Saturday, 2 March 2024

दूरदर्शन का वो सीरियल जिसके खोपड़ी, कादिरभाई और घंशू भिखारी थे घर-घर में पॉपुलर, 40 एपिसोड देखकर कहेंगे 'जानें कहां गए वो दिन'

आज के युवाओं के हाथों में भले ही तमाम टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्टफोन और लैपटॉप हों, जिनमें वो तरह-तरह की सीरीज देखते हैं और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन दूरदर्शन का एक दौर ऐसा भी था जब लोगों के पास मनोरंजन के काफी सीमित साधन थे, तब दूरदर्शन चैनल पर आने वाले हर शो का लोग बेसब्री से इंतजार करते थे. दूरदर्शन पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए ऐसा कंटेंट था कि लोग उसे खूब एन्जॉय करते थे. दूरदर्शन के एक ऐसे ही शो ने 1990 के दशक में लोगों का खूब मनोरंजन किया, जिसमें खोपड़ी, कादिरभाई और घंशू भिखारी के किरदारों ने घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी.

लोगों के दिलों में बसा नुक्कड़

अब आप भी अगर 1990 के दशक में टीवी शो देखते थे तो आपको पता चल ही गया होगा कि हम यहां कौन से शो की बात कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं 1986-87 में टेलीकास्ट होने वाले मशहूर शो नुक्कड़ की, जिसने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था. कुंदन शाह और सईद अख्तर मिर्जा ने इस शो को डायरेक्ट किया था, वहीं प्रभोद जोशी और अनिल चौधरी ने इसे लिखने का काम किया.


कुल 40 एपिसोड का शो

इस शो में दिलीप धवन (गुरु), रमा विज (टीचरजी), श्रीचंद मखीजा (चौरसिया पानवाला), पवन मल्होत्रा (हरि), अजय वाधवकर (गणपत हवलदार), सुरेश भागवत (घंशू भिखारी), समीर खाखर (खोपड़ी), अवतार गिल (कादिरभाई) मुख्य भूमिका में थे. दूरदर्शन पर दिखाए जाने वाले इस टीवी शो को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और खोपड़ी, गणपत हवलदार कादरभाई और घन्शू भिखारी जैसे कुछ कैरेक्टर हर घर में छा गए. नुक्कड़ के पहले सीजन में कुल 40 एपिसोड थे. इसके बाद साल 1993 में नया नुक्कड़ नामक एक सीक्वल शुरू किया गया.


नुक्कड़ के हर किरदार ने जीता लोगों का दिल

नुक्कड़ में दिलीप धवन ने गुरु उर्फ रघुनाथ का रोल किया था, जो नुक्कड़ के रहने वालों के झगड़े सुलझाने का काम करते थे. वहीं अवतार गिल कादरभाई उर्फ कादर कुट्टी के किरदार में नजर आए, जो एक छोटे रेस्तरां के मालिक हैं, जहां पर अक्सर बाकी नुक्कड़ सदस्यों का जमावड़ा लग जाता. वो काफी दयालु हैं. गरीब नुक्कड़ के वासियों से चाय के पैसे भी नहीं लेते. पवन मल्होत्रा ने हरि का किरदार निभाया. वो इस शो में एक विनम्र मेहनती युवा है, जो साइकिल की मरम्मत और साइकिल के टायरों में हवा भरने की एक छोटी सी दुकान का मालिक है. नुक्कड़ में समीर खाखर ने खोपड़ी उर्फ गोपाल का रोल निभाया, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया. ये किरदार एक पुराना शराबी है जिसे सभी प्यार करते हैं. हैदर अली ने राजा उर्फ पटेल का रोल किया. वहीं सोमेश अग्रवाल इस शो में कुंडू बने.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/5Q2nIlf

No comments:

Post a Comment