Sunday, 31 March 2024

देशभर में लोकसभा चुनाव का शोर, दिल्ली के बॉर्डर पर अब भी डटे हैं किसान; बताया क्या है आगे का प्लान?

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर देश भर में जारी तैयारी के बीच पंजाब के किसानों का आंदोलन जारी है. , पंजाब के किसान लगभग दो महीने से हरियाणा के साथ लगती राज्य की सीमा पर डेरा डाले हुए हैं. किसान पहले दिल्ली मार्च की तैयारी कर रहे थे हालांकि बाद में सरकार के साथ कई दौर की बातचीत के बाद उन्होंने अपने मार्च को स्थगित कर दिया.  इन किसानों ने अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी आदि की मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली तक मार्च शुरू किया, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें हरियाणा सीमा पर रोक दिया. किसान तब से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं.

ऑल इंडिया किसान सभा के सदस्य कृष्ण प्रसाद ने कहा कि किसान भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार और उसकी नीतियों का विरोध करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

क्या तमिलनाडु के किसानों वाला मॉडल अपनाएंगे पंजाब के किसान?
करीब तीन दशक पहले सरकारी नीतियों से नाखुश तमिलनाडु के एक हजार से अधिक किसानों ने अपनी शिकायतों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए लोकसभा चुनाव में एक ही निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया था. यही वह समय था जब निर्वाचन आयोग (EC) को इरोड जिले के मोदाकुरिची से अप्रत्याशित 1,033 उम्मीदवारों को समायोजित करने के लिए पारंपरिक 'मतपत्र' के बजाय 'मतपत्र पुस्तिका' जारी करनी पड़ी.

ऑल इंडिया किसान सभा के सदस्य कृष्ण प्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ''हालांकि हमारा वह (चुनावी) रास्ता अपनाने की योजना नहीं है. दिल्ली में हुई महापंचायत में हमने भाजपा का विरोध करने और उसकी नीतियों को उजागर करने के अपने रुख की घोषणा की थी. हम इस मुद्दे पर एकजुट हैं.'' 

किसानों को राजनीतिक दलों से कोई उम्मीद नहीं
राष्ट्रीय किसान महासंघ  के सदस्य अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा, ''हम 13 फरवरी से सीमाओं पर बैठे हैं और हमने खुद को चुनावी राजनीति से दूर कर लिया है. हमारा मानना है कि जब विपक्ष में होते हैं तो सभी दल किसानों का समर्थन करते हैं लेकिन जब सत्ता में होते हैं तो वे सभी कॉर्पोरेट समर्थक और किसान विरोधी बन जाते हैं.” 

14 मार्च को दिल्ली में किसानों ने की थी महापंचायत 
पुलिस ने किसानों को कुछ शर्तों के साथ ही 'किसान मजदूर महापंचायत' आयोजित करने की अनुमति दी थी. जिसमें कहा गया था कि वह ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं लाएंगे और न ही कोई मार्च निकालेंगे और 5,000 से अधिक प्रदर्शनकारी एक जगह इकट्ठा भी नहीं हो सकेंगे. इस महापंचायत का मकसद "सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ाई को तेज करना", एमएसपी जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करवाना था."

मोदाकुरिची में किसानों के अनोखे विरोध के कारण EC को हुई थी परेशानी
गौरतलब है कि तमिलनाडु के किसानों के अनोखे विरोध के कारण मोदाकुरिची में चुनाव करवाने में चुनाव आयोग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. मोदाकुरिची के 1,033 किसानों ने 1996 के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था, तो निर्वाचन आयोग को 'अखबारों की तरह मतपत्र' छापने पड़े थे और चार फुट से अधिक ऊंची मतपेटियां रखनी पड़ी थी. उम्मीदवारों की लंबी सूची को समायोजित करने के लिए मतदान के घंटे भी बढ़ाए गए थे. उस चुनाव में द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) की सुब्बुलक्ष्मी जगदीशन अन्नाद्रमुक के आर एन किट्टूसामी को हराकर विजयी हुई थीं.

जगदीशन, किट्टुसामी और एक निर्दलीय को छोड़कर सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. 88 उम्मीदवारों को कोई वोट नहीं मिला, वहीं 158 को केवल एक-एक वोट मिला. वर्ष 1996 के आम चुनाव में सबसे अधिक 13,000 उम्मीदवार थे. इसके बाद निर्वाचन आयोग ने जमानत राशि 500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी. इससे 1998 के लोकसभा चुनावों में उम्मीदवारों की संख्या प्रति सीट 8.75 तक लाने में मदद मिली.

ये भी पढ़ें-:



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/c7IqVWu

Saturday, 30 March 2024

Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 1:30 बजे होगा जारी, ऐसे करें चेक

Bihar Board Class 10th Result 2024: बिहार बोर्ड से 10वीं की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे आज यानी 31 मार्च को दोपहर 1:30 बजे घोषित करेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' पर खुद यह जानकारी साझा की. बोर्ड ने सोशल साइट पर बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट घोषित करने की तारीख और समय की जानकारी साझा की है. समिति ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में कहा, श्री आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 31.03.2024 को दोपहर 1:30 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल जारी किया जाएगा. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल समिति की वेबसाइट https://bsebmatric.org और https://ift.tt/UViRTbH पर देखा जा सकता है. बिहार बोर्ड ने यह लेटेस्ट पोस्ट रात में जारी किया गया. 

CBSE स्कूल एडमिशन की बड़ी खबर, कक्षा 1 में दाखिले की New Age Limit ने पैरेंट्स को किया परेशान, जानें पूरी बात

एडमिट कार्ड तैयार रखें

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेस में जारी किया जाएगा. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा रिजल्ट की घोषणा के साथ ही बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 देने वाले तमाम छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे. बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत होगी. 

बोर्ड रिजल्ट 87.21 प्रतिशत

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा इस साल फरवरी माह में हुई थी. मैट्रिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी 204 तक चली थी. इस साल 10वीं के बोरड में करीब 16 लाख छात्र और छात्राओं ने भाग लिया है. 23 मार्च 2024 को बिहार बोर्ड द्वारा 12वीं के तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया था. इस साल 12वीं में कुल 87.21 प्रतिशत छात्हार और छात्राएं पास हुए हैं.   

CBSE बोर्ड ने 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द, Unaffiliated स्कूलों  की लिस्ट जारी, दिल्ली के ये स्कूल शामिल, लिस्ट देखें

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें |How to check Bihar board 10th Result 2024 

  • बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर मैट्रिक या कक्षा 10 परिणाम का लिंक पर जाएं. 

  • यहां लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.

  • ऐसा करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब अपना रिजल्ट चेक करें और पेज को डाउनलोड करके रखें. 

CBSE बोर्ड परीक्षाओं के बीच बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को दिशानिर्देश जारी, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/DEU4iPW

भाकपा (माले) लिबरेशन ने बिहार-झारखंड के लिये उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया

बिहार में महागठबंधन में शामिल भाकपा (माले) लिबरेशन ने शनिवार को बिहार की तीन और झारखंड की एक लोकसभा सीट के लिये पार्टी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. पार्टी ने बिहार में जहां दो विधायकों को टिकट दिया है, वहीं झारखंड में तीन बार के विधायक को मैदान में उतारा है .महागठबंधन के तहत भाकपा (माले) लिबरेशन बिहार में तीन लोकसभा सीट पर, जबकि झारखंड में एक संसदीय सीट पर चुनाव लड़ रही है.

पार्टी ने बिहार में दो मौजूदा विधायकों तथा एक पूर्व विधायक को लोकसभा चुनाव के लिये मैदान में उतारा है . बिहार के तरारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुदामा प्रसाद को आरा लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है .

इसी प्रकार, पार्टी के पालीगंज के विधायक संदीप सौरभ को नालंदा लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी के पूर्व विधायक राजाराम सिंह बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे .

भाकपा (माले) लिबरेशन ने तीन लोकसभा सीट के अलावा वरिष्ठ नेता शिवप्रकाश रंजन को भोजपुर जिले की अगिआंव विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. भाकपा (माले) लिबरेशन के विधायक मनोज मंजिल के अयोग्य घोषित होने के बाद एक जून को यहां उपचुनाव कराया जा रहा है.

पार्टी ने झारखंड की कोडरमा लोकसभा सीट से विधायक विनोद सिंह पर भरोसा जताया है. सिंह झारखंड के बगोदर से विधायक हैं .

सिंह के नाम की घोषणा पार्टी के प्रदेश सचिव मनोज भक्त ने पार्टी के रांची कार्यालय में पोलित ब्यूरो सदस्य जनार्दन प्रसाद और केंद्रीय समिति के सदस्य शुभेंदु सेन की उपस्थिति में की.

उन्होंने कहा, ‘‘वह विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि उनके नाम की घोषणा झारखंड में गठबंधन सहयोगियों की सहमति के बाद की गई है .''

भक्त ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि महागठबंधन में सीट-बंटवारे को लेकर बनी सहमति के अनुसार, भाकपा (माले) लिबरेशन झारखंड की कोडरमा सीट पर चुनाव लड़ रही है.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/f3iCPL4

Friday, 29 March 2024

राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड से BJP उम्मीदवार सुरेंद्रन पर दर्ज हैं 242 आपराधिक मामले

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने वर्तमान सांसद राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड लोकसभा सीट से केरल इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन को अपना उम्मीदवार बनाया है. उनके खिलाफ 242 आपराधिक मामले हैं. कानूनी अनिवार्यताओं के चलते सुरेंद्रन ने हाल ही में पार्टी के मुखपत्र में अपने मामलों का विवरण प्रकाशित किया था. उनके मुकदमे का जिक्र तीन पृष्ठों में था.

इसी तरह, भाजपा के एर्णाकुलम निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार के एस राधाकृष्णन के खिलाफ लगभग 211 मामले हैं.

सुरेंद्रन के खिलाफ मामलों के बारे में पूछे जाने पर पार्टी के प्रदेश महासचिव जॉर्ज कुरियन ने कहा, ‘‘ज्यादातर मामले 2018 में हुए सबरीमला विरोध प्रदर्शन से संबंधित हैं. पार्टी के नेता विरोध प्रदर्शन का आह्वान करते हैं, तो पुलिस उस संबंध में मामला दर्ज करती है.''

भाजपा के प्रदेश प्रमुख के खिलाफ मामलों की संख्या का ब्यौरा देते हुए कुरियन ने कहा कि 237 मामले सबरीमला विरोध प्रदर्शन से संबंधित हैं, जबकि पांच केरल में विभिन्न आंदोलनों के संबंध में दर्ज किए गए थे.

पतनममथिट्टा जिले के सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर उच्चतम न्यायालय के आदेश को लागू करने के केरल सरकार के फैसले के खिलाफ भाजपा और उससे संबद्ध संगठनों ने 2018 में राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था.

कुरियन ने कहा कि उम्मीदवारों के खिलाफ मामलों का विवरण प्रकाशित करना अनिवार्य है.

इस बीच, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में सुरेंद्रन, राधाकृष्णन, अलप्पुझा से पार्टी की उम्मीदवार शोभा सुरेंद्रन और वटकारा के उम्मीदवार प्रफुल्ल कृष्ण के खिलाफ मामलों का विवरण देते हुए कहा कि ‘‘भारत के कुछ हिस्सों में राष्ट्रवादी होना कठिन है.''
 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/rvhEHQw

Thursday, 28 March 2024

बेटे नवीन जिंदल के बाद मां सावित्री जिंदल ने भी छोड़ा कांग्रेस, थामा BJP का दामन

हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल कांग्रेस छोड़कर बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं. कुछ ही दिन पहले उनके बेटे और उद्योगपति नवीन जिंदल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. सावित्री जिंदल (84) हिसार में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा में शामिल हुईं. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे. सावित्री ने बुधवार देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में कांग्रेस छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की.

उन्होंने एक पोस्ट कर कहा, ‘‘मैंने एक विधायक के रूप में 10 वर्ष तक हिसार के लोगों का प्रतिनिधित्व किया और एक मंत्री के रूप में निस्वार्थ भाव से हरियाणा राज्य की सेवा की है. हिसार के लोग मेरा परिवार हैं और अपने परिवार की सलाह पर, मैं आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं.''

‘फोर्ब्स इंडिया' पत्रिका ने इस साल देश की सर्वाधिक अमीर महिलाओं की सूची में सावित्री जिंदल का नाम शामिल किया था. पत्रिका के अनुसार, प्रसिद्ध उद्योगपति और हरियाणा के पूर्व मंत्री ओ पी जिंदल की पत्नी सावित्री जिंदल की कुल संपत्ति 29.1 अरब डॉलर है.

सैनी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “हम भाजपा परिवार में दिग्गज कांग्रेस नेता, हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री, प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सावित्री जिंदल जी और उनकी बेटी श्रीमती सीमा जिंदल जी का स्वागत करते हैं.”

हरियाणा में कांग्रेस की पूर्ववर्ती भूपेंद्र हुड्डा सरकार में सावित्री जिंदल मंत्री थीं. वर्ष 2014 के चुनाव में सावित्री हिसार सीट पर भाजपा के डॉ कमल गुप्ता से हार गई थीं. गुप्ता वर्तमान में नायब सिंह सैनी सरकार में मंत्री हैं.

सावित्री जिंदल के बेटे और उद्योगपति नवीन जिंदल कांग्रेस छोड़कर रविवार को भाजपा में शामिल हुए. नवीन को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कुरूक्षेत्र से भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है.

सैनी और खट्टर द्वारा पार्टी में स्वागत किए जाने के बाद सावित्री जिंदल ने कहा, “हम एक बार फिर (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी के नेतृत्व में केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे.”

उन्होंने कहा, “हमें 'मोदी परिवार' का सदस्य बनाने के लिए मैं भाजपा के प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करती हूं. हम पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.” उन्होंने कहा कि पिछली खट्टर सरकार के तहत हरियाणा में अभूतपूर्व विकास हुआ.

सावित्री जिंदल ने कहा, “मैं 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से प्रभावित हूं.”

साल 2005 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले अपने पति ओ.पी. जिंदल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनका विचार था कि दलित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उत्थान से भारत एक महान राष्ट्र बन सकता है.

सावित्री ने कहा, 'उन्होंने (ओ. पी. जिंदल) 1991 में इसी प्रतिज्ञा के साथ राजनीति में प्रवेश किया था. मार्च 2005 में उनके निधन के बाद, मैंने उनके सपनों को साकार करने के लिए राजनीति में प्रवेश किया.”

उन्होंने कहा, “हिसार मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि है. हिसार के लोगों ने हमेशा अपना प्यार बरसाया है और मैंने भी उन्हें अपने परिवार का हिस्सा माना है.” सावित्री जिंदल ने कहा कि आज देश को भाजपा और मोदी की जरूरत है.

इस अवसर पर सैनी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पिछले 10 वर्षों में बहुत सारे विकास कार्य किए हैं. इस मौके पर पार्टी नेता कमल गुप्ता, भव्य बिश्नोई और पूर्व राज्यपाल गणेशी लाल भी मौजूद थे. इस बीच, पार्टी नेताओं ने रणजीत सिंह चौटाला के चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन किया, जिन्हें भाजपा ने हिसार लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. हरियाणा की 10 लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा.
 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/fmPegAI

Wednesday, 27 March 2024

‘‘मैं दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि सरकार जेल से नहीं चलेगी’’ : उपराज्यपाल वी के सक्सेना

दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी सरकार जेल से नहीं चलाई जाएगी. सक्सेना की यह टिप्पणी आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के उन बयानों की पृष्ठभूमि में आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल जेल में रहने के बावजूद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे.

‘आप' के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. वह 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में हैं.

आप नेताओं ने कई मौकों पर केजरीवाल के इस्तीफे से इनकार किया और जोर देकर कहा कि वह जेल के अंदर से अपनी सरकार चलाएंगे.

‘टाइम्स नाउ समिट' में एक सवाल का जवाब देते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली के लोगों को आश्वस्त कर सकता हूं कि सरकार जेल से नहीं चलेगी.''

केजरीवाल ने मंगलवार को ईडी की हिरासत से अपना दूसरा कार्य आदेश जारी किया और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में लोगों के लिए दवाएं और जांच व्यवस्था उपलब्ध हों.

इससे पहले रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो ने जल मंत्री आतिशी को शहर के कुछ इलाकों में पानी और सीवर संबंधी समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए थे.

सक्सेना ने परोक्ष रूप से आप सरकार को निशाना बनाते हुए कहा, 'बच्चों के रूप में हम सभी ने 'लोहे के चने चबाना' जैसी एक कहावत सुनी है. दिल्ली आने के बाद मुझे वास्तव में इस कहावत का अर्थ पता चला.''

सक्सेना ने कहा, ‘‘इस शहर में कोई भी काम करवाना 'लोहे के चने चबाने' जैसा लगता है. आप जो भी करने की कोशिश करते हैं, कुछ ताकतें होती हैं जो उस काम को रोकने में अपनी पूरी ताकत झोंक देती हैं, और अगर आप (किसी भी तरह) उस काम को सफलतापूर्वक पूरा कर पाते हैं, तो ये ताकतें श्रेय लेने की कोशिश करती हैं.”

इक्कीस मार्च को केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा था कि वह (केजरीवाल) मुख्यमंत्री बने रहेंगे और जरूरत पड़ने पर जेल से दिल्ली की सरकार चलाएंगे.पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कहा था कि पार्टी सुप्रीमो को बदला नहीं जा सकता.

इस बीच, आप और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आप जहां केजरीवाल की रिहाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है, वहीं भाजपा केजरीवाल के इस्तीफे की मांग के लिए दबाव बना रही है. केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को अदालत में चुनौती दी है.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/t5hpXxP

Tuesday, 26 March 2024

बिहार : कांग्रेस-RJD में हुआ 40 सीटों का बंटवारा, जानें- लेफ्ट के हिस्से में क्या आया?

बिहार में जहां एनडीए (NDA) के बीच सीट बंटवारा और 40 में से 35 प्रत्याशियों की घोषणा भी हो चुकी है, वहीं 'इंडिया' गठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग (Seat Sharing in Bihar) को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. इसी को लेकर मंगलवार शाम को दिल्ली में महागठबंधन दलों की बैठक हुई. खबर है कि इस मीटिंग में बिहार में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है, बुधवार को संख्या का ऐलान हो जाएगा.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल 26, कांग्रेस 9 और वामपंथी पार्टियों को 5 सीटें दी गई है, इसमें से तीन सीटों पर सीपीआई-एमएल चुनाव लड़ेगी.

बताया जा रहा है कि बुधवार को कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट के बीच एक और बैठक होगी, जिसमें सभी पार्टियों के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. फाइनल ऐलान से पहले एक दौर की बातचीत और होगी. इसके बाद पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट बंटवारे का ऐलान किया जाएगा.

सीटों पर मंथन को लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस महासचिव और सांसद मुकुल वासनिक के आवास पर बैठक हुई. इसमें आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी पहुंचे. साथ ही बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी वहां मौजूद थे.

बैठक के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमारा गठबंधन सबसे पुराना है. हम हर परिस्थिति में साथ रहे हैं. हमारा मेन एजेंडा भाजपा को रोकना है, बिहार इस बार चौंकाने वाले नतीजे देगा. लेफ्ट पार्टियां, कांग्रेस और RJD मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सभी को सम्मानजनक सीटें मिल रही हैं और जल्द ही हम इसकी घोषणा करेंगे."

कांग्रेस और राजद का पुराना रिश्ता - तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राजद का पुराना रिश्ता है. सभी परिस्थितियों में हम हमेशा साथ रहे हैं. विचारधारा के लेवल पर भी बीजेपी के खिलाफ साथ लड़े हैं. ये जो खबर चल रही है कि गठबंधन टूटेगा, ये बीजेपी का एजेंडा है. हम दोनों के बीच दरार की बातें नहीं आई हैं. हम लोगों ने एक-दूसरे को समझते हुए बात की है.

उन्होंने कहा कि हम लोगों का एजेंडा है कि हम बीजेपी को रोकेंगे. हम कह सकते हैं कि बिहार चौंकाने वाले नतीजे देगा. हमारी बातचीत लगातार चलती रही है. हमारी समझ बनी हुई है, हम तैयार हो गए हैं कि लेफ्ट, कांग्रेस और राजद एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

पिछले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को नौ सीट मिली थी. बुधवार को तेजस्वी यादव की मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात हो सकती है. तेजस्वी कल दिल्ली में ही हैं. पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख़ परसों है और इस फेज के सभी चार सीट पर राष्ट्रीय जनता दल का उम्मीदवार मैदान में है, जिनको सिंबल मिल चुका है, इसलिए किसी को कोई जल्दी नहीं हैं.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/Xsa93qt

Monday, 25 March 2024

चलती स्कूटी पर अश्लीलता की हदें पार, पुलिस ने इस तरह सिखाया सबक, अकल लगी ठिकाने

दिल्ली मेट्रो के बाद अब होली से जुड़ा एक और वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें स्कूटी पर सवार दो लड़कियां अश्लील डांस करती नजर आ रही हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक स्कूटी पर सवार बिना हेलमेट पहने तीन लोग होली खेलते दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो के वायरल होते ही इंटरनेट पर आक्रोश फैल गया और लोग स्कूटी सवार तीनों लोगों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों की शिकायत के बाद यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर दी है. वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तरप्रदेश के नोएडा का बताया जा रहा है. पढ़ें क्या है पूरा माजरा.

यहां देखें वीडियो

चलती स्कूटी पर अश्लील डांस

वीडियो में एक स्कूटी पर बिना हेलमेट तीन लोग सवार दिखाई दे रहे हैं. देखा जा सकता है कि, जहां लड़का स्कूटी चला रहा है, वहीं पीछे वाली सीट पर एक दूसरे के सामने बैठी दो लड़कियां अश्लील हरकतें करती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में अंग लगा ले गाना चल रहा है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, पीछे से आ रहे किसी शख्स ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया होगा, जो अब इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए पुलिस से कार्रवीई की मांग कर रहे थे. 

पुलिस ने काटा चालान

पुलिस ने सोशल साइट X पर बताया कि, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर स्कूटी मालिक का 33 हजार रुपये का चालान काटा गया है. बता दें कि, होली से पहले ही नोएडा पुलिस ने ये एडवाइजरी भी जारी की थी कि, त्योहारों पर यातायात नियमों को तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बावजूद इसके लोग अजीबोगरीब हरकतें करते नजर आए, जिन्हें ट्रैफिक पुलिस ने बढ़िया तरीके से सबक भी सिखाया. X पर वायरल इस 1 मिनट के वीडियो को अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है, 'बिना हेलमेट के ड्राइविंग ट्रिपलिंग और स्टंट किया जा रहा है. आपसे अनुरोध है इन लोगों पर कार्रवाई करें.'

ये भी देखिए- Holi 2024: कृष्ण के जयकारों से गूंजी गोकुलनगरी, गोकुल में बिखेरे कान्हा के रंग | NDTV India



from NDTV India - Zara hatke https://ift.tt/zm6gsJi

चलती स्कूटी पर अश्लीलता की हदें पार, पुलिस ने इस तरह सिखाया सबक, अकल लगी ठिकाने

दिल्ली मेट्रो के बाद अब होली से जुड़ा एक और वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें स्कूटी पर सवार दो लड़कियां अश्लील डांस करती नजर आ रही हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक स्कूटी पर सवार बिना हेलमेट पहने तीन लोग होली खेलते दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो के वायरल होते ही इंटरनेट पर आक्रोश फैल गया और लोग स्कूटी सवार तीनों लोगों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों की शिकायत के बाद यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर दी है. वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तरप्रदेश के नोएडा का बताया जा रहा है. पढ़ें क्या है पूरा माजरा.

यहां देखें वीडियो

चलती स्कूटी पर अश्लील डांस

वीडियो में एक स्कूटी पर बिना हेलमेट तीन लोग सवार दिखाई दे रहे हैं. देखा जा सकता है कि, जहां लड़का स्कूटी चला रहा है, वहीं पीछे वाली सीट पर एक दूसरे के सामने बैठी दो लड़कियां अश्लील हरकतें करती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में अंग लगा ले गाना चल रहा है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, पीछे से आ रहे किसी शख्स ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया होगा, जो अब इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए पुलिस से कार्रवीई की मांग कर रहे थे. 

पुलिस ने काटा चालान

पुलिस ने सोशल साइट X पर बताया कि, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर स्कूटी मालिक का 33 हजार रुपये का चालान काटा गया है. बता दें कि, होली से पहले ही नोएडा पुलिस ने ये एडवाइजरी भी जारी की थी कि, त्योहारों पर यातायात नियमों को तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बावजूद इसके लोग अजीबोगरीब हरकतें करते नजर आए, जिन्हें ट्रैफिक पुलिस ने बढ़िया तरीके से सबक भी सिखाया. X पर वायरल इस 1 मिनट के वीडियो को अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है, 'बिना हेलमेट के ड्राइविंग ट्रिपलिंग और स्टंट किया जा रहा है. आपसे अनुरोध है इन लोगों पर कार्रवाई करें.'

ये भी देखिए- Holi 2024: कृष्ण के जयकारों से गूंजी गोकुलनगरी, गोकुल में बिखेरे कान्हा के रंग | NDTV India



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/zm6gsJi

होली पर हुड़दंग, चलती स्कूटी पर खड़ी होकर लड़के को रंग लगा रही थी लड़की, अगले ही पल याद आ गई नानी

होली पर हुड़दंग मचाते लोगों के वीडियो तो आपने खूब देखे होंगे, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर यकीनन आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. महज 14 सेकंड के इस वीडियो में एक लड़की चलती स्कूटी पर खड़ी होकर होली खेलती नजर आ रही है, लेकिन अगले ही पल उसके साथ जो होता है, उसे शायद वो जिंदगी भर नहीं भूलेगी. देखें पूरा वीडियो.

चलती स्कूटी पर होली (Holi Stunt Video)

वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के नोएडा का बताया जा रहा है, जिसमें एक शख्स स्कूटी चलाता नजर आ रहा है, वहीं उसके पीछे वाली सीट पर एक लड़की खड़ी होकर रील बनवाती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़की कैसे चलती स्कूटी पर होली खेल रही है. वीडियो में लड़की स्कूटी चला रहे शख्स को चेहरे पर रंग लगाती नजर आ रही है, लेकिन अगले ही पल रील के चक्कर में लड़की बीच सड़क पर ही चारों खाने चित (गाड़ी से गिर जाती है) हो जाती है.

यहां देखें वीडियो

देखा जाए तो इस तरह कुछ लोगों की लापरवाही की वजह से दूसरे यात्रियों की जान खतरे में पड़ जाती है. नोएडा पुलिस ने होली के दिन स्‍टंट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. वीडियो को मधुर सिंह नाम के यूजर ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया और नोएडा ट्रैफिक पुलिस को टैग कर शिकायत की है.

ये भी देखिए- Holi 2024: कृष्ण के जयकारों से गूंजी गोकुलनगरी, गोकुल में बिखेरे कान्हा के रंग | NDTV India



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/3QynS9A

होली पर हुड़दंग, चलती स्कूटी पर खड़ी होकर लड़के को रंग लगा रही थी लड़की, अगले ही पल याद आ गई नानी

होली पर हुड़दंग मचाते लोगों के वीडियो तो आपने खूब देखे होंगे, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर यकीनन आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. महज 14 सेकंड के इस वीडियो में एक लड़की चलती स्कूटी पर खड़ी होकर होली खेलती नजर आ रही है, लेकिन अगले ही पल उसके साथ जो होता है, उसे शायद वो जिंदगी भर नहीं भूलेगी. देखें पूरा वीडियो.

चलती स्कूटी पर होली (Holi Stunt Video)

वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के नोएडा का बताया जा रहा है, जिसमें एक शख्स स्कूटी चलाता नजर आ रहा है, वहीं उसके पीछे वाली सीट पर एक लड़की खड़ी होकर रील बनवाती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़की कैसे चलती स्कूटी पर होली खेल रही है. वीडियो में लड़की स्कूटी चला रहे शख्स को चेहरे पर रंग लगाती नजर आ रही है, लेकिन अगले ही पल रील के चक्कर में लड़की बीच सड़क पर ही चारों खाने चित (गाड़ी से गिर जाती है) हो जाती है.

यहां देखें वीडियो

देखा जाए तो इस तरह कुछ लोगों की लापरवाही की वजह से दूसरे यात्रियों की जान खतरे में पड़ जाती है. नोएडा पुलिस ने होली के दिन स्‍टंट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. वीडियो को मधुर सिंह नाम के यूजर ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया और नोएडा ट्रैफिक पुलिस को टैग कर शिकायत की है.

ये भी देखिए- Holi 2024: कृष्ण के जयकारों से गूंजी गोकुलनगरी, गोकुल में बिखेरे कान्हा के रंग | NDTV India



from NDTV India - Zara hatke https://ift.tt/3QynS9A

Sunday, 24 March 2024

बिहार में होली और गुड फ्राइडे के दिन शिक्षकों के प्रशिक्षण और वार्षिक परीक्षा को लेकर विवाद

बिहार में होली के दिन सरकारी शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम और गुड फ्राइडे पर स्कूली छात्रों की वार्षिक परीक्षा आयोजित करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस निर्णय की आलोचना की है. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा 20 मार्च को जारी एक परिपत्र में कहा गया है, 'संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि इससे पहले के प्रशिक्षण सत्र में भाग नहीं लेने वाले सभी प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों (पहली से पांचवीं कक्षा तक) को छह-दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में भाग लेना होगा. परिषद 25 से 30 मार्च तक छह दिवसीय ‘फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी' (एफएलएन) प्रशिक्षण का आयोजन करेगी.''

पत्र के अनुसार, कुल 19,200 सरकारी स्कूल शिक्षक 25 से 30 मार्च तक विभाग के 78 प्रशिक्षण केंद्रों पर एफएलएन प्रशिक्षण में भाग लेंगे. एससीईआरटी ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान सभी संबंधित व्यक्तियों को 'कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी'. एससीईआरटी शिक्षा विभाग का एक अंग है. इसी तरह, आठवीं कक्षा के नीचे के छात्रों के लिए गुड फ्राइडे (29 मार्च) को वार्षिक परीक्षा आयोजित करने के विभाग के फैसले से एक विवाद खड़ा हो गया है.

बिहार सरकार ने होली और गुड फ्राइडे पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. बिहार के राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंगथु ने भी मुख्य सचिव को लिखे पत्र में विभाग को 29 मार्च के परीक्षा कार्यक्रम को बदलने का निर्देश देने का आग्रह किया है.

एससीईआरटी ने रविवार दोपहर एक बयान जारी किया, जिसमें दलील दी गई कि सरकारी शिक्षकों की कुल संख्या के 'सिर्फ तीन प्रतिशत' के लिए प्रशिक्षण को स्थगित करने से यह पूरी कवायद बेकार हो जाएगी. इसमें कहा गया, ‘‘यदि शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण एक सप्ताह के लिए टाल भी दिया जाता है, तो बड़ी संख्या में शिक्षक एक वर्ष में अपने दूसरे चरण का प्रशिक्षण पूरा नहीं कर पाएंगे. पूरी प्रक्रिया बेकार हो जाएगी.''

इस बीच, घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘बिहार में शिक्षकों का शोषण बंद किया जाना चाहिए. होली के दिन शिक्षकों की छुट्टी रद्द करके बेगूसराय के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए वैशाली भेजना बहुत ही बेतुका कदम है. बिहार सरकार को तुरंत इस आदेश को वापस लेना चाहिए.''सिंह बेगूसराय से लोकसभा सांसद हैं.

एससीईआरटी का परिपत्र और मुख्य सचिव को राजभवन का पत्र दोनों ‘पीटीआई-भाषा' को हासिल हुए हैं. बार-बार प्रयास करने के बावजूद, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार इस मुद्दे पर बात नहीं हो सकी. तेजस्वी यादव ने इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हस्तक्षेप की मांग करते हुए ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘बिहार में राजग सरकार के आदेश के मुताबिक होली के दिन भी शिक्षकों को उपस्थित रहना होगा. बिहार में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ...जब पूरा राज्य होली मना रहा होगा तो उस दिन शिक्षक अपने परिवार से दूर रहेंगे.''



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/thRrlOD

"PM मोदी के बनारस आने की गिनती है, लेकिन मैं तो यहीं का हूं" : कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने जताया जीत का भरोसा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट पर फिर से उम्मीदवार बनाए गए उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि इस बार बनारस में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) और भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बीच सीधा मुकाबला है और चुनाव में 'स्थानीय बनाम बाहरी' का मुद्दा भी अहम भूमिका निभाएगा. राय ने रविवार को बातचीत में कहा, 'इस दफा लोकसभा चुनाव सीधे तौर पर ‘इंडिया' और एनडीए के बीच होगा. इससे समीकरण बदल गए हैं और चुनावी माहौल भी बिल्कुल परिवर्तित हो चुका है. जनता बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और भाजपा के विकास के झूठे दावों से त्रस्त है और वह इस बार बदलाव का मन बना चुकी है.'

कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा, 'अब लड़ाई वन-टू-वन हो गई है इसलिए बनारस का समीकरण बदल चुका है.' उन्होंने कहा कि पिछले कई चुनावों में ऐसा देखने को मिला था कि भाजपा और मुख्य विपक्षी पार्टी के साथ-साथ कोई तीसरा मजबूत उम्मीदवार भी खड़ा हो जाता था जिसकी वजह से वोट कई जगह बंट जाता था. मगर इस बार इंडिया और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला है और इस बार चुनाव में ‘हमारा इंडिया गठबंधन जीतेगा.'

इस बार वाराणसी में 'स्थानीय बनाम बाहरी उम्मीदवार' का मुद्दा भी हावी है: अजय राय
वाराणसी की कोलअसला सीट से तीन बार और पिंडरा सीट से एक दफा विधायक रह चुके अजय राय ने कहा कि इस बार वाराणसी में 'स्थानीय बनाम बाहरी उम्मीदवार' का मुद्दा भी हावी है. राय ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भी मोदी के खिलाफ मैदान में उतरने पर ‘स्थानीय बनाम बाहरी' का मुद्दा उठाया था लेकिन दोनों बार उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र होने के बावजूद पिछले 10 सालों में वाराणसी की बुनियादी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं और जो विकास कार्य हुए भी हैं उनमें 'गुजरात लॉबी' को ही फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई है. गुजरात प्रधानमंत्री मोदी का गृह राज्य है.

कांग्रेस नेता अजय राय ने पीएम मोदी पर अपने संसदीय क्षेत्र से गायब रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी गिनती कर सकते हैं कि वह कितनी बार बनारस आए हैं. हम यहीं पैदा हुए हैं और यहीं रहेंगे.

 वाराणसी में गुजरात के लोगों को मिली है नौकरियां: अजय राय
राय ने आरोप लगाया कि वाराणसी में जो भी स्थाई नौकरियां पैदा हुईं उन पर गुजरात के लोगों को ही नियुक्त किया गया. इससे आम जनमानस में यह धारणा बैठ चुकी है कि उन्हें उन्हीं के घर में रोजगार से वंचित किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि वाराणसी के स्थानीय लोग अब इस बात पर एकमत हो रहे हैं कि कोई भी बाहरी उम्मीदवार उनके दुख-दर्द को नहीं समझ सकता, लिहाजा अब वे परिवर्तन का मन बना चुके हैं.

बाहुबली राजनेता की छवि रखने वाले राय ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पिछले 10 वर्षों से मोर्चा ले रहे हैं. मोदी से टक्कर लेने वाले कई लोग या तो क्षेत्र छोड़कर भाग गए, कोई जेल चला गया, तो कोई भाजपा में शामिल हो गया लेकिन वह आज भी संघर्ष कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने हमेशा 'साफ-सुथरी राजनीति' की है.

चुनावी बॉन्ड बनेगा चुनावी मुद्दा
राय ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई के साथ-साथ भ्रष्टाचार का मुद्दा भी इस चुनाव में प्रमुखता से उठाया जाएगा. उन्होंने चुनावी बॉन्ड मामले को लेकर हुए खुलासों का जिक्र करते हुए कहा कि इससे भाजपा की असलियत जनता के सामने खुल चुकी है. उन्होंने कहा, ‘‘इसका भी चुनावी माहौल पर व्यापक असर नजर आएगा.'' उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में इस मुद्दे को भी जोर-शोर से उठाएंगे कि जो भाजपा खुद के गौ रक्षक होने का दावा करती है, उसने बीफ का कारोबार करने वाली कंपनियों तक से चुनावी बॉन्ड के तौर पर चंदा लिया.

2009, 2014 और 2019 में वाराणसी से चुनाव लड़ चुके हैं अजय राय
कांग्रेस ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. पार्टी ने अजय राय को पिछले दो बार से सांसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुकाबले वाराणसी से मैदान में उतारा है. राय वर्ष 2009, 2014 और 2019 में वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि तीनों ही बार उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा. वर्ष 2009 में उन्होंने सपा के टिकट पर जबकि 2014 और 2019 में कांग्रेस के टिकट पर वाराणसी से चुनाव लड़ा था. साल 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में राय 1,52,548 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे.

ये भी पढ़ें- :



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/DIpwmU1

Saturday, 23 March 2024

मोटरसाइकिल Indicator का नया आविष्कार, दुनिया के लिए एक दम नई चीज

सोशल मीडिया पर अक्सर अजब-गजब कारनामों के वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ लोग बड़े और अनूठे कारनामे कर इंटरनेट पर छा जाते हैं, तो कुछ अनोखे जुगाड़ लगाकर इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा देते हैं. ऐसे ही एक शख्स का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसने अपनी बाइक में कुछ अनोखा ही सिस्टम फिट करा रखा है. गाड़ी की नंबर प्लेट वाली जगह पर आपको गाड़ी के नंबर के साथ ही ये निर्देश भी देखने को मिलते हैं कि, आपको किस तरफ से गुजरना है.

आस-पास की गाड़ियों के लिए इंस्ट्रक्शन

फेसबुक पर क्रिएटर ध्रुव नाम के अकाउंट से इस मजेदार वीडियो को शेयर किया गया है. अक्सर सड़क पर गाड़ियों की आपस में टक्कर हो जाती है और ये कई बार बड़े हादसे में भी तब्दील हो जाते हैं, लेकिन इस शख्स ने जो तकनीक लगाई है उससे घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बाइक के पीछे नंबर प्लेट वाली जगह पर आस-पास की गाड़ियों के लिए निर्देश भी लिखा है. ये बाइक पीछे से आती गाड़ियों को बताती है कि, उन्हें किस तरह से गुजरना है. नंबर प्लेट फ्लिप होता है और वहां कभी राइट साइड तो कभी लेफ्ट साइड लिखा आता है.

यहां देखें वीडियो

यूजर्स बोले- नेक्स्ट जेनरेशन इंजीनियरिंग

फेसबुक पर इस वीडियो को 11 हजार से अधिक बार लाइक किया गया है और ढेरों लोगों ने कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, नेक्स्ट जनरेशन इंजीनियरिंग. दूसरे ने लिखा, इंडिया में टैलेंट की कमी नहीं है. तीसरे यूजर ने लिखा, ये टेक्नोलॉजी इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए. वहीं एक अन्य ने लिखा, भाई की कलाकारी को सलाम है.

ये भी देखिए-  Leh के Para-Archer Rigzin Tamchos की प्रेरक कहानी जिनका लक्ष्य है पैरालंपिक तीरंदाजी खेलना  



from NDTV India - Zara hatke https://ift.tt/CmUjcXq

Friday, 22 March 2024

CM केजरीवाल ने ACP पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, कोर्ट से की हटाने की मांग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रॉउज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दिल्ली पुलिस के एसीपी एके सिंह को उनकी सुरक्षा से हटाने की मांग की है. सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अदालत लाते समय उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया.

हालांकि इसी मामले के एक और आरोपी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इससे पहले इसी अधिकारी, एसीपी एके सिंह के खिलाफ कोर्ट में लिखित शिकायत की थी.

वाकया बीते साल हुआ था, जिसमें अधिकारी एके सिंह को मनीष सिसोदिया को गर्दन से पकड़कर खींचते हुए ले जाते देखा गया था. उसका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था.

इससे पहले शुक्रवार को अदालत ने दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया.

ईडी ने अपने रिमांड पत्र में दावा किया, ‘‘अरविंद केजरीवाल कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए आबकारी नीति 2021-22 तैयार करने की साजिश रचने में संलिप्त थे और वह इन्हें इस नीति के जरिये फायदा पहुंचाने के एवज में शराब कारोबारियों से रिश्वत की मांग करने में शामिल रहे.''

भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के पूर्व अधिकारी केजरीवाल (55) को ईडी ने गुरुवार रात, धन शोधन रोधी कानून के तहत दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार किया था.

ईडी का आरोप है कि केजरीवाल 2022 में आप के गोवा चुनाव प्रचार अभियान में अपराध से अर्जित धन के इस्तेमाल में सीधे तौर पर शामिल थे और वह पार्टी के संयोजक एवं उसमें निर्णय लेने वाले शीर्ष व्यक्ति हैं.

एजेंसी ने अदालत को बताया कि उसने गोवा चुनावों के दौरान आप की चुनाव प्रचार गतिविधियों से जुड़े विभिन्न लोगों के बयान दर्ज किए और यह पाया गया कि सर्वे कर्मी, क्षेत्र प्रबंधक, विधानसभा प्रबंधक जैसे काम के लिए उन्हें नकद भुगतान किया गया था.

ईडी ने करीब दो साल पुराने मामले में पहली बार कहा है कि आप दिल्ली आबकारी घोटाले में अपराध से अर्जित धन की बड़ी लाभार्थी थी. इसने आरोप लगाया कि अपराध से अर्जित धन के एक हिस्से के रूप में प्राप्त हुए करीब 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल आप ने गोवा विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करने में किया.

एजेंसी ने दावा किया कि ये रकम चार अंगड़िया प्रणाली के जरिये गोवा भेजी गई. अंगड़िया नेटवर्क एक स्थान से दूसरे स्थान पर भारी मात्रा में नकदी ले जाने का काम करता है.

ईडी ने कहा, ‘‘इस तरीके से आप ने अरविंद केजरीवाल के जरिये धन शोधन का अपराध किया और इस तरह अपराधों को पीएमएलए की धारा 70 के तहत माना गया है.''

एजेंसी ने कहा है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में, केजरीवाल ‘‘चुनाव खर्चों में इस्तेमाल किए जाने वाले धन के लिए अंततः जिम्मेदार थे.''

ईडी ने कहा कि उसने पिछले साल आप के राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एन डी गुप्ता का बयान दर्ज किया था, जिन्होंने एजेंसी को बताया था कि केजरीवाल पार्टी के समग्र प्रभारी हैं, लेकिन चुनाव खर्च तय करने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी या राजनीतिक मामलों की समिति की कोई मंजूरी नहीं ली जाती है. इसने आरोप लगाया कि केजरीवाल आप की बड़ी गतिविधियों को संचालित करते हैं

ईडी ने कहा कि रिश्वत कथित तौर पर ‘साउथ ग्रुप' के सदस्यों द्वारा जुटाई गई थी, जिसमें गिरफ्तार बीआरएस नेता के. कविता और कुछ अन्य शामिल थे, और इसका एक हिस्सा आप के गोवा चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किया गया था.

एजेंसी ने कहा कि केजरीवाल ने मामले की जांच में शामिल होने के लिए उन्हें जारी किए गए नौ समन की ‘जानबूझकर अवज्ञा' की और जब एक दिन पहले पीएमएलए के तहत उनका बयान दर्ज किया गया, तो उन्होंने सच्चाई का खुलासा नहीं किया.

ये मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को तैयार करने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार और धन शोधन से संबंधित है. हालांकि, इस नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था.

ईडी द्वारा दाखिल आरोप पत्र में केजरीवाल के नाम का कई बार उल्लेख किया गया है. एजेंसी ने आरोप लगाया है कि आरोपी आबकारी नीति तैयार करने के लिए केजरीवाल के संपर्क में थे, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें अनुचित लाभ हुआ, जिसके एवज में उन्होंने आप को रिश्वत दी.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/0kmtGi5

Thursday, 21 March 2024

CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया- जिला अदालतों को मजबूत बनाना क्यों है जरूरी?

देश में सभी को न्‍याय मिलना चाहिए, फिर वह अमीर हो, गरीब हो या किसी भी धर्म से, इसके लिए जरूरी है कि अदालतों की पहुंच सभी तक हो. ऐसे में जिला अदालतों की भूमिका बढ़ जाती है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) का भी यही कहना है कि सभी लोगों को न्‍याय मिले इसके लिए जिला अदालतों को सशक्‍त बनाना बेहद जरूरी है. एडीटीवी को दिये खास इंटरव्‍यू में डीवीई चंद्रचूड़ ने बताया कि कैसे देश की जिला अदालतों को मजबूत बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं.   

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट सुविधाओं में परेशानियों का जिक्र करते हुए, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ कहते हैं, "मुझे लगता है कि हमें जिला अदालतों को भी पूरी तरह से डिजिटलाइज्‍ड करना होगा, जिसके प्रयास में हम जुटे हुए हैं. लोगों का पहला संपर्क जिला कोर्ट से ही होता है. आम नागरिकों को कोई भी समस्या आती है, तो सीधे सुप्रीम कोर्ट में उनका आना मुश्किल होता है, इसीलिए वह पहले जिला न्यायलय में जाते हैं." 

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया, "मुझे लगता है कि हमें जिला अदालतों के जजों के साथ जुड़कर यह समझना होगा कि आखिर जिला न्यायपालिका में क्या परेशानियां हैं. जब हम जिला न्यायपालिका को मजबूत करेंगे, तब हम वास्तव में मजबूत होंगे. इसी मकसद से हमने जिला न्यायालयों से जुड़े हुए 220 से अधिक जजों का राष्ट्रीय सम्मेलन कच्छ में आयोजित किया था. इस सम्मेलन में हमने जजों की स्टोरी, उनके परिपेक्ष्य और उनके विचार सुने, ताकि हम उनके मुद्दों और उनकी परेशानियों को हल करने के लिए अपनी पॉलिसी मेकिंग बदल सकें और लोगों से जुड़ सकें." 

उन्‍होंने बताया कि जिला अदालतों से भी काफी महिलाएं सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच रही हैं. इससे हमें जिला स्‍तर पर लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में पता चलता है. मेरा मानना है कि यह भारतीय समाज में सामाजिक बदलाव का एक संकेत है, जिस पर हमें गर्व होना चाहिए.

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया, "हम लगातार जिला अदालतों को डिजिटलाइज्‍ड करने की दिशा में कदम उठा रहे हैं. हमारे देश में हर किसी नागरिक के पास लेपटॉप है, स्‍मार्ट फोन है. लेकिन हमारा कर्त्‍तव्‍य है कि कोई भी व्‍यक्ति सुविधाओं के अभाव में न्‍याय से वंचित न रह जाए. इसलिए हमने देशभर में लगभग 18000 ई-सेवा केंद्र जिला अदालतों के परिसरों में खोले हैं. इनके जरिये वकीलों और वादियों को ई-फाइलिंग सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. सभी उच्च न्यायालयों और एक जिला न्यायालय को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कवर करते हुए, सभी न्यायालय परिसरों को कवर करने के लिए इसका विस्तार किया जा रहा है."

ये भी पढ़ें :- 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/BJ1cv2S

Cash for Query केस में महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR, लोकपाल ने दिए थे निर्देश

भ्रष्टाचार रोधी संस्था लोकपाल के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने धन लेकर सवाल पूछने के मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज की. लोकपाल ने मोइत्रा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लगाए गए आरोपों पर सीबीआई की प्रारंभिक जांच के निष्कर्ष मिलने के बाद एजेंसी को निर्देश जारी किए हैं. लोकपाल ने सीबीआई को इस मामले में मोइत्रा के खिलाफ शिकायतों के सभी पहलुओं की जांच करने के बाद छह महीने में अपने निष्कर्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.

लोकसभा ने पिछले साल दिसंबर में ‘‘अनैतिक आचरण'' के लिए मोइत्रा को निष्कासित कर दिया था. पूर्व सांसद ने अपने निष्कासन को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है और वह आम चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार के रूप में फिर से मैदान में होंगी.

दुबे ने आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने उद्योगपति गौतम अडाणी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत अन्य पर निशाना साधने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से नकदी और उपहार के बदले में लोकसभा में सवाल पूछे.

मोइत्रा ने सभी आरोपों से इनकार किया है. लोकपाल की पीठ ने आदेश में कहा, ‘‘लोकपाल ने पाया कि प्रतिवादी लोक सेवक के खिलाफ लगाए गए आरोप बेहद गंभीर प्रकृति के हैं, जिनमें से अधिकतर के पक्ष में ठोस सबूत हैं.''

पीठ में न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी (न्यायिक सदस्य) और सदस्य अर्चना रामसुंदरम और महेंद्र सिंह शामिल हैं. आदेश में कहा गया, ‘‘इसलिए, हमारी सुविचारित राय में सच्चाई का पता लगाने के लिए गहरी जांच की आवश्यकता है.''

आदेश में कहा गया कि लोक सेवक अपने कर्तव्यों के निर्वहन में ईमानदारी बरतने के लिए बाध्य है, चाहे वह किसी भी पद पर हो. लोकपाल के आदेश में कहा गया, ‘‘जन प्रतिनिधि के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होती है. भ्रष्टाचार ऐसी बीमारी है जो इस लोकतांत्रिक देश के विधायी, प्रशासनिक, सामाजिक और आर्थिक कामकाज पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है.''

पीठ ने आदेश में कहा, ‘‘हम सीबीआई को शिकायत में लगाए गए आरोपों के सभी पहलुओं की जांच करने और इस आदेश की तारीख से छह महीने के भीतर जांच रिपोर्ट की एक प्रति सौंपने का निर्देश देते हैं.'' आदेश में कहा गया है कि सीबीआई जांच की स्थिति के संबंध में मासिक रिपोर्ट दाखिल करेगी.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/UMtBoYj

Wednesday, 20 March 2024

राम दाना, वीगन फूड : CJI ने बताया डाइट के जरिए कैसे दिमाग पर रखते हैं कंट्रोल

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) ने एनडीटीवी के साथ विशेष बातचीत में न्यायिक सुधार से लेकर अपने व्यक्तिगत जीवन के तमाम मुद्दों पर भी खुलकर बात की. डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि मुझे लगता है जो भी हम खाते हैं, उसका दिमाग पर असर पड़ता है. मुझे लगता है फिटनेस अंदर से आती है, आपके खुद के अंदर से, आपके दिमाग से, आपके दिल से. आप जितना चाहेंगे उतने फिट रहेंगे.

सीजेआई ने बताया, "मैं साबूदाना नहीं, राम दाना खाता हूं. पिछले 25 वर्ष से सोमवार का व्रत रखता हूं. महाराष्ट्र में राम दाना जरूर खाया जाता है. हम मराठी में लाया कहते हैं. ये बहुत हल्का खाना है लेकिन सबसे ज्यादा हेल्दी होती है."

 25 साल से योग कर रहे हैं सीजेआई
 सीजीआई ने बातचीत के दौरान बताया कि वह कैसे 25 साल से योगा और आयुर्वेदिक डाइट के जरिए खुद को फिट रखते हैं. उन्होंने कहा, "मेरा दिन सुबह 3.30 बजे शुरू हो जाता है. उस समय वातावरण शांत होता है, उस समय मैं चिंतन कर सकता हूं. मैं 25 साल से योग कर रहा हूं. मैं और मेरी पत्नी जो कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं, दोनों ही वीगन हैं. हम आयुर्वेदिक डाइट लेते हैं, हमारी लाइफस्टाइल प्लांट बेस है."

"मैंने जिंदगी के हर एक पहलू को देखा है"
जिंदगी के अनुभवों के बारे में उन्होंने बताया, "मेरी जिंदगी भी दूसरों की तरह ऊंच-नीच से भरी रही है. मैंने जिंदगी के हर एक पहलू को देखा है. आपको हमेशा उम्मीद बनाए रखनी चाहिए. कैसी भी परेशानी हो, उससे ओवरकम करना चाहिए. हर कठिनाई के पीछे एक वजह होती है, उसे समझना जरूरी है. आपको उसके बारे तब पता नहीं चलेगा, कुछ दिनों के बाद में आपको पता चल जाएगा."

सबको साथ लेकर चलने की है कोशिश : CJI 
CJI ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट में हम सभी मामलों को बहुत गंभीरता से लेते हैं. हो सकता है कि वो किसी के लिए छोटे मुद्दे हों, लेकिन हमारे लिए हर केस अपने आप में स्पेशन होता है. टेक्नोलॉजी के जमाने में हम सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करते हैं. कोई पीछे ना छूटे, ये सुनिश्चित करने के लिए हमने '18000 ई- सेवा केंद्र' बनाया है. जबकि ई- कोर्ट प्रोजेक्ट का मकसद सारी ई- सुविधाएं एक जगह पर मुहैया कराना है."

ये भी पढ़ें- : 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/DeZja4L

Tuesday, 19 March 2024

इस गांव में हर दिन हो रही है खौफनाक मौत, प्राइम वीडियो की इस हॉरर वेब सीरीज का ट्रेलर देख हो जाएंगे रोंगटे खड़े

Inspector Rishi Trailer: प्राइम वीडियो, भारत के सबसे पसंदीदा मनोरंजन स्थल, ने आज एक शानदार आयोजन, प्राइम वीडियो प्रेजेंट्स, भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित तमिल ओरिजिनल हॉरर क्राइम ड्रामा सीरीज, इंस्पेक्टर ऋषि के एक मनोरंजक ट्रेलर को पेश किया. इस सीरीज़ को नंदिनी जेएस ने बनाया है, जिसमें अभिनेता नवीन चंद्र मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही सुनैना, कन्ना रवि, मालिनी जीवनरत्नम, श्रीकृष्ण दयाल और कुमारवेल जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. इस दस-एपिसोड की सीरीज का प्रीमियर 29 मार्च को विशेष रूप से भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर किया जाएगा. इंस्पेक्टर ऋषि प्राइम सदस्यता में नवीनतम जोड़ी गई हैं.

ट्रेलर दर्शकों को तमिलनाडु के एक सुरम्य गांव में ले जाता है, जिसमें घनी हरियाली और अनोखे जानवर रहते हैं. लेकिन यह आदर्श माहौल तब भयावह मोड़ ले लेता है जब रहस्यमय मौतें समुदाय को प्रभावित करने लगती हैं. एक संशयवादी इंस्पेक्टर, ऋषि को दो सब-इंस्पेक्टर्स, अय्यनार और चित्रा के साथ, जंगल के रहस्यों को उजागर करने और इन रहस्यमय घटनाओं के पीछे की सच्चाई का पता लगाने की चुनौती दी जाती है. यह तीनों न केवल अपने व्यक्तिगत जीवन में चुनौतियों का सामना करते हैं, बल्कि अलौकिक शक्तियों से भी लड़ते है, जो उनके संकल्प और क्षमताओं की परीक्षा लेती है.

“इंस्पेक्टर ऋषि की भूमिका निभाना एक चुनौतीपूर्ण और परिवर्तनात्मक अनुभव था. श्रृंखला ने मुझे एक पुलिस इंस्पेक्टर की बहुमुखी प्रकृति का अन्वेषण करने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान किया, जिससे मुझे चरित्र में नई जान डालने का मौका मिला. नवीन चन्द्र ने व्यक्त किया. “इंस्पेक्टर ऋषि के लिए मेरा उत्साह सातवें आसमान पर है क्योंकि यह सीरीज़ प्राइम वीडियो के साथ मेरे दूसरे सहयोग का प्रतीक है. मुझे सचमुच उम्मीद है कि दर्शकों को श्रृंखला की रहस्यमय दुनिया से से प्यार करेंगे. ''

 “मैं इंस्पेक्टर ऋषि में एक वन अधिकारी कैथी की भूमिका निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं. शो के निर्माताओं ने मेरे चरित्र को सबसे अधिक विस्तृतता के साथ बनाया है, और उसकी विशेषताएँ ने मुझे गहराई से प्रभावित किया हैं. सेट पर सहायक वातावरण, प्रतिभाशाली कास्ट और क्रू के साथ साथ मुझे कैथी के सौम्य लेकिन उग्र स्वभाव को पूरी तरह से जीने की अनुमति मिली," सुनैना ने साझा किया. “नन्दिनी जेएस और प्राइम वीडियो के साथ काम करने का अनुभव अभूतपूर्व से कम नहीं है. मैं आशा करती हूं कि हम इंस्पेक्टर ऋषि के साथ दर्शकों को प्रकृति, शांति और एक उभरते रहस्य से समृद्ध दुनिया में ले जाएंगे."
 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/NxhyKAG

Monday, 18 March 2024

चीन का उदय और अस्थिर सीमाएं भारत के लिए अहम चुनौती : सीडीएस जनरल चौहान

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल अनिल चौहान ने सोमवार को कहा कि चीन का उदय और इस देश से सटी अस्थिर सीमाएं निकट भविष्य में भारत और उसके सशस्त्र बलों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी रहेगी. चीन के उदय और दुनिया पर इसके प्रभाव के विषय पर रणनीतिक और सुरक्षा परिचर्चा को संबोधित करते हुए जनरल चौहान ने विवादित सीमाओं से संबंधित सभी टकराव बिंदुओं पर चीनी सेना के साथ दक्षतापूर्वक निपटने की आवश्यकता पर जोर दिया.

जनरल चौहान ने कहा कि भारत का पड़ोसियों के साथ सीमाओं पर विवाद है और इन संघर्षों के कारण वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) जैसे शब्द सामने आए हैं. सीडीएस ने कहा, ‘‘चीन से सटी अस्थिर सीमाएं और चीन का उदय निकट भविष्य में भारत और भारतीय सशस्त्र बलों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी रहेगी.''

जनरल चौहान ने कहा कि सभी विवादित सीमाओं की तरह, विरोधी द्वारा नए तथ्य, टॉपोनिमी (स्थान के नामों का अध्ययन), नक्शे में छेड़छाड़ या एक नया विमर्श बनाने की प्रवृत्ति बरकरार रहेगी. उन्होंने कहा, ‘‘इसका फिर से हम सभी को सभी स्तरों पर सामूहिक रूप से मुकाबला करना होगा, जिसमें शिक्षाविद, विचारक और रणनीतिकार शामिल हैं.''

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ लगभग चार साल से जारी सीमा विवाद की पृष्ठभूमि में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 12 मार्च को कहा था कि इस अवधि के दौरान के "तनाव" से दोनों देशों में से किसी को भी कुछ भी हासिल नहीं हुआ. जयशंकर ने कहा कि भारत "निष्पक्ष और उचित समाधान" खोजने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन ये कुछ ऐसा हो, जो समझौतों का सम्मान करता हो और वास्तविक नियंत्रण रेखा को मान्यता देता हो.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/bMUo1v4

Sunday, 17 March 2024

पश्चिम बंगाल : अदालत ने शाहजहां शेख के भाई और दो अन्य को 5 दिन की CBI हिरासत में भेजा

पश्चिम बंगाल की एक स्थानीय अदालत ने रविवार को राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) के भाई शेख आलमगीर और दो अन्य को पांच दिनों के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि तीनों को पांच जनवरी को संदेशखाली (Sandeshkhali) में शाहजहां के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान केंद्रीय एजेंसी की टीम पर हमले के आरोप में सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद शनिवार को गिरफ्तार किया था. 

उसने बताया कि बशीरहाट उपमंडलीय अदालत ने आलमगीर, सिराजुल मुल्ला और मफीजुल मुल्ला को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया. 

सीबीआई को संदेह है कि तीनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले का हिस्सा थे और जब ईडी की टीम शाहजहां शेख के परिसर पर छापा मारने गई थी तब उन्होंने ही भीड़ को हमले के लिए उकसाया था. 

एक सूत्र ने बताया कि यह संयोग है कि रविवार को ही सीबीआई के अधिकारियों ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के साथ मारपीट के मामले में संदेशखाली के सात लोगों को समन जारी किया. 

55 दिन बाद हुई थी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी 

कोलकाता से करीब 80 किलोमीटर दूर संदेशखाली स्थानीय महिलाओं द्वारा शाहजहां शेख और उसके साथियों पर भूमि-हथियाने और यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद से चर्चा में है. शाहजहां मछलीपालन के कारोबार से जुड़ा हुआ है. 

कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में पांच जनवरी को शाहजहां शेख के ठिकाने पर छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम पर हुए हमला के बाद से शेख फरार था. 55 दिनों के बाद शाहजहां शेख को 29 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. स्थानीय महिलाओं ने शाहजहां के फरार होने के बाद यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप लगाकर हिंसक प्रदर्शन किया था.

हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी थी जांच 

शाहजहां पर लगे आरोपों की जांच पुलिस से राज्य की अपराध जांच शाखा (सीआईडी) ने अपने हाथ में ले ली थी, लेकिन बाद में कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई.

अदालत ने 10 मार्च को शाहजहां को चार दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में भेजा था. अदालत ने बाद में हिरासत की अवधि आठ दिन और बढ़ा दी और 22 तक सीबीआई के हवाले कर दिया. 

ये भी पढ़ें :

* संदेशखाली : ED अधिकारियों पर हमले के आरोप में शाहजहां शेख के भाई समेत तीन गिरफ्तार
* संदेशखाली में ED का बड़ा एक्शन, शाहजहां शेख से जुड़े चार जगहों पर रेड
* CM ममता बनर्जी ने संदेशखाली की महिलाओं के साथ किया मार्च, कहा- PM मोदी के आरोप बेबुनियाद



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/4wJXa18

"झंडा अलग, एजेंडा नहीं": BJP के साथ गठबंधन पर बोले TDP नेता चंद्रबाबू नायडू

तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के  प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को विश्वास जताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) आगामी लोकसभा चुनाव में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी-टीडीपी-जेएसपी गठबंधन के केवल झंडे अलग हैं, एजेंडा नहीं. आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले के बोपुडी गांव में लोगों को संबोधित करते हुए टीडीपी प्रमुख ने कहा, "मैं सभा में उमड़ी जनता को देखकर खुश हूं. आगामी 2024 के चुनावों में एनडीए सरकार बनाएगी.

नायडू ने कहा कि पिछले पांच सालों से , राज्य में अराजकता का बोलबाला है. हम राज्य की वृद्धि और विकास का ध्यान रखेंगे और हम जनता से टीडीपी, बीजेपी, जनसेना गठबंधन को वोट देने की अपील करते हैं.  हमारे झंडे अलग हैं, लेकिन हमारा एजेंडा एक है.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए, चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "सब का साथ, सबका विकास का पीएम मोदी ने नारा दिया था. कोरोना महामारी की स्थिति में भी, हमारे देश ने पीएम मोदी के नेतृत्व में अन्य देशों की सहायता की. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की आर्थिक वृद्धि में वृद्धि हुई है. 

जगन मोहन रेड्डी पर नायडू ने बोला हमला
चंद्रबाबू नायडू ने मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि रेड्डी ने राज्य की प्राकृतिक संसाधनों को लूटा है. नायडू ने आरोप लगाया कि सिंचाई परियोजनाओं पर इस सरकार के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया.  मुख्यमंत्री जगन ने प्राकृतिक संसाधनों को लूट लिया है.  पिछले पांच वर्षों में राज्य में कोई विकास नहीं देखा गया है. कोई भी कंपनी राज्य में नहीं लाई गई है. जगन की बहनें खुद जगन को वोट न देने की अपील करती हैं उन्होंने कहा, ''राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है. आंध्र प्रदेश वित्तीय संकट में है. 

टीडीपी प्रमुख ने कहा कि पीएम मोदी आगामी चुनावों में 400 से अधिक सीटें हासिल करेंगे और तीसरी बार प्रधान मंत्री बनेंगे. मैं राज्य के लोगों से सभी 25 लोकसभा सीटों पर एनडीए को जीत दिलाने की अपील करता हूं.

आंध्रप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर एक साथ आए टीडीपी, बीजेपी और जेएसपी की यह पहली चुनावी रैली थी. इसे "प्रजागलम" नाम दिया गया था. गौरतलब है कि आंध्रप्रदेश में  13 मई को एक साथ विधानसभा और लोकसभा के लिए वोट डाले जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- : 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/yUJ0oRl

Saturday, 16 March 2024

राहुल गांधी मुंबई में रविवार को मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक पदयात्रा निकालेंगे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समापन पर मुंबई के प्रसिद्ध शिवाजी पार्क में रविवार को अयोजित होने वाली रैली विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के लिए शक्ति प्रदर्शन का एक अवसर होगा. इस रैली में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश शामिल होंगे. राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समापन के बाद मुंबई में रविवार की सुबह मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक ‘न्याय संकल्प पदयात्रा' निकालेंगे.

गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का समापन शनिवार शाम को यहां डॉ. बी आर आंबेडकर के स्मारक चैत्य भूमि पर होगा.

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार के कार्यालय ने कहा कि सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल होंगी. इसके बाद गांधी अगस्त क्रांति मैदान के पास तेजपाल हॉल में प्रतिभागियों से बातचीत करेंगे.

महात्मा गांधी जब भी मुंबई में होते थे, तो मणि भवन उनका निवास स्थान होता था, जबकि कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर, 1885 को तेजपाल हॉल में हुई थी.

विजय वडेट्टीवार ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा कि रैली में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, राजद के नेता तेजस्वी यादव शामिल होंगे.

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज, भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी रैली में हिस्सा लेंगी.

रैली में शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल होंगे.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/l2HK9cE

Friday, 15 March 2024

मां की गोद में बर्थडे मना रही बच्ची है 90s की जान, स्टारडम से थर-थर कांपती थीं श्रीदेवी, करिश्मा, माधुरी...पहचाना क्या?

अपनी फेवरेट सिलेब्रिटीज की ग्लैमरस और ब्यूटीफुल तस्वीरें तो आप अमूमन देखते ही होंगे. लेकिन हम आपको दिखाते हैं आपके पसंदीदा सितारों की ऐसी तस्वीरें जिसमें उन्हें पहचान पाने में आपके भी पसीने छूट जाते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको दिखाते हैं.'मस्त मस्त गर्ल' यानी कि बॉलीवुड की धांसू एक्ट्रेस रवीना टंडन के बचपन की ऐसी तस्वीर, जिसमें एक्ट्रेस बेहद ही मासूम सी लग रही हैं और अपनी मां की गोद में बैठ कर अपना जन्मदिन मना रही हैं.

रवीना टंडन भले ही पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो हमेशा छाई रहती हैं. अपनी स्टनिंग और ग्लैमरस तस्वीरें को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले अपनी चाइल्डहुड तस्वीर भी शेयर की थीं, जिसमें रवीना अपनी मां की गोद में बैठी बर्थडे केक कट करती हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो में रवीना टंडन के फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'कितनी गोलू मोलू लग रही हो आप मैम'. 

साल 1991 में पत्थर के फूल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रवीना ने 90 के दौर में बेहद लोकप्रियता हासिल की और आज भी उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है. रवीना टंडन ने साल 2004 में अनिल थडानी नाम के बिजनेसमैन से शादी की है, जिनसे उनकी एक बेटी राशा और बेटा रणबीर है. वहीं उन्होंने छाया और पूजा नाम की दो बेटियों को गोद भी लिया हुआ है. दो बच्चों के बाद भी रवीना काफी फिट और स्टाइलिश हैं.
 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/SNAn92E

Exclusive : महाराष्ट्र की 80% सीटों पर बनी NDA में सहमति, तोड़ देंगे सारे रिकॉर्ड : डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शुक्रवार को NDTV के एडिटर-इन चीफ संजय पुगलिया के साथ एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू में कहा कि महाराष्‍ट्र में सहयोगी दलों के साथ लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections 2024) को लेकर 80 फीसदी सीटों पर सहमति बन गई है. साथ ही उन्‍होंने दावा किया कि इन चुनावों में जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे. उन्‍होंने कहा कि अलायंस में हम बड़े भाई हैं, लेकिन सीट शेयरिंग में दोनों सहयोगियों का पूरा सम्मान रखा जाएगा. साथ ही उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग हमसे दूर गए, वो अपनी राजनीतिक व्‍यवस्‍था या स्‍वार्थ की वजह से गए हैं. 

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "महाराष्ट्र में पहली बार इतनी प्रो-इंकमबेंसी है. लेकिन बीजेपी ने हमेशा व्यापक विचार किया है. NDA में जो लोग आए, हमने उन्हें हमेशा संभाला है. जो लोग हमसे दूर गए, वो अपनी राजनीतिक व्यवस्था या अपने स्वार्थ की वजह से गए. NDA ने कभी उन्हें खुद से दूर नहीं किया." फडणवीस ने कहा, "महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी हमारे साथी हैं. इन्हें हम साथ लेकर ही आगे बढ़ेंगे." 

सीटों के बंटवारे को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "80 फीसदी सीटों पर सहमति बन गई है. इनमें से जो सीटें भाजपा, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) के हिस्से में आई, वो जब चाहे अपने उम्मीदवार का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि, जिन सीटों को लेकर अभी सहमति नहीं बन पाई है, उन सीटों पर कोई पार्टी कैंडिडेट का ऐलान नहीं करेगी."

विधानसभा चुनाव में भी रहेगा गठबंधन 

क्या महाराष्ट्र की 48 में से 30 सीटों पर बीजेपी अपने उम्मीदवार उतार रही है? इसके जवाब में देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "अलायंस में हम बड़े भाई हैं. विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या 115 है. शिवसेना 40 + 10 (50) हैं. अजीत पवार के पास 43 विधायक हैं. आज भी इस अलायंस की सबसे बड़ी पार्टी हम हैं. ये तो हो नहीं सकता कि हम बड़ी पार्टी से छोटी पार्टी बने. हमारे दो सहयोगी भी इस बात को अच्छी तरह समझते हैं. बेशक सीट शेयरिंग में दोनों सहयोगियों का पूरा सम्मान रखा जाएगा. विधानसभा के लिए भी अलायंस का यही रूप रहेगा. हम साथ मिलकर लड़ेंगे और जीत कर आएंगे."

'डन डील' मानकर नहीं चल रहे : फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने जोर देकर कहा, "बेशक इस बार भी NDA लोकसभा चुनाव जीत रही है. हम 400 पार जाएंगे. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम चुनाव को 'डन डील' मानकर चल रहे हैं. हम चुनाव में पूरी मेहनत करेंगे. लोगों तक जाएंगे. अपने मेहनत के बलबूते और पीएम मोदी के काम के भरोसे हम ये लोकसभा चुनाव जीतेंगे."

फडणवीस का रिकॉर्ड जीत का दावा 

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्‍यापक प्रभाव और लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत का दावा करते हुए कहा, "महाराष्ट्र में मोदी 360 डिग्री ब्रांड है क्‍योंकि जिस प्रकार का महाराष्ट्र में इंफ्रा बना है उस पर मोदी जी की छाप है, जिस प्रकार गरीब कल्याण का एजेंडा चला है उस पर मोदी जी की छाप है, जिस प्रकार से महिलाओं को अधिकार मिला है, जिस तरह से एससी और एसटी के लिए योजनाएं बनी हैं, उन पर मोदी जी की छाप है. कोई भी तबका ऐसा नहीं है कि जिस पर मोदी जी की छाप ना हो. 2014 में, 2019 में हमने चालीस पार कर लिया. इस बार हम पिछला रिकॉर्ड तोड़ेंगे." 

ये भी पढ़ें :

* Exclusive : क्या उद्धव ठाकरे को फिर साथ लाना चाहती है BJP? देवेंद्र फडणवीस ने क्या दिया जवाब
* "ED से नहीं मोदी के काम से चुनाव जीतते हैं..." : एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोपों पर देवेंद्र फडणवीस
* Exclusive : पहले राज ठाकरे से गठबंधन क्यों नहीं चाहती थी BJP, अब क्या बदला? देवेंद्र फडणवीस ने बताई वजह



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/vLB6VJY

के कविता की गिरफ्तारी के समय ED अधिकारियों के साथ KTR की हुई बहस, वीडियो बनाकर उठाए सवाल

दिल्ली शराब नीति मामले में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता की शुक्रवार शाम गिरफ्तारी के समय उनके भाई केटी रामा राव (KTR) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों की टीम के बीच खूब बहस हुई. दोनों पक्ष एक-दूसरे का वीडियो बनाते रहे और सवाल-जवाब करते रहे. के कविता के हैदराबाद स्थित घर के अंदर के एक वीडियो में केटीआर को ईडी अधिकारियों के साथ तीखी बहस करते हुए दिखाया गया है.

ट्रांजिट वारंट को लेकर हुआ विवाद
वीडियो में, उन्होंने दावा किया कि एजेंसी के अधिकारियों के पास पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को दिल्ली ले जाने के लिए आवश्यक ट्रांजिट वारंट नहीं है. केटीआर ने ईडी अधिकारियों से पूछा, "मैडम भानु प्रिया मीना कहती हैं कि तलाशी पूरी हो गई है और गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है, लेकिन उनके पास ट्रांजिट वारंट नहीं है. अब वह कहती हैं कि परिवार अंदर नहीं आ सकता?"

यह होता है ट्रांजिट वारंट
ट्रांजिट वारंट या ट्रांजिट रिमांड आदेश एक न्यायिक मजिस्ट्रेट का निर्देश है जो गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को कानूनी तौर पर राज्य की सीमाओं के पार ले जाने से पहले पुलिस हिरासत में सौंपता है. सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया है कि के कविता को अब आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा.

अन्य लोग बहस करते रहे
के कविता के घर के 43-सेकंड के वीडियो में केटीआर और उनके सहयोगी जांच एजेंसी टीम को आमने-सामने होते हुए दिखाया गया है, जिसमें प्रत्येक पक्ष गतिरोध का वीडियो बना रहा है और दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में एक जगह मीना (पीली शर्ट वाली महिला) टकराव का फिल्मांकन कर रहे एक व्यक्ति को निर्देश देते हुए कहती हैं, "आप अंदर कैसे आए? वे अंदर कैसे आए? उनसे यह सवाल पूछें..." इस पर केटीआर का एक सहयोगी जवाब देता है, "मैडम, दरवाज़ा खुला था..." केटीआर और ईडी अधिकारियों के बीच विवाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने की चेतावनी भी शामिल है. तेलंगाना के पूर्व मंत्री ने घोषणा की, "आप गंभीर संकट में हैं (शीर्ष अदालत में एक अंडरटेकिंग की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए)", जिस पर एजेंसी के अधिकारी जवाब देते हैं, "आपके पास इसके लिए कानूनी रास्ते हैं."

यह है पूरा मामला
ईडी ने दावा किया है कि के कविता उस 'साउथ ग्रुप' का हिस्सा हैं, जिसने अब खत्म हो चुकी शराब उत्पाद शुल्क नीति के तहत शराब लाइसेंस के लिए दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को रिश्वत दी थी. 'साउथ ग्रुप' पर 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. ईडी का दावा है कि इस पैसे का इस्तेमाल AAP ने चुनाव अभियानों के लिए किया था. इस मामले में कविता से पहले भी दो बार 2022 और 2023 में पूछताछ की जा चुकी है, लेकिन तब से वह ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो के कई समन के बाद भी जांच में शामिल नहीं हुईं. उन्होंने यह दावा करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया कि केंद्रीय एजेंसियां ​​महिला आरोपियों को अपने कार्यालयों में पेश होने के लिए नहीं बुला सकतीं. कविता ने पहले अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों से इन्कार किया है, और भाजपा पर राजनीतिक लाभ के लिए ईडी के माध्यम से उन्हें निशाना बनाने का आरोप लगाया है. आज शाम उनकी गिरफ्तारी तब हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक मेगा आउटरीच के लिए तेलंगाना में हैं. 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/ilF9Dw2

Thursday, 14 March 2024

बैक टू बैक 14 फ्लॉप फिल्में दे चुका है ये डायरेक्टर, बॉलीवुड में हिट न मिलने पर बना डाली एडल्ट फिल्म

किसी डायरेक्टर ने अपने करियर में बनाई कुल फिल्मों में से अस्सी प्रतिशत फिल्में फ्लॉप दी हों तो उसका करियर का ग्राफ कैसा होगा. हम जिस डायरेक्टर की आपसे बात कर रहे हैं वो अपने फिल्मी करियर में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में बना चुके हैं. 14 फिल्में तो ऐसी भी रही हैं जो बैक टू बैक फ्लॉप रहीं. हालांकि इस डायरेक्टर के नाम पर कुछ नायाब फिल्में भी दर्ज हैं लेकिन उनकी गिनती कितनी कम है ये आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं. लगातार इतनी फ्लॉप फिल्मों के बाद हाल ये हुआ कि डायरेक्टर एडल्ट फिल्म बनाने पर मजबूर हो गया. उसके लिए इसी इंड्स्ट्री की स्टार के साथ हाथ भी मिलाया.

ये फिल्में रहीं फ्लॉप

जिस डायरेक्टर का हम जिक्र कर रहे हैं वो हैं राम गोपाल वर्मा. जो नब्बे के दशक में अपने करियर की पीक पर थे. उनके नाम पर शूल जैसी मूवी दर्ज है, जिसे उन्होंने लिखा और डायरेक्ट किया. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला. इसके अलावा रंगीला, शिवा, सत्या जैसी फिल्मों का इंपेक्ट भी खूब रहा. सरकार और रक्त चरित्र जैसी उनकी मूवीज आंशिक रूप से सफल मानी गईं, लेकिन उसके बाद से उनका सितारा डूबने लगा. रात, द्रोही, दौड़, मस्त, नाच, निशब्द, राम गोपाल वर्मा की आग, डार्लिंग, कॉन्ट्रेक्ट, अज्ञात, रण, नॉट अ लव स्टोरी, डिपार्टमेंट, भूत रिटर्न्स, सत्या 2, वीरप्पन और सरकार 3 जैसी उनकी मूवीज या तो फ्लॉप रहीं या डिजास्टर साबित हुईं.

एडल्ट मूवी बनाने पर हुए मजबूर

एक के बाद एक मिल रही नाकामी से राम गोपाल वर्मा शायद बहुत हताश हो गए. क्योंकि, से उबरने के लिए उन्होंने एडल्ट मूवी तक बनाने की कोशिश की. साल 2018 में उन्होंने गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ नाम की एडल्ट मूवी बनाई. इस फिल्म में लीड रोल में एडल्ट फिल्म स्टार मिया मालकोवा नजर आईं. मिया मालकोवा के साथ शूटिंग के बाद राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर ये भी लिखा कि उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/P7mX6pc

Wednesday, 13 March 2024

भाजपा ने गुजरात में 7 और सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए, 5 नए चेहरे

भारतीय जनता पार्टी (BJP Loksabha Candidate Second List) ने बुधवार को गुजरात में सात और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जिसमें रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश समेत पांच मौजूदा सांसदों को हटाकर नए चेहरों को प्रत्याशी बनाया गया है. गुजरात में लोकसभा की 26 सीट हैं. भाजपा ने दो मार्च को गुजरात की 15 लोकसभा सीटों समेत 195 सीट पर उम्मीदवार घोषित किए थे. पिछली बार भाजपा ने राज्य की सभी सीटों पर जीत हासिल की थी.

नयी दिल्ली में 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होने के बाद अब गुजरात की शेष चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा होनी बाकी है. तीन बार की सांसद जरदोश की जगह पार्टी ने सूरत लोकसभा सीट से मुकेश दलाल को उम्मीदवार बनाया है.

दलाल (63) भाजपा शासित सूरत नगर निगम की स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष थे और फिलहाल पार्टी की सूरत शहर इकाई के महासचिव हैं. जिन चार अन्य मौजूदा सांसदों का टिकट काटा गया है, उनमें साबरकांठा के दीपसिंह राठौड़, वलसाड के केसी पटेल, भावनगर की भारतीबेन शियाल और छोटा उदेपुर की गीताबेन राठवा शामिल हैं.

जिन दो मौजूदा सांसदों को पार्टी ने फिर से उम्मीदवार बनाया है, उनमें वडोदरा की रंजनबेन भट्ट और अहमदाबाद-पूर्व के हसमुख पटेल शामिल हैं. भाजपा ने साबरकांठा से भीकाजी ठाकोर, भावनगर से नीमूबेन बंभानिया, वलसाड से दलाल पटेल और छोटा उदेपुर से धवल पटेल को उम्मीदवार बनाया है. लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना है.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/d6NuhmO

Tuesday, 12 March 2024

"गद्दारी हो जिसकी बुनियाद..." : BJP-JJP गठबंधन टूटने पर दुष्यंत चौटाला के चाचा अभय चौटाला ने ऐसा क्यों कहा?

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले हरियाणा की राजनीति में नया मोड़ आ गया है. मंगलवार को BJP-JJP गठबंधन टूटने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा दिया. फिर बीजेपी ने नायब सिंह सैनी को सीएम बना दिया. एक ही दिन में हुए इस उलटफेर में JJP चीफ दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम की कुर्सी से उतरना पड़ा. अब दुष्यंत चौटाला पर उनके चाचा अभय चौटाला ने तंज कसा है.

इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला (Abhay Chautala)  ने BJP-JJP गठबंधन टूटने दुष्यंत चौटाला का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधता है. चौटाला ने X पर लिखा, "गद्दारी हो जिसकी बुनियाद, अंजाम-ए-मीनार होना ही था बर्बाद!" बता दें कि INLD के नेतृत्व को लेकर अभय चौटाला और दुष्यंत सिंह चौटाला के बीच टकराव रहा है. बाद में दुष्यंत चौटाला ने जननायक जनता पार्टी (JJP) बना ली थी.

हरियाणा में BJP से राहें जुदा होने के बाद आया दुष्यंत चौटाला का बयान, बोले- देवीलाल के कदमों पर चलते हुए...

BJP पर भी साधा निशाना
अभय चौटाला ने BJP को भी निशाने पर लिया. एक दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, "CM बदल कर BJP ने कबूला है कि वो प्रदेश को बर्बाद कर रहे थे. लोगों ने तो BJP को 2019 में ही हरा दिया था, वो तो गद्दारों की मदद से सरकार बन गई. उस ठगबंधन ने साढ़े 4 साल लूट मचाई. भ्रष्टाचार किया और चुनाव आते ही एक नाटक रच दिया. इसका मतलब तुम मान रहे हो कि चुनाव बुरी तरह हार रहे हो. जनता को भी विचार करना चाहिए कि ये फैसला आज ही क्यों हो रहा है, पहले क्यों नहीं हुआ?"

क्या नायब सैनी को हरियाणा CM बनाने से नाराज हैं अनिल विज? नई कैबिनेट में भी नहीं मिली जगह

2018 में हुई JJP की स्थापना
JJP का गठन हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व में INLD और उनके प्राथमिक परिवार के भीतर विभाजन के बाद हुआ था. अभय चौटाला मूल पार्टी के साथ बने रहे. लेकिन ओम प्रकाश चौटाला के बेटों दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला ने 2018 में JJP की स्थापना की. अपने गठन के एक साल बाद JJP ने 2019 के हरियाणा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 सीटें जीतीं. 

JJP ने खत्म कर दिया INLD का सपोर्ट बेस
जननायक जनता पार्टी ने अपनी मूल पार्टी INLD के सपोर्ट बेस को खत्म कर दिया. INLD हरियाणा विधानसभा में सिर्फ एक सीट पर सिमट कर रह गई. हरियाणा में सरकार बनाने के लिए JJP ने BJP के साथ गठबंधन किया. डील के मुताबिक, दुष्‍यंत चौटाला को सरकार में डिप्टी सीएम पद मिला. जबकि JJP को तीन कैबिनेट मंत्री पद भी दिए गए थे.

हरियाणा में नई सरकार, नायब सिंह सैनी बने CM, पांच MLAs ने ली मंत्री पद की शपथ

लोकसभा सीटों को लेकर चल रही थी अनबन
कई महीनों से BJP और JJP के अलग होने की अटकलें चल रही थीं. कथित तौर पर दुष्‍यंत चौटाला के नेतृत्व वाली पार्टी ने हरियाणा में 2 लोकसभा सीटों की मांग की थी, जबकि BJP राज्य की सभी 10 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारना चाह रही थी. कई दौर की मीटिंग के बाद BJP ने हरियाणा में JJP को सिर्फ एक सीट की पेशकश की थी. 

BJP ने निकाला सरकार बदलने का रास्ता
बात नहीं बनने पर BJP ने दूसरा रास्ता निकाला. पार्टी की रणनीति के तहत मनोहर लाल खट्टर सरकार ने इस्तीफा दे दिया और नायब सिंह सैनी को नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया. चूंकि सीएम के इस्तीफे के बाद कैबिनेट को भी इस्तीफा देना जरूरी होता है. लिहाजा न चाहते हुए भी दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम की कुर्सी खो देनी पड़ी.
 

दुष्यंत को हटाने की जगह BJP ने क्यों बदली अपनी ही सरकार? हरियाणा में चली कौनसी 'चाल'



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/KjWUDwu

क्या नायब सैनी को हरियाणा CM बनाने से नाराज हैं अनिल विज? नई कैबिनेट में भी नहीं मिली जगह

लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) से पहले BJP ने हरियाणा (Haryana Government) में मंगलवार को बड़ा दांव चला. BJP ने अपनी सरकार भी बचा ली और विरोधियों को सरकार से आउट भी कर दिया. लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर हुए अनबन के बाद दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) की JJP के साथ BJP का गठबंधन टूट गया. ऐसे में मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khttar) ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद कुरुक्षेत्र से BJP सांसद और प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी हरियाणा के 11वें मुख्यमंत्री बनाए गए. इस बीच खट्टर सरकार में गृहमंत्री रहे अनिल विज (Anil Vij) भी चर्चा में रहे. बताया जा रहा है सैनी को विधायक दल का नेता चुने जाने के फैसले से नाराज होकर अनिल विज मीटिंग से उठकर चले गए थे. नई कैबिनेट में उन्हें जगह भी नहीं दी गई.

मंगलवार को नायब सैनी के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों में जेपी दलाल, मूलचंद शर्मा, बनवारी लाल और कंवर पाल गुर्जर के साथ निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह भी शामिल हैं. ये सभी मंत्री खट्टर सरकार का हिस्सा थे. अनिल विज हरियाणा की मनोहर लाल सरकार में गृहमंत्री थे. ऐसे में उनका नाम नई सरकार में नहीं होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं. क्योंकि ऐसी अटकलें थीं कि वह जननायक जनता पार्टी (JJP) के दुष्यंत चौटाला की ओर से पद खाली किए जाने के बाद BJP की ओर से नियुक्त दो उप-मुख्यमंत्रियों में से एक होंगे. हालांकि, देर शाम ऐसा कुछ नहीं हुआ.

दुष्यंत को हटाने की जगह BJP ने क्यों बदली अपनी ही सरकार? हरियाणा में चली कौनसी 'चाल'

BJP के वरिष्ठ नेता अनिल विज विधायक दल की बैठक को बीच में ही छोड़कर चले गए थे. सूत्रों ने कहा कि जब वह बैठक से निकले तो वह साफ तौर से गुस्से में थे. बाद में वह शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए.

हरियाणा में आगे क्या?
नायब सिंह को सीएम बनने के बाद कुरुक्षेत्र सीट छोड़नी होगी. इस सीट पर मनोहर लाल खट्टर के लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना है. वहीं, अनिल विज के बारे में अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है. कैबिनेट सहयोगियों के रूप में लगभग 10 साल तक एक साथ काम करने के दौरान खट्टर और विज के बीच मतभेद रहे थे. 

अनिल विज विवादास्पद बयान देने के लिए जाने जाते हैं. एक बार उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी की फोटो करेंसी नोटों से हटा देनी चाहिए, उनका जगह लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापनी चाहिए. विज ने ताजमहल को 'सुंदर कब्रिस्तान' भी बता दिया था. हालांकि, विवाद बढ़ने पर उन्होंने अपने बयानों के लिए माफी मांगी थी.

हरियाणा में नई सरकार, नायब सिंह सैनी बने CM, पांच MLAs ने ली मंत्री पद की शपथ

2019 में अनिल विज ने अंबाला में उनकी कार को घेरने वाले प्रदर्शनकारियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया था. पूर्व मंत्री 6 बार अंबाला छावनी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहे हैं. 2009 से वह लगातार तीन बार जीत हासिल कर चुके हैं.

हरियाणा में BJP से राहें जुदा होने के बाद आया दुष्यंत चौटाला का बयान, बोले- देवीलाल के कदमों पर चलते हुए...



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/EzSmGBq