रा को ‘अद्वितीय' करार दिया और कहा कि यह राष्ट्र के प्रगति के लिए सार्थक साबित होगी. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा से हटकर प्रधानमंत्री मोदी की वियतनाम के राष्ट्रपति टो लाम से मुलाकात और दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ाने तथा संपर्क, व्यापार और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा से देश के व्यापार को लाभ मिलेगा.'

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संयुक्त राष्ट्र के ‘‘भविष्य के शिखर सम्मेलन'' में संबोधन को दुनिया याद रखेगी. उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका यात्रा के दौरान मोदी जी के प्रति दुनिया के प्यार को देखकर हर भारतीय खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. तभी तो पूरी दुनिया कह रही है, मोदी भारत की आन बान शान हैं.''



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/UsazmlB

Monday, 23 September 2024

6 साल की उम्र में किडनैप हुआ लड़का, 70 साल बाद लौटा घर, DNA टेस्ट की मदद से मिला बिछड़ा परिवार

कैलिफोर्निया में किडनैप हुआ एक लड़का करीब 70 साल बाद अपने परिवार वालों से मिला. 6 साल की उम्र में किडनैप हुआ ये लड़का यूनाइटेड स्टेट्स के ईस्ट कोस्ट में मिला है. बताया जा रहा है कि, 21 फरवरी 1951 को लुइस अरमांडो अल्बिनो कैलिफोर्निया के वेस्ट ऑकलैंड पार्क से लापता हो गया था. बच्चा जब अपने बड़े (10 साल) भाई रोजर के साथ पार्क में खेल रहा था, तभी एक महिला स्वीट्स का लालच देकर अल्बिनो को अपने साथ ले गई. दशकों तक किसी को भी लुइस अल्बिनो के बारे में कुछ जानकारी नहीं थी. इस साल परिवार के सदस्यों की लगातार छानबीन, मेहनत और डीएनए टेस्ट के बाद मामले का खुलासा हुआ.

भतीजी ने पुलिस और एजेंसियों के जरिए लगाया पता

मर्करी न्यूज ने सबसे पहले इस मामले को रिपोर्ट किया है और बताया कि, एल्बिनो की भतीजी एलिडा एलेक्विन अपने चाचा को खोजने के मिशन पर लगी हुई थीं. डीएनए टेस्टिंग, न्यूज पेपर कटिंग, ओकलैंड पुलिस डिपार्टमेंट, एफबीआई और डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की मदद से 63 वर्षीय ओकलैंड निवासी एलेक्विन ने अपने चाचा का पता लगा ही लिया. बता दें कि, लुइस अल्बिनो एक रिटायर्ड फायर फाइटर रह चुके हैं.

सालों बाद इस तरह मिले दो भाई

इसी साल जून में लुइस अल्बिनो अपनी पूरी फैमिली से मिले, रियूनियन के दौरान हर एक सदस्य काफी भावुक था. वह अपने भाई रोजर से भी मिले जिनकी अभी पिछले महीने ही कैंसर से मौत हो गई. भतीजी एलिडा एलेक्विन ने दोनों भाइयों के मिलन को दिल को छूने वाला बताया है. एलिडा ने बताया, "उन्होंने एक-दूसरे को पकड़ लिया और बहुत कसकर, लंबे समय तक गले लगाया. वे बैठ गए और बस बातें की." एलेक्विन ने रोजर के अंतिम दिनों को शांतिपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि, "खुशी के साथ उन्होंने आखिरी सांस ली" और "यह जानकर उन्हें शांति मिली कि उनका भाई मिल गया है."

ये भी देखेंः- इस समुद्र में चाहकर भी डूब नहीं सकता इंसान



from NDTV India - Zara hatke https://ift.tt/M5oX7AT

संयुक्त राष्ट्र में PM मोदी के साढ़े 4 मिनट के भाषण के 4 कोडवर्ड समझिए

PM Modi UN Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के 'समिट ऑफ द फ्यूचर' में दिया 4 मिनट 30 सेकंड भाषण वैसे तो आपको सीधा-सपाट सा नजर आएगा, लेकिन ऐसा था नहीं. दुनिया के सबसे बड़े मंच से दुनिया के सबसे बड़े मुल्कों के लिए इसमें कई संदेश छिपे थे. कूटनीति की भाषा में बातें भी कोड में चलती हैं. मोदी के भाषण में भी यही कोड थे.अगर आप इसे गौर सुनेंगे तो इसमें पाकिस्तान और चीन की कारस्तानी की पूरी कहानी थी, तो साथ ही वीटो पावर रखने वाले मठाधीश मुल्कों के लिए आईना भी था, जो भारत के लिए सुरक्षा परिषद का दरवाजा बंद रखे हुए हैं. कैसे लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना की जाती है, पीएम मोदी ने भारत की जमीन पर जी-20 शिखर सम्मेलन में अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता दिलाने का जिक्र कर यह बताया. आइए दुनिया के सबसे मंच से पीएम मोदी के इस भाषण के कोडवर्ड को समझते हैं...
             
संदेश नंबर 1:  भारत लोकतंत्र की सबसे बुलंद आवाज है, दुनिया इसे सुने 

Latest and Breaking News on NDTV
'जून में अभी-अभी मानव इतिहास के सबसे बड़े चुनावों में भारत के लोगों ने मुझे लागतार तीसरी बार सेवा का अवसर दिया है. आज मैं इसी 1/6 मानवता की आवाज आप तक पहु्ंचाने यहां आया हूं.'

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत इन्हीं लाइनों के साथ की. उन्होंने बताया कि दुनिया में भारत कद क्या है और उसे क्यों गौर से सुना जाना चाहिए. पीएम मोदी ने 'मानव इतिहास के सबसे बड़े चुनाव' के जरिए दुनिया को भारतीय लोकतंत्र के विराट स्वरूप के दर्शन कराए. उन्होंने यह क्यों कहा, इसका जवाब उनकी उनकी अगली लाइन में छिपा था, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत के वाशिंदों की बात को दुनिया को गौर से सुनना चाहिए.

संदेश नंबर 2- 'ग्लोबल साउथ' की आवाज 

Latest and Breaking News on NDTV
'ह्यमून सेंट्रिक अप्रोच सर्वप्रथम होना चाहिए. समावेशी विकास को प्राथमिकता देते हुए हमें मानव कल्याण, फूड, हेल्थ सिक्यॉरिटी भी सुनिश्चित करनी होगी. भारत में 250 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकालकर हमने दिखाया है कि समावेशी विकास सफल हो सकता है. सफलता का यह अनुभव हम ग्लोबल साउथ के साथ साझा करने के लिए तैयार हैं.' 
अमेरिका में पिछले कुछ घंटों के भीतर पीएम मोदी ने 'ग्लोबल साउथ' का जिक्र दूसरी बार किया. इससे पहले मोदी ने प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन में ग्लोबल साउथ की आवाज बुलंद की थी. भारत अब निर्विवाद तौर पर विकास की दौड़ में कहीं पीछे छूटते जा रहे अफ्रीका, लैटिन अमेरिकी जैसे ग्लोबल साउथ मुल्कों का अगुआ है. जनवरी 2023 में भारत में वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट हो चुका है. मोदी ने संयुक्त राष्ट्र से एक बार फिर इन मुल्कों की आवाज उठाकर संदेश दिया कि भारत को उनकी फिक्र है. यही नहीं उन्होंने भारत का उदाहरण देकर बताया कि कैसे वह इन मुल्कों को सफलता के अपने सफर के साथ जोड़ सकता है. 

संदेश नंबर-3 साड्डा हक इत्थे रख...

Latest and Breaking News on NDTV
'वैश्विक शांति और विकास के लिए ग्लोबल संस्थाओं में रिफॉर्म आवश्यक है. अफ्रीकन यूनियन को नई दिल्ली समिट में जी-20 की स्थायी सदस्यता इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था.' 

संयुक्त राष्ट्र के मंच से कही गई पीएम मोदी की इस लाइन को आप थोड़ा फिल्मी लहजे में 'साड्डा हक, इत्थे रख' कह सकते हैं. भारत दुनिया का सबसे विशाल लोकतंत्र है. एक ऐसी अर्थव्यवस्था है, जो टॉप तीन में आने के लिए तैयार है. इन शब्दों के जरिए पीएम मोदी ने सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के बंद दरवाजों पर एक जोरदार धक्का मारा है. उन्होंने इशारों में बता दिया कि रिफॉर्म के बिना काम चलेगा नहीं. साथ ही अफ्रीकन यूनियन का उदाहरण देकर भी बता दिया कि हक कैसे दिया जाता है.   
 
संदेश नंबर 4- चीन-पाक पर ग्लोबल ऐक्शन की बात

Latest and Breaking News on NDTV
'वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए एक तरफ आतंकवाद जैसा बड़ा खतरा है, दूसरी तरफ साइबर, मैरीटाइम, स्पेस जैसे अनेक संघर्ष के नए-नए मैदान भी बन रहे हैं. इन सभी विषयों पर मैं जोर देकर कहूंगा कि ग्लोबल ऐक्शन, मस्ट मैच ग्लोब ऐंबिशन.'

पीएम मोदी के भाषण के इस हिस्से में दुनिया के मुल्कों के लिए ताकीद है. नाम नहीं है, लेकिन  जिक्र पाकिस्तान और चीन का है. एक आतंकवाद का सरपरस्त है. दूसरे की समंदर की दादागीरी से पड़ोसी परेशान हैं.दुनिया में शांति के लिए बड़ा खतरा बताते हुए पीएम मोदी ने साफ-साफ कहा कि जुबानी खर्च से काम नहीं चलेगा, ग्लोबल ऐक्शन जरूरी है.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/y41QaSM

Sunday, 22 September 2024

इजरायल में हिज्‍बुल्‍लाह का मिसाइल और ड्रोन से ताबड़तोड़ हमला, UN ने लेबनान के 'एक और गाजा' बनने की जताई आशंका

इजरायल (Israel) और हिज्‍बुल्‍लाह (Hezbollah) ने रविवार को एक-दूसरे के खिलाफ बड़े हमले किए हैं. इन हमलों के बाद हमास के साथ युद्ध में जुटे इजरायल की लेबनान के साथ जंग छिड़ने की आशंका जताई जा रही है. हिज्‍बुल्‍लाह ने रविवार तड़के उत्तरी इजरायल में रमत डेविड एयरबेस को सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों से निशाना बनाया. हिज्‍बुल्‍लाह ने लेबनानी इलाकों पर इजरायली हमलों के जवाब में यह हमला किया है. इजरायल ने लेबनानी इलाकों में अपने लड़ाकू विमानों से हमला किया था. 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक हिज्‍बुल्‍लाह ने एक बयान में कहा, "रमत डेविड बेस, जायोनी यूनिट के तीन मेन एयरबेस में से एक है, जिसका लेबनान और सीरिया के लिए रणनीतिक महत्व है."

Add image caption here

बयान में कहा गया, "यह बेस हाइफा/तिबेरियस एक्सिस पर स्थित है, इसका क्षेत्रफल 10 किलोमीटर से कम नहीं है, लड़ाकू और जासूसी विमान यहीं से उड़ान भरते हैं, इसके चारों तरफ एडवांस्ड मिसाइलें और एयर डिफेंस सिस्टम तैनात हैं."

इजरायल के लड़ाकू विमानों का लेबनान पर हमला 

लेबनानी सैन्य सूत्रों ने बताया कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने रविवार तड़के लेबनान के दक्षिण और पूर्व में कई कस्बों और गांवों पर हवाई हमले किए. उन्होंने कहा कि इजरायली लड़ाकू विमान और ड्रोन अधिकांश लेबनानी क्षेत्रों के आसमान में उड़ान भर रहे हैं. 

इजरायली सेना ने कहा कि उसने शनिवार को लगभग 290 ठिकानों पर हमला किया. इनमें हजारों हिज्‍बुल्‍लाह रॉकेट लॉन्चर बैरल शामिल थे. इजरायली सेना के मुताबिक वह और टारगेट्स पर हमला करना जारी रखेगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

इजरायल ने कई उत्तरी क्षेत्रों में स्कूलों को बंद कर दिया और लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी लगा दी. अस्पतालों को आदेश दिया कि वे अपने ऑपरेशन उन जगहों पर करें, जहां रॉकेट और मिसाइल फायर से अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था हो. वहीं रविवार की सुबह लेबनान से कोई सरकारी निर्देश नहीं आया. 

इजरायल ने हिज्‍बुल्‍लाह पर नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है. इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने एक्‍स पर जलती कारों का एक वीडियो पोस्‍ट करते हुए कहा कि हिजबुल्‍लाह आतंकवाद आम नागरिकों को निशाना बना रहा है. हजारों इजरायली नागरिकों ने बम आश्रयों में छिपकर अपनी रात बिताई, जबकि रॉकेटों की बौछारें उनके सिर के ऊपर से गुजर रही थीं, कुछ उनके घरों से टकरा रही थीं और रॉकेट अलर्ट सायरन पूरी रात लगातार बजते रहे. अपनी जान के खतरे के कारण हजारों बच्‍चे आज स्कूल जाने के बजाय बम आश्रय स्थलों में रहेंगे. 

इजरायल-लेबनान सीमा पर तनाव चरम पर 

इस सप्ताह के शुरुआत में लेबनान में संचार उपकरणों में हुए विस्फोटों के बाद इजरायल-लेबनान सीमा पर तनाव तेजी से बढ़ा है. दो दिन तक हुए इन धमाकों में 37 लोग मारे गए और 2,931 घायल हो गए. वहीं बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय क्षेत्र जामौस में शुक्रवार को एक इमारत को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में कम से कम 31 लोग मारे गए और 66 घायल हो गए. 

Latest and Breaking News on NDTV

उधर, बेरूत के दक्षिणी उपनगर में एक इमारत पर इजरायली हवाई हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि हवाई हमले में मलबे को हटाने और पीड़ितों की तलाश तीसरे दिन भी जारी है. इस में एलीट राडवान फोर्स के एक्टिंग कमांडर इब्राहिम अकील और 14 अन्य कमांडर भी मारे गए. 

ये घटनाक्रम इजरायल-लेबनान सीमा पर चल रहे संघर्ष के नवीनतम विस्तार को दर्शाते हैं. यह संघर्ष 8 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ था, जब हिज्‍बुल्‍लाह ने गाजा पट्टी में हमास के साथ एकजुटता दिखाते हुए इजरायल पर रॉकेट दागे. इसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दक्षिण-पूर्वी लेबनान में हवाई हमले किए थे. 

लेबनान के 'एक और गाजा' में बदलने की आशंका 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रविवार को लेबनान के "एक और गाजा" में बदलने को लेकर आशंका जताई है. संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक नेताओं की वार्षिक सभा से पहले सीएनएन से बात करते हुए गुटेरेस ने इजरायल और हिज्‍बुल्‍लाह के बीच सीमा पार से हमले तेज होने पर कहा, कहा: "मेरी चिंता लेबनान के दूसरे गाजा में बदलने की आशंका को लेकर है."

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को फिलिस्तीनी आतंकवादी ग्रुप हमास ने इजरायल में बड़ा हमला किया था. इसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और करीब 250 का अपहरण किया गया था. 

इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी और गाजा पट्टी में सैन्य ऑपरेशन शुरू किया. इजरायली हमलों में गाजा में बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ है. गाजा में इजरायल का मिलिट्री ऑपरेशन आज भी जारी है. 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/R27nf1D

Saturday, 21 September 2024

'शोले' में अमिताभ-जया नहीं जूनियर बच्चन ने भी किया था काम, बिग बी ने हेमा मालिनी के सामने किया खुलासा तो फैंस हुए शॉक्ड

हिंदी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक 'शोले' अगले साल 2025 में अपनी रिलीज के 50 साल पूरे कर लेगी, लेकिन फिल्म की चर्चा आज भी जारी है. धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, हेमा मालिनी और अमजद खान स्टारर 'शोले' का एक-एक सीन और गाना आज भी लोगों के जेहन में है. 'शोले' के डायलॉग भूलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. 'शोले' के डायरेक्टर रमेश सिप्पी थे और यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है. रमेश सिप्पी और हिंदी सिनेमा की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के स्टार गेस्ट एपिसोड में पहुंचे थे. यहां रमेश सिप्पी ने फिल्म के बारे में कुछ बताया, तो अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन की प्रेग्नेंसी को लेकर ऐसा खुलासा किया जो किसी को भी थ्रिल कर सकता है.

शोले के डायरेक्टर का खुलासा

सोशल मीडिया पर केबीसी के इस एपिसोड की क्लिप वायरल हो रही है. इसमें हेमा 'शोले' की बात छेड़ती हैं और फिर अपने साथ हॉट सीट पर बैठे रमेश सिप्पी को किस्सा पूरा करने को कहती हैं. रमेश सिप्पी बताते हैं, '2 अक्टूबर का दिन था और गोली-बारी का सीन शूट करना था, लेकिन ऊपर वाले ने ऐसा नहीं होने दिया, पूरे दिन बारिश होती रही, अहिंसावादी महात्मा गांधी का दिन था तो कोई हिंसात्मक सीन नहीं हो पाया, फिर हमने अगले दिन आपके साथ चाबी वाला सीन किया, जिसमें आप जया को चाबी देते हैं'. चाबी वाले सीन के बारे में सुनकर बिग बी एक्साइटेड हो जाते हैं और एक मजेदार किस्सा छेड़ देते हैं'.


बिग बी की बेटी ने किया 'शोले' में काम

अमिताभ बच्चन ने चाबी वाले सीन पर बताया, 'मैं आपको बता दूं, इस वक्त मेरी पत्नी जया प्रेग्नेंट थी और उनके पेट में मेरी पहली बेटी श्वेता थी और इस हिसाब से श्वेता ने भी शोले में काम किया है'. बता दें, शोले 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी और श्वेता बच्चन का जन्म 17 मार्च 1974 को हुआ था. इस वीडियो पर लोग क्या कमेंट कर रहे आइए जानते हैं.
 

बिग बी के खुलासे पर यूजर्स का रिएक्शन

बिग बी के खुलासे पर एक फैन ने लिखा, इसका मतलब शोले 1973 से बन रही थी.' वहीं, कई शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो पर हेमा के फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ भी कर रहे हैं.


 
 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/KhfuHAZ

NDTV Election Carnival : हरियाणा में भाजपा-कांग्रेस के जीत के दावे, लेकिन क्‍या है फरीदाबाद की जनता का मूड?

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) की नब्‍ज टटोलने के लिए एनडीटीवी इलेक्‍शन कॉर्निवल (NDTV Election Carnival) फरीदाबाद पहुंचा. इस कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्‍ता बिजेंदर नेहरा ने प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का तो कांग्रेस प्रवक्‍ता सुमित गौड़ ने प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बनने का ददावा किया. कार्यक्रम के दौरान वरिष्‍ठ पत्रकार विजेंद्र बंसल ने कहा कि इस बार सत्ता विरोधी लहर फरीदाबाद में भी देखने को मिल रही है. इस दौरान स्‍थानीय लोगों ने भी अपनी बात रखी और विभिन्‍न समस्‍याओं को रखा. 

भाजपा प्रवक्‍ता बिजेंदर नेहरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने ईमानदारी और पादर्शिता से और भ्रष्‍टाचार को कम करने का काम किया है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा के पक्ष में माहौल है. उन्‍होंने कहा कि हमारे साथ जनता का आशीर्वाद है, किसानों का आशीर्वाद है. उन्‍होंने कहा कि दो-तीन महीने पहले हमारी सरकार ने 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की घोषणा की थी, जिससे किसानों में खुशी का माहौल है. उन्‍होंने बताया कि फरीदाबाद स्‍मार्ट सिटी में शामिल है और इसका तेजी से विकास हो रहा है. 

उन्‍होंने कहा कि भाजपा के किसी भी नेता या कार्यकर्ता ने यह कभी दावा नहीं करता है कि हमने सबकुछ ठीक कर दिया है. हमने बहुत कुछ ठीक किया है, लेकिन जो कमियां रह गई है उसे जनता के आशीर्वाद से जनता तीसरी बार मौका देगी तो उन्‍हें भी पूरा करने का काम करेंगे. 

सीएम बदलने के सवाल पर बोले नेहरा 

नेहरा ने मुख्‍यमंत्री बदलने के सवाल पर कहा कि पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर का शानदार काम करने के लिए प्रमोशन किया गया है. वहीं मुख्‍यमंत्री नायब सैनी को लेकर कहा कि उन्‍हें जिम्‍मेदारी देना यह दिखाता है कि हम समाज के हर वर्ग को हम साथ लेकर चलते हैं. 

उन्‍होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव में कांग्रेसियों को धूल चटाई है. उन्‍होंने दावा किया कि फरीदाबाद की सभी सीटें जीतेंगे और प्रदेश में 62 से ज्‍यादा सीटें लेकर हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएंगे. 

मुंगेरी लाल के सपने देख रही बीजेपी : सुमित गौड़ 

कांग्रेस प्रवक्‍ता सुमित गौड़ ने भाजपा के सरकार बनाने के दावे पर कहा कि बीजेपी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है. उन्‍होंने कहा कि 10 साल जब कांग्रेस सरकार रही तो विकास के कई कार्य हुए थे. उन्‍होंने कहा कि आज पूरा फरीदाबाद कूड़ा सिटी बना हुआ है. सड़कों पर पानी जमा है, आवारा पशु घूम रहे हैं और बेरोजगारी-महंगाई है.

उन्‍होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है. इसमें मुख्‍य भागीदारी फरीदाबाद और यहां के विधायकों की रहेगी. 

अपने कैंडिडेट बदलने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि अगर भाजपा मुख्‍यमंत्री बदल सकती है तो हम कैंडिडेट क्‍यों नहीं बदल सकते हैं. 

फरीदाबाद में सत्ता विरोधी लहर : बंसल 

वरिष्‍ठ पत्रकार विजेंद्र बंसल ने कहा कि इस बार सत्ता विरोधी लहर फरीदाबाद में भी देखने को मिल रही है. उन्‍होंने कहा कि फरीदाबाद में जिन भाजपा विधायक के विकास कार्यों का गुणगान कर रहे हैं, उनका टिकट काट दिया है. उन्‍होंने कहा कि फरीदाबाद को एशिया का मैनचेस्‍टर कहा जाता था, लेकिन आज इस फरीदाबाद को नोएडा-गुरुग्राम से ऊपर ले जाने की बात नहीं की जा रही है. 

उन्‍होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस घोषणापत्र पर सरसरी तौर पर नजर दौड़ाएं तो जो घोषणाएं कांग्रेस ने की है, वहीं घोषणाएं भाजपा ने की है. उन्‍होंने कहा कि 10 साल के बाद भी जनता सड़क-सीवर की बात कर रही है. नई सरकार आएगी तो भी 10 साल के बाद वही मुद्दे होंगे. 

उन्‍होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दो काम बेहतरीन किए हैं, जिनमें से एक बिना किसी भ्रष्‍टाचार के भर्तियां की गई हैं. दूसरा उन्‍होंने कहा कि हरियाणा में चौधरी बंसीलाल हरियाणा में विकास पुरुष माना जाता था, वो भी शिक्षकों को ट्रांसफर को सुचारू नहीं कर पाए, यह मनोहर लाल खट्टर की बड़ी उपलब्धि है कि उन्‍होंने शिक्षकों को ट्रांसफर को ऑनलाइन किया और आज 90 फीसदी शिक्षक खुश हैं. 
 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/y1YKfUp

सांप बार-बार शख्स के मुंह पर मार रहा था झपट्टा, शख्स ने नंगे हाथों से पकड़ा सांप का सिर, आगे जो हुआ, आप डर जाएंगे

सांप (Snake) से भिड़ने की हिम्मत करने वाले एक शख्स के घबराहट भरे वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा है. फुटेज में दिख रहा है कि घटना के दौरान मौजूद लोग डरे हुए दिख रहे थे. वीडियो में, एक शख्स एक सांप को पकड़ने की कोशिश करता है जो बार-बार उस पर झपटता है और सांप को अपने चेहरे पर काटने से बाल-बाल बचाता है.

जैसे ही वीडियो शुरु होता है, सांप जमीन पर रेंगता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि शख्स उसे सिर से पकड़ने की कोशिश कर रहा है. सांप उस पर कई बार हमला करता है, लेकिन शख्स हर बार उसके हमले से खुद को बचाने की कोशिश करता है. अचानक मौका देखते ही शख्स सांप के सिर को नंगे हाथों से पकड़कर सांप को अपने काबू में कर लेता है.

देखें Video:

चूंकि यह वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया था, सभी व्यूज को मिलाकर लोग इसे कई मिलियन से ज्यादा बार देख चुके हैं. वीडियो देख रहे कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपना डर ​​और हैरान ज़ाहिर की है.

यह एकमात्र सांप का वीडियो नहीं है जो हाल के दिनों में वायरल हुआ है. कल, ऋषिकेश के योगनगरी रेलवे स्टेशन पर उस समय दहशत फैल गई जब एक सांप को प्लेटफॉर्म पर रेंगते हुए देखा गया, जिससे यात्री घबरा गए. डरे हुए यात्री हड़बड़ी में अपना सामान छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर भागे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पटरी से अचानक सांप निकल आया, जिससे ट्रेनों का इंतजार कर रहे लोगों में डर फैल गया.

कई यात्रियों को छिपने के लिए भागते देखा गया, जबकि कुछ सांप के बारे में चेतावनी देने की कोशिश कर रहे थे. कुछ ही मिनटों में पूरे प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गई. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

ये Video भी देखें:

 
 


 



from NDTV India - Zara hatke https://ift.tt/uNT4JzF

Friday, 20 September 2024

मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार ने माना, म्यांमार से '900 कुकी उग्रवादियों' के भारत में घुसने की खुफिया रिपोर्ट सही

मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार ने शुक्रवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से पुष्टि की कि उन्हें एक खुफिया रिपोर्ट मिली है जिसमें 'जंगल युद्ध' में ट्रेंड '900 कुकी उग्रवादियों' के पड़ोसी देश म्यांमार से मणिपुर में प्रवेश करने और हथियारबंद ड्रोन के इस्तेमाल के बारे में सतर्क किया गया है. सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने कहा कि खुफिया रिपोर्ट को हल्के में नहीं लिया जा सकता.

शीर्ष खुफिया सूत्रों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर एनडीटीवी को बताया कि खुफिया रिपोर्ट दक्षिणी मणिपुर में भारत-म्यांमार सीमा से लगे जिलों के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भेज दी गई है. सूत्रों ने कहा, गुरुवार को भेजी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि ड्रोन-आधारित बम, प्रोजेक्टाइल, मिसाइल और जंगल युद्ध के नए प्रशिक्षित 900 'कुकी उग्रवादी' म्यांमार से मणिपुर में प्रवेश कर चुके हैं.

खुफिया सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि माना जाता है कि 'कुकी उग्रवादी' 30-30 सदस्यों के समूह में कई इलाकों में फैले हुए हैं. उन्होंने कहा कि वे सितंबर के आखिरी सप्ताह में मैतेई गांवों पर कई हमले शुरू कर सकते हैं.

कुलदीप सिंह ने कहा कि उनका मानना ​​है कि रिपोर्ट '100 प्रतिशत सही' है.

Latest and Breaking News on NDTV

सुरक्षा सलाहकार ने कहा, "जब तक ये गलत साबित नहीं हो जाता, हम मानते हैं कि ये 100 फीसदी सही है, क्योंकि किसी भी खुफिया इनपुट को आपको 100 फीसदी सही मानना ​​होगा और उसके लिए तैयारी करनी होगी. अगर ये सच नहीं होता है, तो दो चीजें हैं. या तो ये बिल्कुल नहीं हुआ, या आपके प्रयासों के कारण ऐसा नहीं हुआ, आप इसे हल्के में नहीं ले सकते."

म्यांमार के चिन राज्य और अन्य राज्यों में जातीय सशस्त्र समूह जुंटा से लड़ रहे हैं और उन्होंने देश के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है, जिस पर पहले जुंटा का नियंत्रण था. कुछ लड़ाईयां भारत के साथ सीमा के करीब हुई हैं. चिन राज्य के विद्रोहियों द्वारा उन पर कब्ज़ा करने के बाद कुछ जुंटा सैनिकों के भारत में भाग आने के उदाहरण भी हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

मणिपुर सरकार लंबे समय से कहती रही है कि राज्य में जातीय हिंसा अन्य कारकों के अलावा - दक्षिणी मणिपुर में अवैध अप्रवासियों की आबादी में भारी वृद्धि का जीता जागता सबूत है, जो चिन राज्य और सागांग क्षेत्र के साथ सीमा साझा करता है.

जनवरी में, मणिपुर के सीमावर्ती व्यापारिक शहर मोरेह में पुलिस कमांडो पर हमलों के बारे में एक सवाल पर, सुरक्षा सलाहकार ने म्यांमार स्थित उग्रवादियों की संलिप्तता से इनकार किया था. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि ऐसी संभावना थी कि म्यांमार के उग्रवादी आये होंगे, हालांकि तब इसका कोई सबूत नहीं था.

मैतेई बहुल घाटी के आसपास की पहाड़ियों में कुकी जनजातियों के कई गांव हैं. मणिपुर के कुछ पहाड़ी इलाकों में प्रभुत्व रखने वाले मैतेई समुदाय और कुकी नाम के लगभग दो दर्जन जनजातियों के बीच झड़पों में अब तक 220 से अधिक लोग मारे गए हैं और लगभग 50,000 लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हुए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

सामान्य श्रेणी के मैतेई लोग अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल होना चाहते हैं, जबकि पड़ोसी म्यांमार के चिन राज्य और मिजोरम के लोगों के साथ जातीय संबंध साझा करने वाले कुकी मणिपुर के साथ भेदभाव और संसाधनों और सत्ता में असमान हिस्सेदारी का हवाला देते हुए, मणिपुर से अलग एक अलग प्रशासन चाहते हैं.

हाल ही में असम के पड़ोसी जिरीबाम जिले में गोलीबारी के बाद पुलिस ने मणिपुर झड़पों में दोनों समुदायों के उग्रवादियों के शामिल होने की पुष्टि की थी.

गोलीबारी में मारे गए तीन कुकी विद्रोही कुकी लिबरेशन आर्मी (केएलए) के सदस्य थे, जिनके दो प्रमुख कुकी समूहों ने विवादास्पद त्रिदेशीय सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशंस (एसओओ) समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. ये राज्य सरकार और केंद्र के साथ एक प्रकार का युद्धविराम था.

जिरीबाम गोलीबारी में मैतेई विद्रोही समूह यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (पामबेई) का एक सदस्य भी मारा गया. यूएनएलएफ सबसे पुराना मैतेई विद्रोही समूह है, जो बाद में दो गुटों में बंट गया. पाम्बेई गुट ने नवंबर 2023 में केंद्र और राज्य सरकार के साथ त्रिपक्षीय शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि मणिपुर खंड में भारत-म्यांमार सीमा के 30 किमी में बाड़ लगाने का काम पूरा हो चुका है.

Latest and Breaking News on NDTV

सुरक्षा को लेकर कैबिनेट समिति ने सैद्धांतिक रूप से भारत और म्यांमार के बीच 1,643 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगभग 31,000 करोड़ रुपये की लागत से सीमा बाड़ लगाने और सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी है.

भारत-म्यांमार सीमा मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश से होकर गुजरती है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भारत ने फ्री मूवमेंट रिजीम (एफएमआर) को खत्म कर दिया है, जो सीमा के करीब रहने वाले लोगों को बिना किसी दस्तावेज के एक-दूसरे के क्षेत्र में 16 किमी तक जाने की अनुमति देता था. उन्होंने कहा कि लोग वीजा के साथ ही प्रवेश कर सकते हैं.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/OiT0Wh7